{PMJAY}PM Jan Arogya Yojana 2021| mera.pmjay.gov.in Online Apply | pmjay.gov.in

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना। pmjay.gov.in। mera.pmjay.gov.in Online Apply।आयुष्मान भारत योजना लिस्ट । PMJAY Hospital List । mera.pmjay.gov.in list । PMJAY in Hindi । PM Jan Arogya Yojana

आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसे लोग {PM-JAY} के नाम से जानते हैं। यह योजना 23 सितंबर 2018 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई थी।

Jan Arogya Yojana 2021 दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को ) को माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है। PMJAY में देश की आबादी का 40% लोग आवेदन कर सकते है। इनमें शामिल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) की अनुपस्थिति और व्यावसायिक मापदंडों पर आधारित हैं। (पीएम-जय) को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) के रूप में जाना जाता था।

नमस्कार मित्रों , आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको आयुष्मान भारत योजना/PMJAY के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस पोस्ट से आपको PMJAY in Hindi, mera.pmjay.gov.in list , और PMJAY Online Apply ,पंजीयन ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि की अपडेट मिलेगी । इसके लिए पोस्ट को आगे पढ़ें –

{PMJAY} PM Jan Arogya Yojana 2021

इस योजना के तहत, 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को आयुष्मान भारत योजना के रूप में भी जाना जाता है। PMJAY के तहत, सरकारी / पैनल अस्पतालों और निजी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। PM Jan Arogya Yojana से संबंधित सभी रोगों की लिस्ट भी दी गयी है जिनका ईलाज PMJAY के तहत मुफ्त में किया जायेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के हाइलाइट्स

योजना का नाम PM Jan Arogya Yojana 2021
किसने शुरू की पीएम नरेंद्र मोदी जी ने
कब शुरू की गयी 14/04/2018
योजना के उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को
योजना के लाभार्थी 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा सहायता प्रदान करना
योजना का अन्य नाम आयुष्मान भारत योजना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित नही
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
गोल्डन कार्ड आवेदन क्लिक करे

PMJAY New Update in Hindi

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है, जिसके कारण पूरे देश के लोग बहुत डरे हुए हैं। इस कोरोना वायरस के कारण, प्रधान मंत्री ने इस संक्रमण से बचाने के लिए एक पहल करने के लिए पूरे देश में ताला लगा दिया है, इस योजना के तहत आने वाले देश के 50 करोड़ से अधिक नागरिक और इस PM Jan Arogya Yojana के लाभार्थी योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों की जांच की जाएगी और निजी प्रयोगशालाओं में और असमान अस्पतालों में नि: शुल्क कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज किया जाएगा। देश के सभी आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Gyan Sankalp Portal Registration & Login Process 

PM Jan Arogya Yojana के मुख्य उद्देश्य

देश के गरीब परिवारों में, किसी बड़ी बीमारी के कारण आर्थिक तंगी के कारण, वे अस्पतालों में इलाज नहीं करा पा रहे हैं और इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, PM Jan Arogya Yojana के माध्यम से लोगों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा सहायता प्रदान कर रहे हैं । वे अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते थे और गरीब परिवारों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते है ।योजना के लाभ से बीमारी के कारण मृत्यु दर को कम कर सकतेहै। PMJAY का मुख्य उद्देश्य , देश के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

{PMJAY} PM Jan Arogya Yojana से अब होगा फ्री कोरोना टेस्ट

अब आप आधिकारिक वेबसाइट से निशुल्क COVID-19 परीक्षण केंद्र / अस्पताल सूची ( Free COVID-19 परीक्षण केंद्र / अस्पताल सूची) की जांच कर सकते हैं। यह योजना सार्वजनिक अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार का वादा करती है। आयुष्मान भारत योजना में घुटने की रिप्लेसमेंट, कोरोनरी बाईपास और अन्य जैसी महंगी सर्जरी भी शामिल हैं। अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत COVID -19 का नि: शुल्क परीक्षण और उपचार भी शामिल है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अपना कोरोना चेकअप निशुल्क करवा सकते हैं।

NOTE-: इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई पैसा खर्च करने की ज़रुरत नहीं है |

…….You do not need to pay anything to avail benefits of the scheme.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ

🔯 प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत, 5 लाख रुपये तक के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।

🔯 PMJAY योजना में उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो 2011 में सूचीबद्ध हैं।

🔯 इस योजना के तहत, दवा, दवा की लागत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और 1350 बीमारियों का इलाज किया जाएगा।

🔯 इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

🔯 जन आरोग्य योजना को आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते हैं।

🔯 PMJAY के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को कवर किया जाएगा।

🔯 योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

mera.pmjay.gov.in login

PM Jan Arogya Yojana के तहत आने वाले रोग कौनसे है ?

  • कोरोनरी धमनी बाईपास विधि से बदल जाती है{Coronary artery changes by the bypass method}
  • प्रोस्टेट कैंसर{prostate cancer}
  • नालीदार एनजीओ प्लास्टिक{Corrugated NGO Plastic}
  • खोपड़ी आधार सर्जरी{Skull base surgery}
  • डबल वाल्व प्रतिस्थापन{Double valve replacement}
  • पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट{Pulmonary Valve Replacement}
  • पूर्वकाल रीढ़ निर्धारण{Anterior spine fixation}
  • लेरिंजोफैरिंक्टोमी{ Laryngopharyngectomy}
  • ऊतक विस्तारक{Tissue expander}

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कौनसे रोगों का ईलाज नही किया जाता है ?

  • दवा पुनर्वास {Drug rehabilitation}
  • ओपीडी {OPD}
  • प्रजनन संबंधी प्रक्रिया {Fertility related process}
  • कॉस्मेटिक प्रक्रिया {Cosmetic procedure}
  • अंग प्रत्यारोपण {Organ transplant}
  • व्यक्तिगत निदान {Personal diagnosis}

इसे भी पढ़ें- {2 min.} में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाये ?

PMJAY योजना के ईलाज सेंटर कितने है और कहाँ है ?

इसके दो घटक हैं – पहला, 10.74 लाख परिवारों का 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा। दूसरा स्वास्थ्य कल्याण केंद्र। योजना में देश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपडेट किया जाएगा। इलाज के साथ-साथ इन केंद्रों पर मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध होंगी। छत्तीसगढ़ में 1000, गुजरात में 1185, राजस्थान में 505, झारखंड में 646, मध्य प्रश में 700, महाराष्ट्र में 1450, पंजाब में 800, बिहार में 643, हरियाणा में 255 हैं।

PMJAY MOBILE APP

अगर आप भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मोबाइल app डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करे –

PM Jan Arogya Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने जा रहे है तो आपके पास नीं दस्तावेजों का होना जरूरी है –

🔯 परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

🔯 राशन कार्ड

🔯 निवास का प्रमाण पत्र

🔯 मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्रता की जाँच कैसे करे ?

देश के सभी इच्छुक नागरिक इस योजना के अंतर्गत अपनी पात्रता को जाँच कर सकते है इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नही है । आप निम्न दो तरीको से अपनी पात्रता को चेक कर सकते है –

PMJAY Eligibility Check Online

  • सबसे पहले आपको PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • इस प्रकार आपके सामने एक होम पेज खुलेगा यहाँ पर आपको ” AM I ELIGIBILE” Kके विकल्प का चुनाव करना है ,इससे आप एक नये टेब पर आ जाओगे
  • इस नये पेज पर आपको लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा ,जिससे आपको मोबाइल नंबर और OTP लगा कर लॉग इन कर लेना है
  • इस प्रकार लॉग इन कर लेने के बाद आप PM Jan Arogya Yojana के तहत अपने परिवार की पात्रता की जाँच कर सकते है ,इसके लिए आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा
  • और दुसरे विकल्प में आपको राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, search BY name ,Search by HDD Number इत्यादि में से किसी को भी को चुनना होगा
  • जब सभी जानकारी सही से चुन ली जाये तो आप खोजें { search } के बटन पर क्लिक करे ,ताकि आपकी पात्रता की जाँच हो सके ।

Eligibility Check By CSC

इस विकल्प के द्वारा भी आप PM Jan Arogya Yojana सम्बन्धी पात्रता को चेक कर सकते है ,इसके लिए आपको अपने नजदीक के जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को एजेंट को देना होगा। इस प्रकार एजेंट के द्वारा आपकी PM Jan Arogya Yojana पात्रता को चेक किया जायेगा ।

{PM-JAY}PM Jan Arogya Yojana में पंजीयन हेतु आवेदन कैसे करे ?

देश के जो लाभार्थी PM-JAY योजना के तहत पंजीयन करना चाहते है वे नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फोल्लो करे –

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी जन सेवा केंद्र{CSC} पर जाना होगा ।
  • जन सेवा केंद्र{CSC} पर अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाये और इसकी फोटोकॉपी को CSC एजेंट को सौंप दे ।
  • इसके बाद जन सेवा केंद्र{CSC} पर आपके दस्तावेजों की जाँच होगी और एजेंट के द्वारा PMJAY योजना के तहत आपका पंजीयन किया जायेगा ।
  • सफल पंजीयन हो जाने के 10-15 दिन के भीतर ही आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा।
  • इसी के साथ आपका PMJAY योजना के तहत आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण होगा ।

Helpline Number

🔯 Toll-Free Call Center Number- 14555/1800111565
🔯 Address: – 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001

Important Links

🔯 Official Website – click here

🔯 PMJAY Mobile App- click here

🔯 Eligibility Check Onlineclick here

🔯 mera.pmjay.gov.in login

🔯 {2 min.} आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाये ?

योजना से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर {FAQs}

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कैंसर का ईलाज शामिल है या नही ?

उत्तर- जी हाँ , PMJAY में प्रोस्टेट कैंसर का ईलाज करवाया जा सकता है।

प्रश्न 2. List of diseases which can treat in PM Jan Arogya Yojana?

उत्तर- PMJAY में शामिल रोगों की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

प्रश्न 3. PM Jan Arogya Yojana का लाभ लेने के लिए क्या करे ?

उत्तर- PMJAY योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीक के CSC{जन सेवा केंद्र } में जाकर पंजीयन करवाना होगा ।

प्रश्न 4. PM Jan Arogya Yojana का गोल्डन कार्ड क्या है ?

उत्तर- इस योजना के तहत सभी आवेदकों को सरकार के द्वारा एक कार्ड जरी किया जाता है जिसके द्वारा आपको चिन्हित हॉस्पिटल में मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी ।

RELATED POSTS-: