You are currently viewing Samagra Shiksha Abhiyan in Hindi : समग्र शिक्षा अभियान क्या है ?

Samagra Shiksha Abhiyan in Hindi : समग्र शिक्षा अभियान क्या है ?

Samagra Shiksha Abhiyan । logo of samagra shiksha abhiyan । “समसा”2021। Samagra Shiksha Abhiyan in hindi । समग्र शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान । समग्र शिक्षा अभियान । समग्र शिक्षा अभियान लोगो

समग्र शिक्षा अभियान-यह एक केंद्र द्वारा प्रवर्तित व्यापक कार्यक्रम है, जिसे स्कूलों में आसान पहुँच के लिए व्यापक अवसर प्रदान करने और बेहतर शिक्षण परिणामों के लिए समान अवसर प्रदान करने और स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए पूर्व-प्राथमिक से बारहवीं कक्षा के स्तर तक एकीकृत करके शुरू किया गया है। समग्र शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय मध्यम शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और शिक्षक शिक्षा (टीई) की तीन योजनाओं को समेकित करती है।

नमस्कार मित्रों, आज हम यहाँ Samagra Shiksha Abhiyan{ SAMSA} के बारे में जानकारी लेकर आये है । इस पोस्ट के माध्यम से आपको राजस्थान में चल रही समग्र शिक्षा, सर्व शिक्षा और समग्र शिक्षा पोर्टल में लॉग इन की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा । समसा क्या है ? और समसा अभियान क्या है ? की जानकारी लेने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें –:

Quick links :-

Samagra Shiksha Abhiyan in hindi 2021

राजस्थान सरकार के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की शुरुवात की गयी है जिसके माध्यम से सरकार स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए पहली से 12वीं की कक्षा हेतु एक पाताल की शुरुवात की है जिसका नाम समग्र शिक्षा पोर्टल है ।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद (RCSCE) का गठन समग्र शिक्षा के संचालन के लिए किया गया है, जिसका पंजीकरण 03.09.2020 को किया गया है। यह अभियान पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक ‘निरंतरता के रूप में विद्यालय‘ की परिकल्पना करती है तथा विद्यालयी शिक्षा के विभिन्न कक्षा स्तरों में अंतरण दर में सुधार करने और बच्चों को विद्यालयी शिक्षा पूरी करने के लिए सार्वभौमिक पहुँच को बढ़ावा देने में सहायता करती है।

इसे भी पढ़ें : भारत के हवाई अड्डों की सूची| List of Indian Airports in Hindi

समग्र शिक्षा अभियान के हाइलाइट्स

अभियान का नाम Samagra Shiksha Abhiyan
पंजीकरण कब हुआ03.09.2020 को
अभियान क्षेत्र राजस्थान
अभियान का उद्देश्य स्कूली शिक्षा में सुधार
लाभार्थी प्रदेश के नागरिक
सम्बन्धित विभाग स्कूल शिक्षा विभाग,राजस्थान सरकार
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
Samagra Shiksha Abhiyan logoपढ़े चलो बढ़े चलो है
Samagra Shiksha Abhiyan
👉👉समग्र शिक्षा -यह केन्द्र प्रवर्तित व्यापक कार्यक्रम है जो विद्यालय तक सुगम पहुँच तथा बेहतर अधिगम परिणामों के समान अवसर उपलब्ध करवाने व विद्यालयी शिक्षा में सुधार के व्यापक लक्ष्यों को सामने रख पूर्व प्राथमिक से बारहवीं कक्षा स्तर को समग्र रूप से समाहित कर शुरू किया गया है। 👉👉

{आवेदन} चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021:ऑनलाइन आवेदन,पात्रताक्लिक करे

“समसा” क्या है? What is Samsa

केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रामसा) और सर्व शिक्षा अभियान को एकीकृत किया गया है। अब इसे नया नाम समागम शिक्षा परिषद (समसा) दिया गया है। “समसा” {Samsa} वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान का ही एक रूप है जिसको कुछ परिवर्तन करके लागु किया गया है ।

इसे भी पढ़ें : April Important Days in Hindi अप्रैल माह के महत्वपूर्ण दिवस

समग्र शिक्षा अभियान 2021 की मुख्य विशेषताएं

👉 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सीखने के परिणामों को बढ़ाने के प्रावधान करना।

