JVVNL Bijli Mitra App क्या है । Bijli Mitra App Download

 BIJLI MITRA APP DOWNLOAD।  JVVNL Application Status ।  How to Check Bill Online ।  JVVNL Application ।  JVVNL Mobile APP  । JVVNL Consumer App  । JVVNL App Download  । Bijli Mitra MOBILE APP

JVVNL Bijli Mitra App- यह एक ऑनलाइन मोबाइल एप्प है जो की बिली के बिल इत्यादि ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए बनाया गया है। Bijli Mitra App के माध्यम से आप घर बैठे ही अपना बिल देख और भर सकते है और साथ ही साथ नये कनेक्शन के लिए अप्लाई भी कर सकते है । यह मोबाइल एप्प जयपुर शहर के नागरिकों के लिए बनया गया है इसमें उपभोगताओं को सभी तरह की सुविधा मिलेगी जो की JAIPUR VIDHYUT VIBNAG द्वारा जारी की जाएगी

Bijli Mitra App जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) द्वारा राजस्थान राज्य में जयपुर शहर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। उपभोक्ताओं के लिए अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देखने और बिलों का भुगतान करने के लिए इसे तैयार किया गया है।

नमस्कार मित्रों, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको JVVNL Bijli Mitra App क्या है और इस मोबाइल app में Application Status, BIJLI MITRA APP DOWNLOAD के बारे में जानकारी देने जा रहे है अगर आप भी जयपुर के निवासी है या फिर JVVNL APP के बारे में कुछ जानना चाहते है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है ,पोस्ट को अंत तक पढ़ें-

JVVNL Bijli Mitra App क्या है?

यह जयपुर विद्युत विभाग की और से प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन की और ले जाने के लिए बनाया गया एक मोबाइल एप्प है। इस एप्प का नाम jvvnl BIJLI MITRA APP रखा गया है । यहाँ पर आपको बहुत सी सुविधाए मिल जाएगी जिससे की आप घे बैठे ही उपयोग कर सकते है और इससे आपके समय की भी बचत होगी ।

JVVNL Bijli Mitra App पर आपको कुल 21 सुविधाओं का लाभ मिलेगा जिसमें की बिजली बिल के चार्जेज और पुराने बिल डाउनलोड जैसी सुविधा मुख्य है। इस मोबाइल एप्प के बारे में और अधिक जानने के लिए पोस्ट को आगे पढ़ें ।

JVVNL Bijli Mitra App Highlights

APK NAME Bijli Mitra App
APK SIZE 5 MB
VERSION 34.0
LAST UPDATE 25 MAY 2021
DOWNLOADS 5,00,000
+
OFFERED BY BCITS PVT. LTD
RELEASED ON 12 JUNE 2017
DOWNLOAD LINK click here
BENEFICIARYS JVVNL CONSUMER

Bijli Mitra App पर कौनसी सुविधाएँ मिलेगी ?

जयपुर विद्युत् विभाग की और बनाये गये इस Bijli Mitra Appपर आपको नीचे बताई जा रही सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा –

  • ऑनलाइन बिल इतिहास
  • एसडी भुगतान ऑनलाइन
  • सेल्फ बिल जेनरेट
  • शिकायत दर्ज करें
  • खपत इतिहास
  • मेरी प्रोफाइल
  • द्वार अनुरोध
  • खपत कैलकुलेटर
  • बिल अनुमान
  • धनवापसी विवरण
  • सेवा अनुरोध
  • मीटर विवरण
  • कनेक्शन विवरण
  • किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए
  • जमा विवरण जानें
  • सेवाएं
  • सेवा भुगतान
  • पंजीकरण आवेदन
  • ट्रैक एप्लिकेशन
  • टैरिफ परिवर्तन
  • नाम बदलना
  • लोड/डिमांड चेंज
  • सूचनाएं
  • एनर्जी टिप्स
  • डुप्लीकेट बिल डाउनलोड करें
  • अनुमंडल के संबंध में जानकारी
  • बिजली उपभोक्ता की गणना
  • मेरा लॉगिन खाता
  • मेरी प्रोफाइल
  • प्रतिपुष्टि
  • कार्यालय का पता लगाएँ

उक्त सभी सेवाओं का लाभ उपभोक्ता को ऑनलाइन माध्यम से ही मिल जायेगा ।

BIJLI MITRA APP DOWNLOAD

इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कोई ज्यादा परेशानी नही होगी , बस इसके लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल एप्प के google प्ले स्टोर में जाना होगा
  • यह पर आपको search बार में BIJLI MITRA को search करना होगा
  • अब आपके सामने BIJLI MITRA APP का पेज ओपन हो जायेगा ,यहाँ से आपको install के बटन पर क्लिक करना है
  • और इस प्रकार आपके मोबाइल में Bijli Mitra App डाउनलोड हो जायेगा
  • अब आप इसे उपयोग में ले सकते है
BIJLI MITRA APP

बिजली मित्र एप्प लॉग इन प्रोसेस{ BIJLI MITRA APP LOGIN }

आपको बिजली मित्र वेप्प के सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्प में लॉग इन होना पड़ेगा ,जिससे की आपको सभी सेवाओं की जानकारी भी मिलेगा। निम्न स्टेप्स का पालन करने के बाद आप बिजली मित्र एप्प पर लॉग इन हो जाओगे –

👉🏿 सबसे पहले आपको अपने बिजली मित्र के मोबाइल एप्प या आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे

👉🏿 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा ,यहाँ पर आपको लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा

👉🏿 लॉग इन करने के लिए आपको इस पेज में लॉग इन करने के लिए username और password की आवश्यकता होगी

👉🏿 इस पेज पर आपको अपनी जानकरी को सही से भरना होगा और फिर दिए गये केप्चा को भी भरना होगा

👉🏿 अब आपको निर्धारित स्थान पर अपनी जानकारी भरने के बाद लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा

👉🏿 इस प्रकार आप jvvnl बिजली मित्र एप्प पर लॉग इन हो जाओगे और सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आप आवेदन भी कर सकते है

बिजली मित्र एप्प पर नये कनेक्शन के लिए कैसे अप्लाई करे ?

अगर आप BIJLI MITRA APP मोबाइल एप्प पर नये बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करे –

👉🏿 सबसे पहले आपको अपने BIJLI MITRA APP या आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे

👉🏿 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा ,यहाँ पर आपको लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा

👉🏿 लॉग इन करने के लिए आपको इस पेज में लॉग इन करने के लिए username और password की आवश्यकता होगी

👉🏿 एक बार लॉग इन हो जाने के बाद आप बिजली मित्र एप्प के डैशबोर्ड पर चले जाओगे

👉🏿 यहाँ पर आपको डैशबोर्ड के नीचे की तरफ दिए गए रजिस्टर एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

👉🏿 अब आपके सामने एक आवेदन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।

👉🏿 जिसमें आपको अधिकारी विवरण, कनेक्शन का प्रकार, आवेदक विवरण, कनेक्शन विवरण, बैंक विवरण सही ढंग से भरना होगा।

👉🏿 जब सभी जानकारी सही से भर दी जाये तो आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करे इसके साथ आपको अपने स्कैन्ड सिग्नेचर को भी अपलोड करना होगा।

👉🏿 इसके बाद नियम व शर्तों के लिए I Agree के बॉक्स को चेक कर दिए गए Captcha को भरकर सबमिट एप्लिकेशन बटन पर क्लिक कर दें।

👉🏿 आपकी एक एप्लीकेशन आईडी तैयार हो जाएगी। जिसका उपयोग आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जाएगा।

इस प्रकार आप सफलतापूर्वक नये बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन पूरा कर लेंगे ।

बिजली मित्र एप्प पर पेमेंट कैसे करे ?

जब आपका Bijli Mitra App पर रजिस्ट्रे शन हो जाता है तो इसके बाद आपको नये कनेक्शन की फ़ीस भरनी होगी जिसको आप ऑनलाइन ही भर सकते है । ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आपको नया कनेक्शन प्राप्त होगा ,इसके बारे में आगे की प्रक्रिया निम्न बताई गयी है –

👉🏿 सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करे

👉🏿 अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा ,जिसमे की आपको New Connection के विकल्प पर क्लिक करना होगा

👉🏿 इसके बाद इस विकल्प में से अप्पको Online Payment के विकल्प में जाना होगा

👉🏿 आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा। जिसमें अपना एप्लीकेशन आईडी और पे टुवार्ड्स चुनें और अपनी भुगतान राशि और मोबाइल नंबर भरें। प्रोसीड टू पे बटन पर क्लिक करें।

👉🏿 जैसे ही आप Proceed to Pay पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पेमेंट मोड का एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, गूगल पे, फोनपे, भारत क्यूआर कोड, यूपीआई और वॉलेट आदि जैसे भुगतान विकल्प मिलेंगे।

👉🏿 कोई एक विकल्प चुनें और सही विवरण भरें और भुगतान करें बटन पर क्लिक करें। आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Bijli Mitra App पर Gust User से पेमेंट कैसे करे ?

इस विकल्प से आप अगर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन नही करते तो भी अपने पेमेंट का भुगतान कर सकते है ,तो यह gust payment कहलायेगा और पूरी तरह वैध होगा ,जिसकी प्रक्रिया निम्न है –

👉🏿 अगर गेस्ट यूजर से पेमेंट करना चाहता है तो सबसे पहले उसे www.bijlimitra.com क्लिक करना होगा। या आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है

👉🏿 इसके बाद Customer Login की जगह पर NC Payment का ऑप्शन आएगा। एनसी पेमेंट के लिंक पर क्लिक करें।

👉🏿 इसके बाद एनसी पेमेंट के तहत एप्लीकेशन आईडी का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी भरनी है।

👉🏿 जैसे ही आप एप्लीकेशन आईडी भरते हैं। आपका विवरण मोबाइल सही नीचे आ जाएगा।

👉🏿 अब आप ड्रॉपडाउन बॉक्स से सेलेक्ट पे टुवर्ड्स के साथ डिमांड पे का चयन करें और आपको भुगतान की राशि का भुगतान करना होगा।

👉🏿 इसके बाद इसे नीचे दिए गए रुपये वाले साइन बॉक्स में भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉🏿 यहाँ पर आपको पेमेंट का भुगतान करने के लिए बहुत सरे विकल्प मिलेंगे ,जिसमे फ़ोन पे ,google पे , इत्यादि सभी ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प होंगे ।

👉🏿 आप in विकल्पों में से किसी का चुनाव करे और पेमेंट कर दें ,इससे आपका पेमेंट कम्प्लीट हो जायेगा ।

How to Pay Electricity Bill in Advance From Bijli Mitra

अगर किसी भी उपभोक्ता को अपने बिजली के बिल को अद्वंवे में ही भरना है तो यह करती बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फोल्लो करना होगा –

👉🏿 सबसे पहले जेवीवीएनए JVVNLबिजली मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

👉🏿 ADVANCE भुगतान विकल्प बिजली मित्र पोर्टल के होम पेज पर आइकन के साथ दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉🏿 इसके बाद नया पेज खुल जाएगा। जहां पे योर डिमांड/सर्विस पेमेंट ऑनलाइन का विकल्प दिखाई देगा।

👉🏿 अब सर्विस/डिमांड पेमेंट पेज खुलेगा, जहां एंटर एप्लीकेशन आईडी के कॉलम में अपनी डिमांड/सर्विस एप्लीकेशन की एप्लीकेशन आईडी भरें।

👉🏿 इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, निर्धारित कॉलम में भुगतान की जाने वाली राशि भरें और एडवांस राशि का विकल्प चुनें।

👉🏿 पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। जहां भुगतान मोड का चयन करें और अग्रिम भुगतान के लिए आगे बढ़ें।

👉🏿 इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प मिलेंगे ,इनमे से किसी का भी चुनाव करे और भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करे ।

JVVNL Bijli Mitra Online पर Complaint कैसे करे ?

