राजस्थान मजदुर कार्ड 2021: Rajasthan Majdur Card , Majdur Card Scholarship Rajasthan, New List

Rajasthan Majdur Card 2021। राजस्थान मजदुर कार्ड पंजीयन। Rajasthan Shramik Card । Majdur Card Scholarship Rajasthan। राजस्थान मजदुर कार्ड में आवेदन प्रक्रिया । Majdur Card Online Registration Rajasthan Rajasthan Shramik Card list

राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के श्रमिक वर्ग को लाभ पहुँचाने के लिए RAJASTHAN MAJDUR CARD की योजना की शुरुवात की है। इस स्कीम के माध्यम से सरकार सभी मजदूर वर्ग को मजदुर कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान कर रही है ताकि इसकी सहायता से श्रमिक वर्ग और इनके परिवारों को राजस्थान सरकार की विभिन्न सरकारी योजनों का लाभ मिल सकेगा। इस मजदुर कार्ड/लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड की मदद से श्रमिक और इसके परिवार को बीमा ,छात्रवृति , प्रसूति योजना ,और अन्य कई प्रकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

नमस्कार मित्रों, आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपको राजस्थान मजदुर कार्ड में आवेदन और RAJASTHAN MAJDUR CARD की सभी प्रकार की जानकारी को आपके साथ साँझा करेंगें । Majdur Card Scholarship Rajasthan और राजस्थान मजदुर कार्ड के बारे में और अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें –

Quick links :-

Rajasthan Majdur Card 2021

राजस्थान मजदुर कार्ड श्रमिकों को सुविधा देने हेतु बनाया गया प्रपत्र है जिसकी सहायता से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से अच्छा लाभ प्राप्त होता है इस मजदुर कार्ड के द्वारा श्रमिकों को आर्थिक सहायता मिलती है और साथ ही साथ बीमा ,स्वास्थ्य और प्रसूति सहायता भी मिलती है। राजस्थान मजदुर कार्ड के द्वारा श्रमिक के परिवार को भी कई योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है ।

Majdur Card Scholarship Rajasthan Highlights

योजना का नाम RAJASTHAN MAJDUR CARD 2021
कब लागु की गयी 2017-18
योजना क्षेत्र राजस्थान
सम्बन्धित विभाग श्रमिक कल्याण विभाग ,राजस्थान सरकार
योजना के उद्देश्य श्रमिक वर्ग को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता देना
योजना के लाभार्थी प्रदेश के मजदूर और श्रमिक वर्ग
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE

राजस्थान मजदुर कार्ड के मुख्य उद्देश्य क्या है ?

राजस्थान सरकार की और से मजदुर कार्ड जारी किये जा रहे है क्योकि सरकार का लक्ष्य सभी श्रमिकों को एक अच्छा जीवन प्रदान करना है जिसके तहत ही मजदुर कार्ड बनाये जा रहे है .गरीब मजदूर अपनी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ होता है, वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सक्षम नहीं होता है और दैनिक उपयोग की चीजों को भी नहीं ले पाता है। हालांकि वे बीमार हैं, वे तुरंत अस्पताल नहीं जाते हैं क्योंकि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं। न ही वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाते हैं। इसी कारण सरकार की और मजदुर कार्ड जारी किये जा रहें है ।

राजस्थान मजदुर कार्ड के क्या लाभ है ?

राजस्थान श्रमिक कार्ड के द्वारा मजदुर और उसके बच्चो ,आश्रितों को बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है जिनमे से कुछ लाभ निम्न है –