👉 विद्यालयों में सोशल और जेंडर गैप को कम करना।

👉 सभी स्तरों पर समानता और समावेशी विकास को सुनिश्चित करना।

👉 व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना।

👉 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के क्रियान्वयन में सहायक।

👉 शिक्षक प्रशिक्षण के लिए नोडल एजेंसियों के रूप में SCERT/ DIET के सुदृढ़ीकरण और उन्नयन।

👉 खेल और शारीरिक शिक्षा को प्रोत्साहन।

👉 शिक्षक शिक्षा और प्रशिक्षण को सुदृढ़ बनाना।

शाला दर्पण राजस्थान:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,लॉगइन प्रोसेस – click here

समग्र शिक्षा अभियान के मुख्य घटक

  • अब सभी स्कूलों को कम से कम एक घंटा फिजिकल एक्टिविटी के लिये रखना होगा।
  • स्कूलों में अब लाइब्रेरी होना आवश्यक है ताकि बच्चों को अधिक से अधिक पाठ्य सामग्री मिल सकें।
  • किताबों और पुस्तकों के लिए अब सरकार 5000 से 20000 रूपये की राशि स्कूलों को उपलब्ध करवाएगी ।
  • समग्र शिक्षा अभियान 2021 में विकलांग और स्पेशल चाइल्ड को 200 रूपये पढाई हेतु दिए जायेंगे ।
  • दूर-दराज गावं में रह रही बालिका को पढाई के लिए” कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना” को लागु किया गया ।
  • कौशल विकास भारत के तहत अब 9 से 12 तक की कक्षा के विद्यार्थियों को  वोकेशनल ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी.।
  • खेल सामग्री के लिए सरकार की और से स्कूलों को सहायता राशि दी जाएगी जो की निम्न होगी-
    • 1 से 5 तक की कक्षा के लिए खेल सामग्री हेतु 5000 रूपये ।
    • 10 वीं कक्षा के लिए खेल सामग्री हेतु 10000 रूपये ।
    • 12 वीं कक्षा के लिए खेल सामग्री हेतु 15000 रूपये।

इसे भी पढ़ें : 7 Nischay Yojna: सात निश्चय योजना क्या है ,7 Nischay College List

Samagra Shiksha Abhiyan Logo

सरकार के द्वारा जब भी कोई योजना या अभियान चलाया जाता है तो उसके सफल क्रियान्वन के लिए और लोगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए “टैगलाइन” भी बनाई जाती है। ताकि आम जनता अधिक से अधिक आकर्षित हो और अभियान को सफल बनाये ।

Samagra Shiksha Abhiyan Logo – पढ़े चलो बढ़े चलो है

Samagra Shiksha Login कैसे करे?

अगर आप भी समग्र शिक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना चाहते है तो आपको नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा –

👉 सबसे पहले आपको समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे

👉 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा , यहाँ पर आपको LOGIN के विकल्प का चुनाव करना है जो की दाई और सबसे उपर होगा।

👉 लॉग इन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने एक फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसमे की आपको अपना username और password डालना होगा ।

👉 password और username वही होंगे जो की आपके द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर बनाये गये थे ।

👉 जब पासवर्ड दल लें तन दिए गये केप्चा को भी लगा लें फिर login बटन पर क्लिक करें ।

👉 इस प्रकार आप Samagra Shiksha Portal में लॉग इन हो जाओगे

{List}नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थानक्लिक करे

समग्र शिक्षा पोर्टल कार्यक्रम सूची

इस पोर्टल पर आप कार्यक्रम की सूची भी ऑनलाइन ही देख सकते हो जिसके लिए नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फ़ॉलो करे –

  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी कार्यक्रमों की सूची ओपन हो जाएगी जिसको की आप देख सकते है और यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते है।
Samagra Shiksha Abhiyan-

समग्र शिक्षा आदर्श विद्यालय योजना

प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रुप में चिहिृत किया गया है, जिसका उद्‌देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को उन्नत करना एवं बच्चों के शैक्षिक स्तर को विकसित करना है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सत्र 2015&16 में 1340, सत्र 2016&17 में 3097 तथा सत्र 2017&18 में 5458 विद्यालयों को (कुल 9895 ग्रामीण आदर्श विद्यालय) एवं सत्र 2017&18 में शहरी क्षेत्र के 281 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में चिन्ह्ति कर विकसित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना : पात्रता, आवेदन, जॉब कार्ड, दैनिक मजदूरी

अब तक कुल 9,895 ग्रामीण क्षेत्र के आदर्श विद्यालयों में से 5,590 तथा शहरी आदर्श के कुल 281 विद्यालयों में से 197 आदर्श विद्यालय विकसित हो चुके हैं। इस प्रकार कुल 5,787 आदर्श विद्यालयों को पूर्ण रूप से विकसित किया जा चुका है।राज्य में आदर्श विद्यालयों को विकसित करने हेतु नामांकन अनुसार कक्षा कक्ष, क्रियाशील शौचालय, विद्युत कनेक्शन, इन्टरनेट, पेयजल सुविधा, खेल मैदान, आई.सी.टी. लैब विकसित की जा रही है।

Samagra Shiksha Abhiyan उत्कृष्ट विद्यालय योजना

राज्य सरकार की आदर्श विद्यालय योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक राजकीय उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 12/10) विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, इन आदर्श विद्यालयों के मार्गदर्शन (Mentorship) में विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के उद्‌देश्य से राज्य में प्रथम चरण में 3863 एवं द्वितीय चरण में 4976 कुल 8839 विद्यालयों (सामान्यतः कक्षा 1 से 8) को चिन्हित कर उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा के लिए Centre of Excellence के रूप में कार्य कर रहे है।उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना से राज्य के नामांकन एवं परीक्षा परिणाम में वृद्धि हुई है।

समग्र शिक्षा पोर्टल पर युडाइस कैसे खोजें ?

युडाइस एक कोड होता है जिसका पूरा नाम  Unified District Information System For Education होता है। इस कोड में 11 डिजिट होते है जिसमे प्रथम 2 राज्य को दर्शाते है ,इससे आगे के 2 जिले को, और आगे के 2 ब्लॉक को दर्शाते है ,आगे के 3 गाँव या शहर को और लास्ट के 2 स्कूल को दर्शाते है ।

किसी भी स्कूल के युडाइस कोड कैसे देखें?
  • पहले आपको समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामनेSamagra Shiksha Portalका होम पेज खुलेगा
  • इस पेज में से आपको सर्च{ search } के विकल्प का चयन करना होगा और इस विकल्प में से युडाइस खोजें पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा ,जिसमे की आपको अपना जिला, ब्लॉक, पंचायत समिति और स्कूल का प्रकार को सेलेक्ट करे ।
Samagra Shiksha Abhiyan-
  • जब आप सब जानकारी को सलेक्ट कर लें तो केप्चा को लगाये और खोजें पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार अब आपकी स्क्रीन पर सभी स्कूलों के युडाइस कोड आ जायेंगे ।

Samagra Shiksha Portal पर स्कूल कैसे खोजे ?

समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से अब आप ऑनलाइन ही घर बैठे अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों की जानकारी प्राप्त कर सकते है । इस पोर्टल से स्कुल नाम, ब्लॉक, पंचायत इत्यादि की जानकारी मिल जाएगी । Samagra Shiksha Portal पर स्कूल कैसे खोजने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है –

  • पहले आपको समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने Samagra Shiksha Portal का होम पेज खुलेगा।
  • इस पेज में से आपको सर्च{ search } के विकल्प का चयन करना होगा और इस विकल्प में से विद्यालय खोजे पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा ,जिसमे की आपको अपने क्षेत्र का विवरण देना है जहाँ के स्कुल आप ऑनलाइन देखना चाहते है ।
Samagra Shiksha Portal पर स्कूल
  • यहाँ पर आपको दो विकल्प मिलेगे { विद्यालय की लोकेशन द्वारा,विद्यालय के नाम द्वारा} आप अपनी इच्छा अनुसार एक का चयन करे ।
  • इसके बाद मागी गयी सभी जानकारी को सही से भर दे जिसमे जिला,ब्लॉक और केप्चा होंगें।
  • अब खोजे पर क्लिक करे और आपके क्षेत्र के सभी स्कूलों की जानकरी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

5 Star School List कैसे देखें ?

  • पहले आपको समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने Samagra Shiksha Portal का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज में से महत्वपूर्ण लिंक विकल्प पर जाएँ और इस विकल्प में से 5 Star School List[ पांच सितारा स्कूल सूची] पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने एक pdf फाइल ओपन हो जाएगी जहाँ से आप सभी 5 Star School List को देख सकते है ।
  • यहाँ से आप इस pdf को डाउनलोड भी कर सकते है ।

समग्र शिक्षा पोर्टल में राजकीय कैलेंडर कैसे देखें ?

