{ रजिस्ट्रेशन }पीएम किसान मानधन योजना 2021:PM Kisan Maandhan Yojana | How to Apply in Kisan Maandhan Yojana PM-KMY

Kisan Maandhan Yojana | किसान पेंशन योजना ।  पीएम किसान मानधन योजना 2021 । किसान मानधन योजना में आवेदन कैसे करे ?  PM Kisan Maandhan Yojana Online  ।  Kisan Maandhan Yojana Status PM Kisan Maandhan Yojana in Hindi PM-KMY

 PM Kisan Maandhan Yojana Online -सरकार ने देश के किसानों की वर्तमान स्थिति को मद्देनजर रखते हुए एक योजना को लागु किया है इस योजना का उद्देश्य किसानों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा देने और बुढ़ापे में पेंशन देना है।  इसका नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है।  किसान देश की रीढ़ है इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा इस किसान हितेषी योजना पर अमल किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा 60 वर्ष पुरे कर चुके किसानों को 3000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। इसी लिए इस योजना को किसान पेंशन योजना{PM-KMY} भी कहा जाता है।

नमस्कार मित्रों, आज हम आपको इस पोस्ट में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना और इसमें आवेदन से जुडी जानकारी बताने जा रहे है। इसके साथ -साथ PM Kisan Maandhan Yojana Online Apply,Kisan Maandhan Yojana Status की जानकारी भी मिलेगी ।  इसके लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें –

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021

केंद्र सरकार की इस योजना की घोषणा 31 मई 2019 को की गयी। इस योजना के अंतर्गत किसानो को 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के बाद 3000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। भारत के छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना{PM-KMY} के तहत किसानों को 18 से 40 वर्ष तक की आयु में इसमें आवेदन करना होगा और प्रतिमाह एक निश्चित धनराशी प्रीमियम के रूप में खाते में जमा करवानी होगी ,जिसका लाभ 60 वर्ष के आयु के बाद पेंशन के रूप में प्राप्त होगा। 

PM Kisan Maandhan Highlights

योजना का नाम PM Kisan Maandhan Yojana 2021
योजना किसके द्वारा लागु की गयी केंद्र सरकार
योजना के उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन देना
योजना के लाभार्थी भारतीय नागरिक
योजना में आवेदन का प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
पेंशन की राशि 3000 रूपये प्रतिमाह

Pradhanmantri Kisan Maandhan Yojana Online

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना{PM-KMY} के तहत लाभार्थियों द्वारा 50 % प्रीमियम का अनुदान किया जायेगा और बाकि 50% प्रीमियम का अनुदान सरकार द्वारा किया जायेगा इस योजना पीएम किसान मानधन योजना 2021 की पंजीकरण प्रकिया 9 अगस्त से शुरू कर दी गयी जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत जीवन बीमा निगम (LIC ) निधि प्रबंधक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है | इस योजना का सालाना बजट 10 774 .5 करोड़ रखा गया है। 

ये भी पढ़ें -प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना में सरकारी अनुदान और योजना से जुडी जानकारी

पीएम किसान मानधन योजना के उद्देश्य

वैसे तो किसानों के लिए बहुत सी योजनायें है किन्तु प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की खास बात यह है की ये योजना किसानों के बुढ़ापे में काम आने वाली योजना है। केंद्र सरकार की इस योजना में बूढ़े किसानों को सामाजिक सुरक्षा दी जाती है जिसमे 3000 रूपये प्रतिमाह का भुगतान सरकार के द्वारा सीधे किसानों के खतों में किया जाता है। Kisan Maandhan Yojana का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों का विकास और उन्हें आर्थिक सहायता देने व किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि इनकी भविष्य स्थति को सुधारा जा सके। इसी बात को मद्देनजर इस नई योजना की शुरुवात की गयी है।  ये किसान पेंशन योजना सभी किसान भाइयों के लिए उपयोगी है क्योकि इसमें दीर्घकालीन इन्वेस्टमेंट किया जाता है जो की बुढ़ापे में काम आता है। 

Kisan Maandhan Yojana New Update

किसान पेंशन योजना{PM-KMY} के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को भी हर महीने प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को प्रति माह 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा और 40 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को 200 रुपये का प्रीमियम देना होगा। इसके बाद ही वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ये लाभ 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन के रूप में मिलेगा । प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 के तहत, लाभार्थी के पास एक बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। इस योजना के तहत, वृद्धावस्था में दिए गए धन को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Gyan Sankalp Portal Registration & Login Process

PM Kisan Maandhan Yojana में प्रीमियम की शर्तें

आवेदक की आयु आवेदक द्वारा प्रतिमाह प्रीमियम भुगतान
18 55रूपये
19 58रूपये
20 61रूपये
21 64रूपये
22 68रूपये
23 72रूपये
24 76रूपये
25 80रूपये
26 85रूपये
27 90रूपये
28 95रूपये
29 100रूपये
30 105रूपये
31 110रूपये
32 120रूपये
33 130रूपये
34 140रूपये
35 150रूपये
36 160रूपये
37 170रूपये
38 180रूपये
39 190रूपये
40 200रूपये

पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सीमांत और छोटे किसान ही आवेदक होने चाहिए
  • खेत की खसरा खतोनी
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • आवेदक के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम खेती योग्य भूमि होनी चाहिए

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021{PM-KMY} के फायदे

  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। 
  • इस योजना के तहत किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 
  • किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष तक के किसान आवेदन करवा सकते है । 
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा ,सामान भुगतान ही सरकार के द्वारा किया जायेगा और 60 वर्ष बाद यही राशि किसानों को 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्राप्त होगी। 
  • PM Kisan Maandhan Yojana में किसान का बिमा भी हो जायेगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत भविष्य में यदि किसान की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस स्कीम का लाभ उसकी पत्नी को मिलेगा जो की 50 प्रतिशत यानि 1500 रूपये प्रतिमाह होगा । 
  • यदि इस योजना को नियमित रूप से जरी रखने में किसान असमर्थ है या विकलांग है तोउसकी पत्नी भी इसे जरी रक्स सकती है और इसका लाभ प्राप्तकर सकती है। 
  • यह स्कीम भविष्य निधि के जैसी ही योजना है जो की छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। 
  • PM Kisan Maandhan Yojana के अंतर्गत नियमित रूप से कासं के द्वारा जो प्रीमियम का भुगतान किया जाता है उस पर ब्याज भी प्राप्त होता रहता है । 
  • इस योजना में किसान द्वारा दिए गये प्रतिमाह प्रीमियम, के बराबर ही सरकार द्वारा अंशदान किया जायेगा। 
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में 2022 तक 5 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया जायेगा। 
  • योजना से देश के किसान आत्मनिर्भर और देश प्रगति की और जायेगा। 

PM Kisan Maandhan Yojana की मुख्य विशेषताए

  • इस योजना के तहत, केंद्र सरकार 60 वर्ष की आयु के बाद छोटे और सीमांत किसानों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करेगी।
  • यह योजना प्रधानमंत्री किसान योजना 2021 देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है।
  • इस योजना के माध्यम से, देश के 5 करोड़ लघु और सीमांत किसानों को लाभान्वित करना है।
  • प्रधान मंत्री किसान योजना योजना 2021 के तहत, आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के तहत, 18 से 40 साल के लाभार्थियों को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा।
  • जीवन बीमा निगम इस योजना के तहत एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत देश के छोटे और सीमांत किसानों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है .पात्रता के अनुसार जो भी किसान PM Kisan Maandhan Yojana में आवेदन करना चाहता है उसको अपने निकट के जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन करना होगा जिसकी ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया निम्न है –

PM Kisan Maandhan Yojana
  • सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करने बाद आवेदक को अपना नाम और मोबाइल नंबर लगाकर OTP लेना होगा ,जिसके बाद आपके सामने एक योजना का DASHBORD खुलेगा इसमें आपको ENROLLMENT पर क्लिक करना होगा [जो की दाहिने और 3 LINEमें होगा ]। 
  • अब एक FORM ओपन होगा जिसमे आवेदक का आधार ,नाम ,मोबाइल और अन्य सभी जानकारी को सही से भरना होगा । 
PM Kisan Maandhan Yojana
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे और इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा। 
  • आवेदन के बाद आपको एक subscriber id दी जाएगी ,जिसको सम्भाल लेवें । 

पीएम किसान मानधन योजना{PM-KMY} में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC ) में अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर जाना होगा। 
  • इसके पश्चात आपअपने सभी दस्तावेज़ों को VLE को देना होगा और ग्राम स्तर उद्यमी(वले) को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा। 
  • फिर VLE आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा और व्यक्तिगत विवरण तथा बैंक विवरण भरेगा |फिर सब्सक्रइबर की आयु के अनुसार देय मासिक अंशदान की ऑटो गणना की जाएगी। 
  • इसके बाद नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जायेगा और आगे ग्राहक से हस्ताक्षरित किया जायेगा । 
  • फिर VLE इसे स्केन करके अपलोड करेगा। 
  • फिर किसान पेंशन खता संख्या उत्पन्न की जाएगी ,और किसान कार्ड मुद्रित किया जायेगा। 

मदद केंद्र और हेल्पलाइन नंबर

Helpline Number : 1800-3000-3468
E-Mail: support@csc.gov.in

Important Links

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.पीएम किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

उत्तर- इसकी आधिकारिक वेबसाइट mandhan.in है ,यहाँ से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

प्रश्न 2. क्या इस योजना में महिला किसान भी शामिल हो सकती है ?

उत्तर- जी हाँ , PM Kisan Maandhan Yojana में कोई भी किसान फॉर्म भर सकता है चाहे वह पुरुष हो या महिला । 

प्रश्न 3. क्या पीएम किसान मानधन योजना में जनसेवा केंद्र से आवेदन कैसे करे ?

उत्तर- इस योजना में जनसेवा केंद्र से आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी CSC सेंटर में जाना होगा और ग्राहक एजेंट से मिलना होगा ,उसी के द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी । 

Related Posts -:

2 thoughts on “{ रजिस्ट्रेशन }पीएम किसान मानधन योजना 2021:PM Kisan Maandhan Yojana | How to Apply in Kisan Maandhan Yojana PM-KMY”

Leave a Comment