निक्षय पोषण योजना । Nikshay Poshan Yojana Apply। टीबी मरीजों के लिए सहायता योजना । NIKSHAY SCHEME। निक्षय पोषण योजना आवेदन प्रक्रिया। NIKSHAY YOJANA APPLY ONLINE। निक्षय पोषण योजना 2021
NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 स्वास्थ्य मंत्रालय की और से लागु की गयी योजना है ताकि देश में बढ़ रहे टीबी के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। देश में लगभग टीबी ग्रस्त रोगियों की संख्या 25 लाख है इसलिए सरकार ने इनकी सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया है। सरकार का मनाना है की वर्ष 2025 तक टीबी के मामलों पर 90 प्रतिशत तक काबू पाया जा सकता है । निक्षय पोषण योजना 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा टीबी रोगियों को 500 रूपये प्रतिमाह वितीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि इस राशि से रोगी अपना उपचार करवा सके। टीबी एक गंभीर बीमारी है जिसके चलते अब सरकार पोष्टिक आहार के लिए वितीय सहायता देगी ।
नमस्कार मित्रो, आज हम यह आपके लिए निक्षय पोषण योजना के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आये है। इस पोस्ट में आपको योजना में आवेदन और पात्रता के सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिलेगी। जैसे की आप जानते ही है की टीबी कितनी गंभीर बीमारी है ,जिसके कारण बहुत से लोग अपनी जान गवां देते है । अगर आपकी जानकारी में भी कोई इस बीमारी से ग्रस्त है तो उस तक योजना की जानकारी जरुर पहुंचाए ।
NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021
सरकार के द्वारा टीबी के मरीजों की सहायता के लिए निक्षय पोषण योजना को लागु किया है क्योकि सरकार का मानना है की टीबी का इलाज तभी सम्भव है जब रोगी को दवाइयों के साथ साथ पोष्टिक आहार भी प्राप्त हो । इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने 500 रूपये प्रतिमाह वितीय सहायता की घोषणा की है ताकि इस मदद से रोगी पोष्टिक आहार आराम से खरीद सके । NIKSHAY SCHEME के तहत मरीज को आवेदन करना होगा जो की स्वास्थ्य केन्दों के माध्यम से किया जा सकता है । सरकार की इस पहल से टीबी से मरने वाले लोगो की संख्या में कमी आएगी और रोगियों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
निक्षय पोषण योजना के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना 2021 |
योजना किसके द्वारा लागु की गयी | माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
योजना के उद्देश्य | वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करना और वर्तमान में टीबी रोगियों की मदद |
योजना के लाभार्थी | देश के टीबी रोग ग्रसित नागरिक |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK HERE |
NIKSHAY मोबाइल एप डाउनलोड लिंक | CLICK HERE |
निक्षय पोषण योजना क्या है?
TBके रोगियों को सामाजिक सुरक्षा देने और टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए ही NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 को लागु किया गया है। योजना में टीबी ग्रस्त को 500 रूपये प्रतिमाह वितीय सहायता दी जाएगी ताकि इससे रोगी अपनी खान-पान सम्बन्धित जरूरतों को पूरा कर सके ।टीबी की रोकथाम के लिए सरकार मुफ्त दवाइयां भी वितरित कर रही है किन्तु सरकार का मानना है की पौष्टिक आहार उतना ही जरूरी है जितनी दवाइयां। पोष्टिक आहार के लिए ही सरकार 500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देगी जो की मरीज के ठीक होने तक देय होगी।
निक्षय पोषण योजना के मुख्य घटक
- NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 के तहत देश के लगभग 25 लाख टीबी रोगियों को शामिल किया जायेगा ।
- रोगी को चिकित्सा दस्तावेजों के आधार पर ही योजना के योग्य समझा जायेगा ।
- टीबी मरीजों को वितीय सहायता स्वरूप 500 रूपये प्रतिमाह धनराशी देय होगी ।
- निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी ग्रस्त रोगियों का एक डेटाबेस बनाया जायेगा ,जिससे समयानुसार रोगी की जाँच होती रहेगी।
- योजना की शुरुवात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की गयी है ।
निक्षय पोषण योजना 2021 में कितनी धनराशी मिलेगी?
योजना के तहत रोगी को सरकार की और से 500 रूपये प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में दी जायगे । ये धनराशि रोगी मो पूर्णतया: ठीक हो जाने तक दी जाएगी ।
NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 में भुगतान सूची
रोगियों की श्रेणी | प्रथम प्रोत्साहन | द्वितीय प्रोत्साहन | तृतीय प्रोत्साहन | चतुर्थ प्रोत्साहन |
नये रोगी | नामांकन के साथ | IP फ़ॉलो-अप एग्जामिनेशन के बाद दो माह के लिए | फ़ॉलो-अप एग्जामिनेशन के बाद छ: माह के लिए | – |
औपचारिक रूप से इलाज ले रहे रोगी | नामांकन के साथ | P फ़ॉलो-अप एग्जामिनेशन के बाद तीन माह के लिए | ईलाज के बाद पांच माह के लिए | फ़ॉलो-अप क्लिनिक एग्जामिनेशन के बाद आठ माह के लिए |
टीबी ग्रस्त रोगी | नामांकन के साथ | P फ़ॉलो-अप एग्जामिनेशन के बाद दो माह के लिए | क्लिनिक एग्जामिनेशन के बाद चार माह के लिए | फ़ॉलो-अप सेशन के दौरान छ: माह के लिए |
NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड ।
- मेडिकल का प्रमाण पत्र [टीबी रोग सम्बन्धित ]
- बैंक पास बुक ।
- मोबाइल नंबर।
- दवा उपचार की रसीद ।
प्रधानमंत्री आवास योजना:ऑनलाइन आवेदन,पात्रता
निक्षय पोषण योजना 2021 में आवेदन हेतु पात्रता
- NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 का लाभ देश के सभी टीबी ग्रसित रोगी उठा सकते है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत रोगियों को ही मिलेगा।
- नये टीबी रोगी भी योजना के लिए पात्र होंगे।
- जिन रोगियों का पहले से ईलाज चल रहा है वे भी योजना के लिए पात्र होंगे।
- सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर निक्षय योजना का उपयोग किया जाएगा।
- आवेदन से पहले रोगी को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना [CLICK HERE]
NIKSHAY POSHAN YOJANA 2021 के लिए पंजीयन कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
- अब आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा जहाँ दो विकल्प दिखाई देंगे LOGIN और NEW HEALTH REGISTRATION । पंजीयन हेतु आपको NEW HEALTH REGISTRATION पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको लेवल चुनना होगा और राज्य,जिला,नाम पत्ता मोबाइल नंबर इत्यादि को लगाना होगा।
- इसके बाद दिए गये नंबर पर OTP आयेगा और OTP दर्ज करने के बाद आपका निक्षय पोषण योजना 2021 के तहत पंजीयन हो जायेगा।
- इस प्रकार आपको एक USERNAME प्राप्त होगा ,जिसे सम्भाल लेवें।
निक्षय पोषण योजना 2021 में आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
- अब आपको इस नये पेज पर दो ऑप्शन मिलेंगे LOGIN और NEW HEALTH REGISTRATION , यदि आप पहले से पंजीकृत है तो आपको LOGIN पर क्लिक करें और पंजीकृत नही है तो उपर की प्रक्रिया को देखें।
- इसके पश्चात एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड लगाकर login के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप हेल्थ केयर सेंटर की NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 में सफल नामांकन कर लेंगे।
- यहाँ पर आप रोगी से सम्बन्धित सभी जानकारी को अपडेट कर सकते है और टेस्ट को भी जोड़ सकते है ओए साथ साथ बैंक डिटेल्स भी जोड़ सकते है।
- इस प्रकार आप NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 के अंतर्गत आवेदन कर पायेगे।
HOW TO LOGIN IN NIKSHAY PORTAL
- सबसे पहले आपको NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
- अब आपको इस नये पेज पर LOGIN और NEW HEALTH REGISTRATION मिलेंगे,जिसमे आपको लॉग इन पे क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार अगला पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना USERNAMEऔर PASSWORD को दर्ज करना होगा।
- फिर LOGIN पर क्लिक करें जिससे आप NIKSHAY PORTAL पर लॉग इन हो जायेंगे।
निक्षय मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करे?