अगर आप जयपुर विद्युत विभाग द्वारा बिजली मित्र पर दी गयी सेवाओं के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप ये काम भी आप ऑनलाइन ही कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताया जा रहा है –

👉🏿 सबसे पहले जेवीवीएनए JVVNLबिजली मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

👉🏿 बिजली मित्र पोर्टल के होम पेज पर आइकॉन के साथ शिकायत (रजिस्टर/ट्रैक) का विकल्प दिखाई देगा। इस शिकायत (रजिस्टर/ट्रैक) के विकल्प पर क्लिक करें।

👉🏿 रजिस्टर में लिंक पर क्लिक करने पर रजिस्टर कंप्लेंट फॉर्म खुल जाएगा। K नंबर कॉलम में अपना K नंबर भरें।

👉🏿 यहाँ पर आपको शिकायत के लिए निम्न विकल्प मिलेंगें-: (i) ट्रांसफॉर्म ब्रंट (ii) कोई वर्तमान शिकायत नहीं (iii) लिखित शिकायत (iv) सुरक्षा संबंधी (v) चोरी की जानकारी (vi) मीटर संबंधित (viii) बिल संबंधित (ix) ड्रॉप डाउन से संबंधित सर्विस लाइन सूची (x) ऑन डोर कनेक्शन अनुरोध में से किसी एक को चुनें।

👉🏿 ड्रॉप डाउन सूची से शिकायत के प्रकार की उप श्रेणी का चयन करें और अपनी लिखित शिकायत या उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।

👉🏿 एंटर रिमार्क्स कॉलम में अपनी शिकायत के बारे में टाइप करें। लेकिन केवल अक्षर का प्रयोग करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉🏿 सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी शिकायत जेवीवीएनएल बिजली मित्र पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी और एक यूनिक कंप्लेंट नंबर जेनरेट हो जाएगा।

👉🏿 इस शिकायत नंबर को सम्भाल कर रखें ,इसकी जरूरत पड़ सकती है ।

Bijli Mitra App पर Complaint को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करे ?

अगर आपके द्वारा बिजली मित्र की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्प पर कोई भी शिकायत की गयी है तो इसे आप ऑनलाइन ही ट्रैक कर सकते है ,इसके लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करे –

👉🏿 सबसे पहले जेवीवीएनए JVVNLबिजली मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

👉🏿 Bijli Mitra App पोर्टल के होम पेज पर आइकॉन के साथ शिकायत (रजिस्टर/ट्रैक) का विकल्प दिखाई देगा। इस शिकायत (रजिस्टर/ट्रैक) के विकल्प पर क्लिक करें।

👉🏿 इस शिकायत (रजिस्टर/ट्रैक) के विकल्प पर क्लिक करें।

👉🏿 ट्रैक लिंक पर क्लिक करने पर ट्रैक शिकायत का पेज खुल जाएगा। जहां आप अपना कंप्लेंट नंबर एंटर कंप्लेंट नंबर के बॉक्स में भरें।

👉🏿 इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके द्वारा प्रदान की गई शिकायत संख्या का विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा।

JVVNL BIJLI MITRA APP पर डिमांड /सर्विस पेमेंट कैसे करे ?

👉🏿 सबसे पहले जेवीवीएनए JVVNLबिजली मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

👉🏿 इस होम पेज में आपको QUICK PAY के विकल्प पर क्लिक करना है

👉🏿 QUICK PAY के लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। जहां पे योर डिमांड/सर्विस पेमेंट ऑनलाइन का विकल्प दिखाई देगा।

👉🏿 अब आपको पे योर डिमांड/सर्विस पेमेंट ऑनलाइन के विकल्प के सामने क्लिक टू पे के लिंक पर क्लिक करें।

👉🏿 सर्विस/डिमांड पेमेंट पेज खुलेगा, जहां एंटर एप्लीकेशन आईडी के कॉलम में अपनी डिमांड/सर्विस एप्लीकेशन की एप्लीकेशन आईडी भरें।

👉🏿 इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, निर्धारित कॉलम में भुगतान की जाने वाली राशि भरें और वेतन का विकल्प चुनें।

👉🏿 पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। जहां भुगतान मोड का चयन करें और अग्रिम भुगतान के लिए आगे बढ़ें। यहाँ पर आपको सभी ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प मिल जायेंगे ।

How To Download JVVNL Duplicate Payment Receipt

इस विकल्प के अंतर्गत आप अपने बिल की प्रतिलिपि को डाउनलोड कर सकते है ,इसके लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा –

👉🏿 सबसे पहले जेवीवीएनए JVVNLबिजली मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

👉🏿 इस होम पेज में आपको QUICK PAY के विकल्प पर क्लिक करना है

👉🏿 Quick Pay पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर डाउनलोड डुप्लीकेट योर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट रिसिप्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।

👉🏿 यहाँ से डाउनलोड डुप्लीकेट योर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट रिसिप्ट के विकल्प के सामने डाउनलोड रसीद के लिंक पर क्लिक करें।

👉🏿 अब डाउनलोड बिल भुगतान रसीद का पेज खुलेगा, जहां एंटर के नंबर के कॉलम में अपना के नंबर दर्ज करें।

👉🏿 इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, आपके द्वारा प्रदान किए गए K नंबर के बिल का विवरण एक नए पेज में खुल जाएगा।

👉🏿 अब प्रिंट बटन पर क्लिक करें। आपकी बिल भुगतान रसीद पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी। जिसका आप Print Out भी ले सकते हैं।

JVVNL Bijli Mitra हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको jvvnl Bijli Mitra के माध्यम से कोई जानकारी या किसी मुद्दे पर मदद लेना चाहते है तो आपको इसके लिए भी यहाँ पर विकल्प मिल जायेंगें . आप नीचे बताये गये माध्यमों से jvvnl से सम्पर्क कर सकते है –

  • Toll Free Number – 1800-180-6507 / 1912
  • Landline Contact – 0141-2203000
  • Whatsapp Number- 94140-37085
  • Twitter- @mdjaipurdiscom/ @jvvnlccare

JVVNL द्वारा दी जाने वाली एस.एम.एस की सेवाएँ { SMS SERVICES }

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) द्वारा ग्राहकों को अतिरिक्त सेवाएँ देने के लिए एस.एम.एस की सुविधा भी दी गयी है ,जिसकी मदद से आप घर बैठें ही अपने रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से अपने कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी ले सकते है . ये मुख्य सेवाए निम्न है –

SERVICESTEXT SMS no.
FOR LIGHT JVVNL BILL NO. & KNO7065051222
FOR REGISTER MOBILE NO. JVVNL REGMOB XXXX7065051222
FOR KNOW YOUR REGISTER MOB. NO. JVVNL MOB XXXX7065051222
FOR KNOW LAST PAYMENT DETAILS JVVNL LPAY XXXX7065051222
FOR ANY HELP JVVNL HELP 7065051222

Quick Links

FAQs

BIJLI MITRA APP को डाउनलोड कैसे करे ?

इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको google प्ले स्टोर में जाना होगा और वहन से Bijli Mitra app को डाउनलोड कर लेना होगा ,अन्यथा यहाँ क्लिक करे

क्या BIJLI MITRA APP के माध्यम से नये कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

जी हाँ, इस app के अन्दर आपको नये बिजली कनेक्शन का विकल्प मिल जायेगा ,जिसकी मदद से आप नया बिजली कनेक्शन ले सकते है ।

Bijli Mitra App पर कौन -कौनसी सुविधा मिलेगी ?

इस मोबाइल app में आपको नया कनेक्शन, पे for बिल , old bill रिसीप्ट ,इत्यादि जैसी महत्वपूर्ण सुविधा मिल जाती है । BIJLI MITRA APP पर आपको वें सभी सेवाएँ ऑनलाइन मिलेगी जो की JVVNL पर ऑफलाइन मिलती है ।

Bijli Mitra App का लाभ कौन ले सकते है ?

इस मोबाइल एप्प का लाभ केवल जयपुर के नागरिक ही ले सकते है ,इस एप्प को JVVNL के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ही लांच किया गया है ।

इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा आपको JVVNL BIJLI MITRA APP के बारे में सभी जानकारी दी गयी है ,अगर आप इसके आलावा भी कुछ और जानना चाहते है तो हमें कमेंट्स कर सकते है . धन्यवाद !

Related Posts-

11 thoughts on “JVVNL Bijli Mitra App क्या है । Bijli Mitra App Download”

Leave a Comment