नदियों के किनारे बसे शहरों की लिस्ट | Nadiyon ke Kinare Base Sahar | List of Riverside City

List of Riverside City । Nadiyon ke Kinare Base Sahar नदियों के किनारे बसे शहर। भारत के शहर जो नदियों के किनारे बसे हैं। Nadiyon ke Kinare Base Sahar । List of Riverside Indian City in Hindi

Quick links :-

Nadiyon ke Kinare Base Sahar

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और आपको ” Nadiyon ke Kinare Base Sahar ” के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप इस लेख की अंत तक पढ़े। हमारे द्वारा यहां पर उन सभी शहरों का उल्लेख किया गया है ,जो नदियों के किनारे स्थित हैं।

आगामी बैंक परीक्षा ओर अन्य परिक्षाओं में नदियों के किनारे बसे शहरों से जुड़ा प्रश्न जरूर पूछा जायेगा , तो इसे अभी से याद कर लें ।

भारत के प्रमुख शहर जो नदियों के किनारे बसे है

वैसे तो आप जानते ही होंगे की भारत में अनेकों नदिया है और इनके किनारे पर न जाने कितने ही शहर और जिले बसे है ,किंतु हमारे द्वारा यहां पर कुछ प्रमुख ” नदियों के किनारे बसे शहर” बताए जा रहे है ।

शहर का नाम नदी का नाम
सूरत ताप्ती
आगरा, दिल्ली, मथुरा, इटावा यमुना
कानपुर, भागलपुर, प्रयागराज, फरक्का, कन्नौज, हरिद्वार, मिर्जापुर गंगा
लखनऊ , जौनपुर गोमती
अयोध्या सरयू
उज्जैन क्षिप्रा
अहमदाबाद साबरमती
श्रीनगर झेलम
कोटा ,ग्वालियरचंबल
हैदराबाद मुसी
मदूरे वैगई
गया ( बिहार ) फाल्गू
प्रयागराज गंगा ,यमुना , सरस्वती ( संगम )
कोयंबटूर नॉयल
पुणे मूला मुथा

गंगा नदी के किनारे बसे शहर कौनसे है ? ( Ganga Nadi ke Kinare Base Sahar)

आपको बता दे की गंगा नदी भारत में अपनी अलग ही पहचान रखती है इसलिए किसी भी एग्जाम में इससे जुड़ा प्रश्न पूछा जाना स्वाभाविक है । यहां पर आपको गंगा के किनारे बसे शहरों की लिस्ट दी जा रही है –

  • हरिद्वार
  • कानपुर
  • पटना
  • वाराणसी
  • प्रयागराज
  • फरक्का
  • कन्नौज
  • भागलपुर

गंगा के किनारे बसे शहर पर आप ट्रिक का उपयोग भी कर सकते है । जो की 90% सही साबित होंगी। जिस किसी स्थान के पीछे “पुर” आए वो गंगा के किनारे ही बसा होगा ।

नोट :– इस ट्रिक को केवल न याद किए प्रश्नों पर ही आजमाएं ।

Must visit :- भारत की प्रमुख उत्पादन क्रांतियां

List of cities situated on the banks of river Ganga

  • Patna
  • Varanasi
  • Prayagraj
  • Haridwar
  • Kanpur
  • Bhagalpur
  • Kannoj
  • Farakka

गंगा के किनारे स्थित शहर कौन कौनसे है ?

गंगा के किनारे बसे शहरों में पटना , वाराणसी, हरिद्वार, कानपुर, भागलपुर, प्रयागराज, फरक्का, कन्नौज प्रमुख है ।

पटना किस नदी के किनारे स्थित है ?

गंगा नदी के किनारे

भागलपुर किस नदी के किनारे बसा है ?

गंगा नदी के किनारे बसा है ।

यमुना के किनारे बसे शहर ( Yamuna ke Kinare Base Sahar)

यमुना नदी के किनारे बसे शहरों में प्रमुख शहर निम्न है –

  • नई दिल्ली
  • आगरा
  • मथुरा
  • इटावा
  • प्रयागराज

नर्मदा नदी के किनारे बसे शहर

इस नदी को गुजरात की जीवन रेखा भी कहा जाता है । इस नदी पर सरदार सरोवर बांध भी स्थित है । नर्मदा नदी पर बसे कुछ प्रमुख शहर निम्न है –

  • जबलपुर
  • भरूच ( गुजरात )

गोमती नदी के किनारे बसे शहर

गोमती नदी के किनारे पर स्थित प्रमुख शहर निम्न है –

  • लखनऊ
  • जौनपुर

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे शहरों के नाम

नदी के किनारे भारत के जो प्रमुख शहर बसे है वो निम्न है –

  • डिब्रूगढ़
  • गुवाहाटी
  • सोकोवा घाट
नदियों के किनारे बसे शहरों की लिस्ट | Nadiyon ke Kinare Base Sahar

चंबल नदी के किनारे बसे शहर

चंबल नदी के किनारे पर बसे शहर की सूची नीचे दी जा रही है –

  • कोटा
  • ग्वालियर

महानदी के किनारे बसे शहर

महानदी को उड़ीसा का शोक कहा जाता है । यह नदी छत्तीसगढ से निकलती है और उड़ीसा में बहती है । महानदी के किनारे बसे शहर निम्न है –

  • कटक
  • सबलपुर

गोदावरी नदी के किनारे बसे शहर

गोदावरी नदी के किनारे बसे कुछ प्रमुख शहर निम्न है –

  • नासिक

FAQs – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

वड़ोदरा किस नदी के तट पर स्थित है?

विश्वामित्र

पुणे किस नदी के तट पर स्थित है?

मूला मुथा

कोलकाता किस नदी पर स्थित है ?

हुगली के किनारे

सूरत शहर किस नदी के तट पर स्थित है?

ताप्ती के किनारे

बेंगलौर किस नदी के तट पर स्थित है?

वृषभवती के किनारे

छिंदवाड़ा किस नदी के किनारे स्थित है ?

कुलबेहरा नदी के तट पर

लुधियाना किस नदी के तट पर बसा है ?

सतलज के किनारे

बेलूर किस नदी के तट पर स्थित है ?

यांगची

अयोध्या किस नदी के तट पर स्थित है?

सरयू नदी के तट पर

इस लेख में हमारे द्वारा आपको नदियों के किनारे बसे शहर के बारे में बताया है । यहां पर दी गई जानकारी किताबों और ऑनलाइन वेबसाइट्स से ली जाती हैं। क्योंकि ज्ञान ही सर्वोपरि है।

Related Posts :-

3 thoughts on “नदियों के किनारे बसे शहरों की लिस्ट | Nadiyon ke Kinare Base Sahar | List of Riverside City”

Leave a Comment