सरकार के द्वारा टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है जिसके लिए एक एप को भी लांच किया गया है जिसके माध्यम से वे सभी कार्यक्रम सकते है जो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होते है ।जैसे:-NEW ENROLLMENT,SEARCH PATIENT,ADD PATIENT TEST, TASK LIST,PATIENT SUMMERY, ON TREATNENT PATIENT,NOT ON TREATMENT, PATIENT TRANSFER ETC. एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे की प्रक्रिया को फोल्लो करे –
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
- लिंक पर क्लिक करते ही आप अपने गूगलर प्ले स्टोर में पहुच जाओगे।
- यहाँ पर INSTALL के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपका एप डाउनलोड हो जायेगा और आप लॉग इन करने के बाद इसको उपयोग में ले सकते है।
NIKSHAY POSHAN YOJANA लाभार्थी भुगतान सूची सम्बन्धी बातें
- प्रत्येक टीबी के रोगी की बैंक अकाउंट और आधार कार्ड के साथ NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 में एंट्री और फ़ॉलो अप उसी दिन होगा ,जिस दिन जाँच इत्यादि हुई है।
- योजना के लाभार्थी टीबी रोगी के भुगतान सूची का निर्माण हर माह की 1 तारीख को होगा।
- लाभार्थी के भुगतान सूची की जाँच हर माह की 3 तारीख को होगी ।
- लाभार्थी के भुगतान सूची स्वीकृत हर माह की 5 तारीख को होगी।
- लाभार्थी को राशि भुगतान हर माह की 7 तारीख को होगी।
NIKSHAY POSHAN YOJANA HELPLINE NUMBER
अगर आप योजना के सम्बन्ध में कोई भी परेशानी का सामना कर रहे है या फिर NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गये टोल फ्री नंबर से सम्पर्क कर सकते है –
- TOLLFREE NUMBER –1800116666
- EMAIL ID- ddgtb@rntcp.org
- NIKSHAY HELPDISK -helpdesk.nikshay@rntcp.org
IMPORTANT LINK
- आधिकारिक वेबसाइट – CLICK HERE
- NIKSHAY मोबाइल एप्प – CLICK HERE
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर [FAQs]
प्रश्न 1. क्या निक्षय पोषण योजना 2021 में आवेदन के लिए चिकित्सा जाँच प्रमाण जरूरी है ?
उत्तर – जी हाँ , चिकित्सा जाँच प्रमाण के आधार पर ही रोगी इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
प्रश्न 2. NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 की भुगतान क़िस्त कब मिलेगी ?
उत्तर- योजना के अनुसार रोगी को मासिक किस्तों का भुगतान प्रतिमाह किया जायेगा जो की हर माह की 5-10 के मध्य बैंक खातो में अंतरित होगी।
प्रश्न 3. NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021 में कितनी धनराशी मिलेगी ?
उत्तर- इस योजना में रोगी को 500 रूपये प्रतिमाह सहायता राशि के रूप में प्रापर होंगे।
प्रश्न 4. योजना में दी जाने वाली सहायता राशि कब तक मिलेगी ?
उत्तर – निक्षय पोषण योजना 2021 में दी जाने वाली धनराशि रोगी के पूर्णतया:ठीक हो जाने तक देय होगी।
हमारी और से आपको निक्षय पोषण योजना 2021 के सन्दर्भ में समस्त जानकारी इस पोस्ट की सहायता से दी गयी है ,पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
1 thought on “NIKSHAY POSHAN YOJANA-2021:ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ,एप्लीकेशन फॉर्म | टीबी मरीजों के लिए सहायता योजना | HOW TO APPLY IN NIKSHAY SCHEME”