PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA- 2021| प्रधानमंत्री आवास योजना:ऑनलाइन आवेदन,पात्रता | HOW TO APPLY IN PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA। प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन और पात्रता । पीएम आवास योजना 2021 । PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA APPLY ONLINE । पीएम आवास योजना हिंदी में । PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA नई अपडेट

[PMAY] PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जून 2015 को लागु की गयी थी। इस योजना का लक्ष्य 2022 तक शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में झुग्गी ,झोंपड़ी में रह रहे परिवारों को पक्के घर उपलब्ध करवाना है ।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार उन सभी परिवारों जिनके पास स्वंय का मकान नही है और जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ,निम्न आय वर्ग या मध्यम वर्ग में आते है उनको पक्के मकान उपलब्ध करवाएगी । PMAY योजना के माध्यम से सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के स्तर को उपर लाने का प्रयास कर रही है ।

नमस्कार मित्रों , आज हम आपके लिए यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है इसमें आपको योजना में ऑनलाइन आवेदन और पात्रता के साथ साथ PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA KYA HAI के बारे में विस्तार से बताया जायेगा । अगर आप भी इस योजना में आवेदन करने जा रहे है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े –

[PMAY] PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA-2021

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु झुग्गी ,झोंपड़ी में रह रहे परिवारों को पक्के घर बनाकर देगी । इस योजना में उन सभी परिवारों को शामिल किया जायेगा जो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है और जिनके पास स्वंय का पक्का मकान नही है । इस योजना में मध्यम वर्ग के लोग भी आते है जिनकी सालाना आय तीन लाख से कम है और जिनके पास पक्का मकान नही है । इन सभी परिवारों को PMAY स्कीम के अंतर्गत छ: लाख रूपये तक लोन दिया जायेगा जो की 6.5 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जायेगा ।

भारत सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सस्ते दरों पर हाऊसिंग लोन उपलब्ध करना है ताकि एक आम व्यक्ति भी इस योजना का लभ उठाकर पक्के घर का निर्माण कर सके । इस योजना का एक ही लक्ष्य है – हाऊसिंग फॉर आल । क्षेत्रों की आवश्यकताओ के अनुसार इस योजना को दो भागों में बनता गया है -शहरीऔर ग्रामीण।

प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य बिंदु

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना
योजना कब लागु की गयी 2015
योजना को किसने लांच किया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी जी नें
योजना का उद्देश्य शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु पक्के घरों का निर्माण
योजना के लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन का प्रकार केवल ऑनलाइन
योजना का लक्ष्य 2015 से 2022 तक सभी को पक्के घर उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
योजना के चरण प्रथम ,द्वितीय और तृतीय

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?

देश के प्रत्येक नागरिक के पास अपना मकान हो ,इसी सपने को साकार करने हेतु मोदी जी ने इस योजना को लागु किया है। सरकार के द्वारा इस योजना को कुछ चरणों में लागु किया जायेगा ताकि प्रत्येक नागरिक को पक्के घर उपलब्ध करवाए जा सके । प्रधानमंत्री आवास योजना को 2015 में लागु किया गया था जिसको 2022 तक पूरा करने के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार पक्के घर खरीदने के लिए होम लोन पर 2.67 लाख की सब्सिडी देगी । PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA के लक्ष्य के मुताबिक 2022 तक 1.12 करोड़ घरों का निर्माण किया जायेगा जो की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से सम्बन्धित है।

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA की विशेषताएं

  • योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि सीधे ही उम्मीदवार के आधार लिंक बैंक खाते में दी जाएगी।
  • योजना के तहत बनने वेक पक्के मकानों का आकार 270 sq. fit होगा ।
  • योजना ने लगने वाले खर्च को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलकर वहन किया जायेगा जो की मैदानी क्षेत्र में 2:3 ,पहाड़ी क्षेत्रों में 9:1 होगा ।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जोड़ा गया है ।
  • PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA में शौचालय निर्माण के लिए 12 हज़ार रूपये अलग से दिए जायेंगे ।
  • योजना के तहत लाभार्थी को सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन उपलब्ध करवाया जायेगा।

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA NEW UPDATE

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लॉकडाउन की वजह से कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने हेतु राहत पैकेज की घोषणा की गयी है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरी क़िस्त के रूप में 20 करोड़ रहत पैकेज की घोषणा की है जिसके अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के लिए किराये के घरों की व्यवस्था की जाएगी। 20 जनवरी 2021 को हुयी एक मीटिंग के दौरान कुछ नये निर्णय लिए गये जो की निम्न है –

  • इस मीटिंग में केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से 1.6 लाख नये घर बनाने के सुझाव प्रोजेक्ट मांगे गये है।
  • इस मीटिंग में योजना के लक्ष्य का विवरण प्रस्तुत किया गया ,जिसमे अब तक 41 लाख घरों का निर्माण हो चूका है और 70 लाख घरों का निर्माण अभी प्रगति पर है ।
  • योजना के सफल क्रियान्वन के लिए अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम में तेजी लाने के प्रयासों पर विचार किया गया ।
  • PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA शहरीऔर ग्रामीण विकास पर सुझाव लिए गये ।

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA ELIGIBILITY

योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा कुछ मानदंड निर्धारित किए गये है जो भी इस मानदंडों को पूरा करता हिया वह नागरिक योजना के पात्र समझा जायेगा । ये पात्रता के बिंदु निम्न प्रकार से है –

  • योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • योजना का लाभ केवल उसी उम्मीदवार को मिलेगा जिसके पास पहले से कोई पक्का मकान नही है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अन्य कोई प्रॉपर्टी नही होनी चाहिए ।
  • परिवार या उमीदवार किसी ने भी हाऊसिंग स्कीम का लाभ न लिया हो ।
  • विवाहित युगल को जॉइंट सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा ।
  • EWS ,LIG और मिडिल इनकम ग्रुप वाले परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।

PMAY YOJANA में आवेदन के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए ?

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है जो के नीचे बताये जा रहे है –

  • पहचान के लिए आधार कार्ड , वोटर आई डी ,PAN कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,इत्यादि।
  • पत्ते का प्रमाण –आधार कार्ड , जन्म का प्रमाण ,बैंक पासबुक ,रेंटेड एग्रीमेंट ,अन्य कोई सरकारी प्रपत्र जिसमे पत्ते का प्रमाण हो।
  • आय का प्रमाण –पिछले 6 माह का बैंक विवरण और 2 माह के वेतन की लिस्ट ।
  • प्रॉपर्टी प्रमाण

प्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

सरकार के द्वारा इस योजना में अलग -अलग सब्सिडी निर्धारित की गयी है जो की वार्षिक आय के आधार पर तय की गयी है –

  • 12 लाख की वार्षिक आय होने पर आपको नौ लाख तक की सब्सिडी 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगी ।
  • 18 लाख की वार्षिक आय होने पर आपको 12 लाख तक की सब्सिडी 3 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगी ।
  • अल्प आय होने पर आपको 6 लाख तक की सब्सिडी 6.5 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगी ।

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित राज्य और शहर

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA के तहत देश के ऐसे बहुत से नागरिक है जिन्होंने पक्के मकान प्राप्त किये है। योजना का लाभ वेसे तो पुरे भारत को मिला है किन्तु कुछ राज्य अधिक लाभान्वित हुए है जिनमे -राजस्थान ,मध्यप्रदेश , केरल ,कर्नाटक ,महाराष्ट्र ,पश्चिम बंगाल ,उत्तर प्रदेश ,उड़ीसा छतीसगढ़ ,झारखंड आदि राज्य है । in राज्यों में विभिन्न शहरों और कस्बों में पक्के घरों का निर्माण कार्य हुआ है ।

  • सरल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन ,लाभ,पात्रता {CLICK HERE}
  • ज्ञान संकल्प पोर्टल क्या है? ज्ञान संकल्प में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया {CLICK HERE}
  •  विवाह अनुदान योजना आवेदन व पात्रता ,विवाह हेतु कितना मिलेगा सरकारी अनुदान {CLICK HERE}

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

देश में जो भी इच्छुक नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करना चाहता है उनको ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा ,जिसके लिए नीचे दी गये स्टेप्स को फ़ॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपके सामने योजना में आवेदन का होम पेज खुलेगा ,इस पेज पर से आपको “citizen assessment”के विकल्प का चयन करना होगा ।
PRADHANMANTRI AVAS YOJANA
  • इस के बाद आपके सामने दो और विकल्प खुलेंगे जो की SLUM DWELLERS OR BENEFIT UNDER 3 COMPONENTS होंगे ,जिनमे से आपको अपनी पात्रता के अनुसार किसी एक का चुनाव करते हुए आगे बढना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे की आपको अपना आधार नंबर लगाना होगा और अपना पूरा नाम भी डालना होगा फिर CHECK पर क्लिक करें ।
  • इसके पश्चात PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA में आवेदन का फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आपको मांगी गयी सभी जानकारी को सही से भरना होगा जैसे:- मुखिया का नाम ,जाति ,आधार नंबर ,आयु ,पत्ता ,मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • जब सब जानकारी सही से भरी जाये तो एक बार आवेदन फॉर्म को चेक जरुर कर लेवें । दी गये केप्चा को लगा कर SUBMIT बटन पर क्लिक करें ।
  • इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आपका आनेदन पूरा हो जायेगा ।

पीएम आवास योजना आवेदन का स्टेटस कैसे देखे ?

जब आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर देते है तो आपको अपनी स्थिति चेक करनी पडती है ताकि आप ये देख सकें की फॉर्म का मुल्यांकन किस प्रकार हो रहा है । ये प्रक्रिया निम्न है –

  • सबसे पहले आपको PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपके सामने योजना का होम पेज ओपन होगा इसमें आपको “citizen assessment”के विकल्प में से Track Your Assessment Status पर क्लिक करना होगा ।
  • नये पेज पर आपको दो विकल्प प्राप्त होंगे By Name ,Father’s name or Mobile और By Assessment ID। in विकल्पों में से आप किसी का भी चुनाव कर सकते है और अपनी आवेदन की स्थिति को देख सकते है। अगर आप By Name ,Father’s name or Mobileको चुनते है तो आपके सामने ये पेज ओपन होगा ।
  • इस पेज पर आपको state name ,city name ,father name और अपना नाम इत्यादि जानकारी को सही से भरना होगा ।
  • यदि आप By Assessment ID को चुनते है तो आपके सामने ये पेज ओपन होगा।
PRADHANMANTRI AVAS YOJANA APPLICATION  STATUS
  • इस पेज पर आपको अपनी assessment id को भरना होगा और मोबाइल नंबर भी भरना होगा ।
  • दोनों ही विकल्पों में आप मांगी गयी जानकारी को सही से भरकर SUBMIT पर क्लिक करके अपने आवेदन के फॉर्म का स्टेट्स देख सकते है ।

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करे ?

  • सबसे पहले आपको PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब होम पेज खुलेगा जिसमे से आपको MIS LOGIN के पास वाली तीन लाइनों पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी इसमें आपको PMAY [U ] पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप यह क्लिक करेंगे ,PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA मोबाइल एप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा ।
PMAY YOJANA से जुडी कुछ आवश्यक बातें
  1. आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारी अवश्य भरें।
  2. आवेदन पत्र का प्रिन सम्भाल कर रखे ।
  3. आवेदन हेतु केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करे ।
  4. आवेदन फॉर्म को दो बार चेक करें कोई गलती ,त्रुटि समय रहते सही कर लेवें ।
  5. आवश्यक प्रपत्र सही से अपलोड करें ।
  6. रेफरेंस नंबर आगामी जरूरत हेतु संभल लेवें ।
  7. योजना से सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

PMAY YOJANA हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी अथवा आवेदन से जुडी कोई परेशानी हो रही है तो आप नीचे दी गये नंबर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है

011-23060484 ,011-23063285 ,011-23061827, 011-23063620 , 011-23063567

QUICK LINKS

आधिकारिक वेबसाइट

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर [FAQs]

प्रश्न 1. मैं अपने परिवार से अलग होकर प्रधान मंत्री आवास योजना में घर लेना चाहता हू क्या मैं ले सकता हु क्या?

उत्तर – जी हाँ , आप इस योजना का लभ उठा सकते है यदि आप योजना से जुड़े सभी दिशा निर्देशों को पूरा करते है तो

प्रश्न 2. प्रधान मंत्री आवास योजना की सब्सिडी कब प्राप्त होगी ?

उत्ते – इस योजना में आपके आवेदन पत्र की जाँच के बाद ही आपको सब्सिडी मिलेगी ,जिसके लिए कोई समय सीमा नही है।अगर आप योजना के पात्र है तो आपको इसका लाभ अवश्य मिलेगा।

प्रश्न 3. क्या प्रधान मंत्री आवास योजना की सब्सिडी से मकान मरम्मत करवा सकते है ?

उत्तर – जी नही , क्योकि इस योजना का लाभ केवल उन्ही उम्मीदवारों को मिलेगा जिनके पास पहले से कोई निवास के लिए मकान ही नही है।

प्रश्न 4. प्रधान मंत्री आवास योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

उत्तर- इस योजन में केवल व्ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके पास पहले से कोई मकान नही है और जो योजना की पात्रता को पूरा करता है ,इसके लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

प्रश्न 5. PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर – इसमें आवेदन की कोई लास्ट date नही है , आप योजना के निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है

प्रश्न 6. क्या वे भी आवेदन कर सकते है जिनके पास जमीन तो है कितु मकान नही बना हुआ है ?

उत्तर – जी हाँ , इसमें आप आवेदन कर सकते है अगर आप अन्य सभी पात्रता को पूरा करते है ।

प्यारे मित्रों , हमारे द्वारा आपको PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी है । अगर आप कोई अन्य जानकारी भी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है । ये सभी जानकारी हमारे द्वारा केवल आपके ज्ञान के लिए बताई जा रही है । धन्यवाद !

2 thoughts on “PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA- 2021| प्रधानमंत्री आवास योजना:ऑनलाइन आवेदन,पात्रता | HOW TO APPLY IN PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA”

Leave a Comment

fake watches best replica watches