Rajasthan Tarbandi Yojana -किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना 2021 को लागु किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को अपने खेतों की तारबंदी करने {बाड़ करने} के लिए सरकार द्वारा मदद की जाएगी ताकि किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत सरकार के द्वारा कुल खर्चे में से 50 प्रतिशत खर्चा वहन किया जायेगा और बाकि का खर्चा खुद किसान को वहन करना होगा। इस योजना से किसान खेत के चारों और बाड़ लगाकर अपनी फसल को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सकते है ।
नमस्कार मित्रों, अगर आप राजस्थान के रहने वाले है और आप भी राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ उठाकर अपनी फसल को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे:- ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता और मिलने वाली सहायता के बारे में बताया जायेगा। अधिक जानने के लिए पोस्ट को आगे पढ़ें-
Rajasthan Tarbandi Yojana 2021
राजस्थान तारबंदी योजना
एक किसान मित्र योजना है जो की राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों के खेतों की तारबंदी करने में सहायता करने के लिए लागु की गयी है। सरकार का मानना है की किसान पहले की तुलना में अब कृषि में कम रूचि लेने लगे है क्योकि फसलों को आवारा पशुओं से बहुत नुकसान हो रहा है ,किसान अपने स्तर पर अच्छे प्रयास कर रहें है किन्तु ये पर्याप्त नही हाही इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए Rajasthan Tarbandi Yojana को लागु किया गया है।इस योजना के द्वारा सरकार छोटे और सीमांत किसानों को 400 मीटर ताकि तारबंदी के लिए सहायता राशि प्रदान करेगी ।योजना के तहत सरकार के द्व्रारा 8 करोड़ वित्तीय अनुदान का बजट रखा गया है ।
राजस्थान तारबंदी योजना के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | Rajasthan Tarbandi Yojana |
योजना क्षेत्र | राजस्थान |
योजना का उद्देश्य | योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को नीलगाय /आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाना है |
योजना के लाभार्थी | प्रदेश के किसान |
सम्बन्धित विभाग | कृषि विभाग ,राजस्थान |
आवेदन प्रकार | ऑफलाइन |
एप्लीकेशन फॉर्म PDF | क्लिक करें |
तारबंदी योजना राजस्थान
इस योजना के अंतर्गत कांटेदार तारबंदी कार्यक्रम के प्रभावी आयोजन से नीलगाय और आवारा पशुओं द्वारा फसलों को होने वाला नुकसान कम हुआ है। तारबंदी योजना राजस्थान
के तहत सरकार अब लघु और सीमांत किसानों को खेतों के तारबंदी हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी। सरकार के द्वारा कुल राशि के 50 प्रतिशत का भुगतान किया जायेगा और बाकि की धनराशि स्वयं किसान वहन करेगा । 400 मीटर तक तारबंदी के लिए सरकार किसानों अधिकतम 40 हजार रूपये या कुल व्यय का 50 प्रतिशत जो भी कम हो , का भुगतान करेगी । राजस्थान तारबंदी योजना किसानो के लिए एक वरदान साबित होगी।
राजस्थान तारबंदी योजना के मुख्य प्रावधान
- सरकार द्वारा केवल लघु और सीमांत किसानों को ही इस योजना के योग्य माना जायेगा।
- तारबंदी के लिए सरकार किसानों को 40000 रूपये या कुल तारबंदी व्यय के 50 प्रतिशत ,जो भी कम हो का भुगतान करेगी।
- 400 मीटर की तारबंदी के लिए सरकार सब्सिडी देगी ।
- आवेदन करने वाले किसान के पास 0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होनी चाहिए ।
- जिस भूमि पर तारबंदी हेतु आवेदन किया है उसका स्वामी स्वंय आवेदक किसान ही होना चाहिए ।
{List}नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2021-{click here}
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021:ऑनलाइन आवेदन,पात्रता–{click here}
Rajasthan Tarbandi Yojana के लाभ
- इस योजना के तहत अब किसानों को अपने खेतों में तारबंदी करने में मदद मिलेगी ।
- किसान अपने खेतों में तारबंदी करके फसलों को नीलगाय /आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचा सकते है।
- Rajasthan Tarbandi Yojana से किसानों को अपने खेतों की तारबंदीकरने के लिए केवल 50 प्रतिशत राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा ।
- इस योजना के द्वारा अब किसानो की फसल की पैदावार बढ़ेगी ।
- फसलों को आवारा पशुओं द्वारा किये गये नुकसान से बचाया जा सकता है ।
राजस्थान तारबंदी योजना के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को नीलगाय /आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाना है इसके लिए सरकार तारबंदी करने के लिए किसानो की मदद कर रही है । बहुत से ऐसे किसान है जो की अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचा नही पाते और कुछ फसल को खो देते है जो की एक किसान के लिए बहुत बुरी घटना है इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार किसानों के लिए तारबंदी योजना को लेकर आयी है । इस योजना के तहत सरकार किसानों को तारबंदी के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगी ।ताकि किसान अपनी फसलों की रक्षा कर सकें और अधिक आय प्राप्त कर सके ।
Rajasthan Tarbandi Yojana के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?
- योजना में आवेदन के लिए किसान का राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- आवेदक किसान का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए ताकि धनराशी सीधे बैंक में प्राप्त हो सके।
- आवेदक किसी अन्य जमीनी योजना का लाभ न ले रहे हो ।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जमीन की जमाबन्दी
- निवास का प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Rajasthan Tarbandi Yojana में आवेदन कैसे करें ?
इस योजना में प्रदेश के सभी इच्छुक किसान आवेदन कर सकते है। अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको कृषि वुभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । यहाँ से राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदक का पीडीएफ डाउनलोड करना होगा और प्रिंट प्राप्त करना होगा । इस एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गयी है वे सभी भरनी होगी जैसे:- आवेदक का नाम ,आधार, बैंक डिटेल्स ,मोबाइल नंबर इत्यादि ।अब इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करें और अपने नजदीक के कृषि विभाग में जमा करवा देवें ।इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।
राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म pdf डाउनलोड
Helpline number
👉 दूरभाष:-0141-2227726,
👉मोबाइल:- 9414338784
👉ईमेल:-ddagr.inf.agri@rajasthan.gov.in
राजस्थान तारबंदी योजना से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर {FAQs}
प्रश्न 1. क्या इस योजना में आवेदन के लिए बैंक खाता होना जरूरी है ?
👉 जी हाँ , आपका एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है क्योकि सरकार द्वारा धनराशि सीधे बैंक खातों में दी जाएगी .
प्रश्न 2. Rajasthan Tarbandi Yojana में कितनी धनराशि दी जाएगी?
👉 इस योजना में सरकार के द्वारा 40000 रूपये या कुल तारबंदी व्यय के 50 प्रतिशत का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा .
प्रश्न 3. इस राजस्थान तारबंदी योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
👉 इस योजना में प्रदेश के सभी किसान आवेदन कर सकते है जो की इसके पात्रता को पूरा करते है और जिनके पास 0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि है .
👉👉👉 इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा आपको राजस्थान तारबंदी योजना के बारे में सभी जानकारी दी गयी है अगर आप कुछ और जानना काह्हते है तो हमे कमेंट्स कर सकते है । पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !👈👈👈