  • श्रमिक कार्ड के द्वारा मजदुर और उसके परिवार का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते है जिसके अंतर्गत श्रमिक को तीस हजार से तीन लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते है इसमें श्रमिक को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा ।
  • यदि श्रमिक के घर पहली लडकी जन्म लेती है तो इसे पच्चास हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी और दूसरी लडकी के जन्म पर भी पच्चास हजार रूपये शुभशक्ति योजना के अंतर्गत लाभार्थी श्रमिक को मिलेगा ।
  • श्रमिकों के बच्चों को मजदुर कार्ड पर छात्रवृति भी प्राप्त होगी जिसमे 25 हजार प्रतिवर्ष लाभ होगा ।
  • मकान निर्माण के लिए भी मजदुर कार्ड धारक श्रमिकों को सरकारी सहायता दी जाएगी ।
  • मजदुर कार्ड धारक श्रमिकों को खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत कम कीमतों पर खाद्य सामग्री प्राप्त होगी ।
  • प्रसूति सहायता के रूप में श्रमिक की पत्नी को पुत्र जन्म पर बीस हजार और पुत्री जन्म पर इक्कीस हजार रूपये की लाभान्वित राशि दी जाएगी ।
  • श्रमिक या उसके परिवार में आकस्मिक दुर्घटना हो जाने पर मृत्यु अथवा घायल इलाज की स्थिति में सहायता राशि के रूप में एक लाख से पांच लाख तक धनराशी दी जाएगी ।
  • श्रमिक को अपने कार्य हेतु ओजरों और टूलकिट की लिए सहयता राशि दी जाएगी।
  • अगर कोई श्रमिक Rajasthan Shramik Card के द्वारा बीमा पालिसी लेता है तो इसके कुछ प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा ।
  • दुर्लभ बीमारी से पीड़ित [सिलिकोसिस,एड्स ] श्रमिक को सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा वितीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • निर्माणी श्रमिक को कौशल ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रोत्साहन दिया जायेगा।
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना।

राजस्थान मजदुर कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

राजस्थान सरकार के द्वारा कई श्रेणियां बने गयी है जिनमे काम करने वाले व्यक्ति ही RAJASTHAN MAJDUR CARD के लिए आवेदन कर सकते है –

  • 90 दिनों तक नरेगा में काम करने वाले व्यक्ति ।
  • निर्माण कार्य करने वाले व्यक्ति।
  • भवन ,बिल्डिंग,सड़क मार्ग, रेल मार्ग हवाई अड्डे में मरम्मत और निर्माण एव रखरखाव का कार्य करने वाले व्यक्ति ।
  • नहर,बांध, पुल ,सिंचाई, बाढ़ नियंत्रणका कार्य करने वाले मजदुर ।
  • बिजली का उत्पादन और तेल, गैस के कारखाने में कार्यरत श्रमिक।
  • टेलीफोन,संचार माध्यम के लिए काम करने वाले श्रमिक।
  • किसी संस्था या उपक्रम में काम करने वाले [रंगाई ,पुताई से सम्बन्धित ] मजदुर ।

Rajasthan Shramik Card के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट

  • श्रमिक का आधार कार्ड ।
  • राशन कार्ड ।
  • पहचान पत्र।
  • आय का घोषणा पत्र।
  • जाति का प्रमाण ।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर ।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो ।
  • श्रमिक प्रमाण पत्र ।

राजस्थान श्रमिक कार्ड में आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

अगर आप भी राजस्थान मजदुर कार्ड के लिए आवेदन करने जा रहे है है तो आपको निम्न पात्रता को पूरा करना होगा –

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिये
  • आवेदन मजदूरी का कार्य करता होना चाहिए
  • आवेदक का अन्य कोई व्यवसाय नही होना चाहिए

मजदुर कार्ड कौनसी योजनाओं में काम आता है ?

RAJASTHAN MAJDUR CARD के द्वारा राजस्थान सरकार बहुत सी योजनाओं में आर्थिक सहायता दे रही है जिससे प्रदेश की श्रमिकों को काफी मदद मिल रही है । राजस्थान मजदुर कार्ड मुख्यतः शुभशक्ति योजना ,प्रसूति सहायता य्योजना ,भविष्य सुरक्षा योजना ,शिक्षा एव कौशल विकास योजना ,आवास योजना छात्रवृति योजना ,दुर्लभ बीमारी सहायता योजना ,इत्यादि योजनाओं के माध्यम सेश्रमिकों की आर्थिक सहायता करता है । मजदुर कार्ड से जुडी सभी योजनाओं के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

राजस्थान मजदुर कार्ड में आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत अगर आपको भी आवेदन करना है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा जिनकी मदद से आप RAJASTHAN MAJDUR CARD के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया के स्टेप्स नीचे है –

