Mohit Sharma IRGY Biography

Mohit Sharma IRGY Biography, Age, Family, DOB, Hobbies

Mohit Sharma IRGY Biography, Age, Family, DOB, Hobbies – मोहित शर्मा का जन्म 1998 को श्री गंगानगर जिले के तहसील अनुपगढ में हुआ . वर्तमान में मोहित शर्मा जैसलमेर जिले के पोकरण नगर पालिका में लेखा सहायक के पद पर संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत है .

मोहित शर्मा का परिचय – Mohit Sharma IRGY Biography

आज हम आपको यहाँ मोहित शर्मा के बारे में बताने जा रहें है . Mohit Sharma IRGY Biography in Hindi – मोहित शर्मा एक पार्ट टाइम ब्लॉगर भी है जो की ऑनलाइन वेबसाइट पर कार्य भी करते है . इनके पिता एक किसान है जो की गाँव में ही अपनी पुश्तेनी जमीन में खेती करते है .

अगर प्रारम्भिक शिक्षा और बचपन की बात करें तो सभी इन्होने अपने बड़े पापा (ताऊ) जी के यहाँ पूरा किया है . पारिवारिक स्थिति की बात करें तो ये एक मध्यम वर्गीय वर्ग से है . आइए हम आपको मोहित शर्मा के जीवन से परिचित कराते हैं –

Mohit Sharma IRGY Biography, Age, Family, DOB, Hobbies

पूरा नाम मोहित शर्मा
जन्म18/04/1998
जन्म स्थान अनूपगढ़ (जिला श्री गंगानगर )
उम्र 25
धर्म हिन्दू
पेशा संविदाकर्मी
राष्ट्रीयता भारतीय
योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
दिलचस्पीसाफ दिल वालों में
शौकखाना बनाना , ऑनलाइन इंटरनेट सर्फिंग
राशि सिंह
ब्लड ग्रुप UPDATE SOON
– पॉइंट Trust Everyone
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
वर्तमान पता अनूपगढ़

मोहित शर्मा जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, मोहित शर्मा कौन है, मोहित शर्मा की उम्र, mohit sharma irgy age,mohit sharma irgy height, mohit sharma irgy story,mohit sharma irgy wife,mohit sharma irgy house, mohit sharma irgy thinking, mohit sharma irgy sister, mohit sharma irgy Favorite movie, mohit sharma irgy girlfriend, mohit sharma irgy life story, मोहित शर्मा जीवन परिचय, mohit sharma irgy biography in hindi 

मोहित शर्मा का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Mohit Sharma Birth and Early Life

मोहित शर्मा का जन्म 18 अप्रैल 1998 में राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के अनूपगढ़ में हुआ था, और उनकी उम्र अभी 2023 में 25 वर्ष है. मोहित शर्मा का शुरुआती जीवन अनुपगढ़ में ही व्यतीत हुआ. मोहित शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. मोहित शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज अनुपगढ़ में ही हुआ. mohit sharma irgy biography in hindi

नीचे देखें मोहित शर्मा की जीवन की कुछ कहानियाँ 👇 

और पढ़ें की किसने प्रभावित किया  🤟 

मोहित शर्मा की शिक्षा – Mohit Sharma IRGY Education

मोहित शर्मा ने अपनी शिक्षा की शुरुआत अनुपगढ़ के “आदर्श सी.सै.स्कूलजीनियस पब्लिक स्कूल ” से की. उन्होंने अपनी 1 से 9 तक की पढ़ाई आदर्श सी.सै.स्कूल में की जिसमे हमेशा प्रथम श्रेणी प्राप्त की . इसके बाद 10 से 12वीं तक की पढ़ाई जीनियस पब्लिक स्कूल में की. जिसमें भी हमेशा प्रथम श्रेणी प्राप्त की . 12वीं वाणिज्य वर्ग में इन्होने अनुपगढ़ तहसील में दूसरा स्थान प्राप्त किया .

अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद मोहित शर्मा ने अनुपगढ़ के “शारदा कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड साइंस ” से बीकॉम की पढ़ाई की और बीकॉम की डिग्री हासिल की. अपनी बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद भी प्राइवेट M.COM भी कर ली जो की HKM कॉलेज घडसाना की पूरी हुयी . biography of mohit sharma IRGY

मोहित शर्मा का परिवार – mohit sharma family

वैसे तो मोहित शर्मा जन्म से ही अपने बड़े पापा (ताऊ) श्री महेंद्र शर्मा के यहाँ अनुपगढ में ही रहें है . जो (ताऊ जी ) की पेशे से प्राइवेट डॉक्टर है . माता -पिता, बहन ये सब संयुक्त फॅमिली के रूप में ही पुश्तेनी घर श्री करनपुर के गाँव नग्गी (36 h) में रहते है .

मोहित शर्मा एक संयुक्त परिवार में रहते है जिसमें उनके दादी जी , ताऊ -ताई , माता-पिता, चाचा- चाची तथा 3 भाई और 3 बहन रहते हैं. मोहित शर्मा के पिता का नाम श्री राज कुमार  है, जो कि एक किसान है. मोहित शर्मा की माता का नाम मंजू देवी है.

मोहित शर्मा की तीन बहने हैं, जिनका नाम N शर्मा , M शर्मा और चिंटू राम 😋 है. मोहित शर्मा के भाई का नाम पंकज शर्मा, विष्णु शर्मा, ईशांत शर्मा है. मोहित शर्मा अभी अविवाहित है, उन्होंने शादी नहीं की है. मोहित शर्मा की गर्लफ्रेंड की हमें कोई जानकारी नहीं है क्योकि ऐसा कोई शायद मिला ही नहीं है .

मोहित शर्मा का करियर – mohit sharma career

मोहित शर्मा के करियर में ऐसा कुछ खास तो नही है फिर भी आपको बता देते है की जोइसे ही इन्होने अपना पोस्ट ग्रेजुएट पूरा किया वैसे ही बैंक की कोचिंग के लिए पास ही के कोचिंग संसथान “JMS COACHING CLASSES” को ज्वाइन किया . जो की रायसिंहनगर में है . यहाँ पर लगभग 6 महीने कोचिंग की और फिर कोरोना के चलते घर को वापसी.

कोरोना में बिलकुल फ्री रहते हुए ऑनलाइन कम करने का चस्का लगा तो पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करने का मन बनाया . इसके बाद कोरोना जैसे ही खत्म हुआ, एक बार फिर से बैंक कोचिंग करने का मन बनाते हुए उसी बैंक क्लासेज को ज्वाइन किया .

इस बार भी 6 महीने की कोचिंग की और कई बैंक एग्जाम दिए किन्तु किसी भी एग्जाम का प्री भी क्लियर नहीं हुआ . और इसी बीच राजस्थान सरकार की और से एक नई योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें की इनका नंबर आ गया .

इसी के चलते इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में इन्हें जिला जैसलमेर में पोकरण नगर पालिका में लेखा सहयक के पद पर एक संविदाकर्मी के रूप में नियुक्ति मिली . मोहित शर्मा ने यहाँ पर 6 अक्टूबर 2022 को ज्वाइन भी कर लिया , जो की जीवन का सबसे गलत फैसला भी हो सकता है .

मोहित शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट

वैसे तो मोहित शर्मा के द्वारा बहूत से कम ऑनलाइन किये जा रहें है जैसे की ब्लॉगिंग, राइटिंग इत्यादि. किन्तु इसके विपरीत ये किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट पर इतने एक्टिव नही है . कुछ सामान्य सोशल मीडिया अकाउंट है जैसे की whatsapp , INSTAGRAM, इत्यादि . जिनकी जानकारी निचे की और दी जा रही है :-

  • mohit sharma whatsapp
  • mohit sharma Telegram
  • mohit sharma Insta – सन्यास ले लिया गया  🤣 (only every sunday)
  • mohit sharma Facebook – NA
  • mohit sharma Twitter – NA

घरेलू नाम

इस कलयुग में अगर किसी के 2-4 नाम न हो एसा होना काफी मुश्किल है . कोई निक नाम और प्यार का नाम और कोई कुछ ,ऐसा चलता है अब तो . मोहित शर्मा एक ऑफिसियल नाम है जो की इन्हें 1st क्लास में भुआ (ममता )के द्वारा दिया गया था . और यही नाम फिर स्कूल ,कॉलेज और आधिकारिक तौर पर रहा ,किन्तु इसके अलावा जो नाम है वो –

सबसे पहला नाम महेश है ! जो की घर में सबके द्वारा लिया जाता है . इसी नाम से बना नाम मेशु , जो की परिवार में लगभग सभी और महोल्ले में लिया जाता है . आपको जानकर सायद अजीब लगे की बहूत से लोग मोहित नहीं जानते पर मेशु को जानते है😄.

मोहित शर्मा को मेशु के नाम से काफी लोग जानते है अगर प्रतिशत में बताये तो 99 .99 %लोग .

इसके बाद नाम आता है राँझा ! ये नाम जितना खास लग रहा है उतना ये नहीं है ,क्योकि ये नाम केवल एक शक्स के द्वारा लिया जाता है, वो है मामा !

मोहित शर्मा के मामा मोस्टली इन्हें राँझा के नाम से बुलाते है .

इसके बाद नाम आता है राघव ! इस नाम के पीछे कोई लॉजिक या स्टोरी तो नहीं है पट इतना पता हैं की ये नाम एक साधू/ कथा वाचक ने दिया . जो की कब दिया गया उसका कोई प्रमाण नहीं है किन्तु एक स्मृति है की शायद 2010 के आसपास .

मोहित शर्मा को राघव नाम से ज्यादा लोग नहीं जानते ,ये केवल खुद या परिवार तक ही सिमित है .

आप सोच रहें होंगे की इतने नाम ! पर इसका भी समाधान कर देते है . परिवार अगर कोई नाम दें तो वो अच्छा ही है कम ज्यादा, अच्छा बुरा नहीं देखा जाता . पर मोहित शर्मा को बाहरी लोगों के द्वारा अब केवल आधिकारिक नाम मोहित शर्मा से ही संबोधित किया जाये. .

मोहित शर्मा की पसंद

हर किसी को कुछ न कुछ पसंद होता है ,चाहे वो खाना हो या खेल या कुछ और . ये प्रत्येक इन्सान का नेचर है की उसकी पसंद अन्य से भिन्न हो सकती है . तो मोहित शर्मा की पसंदीदा चीजें निचे बताई जा रही है :

  • पसंदीदा खेल – क्रिकेट ( आउटडोर )
  • पसंदीदा खिलाड़ी – ONE & ओनली रोहित शर्मा
  • पसंदीदा अभिनेता – Johnny Depp
  • पसंदीदा अभिनेत्री – रश्मिका
  • पसंदीदा फ्रूट – केला & जामुन
  • पसंदीदा रंग – हरा & काला
  • पसंदीदा अंक – 7,8,9
  • पसंदीदा किरदार – दीपक सर
  • पसंदीदा फिल्म – K.G.F 1
  • पसंदीदा खाना – दाल (होम मेड )
  • पसंदीदा सिंगर ( Male)- Amrit Maan & Diljit Dosanjh
  • पसंदीदा सिंगर (Female) – Sunanda Sharma & Gurlez
  • पसंदीदा टीम – मुंबई इंडियंस
  • सर्दी का मौसम
  • पतंग उड़ाना

मोहित शर्मा के शौंक

शौंक एक ऐसी चीज़ होती है जो किसी के बड़े और किसी के छोटे होते है . मोहित शर्मा के शौंक भी छोटे ही है जो की –

  • सफ़र करना (ट्रेन और बस में )
  • घूमना
  • ऑनलाइन काम करना
  • खुद खाना बनाना
  • कभी कभी हॉलीवुड मूवी देखना
  • कभी कभी साऊथ की मूवीज देखना
  • वेब सीरीज देखना
  • पंजाबी गाने सुनना
  • एडिटिंग करना
  • भरपूर नींद लेना
  • सन्डे का सदुपयोग करना 🤣
  • कुत्ता, बिल्ली पालने का शौंक

मोहित शर्मा की नापसंद

कुछ ऐसी भी चीजें है जो की मोहित शर्मा को पसंद नहीं है जो की –

  • प्याज
  • CSK
  • बॉलीवुड फिल्म्स (अधिकतर )
  • चाय
  • जल्दी उठना
  • कंघें में लिपटे बाल
  • गर्मियां

डरावनी चीजें

  • नींद में आये सपने
  • छिपकली ( कुछेक बार )
  • लड़ाई
  • लड़की
  • खुद का गुस्सा
  • irgy के कारण बने कुछ ऑनलाइन वाले दोस्त

मोहित शर्मा के फ्रेंड्स

ये लिस्ट इतनी बड़ी नहीं है क्योकि मोहित शर्मा के फ्रेंड्स बहुत ही कम है . जिसमें केवल दो नाम ही आते है पहला अभिषेक , जो की 10 वीं क्लास से अब तक साथ है और हर मुश्किल में साथ है . और दूसरा अमित जो 12 वीं से साथ है . हर मुश्किल में साथ है ऐसा तो नही कहा जा सकता क्योकि ये शेर तो घर वालों को ही मुश्किल से मिलता है 😆  .

आप सोच रहें होंगे की 10 वीं से पहले कोई दोस्त नहीं है / पर ऐसा भी नहीं है . एक था – उसका नाम अविशेष था , वो भी खास था पर जैसे ही 10 वीं में स्कूल बदला ,वो भी बदल गया  😟 कभी मिला ही नहीं दोबारा .

वैसे स्कूल ओए कॉलेज के दौर में कुछ और मित्र भी मिले पर वो इतने भी खास नहीं थे जो की कठिन परिस्थिति या अच्छे वक्त में साथ हो. किन्तु एक बात है – मोहित शर्मा की a अक्षर वाले के साथ कुछ ज्यादा ही बनती है  😆 .

अब तक मिले कुछ तजुर्बे

तजुर्बे हो जाने की वैसे तो कोई उम्र नहीं होती है . पर आज तक जो तजुर्बे हुए है वो है :-

  • किसी पर भी जल्दी ट्रस्ट नहीं करना , ये 2 मिनट वाली मेग्गी थोड़ी है .
  • आज तक जो सिख मिली है ,पैसे देकर ही मिली है .
  • दोस्त कम होने चाहिए, ताकि सबका पता चलता रहे ,की कौन कब तक साथ रहेगा .
  • आदर देंगे तो डबल return मिले न मिले ,गलियां नहीं मिलती .
  • एक दोस्त एसा जरुर हो , जो कम से कम आपको सुन तो लें .

मोहित शर्मा के बारे में रोचक जानकारियां

  • जो सोच लेते है वो कभी नहीं होता .
  • धुप में काम करने से परहेज.
  • नये फ्रेंड बनाने में संकोच .
  • जानवरों के लिए प्यार (बिल्ली से गहरा लगाव )
  • हर काम करने में निपुण . सायद ही ऐसा कोई कम हो ,जो आपको आता हो और मोहित शर्मा को नहीं .
  • मोहित शर्मा के ऑनलाइन बहूत से फ्रेंड्स है जिनमे मुन्ना और pranjul खास है .

Mohit sharma irgy Photos

MOHIT SHARMA IRGY
MOHIT SHARMA IRGY BIOGRAPHY
MOHIT SHARMA IRGY
MOHIT SHARMA IRGY
MOHIT SHARMA IRGY
MOHIT SHARMA IRGY
Mohit Sharma IRGY Biography

भूलना एक आदत या बीमारी

भूलना एक आदत होती है या फिर कोई बीमारी ये मोहित शर्मा के विषय में एक पहेली ही है . वैसे तो इन्हें अपने बचपन और अन्य कुछ बातें अच्छे से याद है किन्तु कुछ मामलों में ये सब कुछ इतना जल्दी भूल जाते है जैसे लाइट का फ्यूज उड़ जाता है . इसके लिए एक किस्सा बताने जा रहें है –

इनके पास एक PC है जिसमें की ये अपना कुछ ऑनलाइन काम और ऑफिस का काम करते है ,जो की इनके रूम में ही सेट किया हुआ है . पिछले कुछ दिनों में इन्हें लगा की इस पर पासवर्ड लगा देना उचित है . तो आईडिया के अनुसार पासवर्ड लगाया गया इ टाइम रात के 10 बजे होंगे . और पास्वोर्ड लगा कर मस्त सो गये.

अब अगली सुबह नियमित काम और ऑफिस जाना और इसके बाद वापिस रूम आना इत्यादि से फ्री हुए . इसके बाद PC को ओपन किया तो आगे देखा की ये पासवर्ड से सिक्योर है . इन्हें इतना तो याद था की ये कल ही इन्होने लगाया है पर क्या ? ये भूल गये ! अब टेंशन और हँसी के बीच में 1 घंटा बिता और स्नान करने के बाद माइंड ख्गाला तो पासवर्ड मिला . और हाथो हाथ डायरी में लिख दिया .

मोहित शर्मा भूलने की इस सिस्टम से इतने परेशान है की हर एक पासवर्ड , किसी का बर्थडे, जरूरी चीज़ डायरी में नोट करते है ताकि सब याद रहे या न रहें पर टाइम आने पर मिल जाये .

जीवन के कुछ किस्से – मोहित शर्मा की कलम से

इस छोटी सी जिन्दगीं में

किसी और के कहने से चलेंगे तो…..

क्या घंटा जिन्दगी का आनंद लेंगे

किस्सा नं 1 ( रजनी मैडम ) . ये बात है 10 वीं क्लास की जब मैं नया स्कूल बदला ही था . मेरा नया स्कूल जीनियस पब्लिक स्कूल था , जो की काफी बड़ा और अच्छा था . और क्लास 10 में भी मैं A वर्ग में था ,जिसमें वो लड़के जो मासूम लड़के (मेरे जैसे ) थे और लड़कियां थी. मेरे लिए ये स्कूल एक समंदर था ,क्योकि इससे पहले के स्कूल में तो हम क्लास में ज्यादा से ज्यादा 6,7 जने ही होते थें किन्तु यहाँ पर 10 वीं में ही हम 120 के आसपास थें .

वैसे मैं पढ़ाई में अच्छा था लेकिन यहाँ आने के बाद सारे सूत्र ही जैसे बदल गये थें क्योकि यहाँ में गधों के बीच में नहीं था बल्कि सब के सब जीनियस थें . मेरे दोस्त भी नहीं थे यहाँ पर उपर से लड़कियों की क्लास में पहले बंच पर बैठना काफी कठिन था मेरे लिए . और हाँ , क्लास में मैं सबसे मासूम और छोटी हाइट का था तो सबसे आगे कौन – मोहित  🥴

एक सर थें सामाजिक के उनका नाम सुनील था , जो मुझे बहूत परेशान करते थें . क्योकि मैं एक नंबर पर बैठता था तो हर चीज़ की शुरुवात्त मुझ से ही होती थी . और ये जनाब को मुझे रुलाने में कुछ ज्यादा ही मज़ा आता था . और कभी कभी नंबर कम आने पर हाथ साफ भी कर लिया करते थे . वो भी इस मासूम पर .

चलो अब पॉइंट पर आते है , समय चल रहा था अपनी गति से ! अब एंट्री होती है एक स्टूडेंट की जो की पता नहीं कब की टोपर रह चुकी थी और आ गयी हमारी क्लास में . सर ने भी उसको बोल दिया की आज इनकी क्लास लो और एक आधे को लपेट देने का भी पॉवर दे दिया . और बस अब क्या , एक तो लड़की उपर से हाथ में पॉवर और सामने मेरे जैसे मासूम !

कुछ देर तो अच्छे से पढ़ाया मैडम ने फिर पूछना स्टार्ट किया . अब आपको भी पता ही होगा की लड़कियों से कुछ प्रश्न पूछे और जवाब न मिले ये पॉसिबल नही . तो सब गर्ल्स तो बच गयी जैसे तैसे . अब बरी आती है मासूम की !

मुझे उस मैडम में खड़ा किया , भीड़ में खड़ा होते ही मेरा दिमाग तो बंद हो गया . फिर एक सवाल पूछा मुझ से – पता नहीं की क्या ! पर जवाब कहाँ से आता क्योकि दिमाग तो बंद था . अब बारी आई मैडम की पॉवर की . सायद अच्छी गाय का दुध पिया था मैडम ने ! जोर से गाल पर थप्पड़ आया, और मैं रोने लगा . बात ये नहीं की मैं रोया , बात ये थी की ये सब इतना जल्दी हुआ की पता भी नहीं चल पाया कुछ . और खास बात ये थी की उस मैडम ने मासूम को मारा ,और फिर चुप भी नहीं कराया .

इस मैडम का नाम रजनी था और सायद वो पॉवर का इस्तेमाल करने ही आई थी उस दिन ! अब आपको लग रहा होगा की इस भुलक्कड को ये किस्सा याद क्यों है ? तो बता देते है – मेरी याददास्त में सायद वो पहली मैडम थी ,जिसके कारण मैं रोया ! क्योकि मैंने पहले कभी किसी पापा की परी से मार नहीं खायी थी . और जो पहली बार होता है – वो तो याद रहता है .

बेहतर से बेहतर तलाश करना है …

मिल जाये नदी तो अब समंदर तलाश करना है .

जमाना कहता है टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से …..

टूट जाये वो पत्थर अब वो शीशा तलाश करना है .

किस्सा नं 2. ( रमन ) .. ये किस्सा तब का है जब में 1st क्लास में पढ़ता था गाँव में जो की 36 h नाग्गी में है . इस किस्से में कितना सच है मुझे भी नहीं पता क्योकि उस टाइम में मैं खुद मासूम बच्चा था . जैसा की घर वाले बताते है उसके अनुसार ….

to be continued….. ……..

Mr. Admin

इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजनाओं से जुडी पोस्ट को शेयर करते है ताकि आपको अपडेट रखा जा सके और सभी योजनाओं का आपको लाभ हो . इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी योजनाओ और अन्य जरूरी जानकारी को हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाया जा रहा है

View all posts by Mr. Admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *