राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन की ऑनलाइन प्रक्रिया : Ration Card Sanshodhan Process| how to correction in ration Card |

राशन कार्ड में संशोधन की ऑनलाइन प्रक्रिया। RAJASTHAN Ration Card Sanshodhan Process। HOW APPLY FOR RATION CARD CHANGE । RAJASTHAN राशन कार्ड में संशोधन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया। राशन कार्ड में बदलाव । राजस्थान राशन कार्ड संशोधन 2021। Ration Card Sanshodhan Process

Ration Card Sanshodhan Process-2021 राशन कार्ड बहुत ही जरूरी प्रपत्र है। राशन कार्ड से बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। राशन कार्ड से सार्वजनिक खाद्य वितरण की प्रक्रिया भी की जाती है । ये राशन कार्ड सरकार के द्वारा खाद्य सम्बन्धी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरी किये जाते है । कभी -कभी उमीदवार के द्वारा राशन कार्ड आवेदन में कुछ त्रुटि हो जाती है जिसके परिणाम स्वरूप राशन कार्ड में गलत नाम ,आयु, सदस्य संख्या इत्यादि गलत अंकित हो जाता है । तो अब सरकार ने ये सभी भूल और त्रुटि सुधरने के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड में संशोधन की सुविधा दी है जिससे घर बेठे ही आप इन सभी गलतियों को सुधर पाएंगे।

नमस्कार मित्रों, आज हम यहाँ राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया Ration Card Sanshodhan Process के बारे में जानकारी देने जा रहे है ।अगर आप भी अपने राशन कार्ड में कुछ बदलाव या संशोधन करवाने की सोच रहें है तो ये पोस्ट आपके लिए जरूरी है ,क्योकि इस पोस्ट में हम राशन कार्ड से जुडी जानकारी देंगे। राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें ।

Ration Card Sanshodhan Process- 2021

राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए राशन कार्डों में संशोधन[Ration Card Sanshodhan Process] की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन के अंतर्गत राज्य के निवासियों के लिए नया राशन कार्ड बनवाने , पुराने कार्ड में कुछ बदलाव करने और कार्ड को निरस्त करने सम्बन्धी सुविधा दी जा रही है। वैसे तो राशन कार्ड बनवाने का हक़ प्रत्येक नागरिक का होता है क्योकि राशन कार्ड पारिवारिक पहचान के रूप में भी उपयोग लिया जाता है। राशन कार्ड में समय समय पर बदलाव किया जा सकता है जैसे ;-

  • परिवार में किसी नये सदस्य के जन्म लेने पर।
  • परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर ।
  • पुत्र /पुत्री के विवाह हो जाने पर।
  • राशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर।
  • अन्य निजी कारण ।

RATION CARD SANSHODHAN PROCESS HIGHLIGHTS

योजना राशन कार्ड में संशोधन की ऑनलाइन प्रक्रिया
सरकार राज्य सरकार
सम्बन्धित विभाग खाद्य और आपूर्ति विभाग ,राजस्थान
आवेदन प्रकार ऑनलाइन /ऑफलाइन
संशोधन फॉर्म PDF https://informerbro.in/wp-content/uploads/2021/02/RASHAN-CORRECTION1.jpeg
आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE

क्या है राशन कार्ड संशोधन ?

Ration Card Sanshodhan Process एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में परिवर्तन/बदलाव/सुधार कर सकता है। राजस्थान सरकार के द्वारा दी गयी इस सुविधा से आप अपने राशन कार्ड में त्रुटि सुधार भी कर सकतें है। इस प्रक्रिया से राजस्थान निवासी को बहुत फायदा होगा क्योकि कई बार राशन कार्ड में कुछ गडबडी होने की वजह से योजना का सीधा लाभ नही मिल पता और योजना से वंचित भी रहना पस सकता है इस संशोधन प्रक्रिया से आप खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में परिवर्तन समय रहते ही कर सकते है।

राशन कार्ड में संशोधन हेतु आवश्यक दस्तावेज [ important document for correction ration card ]

राशन कार्ड में कुछ भी परिवर्तन करने के लिए सबूत के रूप में डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ,जिसको आधार मानकर ही राशन कार्ड में संशोधन किये जा सकते है –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • विवाह का प्रमाण पत्र
  • BHAMASAH कार्ड
  • पुराना राशन कार्ड [अगर है तो ]
  • स्कूली अंकतालिका

राशन कार्ड में कौन -कौनसे संशोधन किये जा सकते है [HOW MANY CORRECTION IN RASHAN CARD]

राजस्थान सरकार के खाद्य और आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड जारी किये जाते है अगर किसी कारणवंश इनमे कोई त्रुटि पाई जाती है तो उचित साक्ष्य के आधार पर Ration Card Sanshodhan Processके द्वारा इसमें सुधर किया जा सकता है या नागरिकों के द्वारा भी इसमें कोई बदलाव किया जाना सम्भव है. राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ा और हटाया जा सकता है , आयु और पत्ते में परिवर्तन किया जा सकता है . कभी कभी एक सदस्य का नाम भुलवंश दो कार्डों में ऐड हो जाता है तो इस त्रुटि को भी सही किया जा सकता है . राशन कार्ड में आधार अपडेट ,मोबाइल नंबर इत्यादि में भी संशोधन सम्भव है .

राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन करने की प्रक्रिया [ Rajasthan Ration Card Sanshodhan Process ]

जिन नागरिकों को अपने राशन कार्ड में नाम ,पता या अन्य कोई भी जानकारी को ठीक करवाना है तो इसके लिए हमारे द्वारा राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन [Ration Card Sanshodhan Process] की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है ,अगर आप भी अपने राशन कार्ड में कुछ बदलाव चाहते है तो निम्न स्टेप्स को देखे –

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ऑपन होगा, इसमें से आपको राशन कार्ड संशोधन[Ration Card Sanshodhan Process] पर क्लिक करना है जो की राशन कार्ड संशोधन फॉर्म होगा अन्यथा आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा ही फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। [https://informerbro.in/wp-content/uploads/2021/02/RASHAN-CORRECTION1.jpeg]
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट प्राप्त करना है।
  • अब आपको इस फॉर्म को भली प्रकार से भरना होगा ,जिसमे नाम ,मोबाइल नंबर, आधार नंबर फोटो और अन्य सभी जानकारी को दर्ज करना होगा ।
  • साथ ही इस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज की कॉपी संलग्न करने होगे ।
  • जब फॉर्म सही से भरा जाये और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर लेने के बाद अपने निकट के ई -मित्र [ग्राहक सेवा केंद्र ] में जाये और उक्त फॉर्म के साथ राशन कार्ड का संशोधन करवा लेवें।
  • अब ई -मित्र के द्वारा आपको एक अनुक्रमांक नंबर दी जाएगी ,जो की आपके राशन कार्ड संशोधन की आगे की जानकारी लेने में काम आएगी ।
  • निरंतर अन्तराल में इस सम्बन्ध में ई -मित्र से जानकारी लेते रहें।

राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन करने की प्रक्रिया [ RAJASTHAN Ration Card Sanshodhan Process ]

जब आप राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन का फॉर्म भर देते है तो इसके बाद आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते है। संशोधन प्रक्रिया का स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फ़ॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपको यहाँ राशन कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा और इस विकल्प में से RATION CARD APPLICATION STATUS पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ,जिसमे की आपको RATION CARD NUMBER OR FORM NUMBER के दो विकल्प मिलेंगे। यहाँ पर आपको अपने राशन कार्ड के नंबर को लगाना होगा और CHECK STATUS के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार अब आप अपने राशन कार्ड स्टेटस का विवरण देख पाएंगे।

राशन कार्ड संशोधन फॉर्म डाउनलोड लिंक

Ration Card Sanshodhan Process के लिए आपको नीचे दिए गये फॉर्म को डाउनलोड करना होगा-

कुछ सामान्य प्रश्नोतर

प्रश्न 1 . क्या राजस्थान राशन कार्ड में से किसी सदस्य का नाम हटाया जा सकता है ?

उत्तर – जी हाँ, राशन कार्ड में संशोधन[Ration Card Sanshodhan Process] के द्वारा आप किसी भी सदस्य का नाम हटवा सकते है इसके लिए आवश्यक प्रपत्र की जरूरत पड़ेगी।

प्रश्न 2 क्या राशन कार्ड में संशोधन प्रक्रिया से राशन कार्ड के मुखिया को बदला जा सकता है ?

उत्तर – जी हाँ , इस संशोधन प्रक्रिया के माध्यम से परिवार में से किसी भी व्यक्ति को मुखिया बनाया जा सकता है।

प्रश्न 3 . क्या राशन कार्ड में संशोधन आवश्यक है ?

उत्तर – वैसे तो राशन कार्ड में बिना कारण कोई बदलाव नही किया जाना चाहिए किन्तु कभी कभी कुछ कारणों [जैसे : नये पुत्र और पुत्री विवाह , जन्म अथवा मृत्यु ] से इसमें संशोधन करना ही उचित होता है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिलता रहे।

प्रश्न 4. क्या डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाया जा सकता है ?

उत्तर – अगर आपका पुराना राशन कार्ड कहीं खो गया है या फिर क्षतिग्रस्त हो गया है तो आप डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर आवशयक फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट लगाकर आवेदन करना होगा।

प्रश्न 5. क्या राशन कार्ड संशोधन के लिए कोई अंतिम दिनांक निर्धारित की गयी है ?

उत्तर- नहीं , आप Ration Card Sanshodhan Process को पूरा कीजिये और 30 दिनों का इंतजार करे ,आपकी संशोधन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रश्न 6. राशन कार्ड में हुए संशोधन को कैसे चेक करें / कहाँ से पता करें?

उत्तर – अपने राशन कार्ड में नाम ,त्रुटि या अन्य कोई बदलाव किये जाने के बाद इस संशोधन को ऑनलाइन देख भी सकते है और जिस ग्राहक सेवा केंद्र से आवेदन फॉर्म भरा है वहां से भी पता कर सकते है ।

2 thoughts on “राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन की ऑनलाइन प्रक्रिया : Ration Card Sanshodhan Process| how to correction in ration Card |”

Leave a Comment