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • यहाँ से आपको RAJASTHAN MAJDUR CARD में आवेदन के फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और इसका पप्रिंट प्राप्त करना होगा [फॉर्म डाउनलोड लिंक ]।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को भली प्रकार से भरना है जिसमे :-नाम ,पत्ता, जन्म तिथि ,मोबाइल नंबर इत्यादि को भरना होगा ।
  • जब सब जानकारी सही से भरी जाये और आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर ले तब इस फॉर्म को नजदीकी श्रम कार्यालय / अन्य मंडल श्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा देवे ।
  • इस फॉर्म को जमा करने में विलम्ब न करे क्योकि इसकी एक समयावधि निर्धारित की गयी है जो की योजना के अनुसार त्वरित की जाती है।

मजदुर कार्ड राजस्थान में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

किसी भी इच्छुक व्यक्ति को RAJASTHAN MAJDUR CARD में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पास के ही श्रमिक विभाग के कार्यालय में जाना होगा। यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा और इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही से भरे और आवश्यक प्रपत्र संलग्न करे। इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को इसी कार्यालय में जमा करवा देवें ।

राजस्थान मजदुर कार्ड list को कैसे देखें ?

अगर आप Rajasthan Shramik Card list को चेक करना चाहते है तो आपको निचे बताये जा रहे स्टेप्स को फोलो करना होगा -:

  • सबसे पहले आपको जनसूचना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे ,जिनमे से आपको ‘ श्रमिक कार्ड धारक ‘ की विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद एक न्य पेज ओपन हो जायेगा ,जिसमे से आपको ‘स्वंय का श्रमिक कार्ड’के विकल्प पर जाना होगा ।
  • अब यहाँ एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे की आपको अपना रजिस्ट्रेशन number और अन्य जानकारी को भरना होगा जैसे -: आधार number, एस आर डी आर number इत्यादि ।
  • जब सारी जानकारी सही से भर दी जाये तो अब सर्च [ खोजें ] पर क्लिक करे ।

इस प्रकार आपकी Rajasthan Shramik Card list ओपन हो जाएगी ।

RAJASTHAN MAJDUR CARD FORM PDF

जो इच्छुक व्यक्ति इस योजना में आवेदन करना चाहता है वह नीचे दिए गये लिंक से फॉर्म को डाउनलोड कर सकता है ।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आप आवेदन या अन्य किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना कर रहे है या फिर RAJASTHAN MAJDUR CARD से जुडी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप दी गयी विकल्पों से आप संतुष्ट हो सकते है –

  • Email Id- jansoochna@rajasthan.gov.in
  • Helpline number -18001806127

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
आवेदन फॉर्म डाउनलोड क्लिक करें
मजदुर कार्ड से जुडी योजनायें क्लिक करें
Rajasthan Shramik Card listक्लिक करे

सारांश

प्यारे मित्रों, हमारे द्वारा इस पोस्ट की मदद से आपको RAJASTHAN MAJDUR CARD में आवेदन ,लाभ और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है । राजस्थान सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों और मजदुर वर्ग को सहायता करना है और इनकी जीवन स्तर में सुधार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । आशा करते है इस पोस्ट के माध्यम से आप RAJASTHAN MAJDUR CARD के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे। पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद !

राजस्थान मजदुर कार्ड से जुड़े प्रश्नोत्तर { FAQs}

राजस्थान मजदुर कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कहाँ से करे?

अगर आप भी मजदुर कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करवाना चाहते है तो आपको अपने नजदीक के ग्राहक सेवा केंद्र में जाना होगा और आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद आपको मजदुर कार्ड मिल जायेगा

राजस्थान श्रमिक कार्ड से कौन -कौनसे योजना का लाभ मिलेगा ?

राजस्थान मजदूर कार्ड श्रमिकों की सुविधा के लिए बनाया गया एक फॉर्म है, जिसकी मदद से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसके माध्यम से श्रमिकों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ बीमा, स्वास्थ्य और मातृत्व सहायता भी मिलती है। राजस्थान मजदूर कार्ड के माध्यम से श्रमिक परिवार को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है।

5 thoughts on “राजस्थान मजदुर कार्ड 2021: Rajasthan Majdur Card , Majdur Card Scholarship Rajasthan, New List”

    • अगर आपने किसी भी प्रकार की राजस्थान स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरा है और इसमें मजदूर कार्ड को संलग्न किया है तो आपको इसका लाभ जरूर मिलेगा । इसके लिए संबंधित स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपडेट प्राप्त करते रहे ।

      Reply

Leave a Comment