AVVNL Bill Payment Online: AVVNL Bill Status Check & Download

AVVNL Bill Payment Online। AVVNL bill । AVVNL Bill Pay। AVVNL Bill Payment । AVVNL Bill desk। Ajmer Vidyut Vitran Nigam Bill Pay Online । AVVNL Bill desk Payment। AVVNL Bill Download। AVVNL Bill Check। AVVNL Electricity Bill Download ।

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Bill Payment – अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) राजस्थान राज्य में एक बिजली आपूर्ति कंपनी है। जो बिजली वितरण का कार्य करता है। इसके अलावा राजस्थान राज्य में अन्य कई कंपनियां हैं जिनमे – जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्य है । ये सभी बिजली विभाग राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराते हैं। बिजली मुहैया कराने के लिए सभी कंपनियां चार्ज करती हैं। जिसके लिए बिजली उपभोक्ता को वह राशि चुकानी पड़ती है जिसे ‘बिजली बिल भुगतान’ { Electricity Bill Payment } के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन, बिजली का बिल कम या ज्यादा होना उपभोक्ता के बिजली के उपयोग पर निर्भर करता है।

नमस्कार मित्रो, आज हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट की मदद से AVVNL Bill Payment के बारे में जानकारी दी जाएगी . अगर आप भी राजस्थान के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से ही बिजली की सप्लाई प्राप्त करते है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है ,इसमें हमारे द्वारा आपको AVVNL Bill Status Check & Download करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी . इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें -:

AVVNL Bill Payment Online

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को बिजली का बिल भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की है . ऑनलाइन बिल का भुगतान करना बहुत ही आसन और समय की बचत करने वाला है . AVVNL Bill Pay करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिल जाते है ,जिसमे की सभी UPI app और बिल डेस्क , मोबाइल app है . इन सभी का उपयोग करके आप अपने AVVNL Electricity Bill का भुगतान कर सकते है . इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी आगे मिल जाएगी -:

अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड हाइलाइट्स

Board Name AVVNL
State Rajasthan
Services Provide Electricity in Rajasthan
Helpline Number 1800-180-6565
Official Website click here

AVVNL Bill Check Online { AVVNL बिजली का बिल कैसे देखे }

अगर आप ‘एवीवीएनएल’ का बिजली बिल देखना चाहते हैं तो जनसुचना पोर्टल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। बिजली बिल देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-:

  • सबसे पहले जनसूचना पोर्टल के इस लिंक को ओपन करें क्लिक करे
  • इसके बाद “Find the Schemes” लिखे सर्च बॉक्स में AVVNL लिखकर सर्च करें
  • बिजली बिल की जानकारी के बारे में जानें (बिजली बिल विवरण प्राप्त करें) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर, “के नंबर” दर्ज करें और “खोज” बटन टाइप करें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी विवरण दिखाई देंगे जैसे- K नंबर, नाम, पता, बिल नंबर, राशि आदि।
AVVNL Bill Payment Online
AVVNL Bill Payment Online

How to Pay AVVNL Bill Online

इसके लिए आपको कई विकल्प मिल जायेंगे . जिनमे से मुख्य को नीचे बताया जा रहा है -:

AVVNL Electricity Bill Pay via Billdesk

अगर आप अपने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बिजली के बिल का भुगतान बिल डेस्क के माध्यम से करने जा रहें है तो आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फोलो करना होगा -:

  • सबसे पहले आपको बिल डेस्क की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक न्य पेज ओपन हो जायेगा
  • यहाँ पर आपको Bill Type में Bill Payment को चुनना होगा
  • इसके बाद निर्धारित बॉक्स में अपना के नंबर डालना होगा
  • इसके बबाद अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने आपके बिजले के बिल का सारा विवरण ओपन हो जायेगा जिसमे की आपका नाम , पत्ता, बिल राशि इत्यादि का विवरण होगा
  • बिजली के बिल ऑनलाइन ही भरने के लिए आपको यहाँ पर Pay पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके पास भुगतान करने के लिए कई विकल्प मिल जायेंगे जिसमे की डेबिट,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिग, UPI इत्यादि होंगे. आप कोई भी विकल्प का चुनाव करके अपने बिल का भुगतान कर सकते है .

Bharat ki sabse badi jhil

How to pay AVVNL Electricity Bill From Paytm

अगर आप अपना AVVNL Electricity Bill PAYTM से भरना चाहते है तो आपको आगे इसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है -:

  • सबसे पहले अपने PAYTM app को ओपन करे और रिचार्ज और बिल भुगतान में जाये
  • यहाँ से Electricity Bill के विकल्प को चुने
  • अब आपको अपने स्टेट को चुनना होगा और ,जिसमे राजस्थान को चुने
  • आगे आपको Ajmer Vidyut Vitran Nigam ltd को सेलेक्ट करना होगा . इसके बाद अपना के नंबर {K Number } को लगाये और फिर proceed पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने आपका बिजली का बिल ओपन हो जायेगा ,जिसमे आपका नाम ,बिल की राशि , और अन्य सभी जानकारी होगी
  • इसी पेज पर आपको pay now का बटन भी मिल जायेगा . इस पर क्लिक करे
  • बिल भुगतान के लिए कई विकल्प मिल जायेंगे . जिनके द्वारा आप अपने बिल का भुगतान कर सकते है .

इस प्रकार आप अपने AVVNL Electricity Bil भुगतान paytm के द्वारा पूरा कर लेंगे

AVVNL BILL PAYMENT
AVVNL Bill Payment Online

How to pay AVVNL Electricity Bill from Amazon

आप आपने AVVNL Electricity Bil का भुगतान अमेज़न के म,माध्यम से भी कर सकते है जो की बिलकुल आसान है ,जिसके बारे में आपको स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है -:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अमेज़न की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल app को ओपन करना होगा .
  • यहाँ से आपको amazon pay के विकल्प में जाना होगा
  • इसके बाद Pay Bills के विकल्प में से electricity को सेलेक्ट करना होगा
  • इस पेज में आपको सबसे पहले स्टेट को सेलेक्ट करना होगा और इसके नीचे ही आपको Avvnl { Ajmer Vidyut Vitran Nigam } को भी सेलेक्ट करना होगा
  • बिल भरने के लिए आपको यहाँ पर के नंबर डालना होगा .
  • K Number लिखने के बाद ” Fetch Bill ” के बटन पर क्लिक करे . इससे आपका बिल ओपन हो जायेगा .
  • यहाँ पर आपको बिल के भुगतान के लिए कई विकल्प मिल जायेंगे ,जिसके द्वारा आप अपने बिल को भर सकते है .
AVVNL Bill Payment Online

How to Pay AVVNL Bill Offline { AVVNL बिजली के बिल को ऑफलाइन कैसे भरे }

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) का बिल ऑफलाइन जमा करने के लिए आपको अपने बिल की आवश्यकता पड़ेगी . इस बिल को लेकर आप अपने नजदीक के किसी भी इ-मित्रा पर जा सकते है और यहाँ से आपके बिल का भुगतान किया जा सकता है. और अगर आप AVVNL ऑफिस में जा सकते है तो आप अपने बिल को यहाँ से भी जमा करवा सकते है .

AVVNL में यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

इसे भी पढ़ें TSNPDCL Bill Pay Online

  • सबसे पहले, एवीवीएनएल की आधिकारिक साइट के उपयोगकर्ता पंजीकरण लिंक को खोलें।
  • फिर, उपयोगकर्ता की ‘खाता जानकारी’ और ‘व्यक्तिगत जानकारी’ भरें।
  • सभी विवरण सही ढंग से भरने के बाद “I Agree” पर एक चेक मार्क लगाएं।
  • अब, कैप्चा कोड भी दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में आएगा।

How to Find Username / Forget Password and Activation Key

अगर आप भी अपना यूजरनाम और पासवर्ड भूल गये है तो कोई घबराने वाली बात नहीं है . इसको आप निम्न तरीके से प्राप्त कर सकते है -:

AVVNL Reset Forget Password

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट के इस लिंक को खोलें- click here
  • फिर, मैं अपना पासवर्ड नहीं जानता का चयन करें।
  • इसके बाद यूजर नेम, ई-मेल, सिक्योरिटी क्वेश्चन आदि भरें।
  • कैप्चा कोड सही से भरें।
  • उस एसएमएस और ईमेल का चयन करें जिसमें आप पासवर्ड प्राप्त करना चाहते हैं और “सम्बिट” पर क्लिक करें।

To Join Our All Latest Job Update Telegram Group

How to Know Username from AVVNL

  • सबसे पहले Forget Usename के लिंक पर जाएं- click here
  • इसके बाद चुनें कि मैं अपना उपयोगकर्ता नाम नहीं जानता।
  • फिर, ई-मेल और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • उस उपयोगकर्ता नाम का चयन करें जिससे आप इसे पुनः प्राप्त करना चाहते हैं और “सबमिट करें” पर क्लिक करें।

How to Get Activation Key from AVVNL

  • सबसे पहले इस लिंक को ओपन करें- click here
  • सक्रियण कुंजी फिर से भेजें का चयन करें।
  • इसके बाद यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड लिखें।
  • एसएमएस और ईमेल का चयन करें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें।

AVVNL में फीडबैक कैसे दे ?

अगर आप ‘एवीवीएनएल’ बिजली विभाग को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो उसे जरूर सबमिट करें। इससे अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग को अपने ग्राहकों की समस्या या सेवा के बारे में पता चलेगा। आप नीचे दिए गए महत्वपूर्ण चरणों का पालन करके फीडबैक आवेदन जमा कर सकते हैं-

  • सबसे पहले एवीवीएनएल पोर्टल के इस पेज को खोलें- click here
  • इसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, यूजर नेम आदि सही-सही भरें।
  • उस विषय को लिखें जिसके विषय में आप फीडबैक देना चाहते हैं और संदेश में अपनी प्रतिक्रिया लिखें।
  • अब ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करें और इस तरह आप अपनी बात विभाग को भेज सकते हैं।

AVVNL Contact Details & Helpline Number

कस्टमर केयर नंबर – 1800-180-6565 , 1800-180-6127

Phone Number – 0145-2671860

Email – seitajm.avvnl@rajasthan.gov.in

Address – Vidyut Bhawan ,Makarwali Road , Panchsheel Nagar , Ajmer -305004

Important Links

AVVNL Bill Payment Online – FAQs

AVVNL Bill Payment Online के फायदे क्या है ?

AVVNL का बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने से आपकी समय की बचत होगी और साथ ही साथ आप की ऑफलाइन निर्भरता खतम होने लगेगी. और ऑनलाइन बिल पेमेंट से आपको कुछ न कुछ छुट भी मिल जाएगी .

AVVNL हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अगर आप अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड से जुड़कर अपनी कुछ समस्याओ का निवारण करवाना चाहते है तो आप 1800-180-6565 पर कांटेक्ट कर सकते है .

अजमेर विद्युत् वितरण निगम कितने जिलो में बिजली वितरित करती है ?

avvnl कुल 11 जिलो में बिजली सप्लाई का कार्य करती है

Ajmer Vidyut Vitran Nigam के complaint Number क्या है ?

अगर आप किसी भी प्रकार की complaint करना चाहते है तो आप 1912 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है . अन्यथा आप 1800-180-6045 [ 24*7 ] की मदद भी ले सकते है .

Ajmer Vidyut Vitran Nigam ltd .में कौन -कौनसी शिकायत की जा सकती है ?

आप नीचे बताई जा रही शिकायतों को ऑनलाइन ही दर्ज करवा सकते है -:
बिजली बंद होना
बिजली चोरी की सुचना
ट्रांसफार्मर का जलना
असुरक्षित लाइनकर्मचारी दुर्व्यवहार
अन्य तकनिकी गड़बड़ी

क्या AVVNL Bill Payment Online को PAYTM से किया जा सकता है ?

जी हाँ , आप PAYTM से भी AVVNL बिल को ऑनलाइन ही भर सकते है

अगर किसी केAVVNL लाइट का बिल नहीं आ रहा है तो क्या करे ?

अगर आप लगातार बिजली का उपभोग कर रहे है किन्तु आपका बिल ही नहीं आ रहा है तो जल्द से जल्द नजदीक के AVVNL ऑफिस से सम्पर्क करे ,क्योकि हो सकता है की आपका बिल एक साथ इतना ज्यादा आ जाये की आप इसे समय पर भरने में असमर्थ हो .

AVVNL Bill Payment कहाँ -कहाँ से की जा सकती है ?

AVVNL Bill Payment Online माध्यम से करने के लिए आपके पास नीचे बताये जा रहे विकल्प है ,आप किसी का भी चयन कर सकते है -:
AVVNL Bill Desk
All UPI apps{ paytm ;phonepay; amazon;google pay etc}
Mobile app AVVNL