अगर आप समग्र शिक्षा पोर्टल पर राजस्थान सरकार की और जारी किया गया वार्षिक कैलेंडर देखना चाहते है तो यह बहुत आसान है ,इसके लिए बताई जा रही प्रक्रिया को फ़ॉलो करे-

  • पहले आपको समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने Samagra Shiksha Portal का होम पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको राजकीय कैलेंडर 2021 के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • जैसे ही आप उक्त विकल्प पर क्लिक करेंगे ,आपकी स्क्रीन पर राजस्थान सरकार का केलेंडर खुल जायेगा ।

Important links

👉 आधिकारिक वेबसाइट – क्लिक करे

👉 राजकीय केलेंडर – क्लिक करे

👉 विद्यालय खोजें – क्लिक करे

👉 विद्यालय कोड जाने – क्लिक करे

👉 5 Star School List- क्लिक करे

👉 युडाइस खोज – क्लिक करे

👉 राज्य कार्यालय सम्पर्क- क्लिक करे

👉 संभाग कार्यालय सम्पर्क- क्लिक करे

👉 ब्लॉक कार्यालय सम्पर्क – क्लिक करे

👉 जिला कार्यालय सम्पर्क – क्लिक करे

हेल्पलाइन और मदद केंद( Samagra Shiksha Abhiyan Helpline Number

👉 सर्वोत्तम कुमार पारीक, प्रोग्रामर (राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्)

👉 96672-52224

👉 ईमेलskpareek.doit@rajasthan.gov.in

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर { FAQs }

Samagra Shiksha Abhiyan logo क्या है ?

इसका logo “पढ़ें चलो बढ़ें चलो ” है ।

Samagra Shiksha Abhiyan कौन-कौनसी कक्षा हेतु है ?

स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए पूर्व-प्राथमिक से बारहवीं कक्षा के स्तर तक एकीकृत करके शुरू किया गया है।

Samagra Shiksha Abhiyan कब लागु हुआ ?

उत्तर- राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद (RCSCE) का गठन समग्र शिक्षा के संचालन के लिए किया गया है, जिसका पंजीकरण 03.09.2020 को किया गया है।

क्या समग्र शिक्षा पोर्टल पर विद्यालय को खोज सकतें है ?

जी हाँ , आप समग्र शिक्षा पोर्टल पर अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों की सूची को ऑनलाइन ही देख सकते है।

समग्र शिक्षा अभियान क्या है ?

समग्र शिक्षा अभियान प्री-स्कूल से बारहवीं कक्षा तक स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक कार्यक्रम है। केंद्रीय बजट 2018-19 में, प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक बिना विभाजन के स्कूली शिक्षा को समग्र रूप से बनाने का प्रस्ताव किया गया था। इसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा में समान सीखने के अवसरों के रूप में छात्रों के लिए स्कूल की प्रभावशीलता में सुधार करना और समान सीखने के परिणाम प्राप्त करना है। यह अभियान सुनिश्चित करता है कि देश भर के सभी स्कूलों में सभी योजनाओं को ठीक से लागू किया जाए।

समग्र शिक्षा अभियान के उद्देश्य क्या है?

समग्र शिक्षा अभियान 24 मई 2018 को लागू किया गया था। समग्र शिक्षा अभियान का उद्देश्य प्री-स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा प्रणाली को एकीकृत कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा आपको Samagra Shiksha Abhiyan-2021 और Samagra Shiksha Portal के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी गयी है . अगर इसके आलावा आपको कोई अन्य जानकारी भी चाहिए तो आप हमें कमेंट्स भी कर सकते है। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Related Post’s -:

Mr. Admin

इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजनाओं से जुडी पोस्ट को शेयर करते है ताकि आपको अपडेट रखा जा सके और सभी योजनाओं का आपको लाभ हो . इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी योजनाओ और अन्य जरूरी जानकारी को हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाया जा रहा है

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply