Rajasthan ki Jansankhya Kitni Hai – कितनी है राजस्थान की जनसँख्या ?

राजस्थान की जनसँख्या कितनी है राजस्थान में पुरुषों की जनसँख्या क्या है ? राजस्थान की जनसख्या अनुपात क्या है Rajasthan ki Jansankhya Kitni Hai , Rajasthan ki jansankhya kya h

नमस्कार मित्रो, आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान की जनसंख्या के बारे में बताया जाएगा , इसके साथ –साथ आपको ” लिंगानुपात, जनसंख्या वृद्धि , सबसे कम ओर अधिक जनसंख्या वाले जिले ओर साक्षरता दर” के बारे में भी जानकारी दी जायेगी ।

राजस्थान राज्य ,देश में जनसंख्या के मामले में आठवां सबसे बड़ा राज्य है । यहां की संस्कृति और सभ्यता इसे अन्य सभी राज्यों से अलग बनाती है । ओर राजस्थान में पर्यटन स्थल भी एक अलग ही महत्व रखते है ।

राजस्थान की जनसंख्या कितनी है ?

2011 जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार , राजस्थान की जनसंख्या 6 करोड़ 85 लाख 48 हजार 4 सौ 37 के लगभग है । ये आंकड़े पिछली जनसंख्या के ऊपर ही आधारित है । ओर अधिकतम जनसंख्या गांव में ही निवास करती है।

राजस्थान की जनसंख्या में पुरूषों की जनसंख्या कितनी है ?

राजस्थान की कुल जनसंख्या 6.85 करोड़ है । किंतु इसमें पुरुषों की जनसंख्या केवल 3 करोड़ 55 लाख 54 हजार 1 सौ 70 है। जो की कुल जनसंख्या का आधा भाग है।

राजस्थान की जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या कितनी है ?

भारत की जनगणना 2011 के अनुसार ,राजस्थान की कुल जनसंख्या में से लगभग 3 करोड़ 29 लाख 94 हजार 2 सौ 68 महिलाओं की संख्या है ।

राजस्थान की जनसँख्या 3 लाख 42 हजार 2 सौ 40 वर्गमीटर में फैली हुई है . इसके साथ साथ यहाँ की अधिकतर जनसंख्या गाँव में निवास करती है .

Rajasthan ki Jansankhya Kitni Hai

राजस्थान की जनसँख्या के बारे में जानने के लिए निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यान से देख कर याद कर ले , ये परीक्षा में पूछे जा चुके है-

राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले

  • जयपुर
  • जोधपुर
  • अलवर
  • नागौर

राजस्थान में कम जनसंख्या वाले जिले

  • जैसलमेर
  • प्रतापगढ़
  • सिरोही
  • बूंदी

राजस्थान की धार्मिक जनसंख्या कितनी है ?

अगर राजस्थान में धार्मिक जनसंख्या की और देखा जाये तो 2011 की जनगणना के तहत , प्रदेश में सबसे अधिक आबादी हिन्दुओं की है और सबसे कम आबादी बोद्ध धर्म की है . सटीक आंकड़े निम्न है –

  • हिन्दू
  • मुस्लिम
  • सिख
  • इसाई
  • बोद्ध
  • जैन
  • अगोषित
  • अन्य

राजस्थान में लिंगानुपात कितना है ?

आपको जानकारी के लिए बता दें की प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता है और 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात 928 है . इसके तहत बच्चों का लिंगानुपात {0-6} 888 है और विस्तृत जानकारी निम्न है –

राजस्थान के सबसे अधिक लिंगानुपात वाले जिले

  • डूंगरपुर
  • राजसमन्द
  • पाली
  • प्रतापगढ़

राजस्थान के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले

  • धौलपुर
  • जैसलमेर
  • करौली
  • भरतपुर

Related Posts :

Leave a Comment