इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना : पात्रता, आवेदन, जॉब कार्ड, दैनिक मजदूरी

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana : इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी क्षेत्र में मनरेगा की तर्ज पर शुरू की गयी योजना है जो की राजस्थान में 9 सितम्बर 2022 को शुरी की गयी थी . राजस्थान सरकार के द्वारा प्रत्येक नागरिक को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

जिसके तहत सरकार तरह-तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं में से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना है . इस योजना के माध्यम से नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस योजना को शहरी क्षेत्र में शुरू किये जाने के बाद अब शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को भी रोजगार मिल गया है . इस योजना के तहत सर्कार के द्वारा गारेंटीशुदा 125 दिन का रोजगार दिया जाता है .

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana के बारे में कितनी मजदूरी दी जाती है ? और इसमें कार्य कितने घंटे किया जाना तय किया गया है , सभी जानकारी विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें :

Quick links :-

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे का उदेश्य बेरोजगारी को कम करना और शहरी क्षेत्रों में भी मनरेगा को लागु करके शहरी विकास को प्रोत्साहित करना है . इसी को नजर में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा इस योजना को लागु किया गया .

इस योजना के अनुसार अब प्रत्येक नागरिक को जो की शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है और 125 दिन का रोजगार पाना चाहता है को गारेंटीशुदा रोजगार दिया जायेगा . अभी तक यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जा रही थी लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए भी यह योजना 9 सितम्बर 2022 से लागूकर दी गयी है ।

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojan

शहरी क्षेत्र के नागरिकों को उनके निवास स्थान के निकट रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा जिससे शहरी परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी और शहरी क्षेत्रों का भी विकास होगा।

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana के मुख्य बिंदु

योजना का नाम इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
राज्य राजस्थान
योजना कब लागु हुयी 9 सितम्बर 2022
योजना क्षेत्र शहरी (केवल)
किसके द्वारा लागु की गयी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
कितने दिन का रोजगार 125 दिन
सम्बन्धित डिपार्टमेंट नगर निगम, नगर परिषद् , नगर पालिका
कार्यानुसार मजदूरी 259
भुगतान का प्रकार ऑनलाइन
योजना के अंतर्गत कार्य झाड़ी कटाई , सार्वजानिक स्थल पुताई , तालाबों का जीर्णोधार इत्यादि
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana का उद्देश्य

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार नागरिकों को 125 दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान करना है, ताकि इन जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

राजस्थान में की गई इस पहल से अब न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को मनरेगा योजना का लाभ मिल सकेगा, बल्कि शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

इस योजना के द्वारा अब शहरी क्षेत्रों का विकास भी होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा ,जो की एक अच्छी पहल है .

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको योजना का पात्र होना जरुरी है इसके लिए निचे दिए गये बिन्दुओं को ध्यान से देखें , अगर आप इन्हें पूरा करते है तो इस योजना के लिए आप पात्र है .

  • आवेदक का राजस्थान का निवासी होना चाहिए .
  • आवेदक का नाम जन आधार में जुड़ा होना चाहिए .
  • जन आधार में आवेदक का बैंक खाता जुड़ा होना जरुरी है .
  • आवेदक की आयु 18 से 60 साल के बीच होना जरुरी है .
  • आवेदक का जॉब कार्ड बना होना जरूरी है .

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में दी जाने वाली मजदूरी

इस योजना में काम करने वाले श्रमिको को तीन भागों में बांटा गया है और इनके कार्य के अनुसार ही मजदूरी का भुगतान किया जाता है . श्रमिकों को दी जाने वाली ये मजदूरी इस प्रकार से है :

  • अकुशल श्रमिक की मजदूरी – 259 रूपये प्रतिदिन
  • कुशल श्रमिक की मजदूरी – 283 रूपये प्रतिदिन
  • मेट की मजदूरी – 271 रूपये प्रतिदिन

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कौन-कौनसे कार्य करवाएं जायेंगे ?

Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana में श्रमिकों को अपने आसपास में ही शहरी क्षेत्र में कार्य करने होंगे जिसके आधार पर ही मजदूरी का भुगतान किया जायेगा , ये कार्य निम्न है : –

  • पर्यावरण संरक्षण कार्य
    • सार्वजनिक स्थानो पर वृक्षारोपण का कार्य।
    • उद्यान संधारण सम्बन्धी कार्य।
    • फुटपाथ, डिवाईडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे हुये पौधों को पानी देने व संधारण का कार्य।
    • नगरीय निकायो, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी मे पौधे तैयार करने का कार्य।
    • श्मषान व कब्रिस्तान मे सफाई व वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य।
    • उद्यानिकी (Horticulture) से सम्बन्धी कार्य।
    • Forestry से सम्बन्धी कार्य।
  • जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य
    • तालाब, बावडी, जोहड, टांके आदि की मिट्टी निकालने, सफाई व सुधार (Improvement) सम्बन्धी कार्य।
    • रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, मरम्मत व सफाई सम्बन्धी कार्य।
    • जल स्रोतों के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्य।
  • स्वच्छता एवं सेनिटेशन सम्बन्ध कार्य
    • ठोस कचरा प्रबंधन (Solid waste management) सम्बन्धी कार्य।
    • नगरीय अपशिष्ठ के घर-घर संग्रहण (Door to door Collection) एवं पृथक्करण (Segregation) हेतु श्रमिक कार्य।
    • ड़म्पिंग साईट/एम.आर.एफ. सेन्टर पर कचरे का पृथक्करण कार्य।
    • सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई व रखरखाव।
    • नाला/नालियो की सफाई का कार्य।
    • सडक व सार्वजनिक स्थलो पर झाडियों व घास की सफाई कार्य।
    • निर्माण व विध्वंस कार्यो से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य।
  • सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य
    • अतिक्रमण व अवैध बोर्ड /होर्डिंग्स/बैनर आदि हटाने हेतु लेबर कार्य।
    • सड़क डिवाईडर/रैलिंग/दीवार/सार्वजनिक दृष्य स्थल आदि की पुताई/पेंटिंग का कार्य।
  •  कन्वर्जेन्स कार्य
    • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
    • केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
    • नगरीय निकाय के स्वयं के स्त्रोत से संचालित निर्माण कार्य मे श्रम मद हेतु कन्वर्जेन्स।
  • सेवा सम्बन्धी कार्य
    • कायन हाउस/गौषाला मे श्रमिक कार्य।
    • नगरीय निकाय कार्यालयो मे Multi Task Services मे कार्य, रिकाॅर्ड कीपिंग कार्य।
  • हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य
    • हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य
  •  अन्य कार्य
    • नगरीय निकायो व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा/चारदीवारी/गार्ड इत्यादि से सम्बन्धित कार्य।
    • नगरीय निकाय क्षैत्र मे पार्किग विकास व पार्किग स्थल प्रबंधन कार्य।
    • बेसहारा पशुओं को पकड़ने, रखने व प्रबंधन से सम्बन्धी कार्य।
    • राजीव गांधी सेवा केन्द्र की तर्ज पर माॅडल भवन निर्माण।
    • राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमत अन्य कार्य

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जॉब कार्ड कैसे बनाये ?

इस योजना में आवेदन करने से पहले आपका जॉब कार्ड बना हुआ होना जरुरी है . जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको या तो ई मित्र पर जाना होगा या फिर आप सीधा ही ऑनलाइन जाकर अपना जॉब कार्ड बना सकते है .

