सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2021:Sour Sujala Yojana Online Application,Form,PDF

सौर सुजला योजना फॉर्म । Sour Sujala Yojana । छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना । saur sujala yojana in hindi । saur sujala yojana application form । सौर सुजला योजना । saur sujala yojana pdf

Sour Sujala Yojana 2021 – छत्तीसगढ़ सरकार की और से प्रदेश के किसानों के लिए लागु की गयी योजना है। इस योजना के माध्यम से किसानों को फसल की सिंचाई हेतु कम कीमत पर सौर ऊर्जा से चलित सोलर पम्प उपलब्ध करवाए जायेंगे। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) में किसानो को फसलों की पैदावार बेहतर बनाने के लिए सोलर पंप दिया जायेगा, जिससे कि किसान अपनी कृषि पैदावार को बढ़ा सकें। किसानों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। किसानो के फसलों को बेहतर बनाने और किसानों को ऊपर उठाने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया है।

नमस्कार मित्रों, आज हम यहाँ आपके लिए Sour Sujala Yojana के बारे में अपडेट लेकर आयें है अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है या फिर छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना, सौर सुजला योजना फॉर्म के बारे में कोई जानकारी लेना चाहते है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें –

Sour Sujala Yojana 2021

इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा प्रदेश के किसानों को कृषि हेतु सोलरपम्पों का वितरण किया जाएगा । Sour Sujala Yojana 2021 ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को भी मजबूती मिलेगी । इस योजना में राज्य सरकार किसानों को 3HP और 5HP क्षमता वाले और 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपये मूल्य के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप किसानों को वितरित कर रही है। राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च 2020 तक किसानों को रियायती दरों पर पंप उपलब्ध कराया जाएगा। सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ में अगले दो साल में 51000 किसान लाभान्वित होंगे।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हाइलाइट्स

योजना का नाम सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़[Sour Sujala Yojana]
योजना क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य
योजना के उद्देश्य प्रदेश के किसानो को रियायती मूल्य पर सोलर पम्पों का वितरण
सम्बन्धित विभाग DEPARTMENT STATE ENERGY, GOVT. OF CHHATTISGARH
योजना के लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन का प्रकार ऑफलाइन क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक क्लिक करे

इसे भी पढ़ें -: e-Abhijoga:Odisha Grievance Redressal Portal | Grievance Registration Form, Status

सौर सुजला योजना के लाभ

  • Sour Sujala Yojana 2021 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में किसानों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों को वितरित किया जायेगा।
  • योजना में किसानो को 3HP और 5HP के 5 लाख रूपये वाले सौर पम्प किसानो को वितरित किये जायेंगे।
  • किसान सौर सिंचाई का पम्प का चयन अपने उपयोग के हिसाब से कर सकते हैं, जैसे- छोटे किसान 3HP के पम्प तथा बड़े किसानों के लिए 5HP के पम्प बेहतर रहेंगे।
  • छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) योग्य किसानों के लिए अच्छी तरह से सौर पम्प के उपकरणों को लगाने और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा।
  • Sour Sujala Yojana 2021 के तहत सरकार 3HP और 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों 5 लाख और 4.5 लाख पर दे रही है।
  • योजना में लगभग 51000 हजार किसानों को लाभ होगा।
  • जिन किसानों के पास अभी तक बिजली नहीं पहुची है उन्हें सौर सिचाई पम्पों को उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Sour Sujala Yojana 2021 के तहत सरकार 3HP और 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों 5 लाख और 4.5 लाख पर दे रही है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा से चलित पम्पों का वितरण करके मदद करना है ताकि किसान बिजली पर होने वाले अतिरिक्त खर्चों से बच सकें। छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है की जब किसान सोलर पम्पों से सिंचाई करेंगे तो बिजली की खपत भी कम होगी और डीजल उपभोग भी कुछ कम होगा । Sour Sujala Yojana 2021 में सरकर के द्वारा किसानों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों पर उपलब्ध करवा कर किसानों की मदद करेगी ।

Saur Sujala Yojana in Hindi

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की फसलों की सिंचाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सोलर सुजाला योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर सोलर पंप उपलब्ध कराकर फसलों की सिंचाई से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ सोलर सुजाला योजना (सौर सुजाला योजना) शुरू की है ताकि किसानों को उनकी पैदावार में सुधार के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराए जा सकें, ताकि किसान अपनी पैदावार बढ़ा सकें। किसानों को कोई परेशानी न हो, क्योंकि राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश में कोई किसान न हो। यह योजना किसानों की फसलों में सुधार और किसानों के उत्थान के लिए शुरू की गई है।

Saur Sujala Yojana Online Application

This scheme is to strengthen agriculture and rural development in Chhattisgarh. The government is distributing solar powered irrigation pumps with 3HP and 5HP capacities and worth 3.5 lakh to 4.5 lakh rupees to the farmers. The pump will be made available to the farmers at concessional rates by 31 March 2021. If you want to apply in this scheme and take profit of Saur Sujala Yojana Online Application then make sure you eligible for this scheme . we have shared all the details bellow for apply online .

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के क्या लक्ष्य निर्धारित किये गये है ?

सौर सुजला योजना के माध्यम से राज्य सरकार दो मुख्य लक्ष्यों को पूरा करना चाहती है। सबसे पहले, वह किसानों की आय बढ़ाना चाहता है। वह राज्य में कृषि उत्पादन बढ़ाना चाहती हैं। इस योजना के तहत जिन किसानों के पंप अच्छी वित्तीय स्थिति में नहीं हैं, उन्हें भी बहुत कम कीमत पर पंप मिल जाता है। इस योजना के तहत सरकार राज्य के 51,000 किसानों को पंप देना चाहती है. राज्य सरकार ने इस योजना को मार्च 2021तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

सौर सुजला योजना के तहत सोलर पम्पो की रियायती दरें

सरकार के द्वारा ये सोलर पंप निर्धारित की गयी कम दरों पर ही वितरित किये जायेगे जो की निम्न है –

  • 5 HP सोलर पंप ,जिनकी बाज़ार लागत 4-5 लाख तक होती है योजना के तहत कम लागत मूल्य पर
  • 3HP सोलर पंप ,जिनकी लागत 3-4 लाख है वे योजना के अनुसार 7OOO – 18000 के रियायती मूल्य पर

इसे भी पढ़ें -: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनाये ?

सौर सुजला योजना में आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ सामान्य पात्रता को पूरा करना होगा जो की निम्न है-

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल-निवासी होना आवश्यक है
  • सौर सुजला योजना के तहत छोटे, मध्यम, बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि हो

Sour Sujala Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाण
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल

पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

सौर सुजला योजना फॉर्म { saur sujala yojana application form }

योजना में आवेदन के लिए आपको आवेदन फॉर्म की आवश्कता होगी ,जिसको आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है –

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने योजना का होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको आवेदन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें आपको ये आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करना है और इसका प्रिंट प्राप्त करें ।
  • अब इस फॉर्म को सही से भर कर इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें और ब्लॉक कार्यालय /कृषि कार्यालय में जमा करवा देवें।
  • इसके साथ आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करवाना होगा।
  • इस प्रकार आप Sour Sujala Yojana में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी ।

How to drop request for solar pump

अगर आप सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों के लिए प्रार्थना करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जहाँ आपको drop request for solar pump विकल्प का चुनाव करना है।
  • जिसमे आपको एक फॉर्म में अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे:- नाम,जिला,गाँव, मोबाइल नंबर इत्यादि।
Sour Sujala Yojana
  • जब सभी जानकारी सही से भर दी जाये तो सबमिट पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार आप सोलर पंप के लिए प्रार्थना प्रक्रिया को पूरा कर लेंगें ।

important links

हेल्पलाइन और मदद केंद्र

V.I.P ROAD{AIRPORT ROAD}

NEAR ENERGY EDUCATION PARK,

RAIPUR- 492015, CHHATTISGARH

PHONE:- 8370009931

EMAIL:- contact.creda@gov.in

योजना से सम्बन्धित कुछ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. Sour Sujala Yojana का फॉर्म कैसे मिलेगा ?

उत्तर- इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आपको डाउनलोड लिंक्स में से फॉर्म को प्रपात करने के विकल्प मिल जायेंगे ।

प्रश्न 2. छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के उद्देश्य क्या है ?

उत्तर- इस Sour Sujala Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा से चलित पम्पों का वितरण करके मदद करना है ताकि किसान बिजली पर होने वाले अतिरिक्त खर्चों से बच सकें। छत्तीसगढ़ सरकार का मानना है की जब किसान सोलर पम्पों से सिंचाई करेंगे तो बिजली की खपत भी कम होगी और डीजल उपभोग भी कुछ कम होगा ।

प्रश्न 3. Sour Sujala Yojana का लाभ कौन -कौनसे किसान ले सकते है ?

उत्तर – सौर सुजला योजना के तहत प्रदेश के सीमांत किसान , मध्यम, बड़े किसान और वें किसान जो की सौर पम्पों से खेती करने के इच्छुक है ,को ही लाभ मिलेगा ।

प्रश्न 4. छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में आवेदन कैसे करे ?

उत्तर – इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से Sour Sujala Yojana form डाउनलोड करना होगा और उसे आच्छे से भरकर सम्बन्धित विभाग में जमा करवा देने होंगे। आपके आवेदन की जाँच होगी और यदि आप पात्र होंगे तो आपको सौर ऊर्जा से चलित पम्पों का लाभ मिल जायेगा ।

Related Post’s -:

1 thought on “सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2021:Sour Sujala Yojana Online Application,Form,PDF”

Leave a Comment