RRB NTPC General Science PDF in Hindi विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Railway Group D Important Question Science Special साइंस के बेहतरीन प्रश्न ,जो की आगामी परीक्षा में पूछे जा सकते है और आपकी तैयारी को और बेहतर बनाने में अहम् भूमिका निभायेंगें .

RRB NTPC General Science PDF in Hindi

नमस्कार मित्रों, अगर आप भी रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहें है तो ये लेख आपके लिए ही है . इसमें हमारे द्वारा RRB NTPC में पूछें जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस पोस्ट में आपको सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नों के पीडीएफ भी दिए जायेंगे . इससे आपकी तैयारी को एक नई दिशा भी मिलेगी .

Must Read: – RRB Group D Admit Card 2021, Download Now

RRB NTPC General Science PDF in Hindi रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आगमी परीक्षा के लिए फ़रवरी माह को निर्धारित किया गया है इसमें लगभग 20 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे . इस परीक्षा के सिलेबस में जनरल साइंस से सम्बन्धित पाठ्यक्रम के तैयारी के लिए नीचे 150 से भी अधिक प्रश्नों के पीडीएफ और अन्य जानकारी दी जा रही है ,जिसके लिए पोस्ट को आगे पढ़ें –

RRB NTPC General Science PDF in Hindi

ये प्रश्न पिछली परीक्षाओ और गहन शोध के आधार पर ही बनाये गये है ,इससे आपकी तैयारी और बेहतर और अच्छी होगी.

शरीर में सबसे बड़ी लाल रक्त धमनी है?

महाधमनी एओर्टा

मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

होमो सेपियन्स (Homo Sapiens)

आँख के कौन से भाग मेंका प्रतिबिम्ब बनता है?

रेटिना

शरीर का सबसे वयस्त अंग कौन सा है ?

हृदय

लाल रक्त कोशिका को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

एरिथ्रोसाइट्स ।

मानव शरीर में कौन सी ग्रंथि पियूष ग्रंथि से हॉर्मोनो के रिसाव को नियंत्रित करती है ?

हाइपोथेलेमस ग्रंथि

मानव शरीर में सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि कौन सी है ?

अग्नाशय ग्रंथि

विटामिन E की कमी से कौन सा रोग होता है ?

जनन शक्ति कम होना

शरीर में सबसे छोटा स्नायु कौन सा होता है?

सतेपेडीउस

स्कर्वी की बीमारी किस विटामिन की कमी से होता है ?

विटामिन C

टाइफाइड रोग से अंग प्रभावित होता है ?

आंत

कौन सा हॉर्मोन हृदय को नियंत्रित करता है?

एड्रेनेलिन

रक्त के थक्के में कितना समय लगता है ?

3-5 मिनट

मानव शरीर का रक्तचाप कितना होता है ?

120/80 मिमी पारा

पित्त की अंग द्वारा स्त्रावित होता है ?

यकृत द्वारा

मृत RBC को नष्ट किया जाता है?

यकृत द्वारा

टीटनेस रोग से कौन सा अंग प्रभावित होता है?

तंत्रिका तंत्र

शरीर के भार में कितने प्रतिशत जल है ?

65-75 %

रिकेट्स की बीमारी किस विटामिन की कमी से होता है ?

विटामिन D

अवग्रह ब्रहदांत्र(sigmoid colon) किसका भाग होता है ?

बड़ी आंत

मानव शरीर में जोड़ी पसलियाँ होती है?

12 जोड़े या (24)

मूत्र का रंग पिला मौजूदगी से होता है?

यूरोक्रोम

रक्त की शुद्धिकरण कहाँ पर होता है ?

किडनी में

कोशिकाओं के अध्ययन को कहा जाता है ?

साइटोलाजी

RRB ntpc General Science Questions pdf in Hindi

RAILWAY भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहें सभी छात्रों को हमारे द्वारा जनरल science के प्र्श्नों का पीडीएफ दिया गया है , इसे आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है .

NTPC General Science Question in Hindi

NTPC Science Question in Hindi के लिए आपको उपर दिए गये पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा और इसमें दिए गये 300 से भी अधिक प्रश्नों के समावेश को अच्छे से तैयार करना होगा . ये प्रश्न गहन अध्ययन और आंतरिक अवलोकन के आधार पर तैयार किये गये है . उक्त प्रश्नों के द्वारा science में आपकी अच्छी पकड़ बन जाएगी .

RRB NTPC General Science PDF in Hindi
RRB NTPC General Science PDF in Hindi

रेलवे भर्ती परीक्षा में अब तक पूछे गये जनरल science के प्रश्न

रेलवे की भर्ती परीक्षा का आयोजन फ़रवरी माह के बाद किया जाना तय हुआ है . इस परीक्षा में बहुत से ऐसे युवा भी भाग लेंगे जो की पहली बार ही इस परीक्षा को देखेंगें . ऐसे परीक्षार्थियों के लिए हमारे द्वारा RRB NTPC General Science PDF in Hindi दिया गया है जिससे की आपको प्रश्नों के स्तर का आभास हो जायेगा .

प्रश्न :- रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है?

उत्तर – वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा

प्रश्न :- पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था?

उत्तर- जोन्ससाल्कने

प्रश्न :- हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?

उत्तर – क्वाण्टोसोम

प्रश्न :- न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है?

उत्तर – त्वरण (Acceleration) का

प्रश्न :- ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है?

उत्तर – आयोडीन की कमी के कारण

प्रश्न :- वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है?

उत्तर – विषाणुओं (Virus) का

प्रश्न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर – एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid)

प्रश्न- सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है?

उत्तर-80 मिमि पारे के

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है?

उत्तर -बैंगनी रंग का

प्रश्न – कैलोमल क्या होता है

उत्तर – मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2)

प्रश्न – सिन्दूर का रासायनिक नाम है?

उत्तर – मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs)

प्रश्न – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है?

उत्तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स

प्रश्न – पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है?

उत्तर – ट्रिप्सिन एन्जाइम

प्रश्न – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है?

उत्तर-पेप्सिन एन्जाइम

प्रश्न – ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है?

उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह

प्रश्न – ध्रुवतारा (Pole star) आकाश में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं इसका कारण है?

उत्तर – ध्रुवतारा का पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होना।

प्रश्न – मनुष्य हृदय में सामान्यत: प्रति मिनट कितनी बार स्पंदन करता है?

उत्तर -72 बार

प्रश्न- स्फिग्नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) नामक यंत्र से क्या नापते हैं?

उत्तर – रक्त दाब(Blood Pressure)

प्रश्न-सन् 1902 में कार्ल लैन्डस्टीनर (Karl Landsteiner) ने किसकी खोज की थी?

उत्तर- रक्त समूह की (Blood Group)

प्रश्न – समुद्र का जल नीला क्यों दिखाई देता है?

उत्तर – जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

प्रश्न – प्रोटीन किस गैस का प्रमुख यौगिक है?

उत्तर – नाइट्रोजन

प्रश्न – इथोलॉजी (Ethology) में किसका अध्ययन किया जाता है?

उत्तर – जानवरों के व्यवहार का अध्ययन उनके सामान्य वातावरण में

प्रश्न – नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली विश्व की प्रथम महिला विज्ञान के क्षेत्र की थी, वह कौन थी?

उत्तर – मैडम क्यूरी (1930) भौतिक विज्ञान में

प्रश्न – पानी में सूई तो डूब जाती है, जबकि भारी-भारी समुद्री जहाज तैरते रहते हैं क्या कारण है?

उत्तर-जहाज के डूबे हुए भाग से हटाए गए पानी का भार सारे जहाज के बराबर होती है, इसलिए वह प्लवन करता है, सूई के द्वारा हटाए गए पानी का भार सूई के भार से कम होता है जिससे सूई पानी में डूब जाती है।

प्रश्न – भारत का स्वदेश निर्मित (Indigenously built) दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौनसा है?

उत्तर- इनसेट-2A

प्रश्न- सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?

उत्तर-विटामिन ए का

प्रश्न – हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?

उत्तर-76 वर्ष

प्रश्न – किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?

उत्तर – पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से

प्रश्न- HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ?

उत्तर -AIDS एड्स .

प्रश्न- रक्त का थक्का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है?

उत्तर विटामिन K

प्रश्न – एम्पियर सेकेण्ड मात्रक है?

उत्तर – आवेश की मात्रा

प्रश्न-लाफिंग गेस है?

उत्तर-नाइट्रस ऑक्साइड

प्रश्न-बाह्य चुम्बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है?

उत्तर – लौह कवर में रखकर

प्रश्न – परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्यूक्लीयर अभिक्रिया होती है?

उत्तर – न्यूक्लीयर संलयन (Nuclear Fusion)

प्रश्न-किरणों पर किस प्रकार का आवेश होता है?

उत्तर – किसी प्रकार का नहीं

प्रश्न- रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है?

उत्तर – जीवाश्मों की आयु का पता लगाने में

प्रश्न- शरीर का सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है?

उत्तर – वृक्क (किडनी) के माध्यम से

प्रश्न – हाइड्रोफाइट किन्हें कहते हैं?

उत्तर – जलीय पौधों को

प्रश्न-दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु के कितने प्रतिबिम्ब बनते हैं?

उत्तर – अनन्त

RRB NTPC General Science PDF in Hindi

RRB NTPC General Science PDF in Hindi । rrb ntpc general science questions pdf in hindi । ntpc general science question in hindi । general science previous questions pdf । rrb ntpc general science pdf in telugu general science for rrb group d pdf

Related Posts :-

3 thoughts on “RRB NTPC General Science PDF in Hindi विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Leave a Comment