जॉब कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कम लेने के लिए आपको जॉब कार्ड बनाना होगा ,जिसके लिए आपको निम्न चरणों को फ़ॉलो करना होगा ;

इंदिरा गाँधी रोजगार गारंटी योजना
इंदिरा गाँधी रोजगार गारंटी योजना
  • यहाँ पर अपना जन आधार कार्ड नंबर लगायें और लॉग इन पर क्लिक करें .
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इसको लगा दें और सबमिट पर क्लिक करें .
  • अब आपके सामने आपके जन आधार की जानकारी ओपन हो जयेगुई, यहाँ पर अपना वार्ड सेलेक्ट करें और शहर को सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़े .
  • इसके बाद आपके सामने नये पेज में उन सभी पात्र सदस्यों के नाम और फोटो आएगी जो की इस योजना के लिए पात्र होंगे . यहाँ से सदस्यों को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक कर दें .
  • इस प्रकारआपका जॉब कार्ड बन जायेगा ,इसे आप डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है .

ऑनलाइन कार्य हेतु आवेदन कैसे करें ?

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कार्य हेतु आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा . और कार्य हेतु आवेदन पर क्लिक करना होगा .

इसके बाद अपना जन आधार कार्ड न. लगये और OTP सेव सत्यापित करें और इसके बाद कार्य हेतु आवेदन पर जाये और यहाँ पर तिथि को सेलेक्ट कर दें .

इसमें आप उसी तिथि को सेलेक्ट करें जब आप कार्य करने के लिए उपलब्ध हो . अन्यथा आप सम्बन्धित नगर पालिका परिसर में जाकर भी कार्य हेतु आवेदन कर सकते है .

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको दो विकल्प मिल जाते है ,जिनका विवरण निचे किये जा रहा है ;

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड का होना जरुरी है . जन आधार के द्वारा आप इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आवेदन कर सकते है . इसके लिए सबसे पहले आपका जॉब कार्ड बनेगा ,जिसकी प्रक्रिया उपर बताई जा चुकी है . इसके बाद आप कार्य हेतु आवेदन कर दें और फिर आपका आवेदन किया हुआ माना जायेगा .

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नगर पालिका /परिषद/निगम में भी जा सकते है . यहाँ पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना स्टाफ के द्वारा आपका आवेदन पत्र भरा जायेगा और ऑनलाइन आवेदन कर दिया जायेगा .

जॉब कार्ड का विवरण कैसे देखें ?

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड का विवरण भी आप ऑनलाइन ही देख सकते है . इसमें आप अपने कार्य स्थल का नाम , भुगतान की स्थिति , कार्य की उपस्थिति, भुगतान की गयी राशी , इत्यादि का विवरण देख सकते है . इसके लिए निचे दिए गये स्टेप्स कोफ़ॉलो करे :

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • इसके बाद जॉब कार्ड विवरण पर क्लिक करे .
  • इसके बाद अपने जॉब कार्ड न. को दिए गये बॉक्स में दर्ज करें .
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • जॉब कार्ड के नंबर डालने के बाद खोजें पर क्लिक करें .
  • इससे आपके जॉब कार्ड का विवरण आपके सामने शो हो जायेगा .
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कितने दिन का काम मिलता है ?

इस योजना में जरूरतमंद परिवारों को निश्चित 125 दिन का काम दिया जायेगा ,जो की प्रतिवर्ष दिया जायेगा . 125 दिन का कार्य जॉब कार्ड में जुड़ें गये सदस्यों को ही दिया जायेगा .

FAQs

जॉब कार्ड में दिए गये बैंक खाते को कैसे बदलें ?

अगर आप इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जॉब कार्ड में दिए गये बैंक खाते को बदलना चाहते है तो आप ई मित्र पर जाकर इसे अपडेट करवा सकते है . इसके लिए आप जन आधार को लेकर जाये और अपने बैंक खाते को अपडेट करवा लें .

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कितनी मजदूरी दी जाती है ?

इस योजना में मजदूरी के रूप में अकुशल श्रमिक को 259 प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है .

2 thoughts on “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना : पात्रता, आवेदन, जॉब कार्ड, दैनिक मजदूरी”

Leave a Comment