भारत के हवाई अड्डों की सूची| List of Indian Airports in Hindi

भारत के हवाई अड्डे। List of Indian airports in Hindi। भारत के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची। भारत के हवाई अड्डों के नाम । Indian Airports list in Hindi

Quick links :-

List of Airports in India in Hindi

भारत में प्रत्येक राज्य में अपने अलग अलग हवाई अड्डे है जिनमे से कुछ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे है और कुछ अंतराजीय हवाई अड्डे शामिल है । इस लेख में हमारे द्वारा आपको ” भारत के हवाई अड्डों की सूची हिन्दी में ” उपलब्ध करवाई जायेगी।

अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे बंकिग, एसएससी, या ऐसी ही कोई अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज आपको यहां पर ” Indian Airport list in Hindi” दी जाएगी। इसके लिए लेख को अंत तक पढ़े।

भारत के हवाई अड्डों की सूची (List of Airports in India)

इस सूची में हमारे द्वारा भारत के अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राजीय हवाई अड्डों की शामिल किया गया है ,जिनको नीचे बताया जा रहा है।

भारत के हवाई अड्डों की सूची| List of Indian Airports in Hindi
भारत के हवाई अड्डों की सूची| List of Indian Airports in Hindi

भारत के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( International Airports of India)

भारत के प्रमुख International Airport List :–

S.Noहवाई अड्डे का नाम स्थानराज्य
1. लोकप्रिय गोपीनाथ बरदले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गुवाहाटी असम
2.राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद आंध्रा प्रदेश
3.अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश
4.केंपेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बैगलोर कर्नाटक
5.कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोचीन केरल
6.सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डा अहमदाबादगुजरात
7.बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रांची झारखंड
8.अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चेन्नई तमिलनाडु
9.इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली दिल्ली
10.श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पंजाब
11.डेबोलिम हवाई अड्डा पणजी गोवा
12.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डा कोलकातापश्चिम बंगाल
13.गया हवाई अड्डा गया बिहार
14.देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इंदौर मध्य प्रदेश
15.छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा मुंबई महाराष्ट्र
16.जयपुर हवाई अड्डा जयपुरराजस्थान

Must Read :- Indian Banks and Their Headquarters

भारत के अंतर्राजीय हवाई अड्डे ( National Airports of India)

जिस प्रकार बाहरी देशों से आयात निर्यात और आवागमन के लिए हवाई अड्डे है ठीक उसी प्रकार देश के आंतरिक आवाजाही और ट्रांसपोर्ट के लिए कुछ हवाई अड्डे है ,जो की निम्न है –

S.Noहवाई अड्डे का नामस्थान राज्य
1.वीर सावरकर हवाई अड्डा पोर्ट ब्लेयर अंडमान एवं निकोबार
2.तेजू हवाई अड्डा तेजूअरूणांचल प्रदेश
3.जोरहाट हवाई अड्डा जोरहाटअसम
4.बीजू पटनायक एयरपोर्ट भुवनेश्वर ओडिशा
5.कानपुर हवाई अड्डा कानपुर यूपी
6.जोलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून उत्तरांचल
7.पंतनगर हवाई अड्डा पंतनगरउतरांचल
8.कालीकट हवाई अड्डा कालीकटकेरल
9.भावनगर हवाई अड्डा भावनगरगुजरात
10.जामनगर हवाई अड्डा जामनगरगुजरात
11.जम्मू हवाई अड्डा जम्मूजम्मू कश्मीर
12.श्री नगर हवाई अड्डा श्री नगर जम्मू कश्मीर
13.लेह हवाई अड्डा लेह जम्मू कश्मीर
14.कोयंबटूर हवाई अड्डा कोयंबटूर तमिलनाडु
15.चंडीगढ़ हवाई अड्डा चंडीगढ़ पंजाब
16.बागडोगरा हवाई अड्डा सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल
17.जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पटनाबिहार
18.इंफाल हवाई अड्डा इंफाल मणिपुर
19.देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा इंदौरमध्य प्रदेश
20.ग्वालियर हवाई अड्डा ग्वालियरमध्य प्रदेश
21.सोनेगांव हवाई अड्डा नागपुरमहाराष्ट्र
22.पुणे हवाई अड्डा पुणेमहाराष्ट्र
23.जैसलमेर हवाई अड्डा जैसलमेर राजस्थान
24.जोधपुर हवाई अड्डा जोधपुरराजस्थान
25.महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुरराजस्थान
26.सम्राट पृथ्वीराज चौहान हवाई अड्डा अजमेरराजस्थान
27.कुल्लू मनाली हवाई अड्डा भंतुर ,कुल्लू हिमाचल प्रदेश
28.गगल हवाई अड्डा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
29.शिमला हवाई अड्डा शिमलाहिमाचल प्रदेश
30.कोयंबटूर हवाई अड्डा कोयंबटूरतमिलनाडु

इसे भी पढ़ेंभारत के प्रमुख महोत्सव कौन कौनसे है ?

List of Indian Airports

भारत में कई हवाई अड्डे ऐसे भी है जो की किसी विशेष राज्य से ही संबंधित है । इन हवाई अड्डों पर व्यस्तता कम ही होती है । इनमें से कुछ निम्न है-

  • विजयवाड़ा हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित है ।
  • राजामुंदरी हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में स्थित है ।
  • वाराणसी हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है ।
  • क्षारावती हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश में स्थित है।
  • हुबली हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा धारवाड़ कर्नाटक में स्थित है।
  • मैंगलोर हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा कर्नाटक के मैंगलोर में स्थित है।
  • बेलगांव हवाई अड्डा – ये एयरपोर्ट कर्नाटक के बेलगांव में स्थित है ।
  • बिलासपुर हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित है।
  • सोनारी हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा झारखंड के जमशेदपुर में स्थित है।
  • मदूरे हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा तमिलनाडु के मदुरै में स्थित है।
  • तिरुपति हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा तमिलनाडु के तिरुपति में स्थित है।
  • जबलपुर हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है।
  • उमरोई हवाई अड्डा – ये हवाई अड्डा मेघालय के शिलांग में स्थित

भारतीय हवाई अड्डों से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर

भारत में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौनसा है ?

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।

भारत में सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौनसा है ?

सबसे बड़ा हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। जी दिल्ली में है।

भारत में सबसे छोटा हवाई अड्डा कौनसा है ?

त्रिचि सबसे छोटा हवाई अड्डा है।

भारत में सबसे अधिक हवाई अड्डे किस राज्य में है ?

भारत में सबसे अधिक 4 –4 हवाई अड्डे तमिलनाडु और केरल राज्य में है।

सपनों की नगरी का मुख्य हवाई अड्डा कौनसा है ?

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

विजयवाड़ा हवाई अड्डा कहां है ?

यह विजयवाड़ा ( आंध्रा प्रदेश) में है।

राज्यवार हवाई अड्डों की लिस्ट

अब आपको सभी हवाई अड्डों की सूची राज्य के अनुसार di जा रही है । ताकि राज्यानुसार भी हवाई अड्डे आसानी से याद किए जा सके ।

महाराष्ट्र के हवाई अड्डों की सूची ( Mumbai airports list)

  • छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( मुंबई)
  • सोनेगांव हवाई अड्डा ( नागपुर )
  • पुणे हवाई अड्डा ( पुणे )

असम के हवाई अड्डों की सूची ( Assam Airports List)

  • लोकप्रिय गोपीनाथ बरदले हवाई अड्डा ( गुवाहाटी )
  • जोरहाट हवाई अड्डा ( जोरहाट )

राजस्थान के हवाई अड्डों की सूची (Rajasthan Airports List)

  • जयपुर हवाई अड्डा ( जयपुर )
  • जैसलमेर हवाई अड्डा ( जैसलमेर )
  • जोधपुर हवाई अड्डा ( जोधपुर )
  • महाराणा प्रताप हवाई अड्डा ( उदयपुर )
  • सम्राट पृथ्वीराज चौहान हवाई अड्डा ( अजमेर )
  • कोटा हवाई अड्डा ( कोटा )

गुजरात के हवाई अड्डों की सूची (Gujrat Airports List)

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डा (अहमदाबाद)
  • भावनगर हवाई अड्डा (भावनगर)
  • जामनगर हवाई अड्डा (जामनगर)

कर्नाटक के हवाई अड्डों की सूची (Karnataka Airports List)

  • केंपेगोड़ा हवाई अड्डा (बैंगलोर)
  • हुबली हवाई अड्डा (धारवाड़)
  • मैंगलोर हवाई अड्डा (मैंगलोर)
  • बेलगांव हवाई अड्डा (बेलगांव)

FAQs – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जोलीग्रांट हवाई अड्डा किस राज्य में है ?

यह हवाई अड्डा उत्तरांचल के देहरादून में स्थित है।

वीर सावरकर हवाई अड्डा कहां पर है ?

पोर्ट ब्लेयर में

चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा कहां पर है?

लखनऊ में

काजी नरूल हवाई अड्डा किस स्थान पर है ?

ये हवाई अड्डा आसनसोल ( पश्चिम बंगाल) में है ।

लेंगपुई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां पर है ?

यह हवाई अड्डा आइजवाल में है।

यहां पर हमारे द्वारा आपको List of Indian Airports in Hindi व भारत के हवाई अड्डों की सूची के बारे में विस्तार से बताया है । अगर आप अन्य कोई जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट करे।

Related Posts :

3 thoughts on “भारत के हवाई अड्डों की सूची| List of Indian Airports in Hindi”

Leave a Comment