{List}आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची : PM Jan Arogya Hospital List 2021| How to check PMJAY Hospital List Online

PM Jan Arogya Hospital List 2021 आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची How to check PMJAY Hospital List जन आरोग्य हॉस्पिटल लिस्ट PMJAY Hospital List आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लाभार्थियों को देने के लिए संबंधित विभाग द्वारा PM Jan Arogya Hospital List दी गई है। देश के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराना चाहते हैं, वे सरकार द्वारा जारी अस्पताल की सूची में अपने नजदीक का हॉस्पिटल चेक कर सकते है और इस अस्पताल में मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते है । जिस अस्पताल का नाम इस सूची में शामिल होगा, आप उसी अस्पताल में अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं।

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के द्वारा आपको आयुष्मान भारत योजना के तहत दिए जाने वाले मुफ्त ईलाज के हॉस्पिटल सूची के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस लिख से आपको PM Jan Arogya Hospital List 2021 को कैसे देख सकते है और ईलाज सम्बन्धी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी मिलेगी , इसके लिए पोस्ट को आगे पढ़ें-

PM Jan Arogya Hospital List 2021

देश के इच्छुक लाभार्थी आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट को देखना चाहते हैं, फिर वे घर से इंटरनेट के माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं। PM Jan Arogya Hospital List 2021 में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल भी शामिल हैं जो आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं। देश के लोग जिनके पास गोल्डन कार्ड है, उन्हें पंजीकृत अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकती है (देश के लोग जिनके पास गोल्डन कार्ड है, वे पंजीकृत अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं)। आप नीचे दिए गए अनुसार आयुष्मान भारत योजना अस्पताल की सूची ऑनलाइन देख सकते हैं।

जन आरोग्य हॉस्पिटल लिस्ट हाइलाइट्स

योजना का नाम PM Jan Arogya Hospital List 2021
सम्बन्धित योजना आयुष्मान भारत योजना
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
उद्देश्य 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
टोल फ्री नंबर1800111565
आधिकारिक वेबसाइट click here
सस्पेंडेड हॉस्पिटल लिस्ट क्लिक करे

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची नई अपडेट

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब इस योजना से संबंधित निजी और सरकारी अस्पतालों की स्टार रेटिंग दी जाएगी। यह निर्णय अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में सुधार के लिए लिया गया है। यह स्टार रेटिंग अस्पतालों को उनकी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सेवाओं के आधार पर दी जाएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने PM Jan ArogyaYojana से संबंधित अस्पतालों की स्टार रेटिंग के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। एनएचए ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी और परिचालित अस्पतालों की एक सूची दी है, जिसमें छह मापदंडों पर एक स्टार रेटिंग है जैसे कि उन्नत और सुपर-विशिष्ट देखभाल, डिस्चार्ज समय रोगी की संतुष्टि, आदि। इस योजना के तहत, 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर वाले अस्पताल को 5स्टार {five star} और 75 से 90 स्कोर करने वाले अस्पताल को 4 स्टार {four star} रेटिंग दी जाएगी।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

इस योजना के तहत, 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए शामिल किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के रूप में भी जाना जाता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत, सरकारी / पैनल अस्पतालों और निजी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

आयुष्मान भारत गोल्डन {PM Jan Arogya Goldan Card}

इस कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है। यानी यह कार्ड कैश के बजाय अस्पताल में इलाज के दौरान सारे काम करेगा। इस कार्ड को बोलचाल की भाषा Jan Arogya Goldan Card या गोल्डन कार्ड भी कहा जाता है। जो लोग इस योजना में शामिल हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस कार्ड को नहीं बनाया है और यदि वे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं, तो उनका कार्ड भी बनाया जाता है। इसके लिए अस्पताल में मौजूद प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र से मिलकर अपना कार्ड बनवाया जा सकता है।

PM Jan Arogya Hospital List 2021 के मुख्य लाभ

  • आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2021 में आप इन अस्पतालों में अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।
  • गरीब परिवारों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने और बीमारी के कारण मृत्यु दर को कम करने के लिए।
  • गोल्डन कार्ड के माध्यम से, लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सकता है। लाभार्थी इस योजना के तहत पात्रता की जांच कर सकते हैं।
  • इस लिस्ट के माध्यम से आप किसी भी सरकारी अस्पताल और निजी स्वास्थ्य केंद्र में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कौनसे शहरी लोग ले सकते है?

इस योजना का लाभ शहरी लोग ले सकते है जिनकी सूची नीचे दी जा रही है-

धोबी बिजली के मकेनिक Tailor
चौकीदार कारीगर Driver
कचरा बीनने वाले माली Plumber
श्रमिक सफाई कर्मचारी Painter
मरम्मत कारीगर दुकानदार Security guard
चित्रकार ड्राईवर और कंडेक्टर Rickshaw pullers

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कौनसे ग्रामीण लोग सकते है?

  • सभी बी.पी.एल कार्ड धारक परिवार ।
  • वें सभी परिवार जिनकी कोई आय का स्त्रोत नही है ।
  • वें परिवार जिनके पास खेती हेतु भूमि नही है ।
  • आदिवासी परिवार ।
  • बंधुआ मजदुर ।
  • जिस परिवार में कोई सदस्य विकलांग है ।
  • जिस परिवार में कोई 16-59 वर्ष का पुरुष नही है ,जो की आमदनी कर सके ।
  • अनुसूचित जाति और जनजाति के परिवार ।
  • जिस परिवार के पास रहने के लिए मकान नही है ।

उक्त सभी परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ पाने के लिए पात्र है ।

PM Jan Arogya Yojana में कौनसे रोगों का ईलाज होता है?

  • कोरोनरी धमनी बाईपास विधि से बदल जाती है{Coronary artery changes by the bypass method}
  • प्रोस्टेट कैंसर{prostate cancer}
  • नालीदार एनजीओ प्लास्टिक{Corrugated NGO Plastic}
  • खोपड़ी आधार सर्जरी{Skull base surgery}
  • डबल वाल्व प्रतिस्थापन{Double valve replacement}
  • पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट{Pulmonary Valve Replacement}
  • पूर्वकाल रीढ़ निर्धारण{Anterior spine fixation}
  • लेरिंजोफैरिंक्टोमी{ Laryngopharyngectomy}
  • ऊतक विस्तारक{Tissue expander}

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कौनसे रोगों का ईलाज नही किया जाता है ?

  • दवा पुनर्वास {Drug rehabilitation}
  • ओपीडी {OPD}
  • प्रजनन संबंधी प्रक्रिया {Fertility related process}
  • कॉस्मेटिक प्रक्रिया {Cosmetic procedure}
  • अंग प्रत्यारोपण {Organ transplant}
  • व्यक्तिगत निदान {Personal diagnosis}

PM Jan Arogya Hospital List कैसे देखें?

देश के जो नागरिक आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज करवाना चाहते है और PM Jan Arogya Hospital List में अपने नजदीक के हॉस्पिटल की सूची देखना चाहते है वें ऑनलाइन ही यह सूची देख सकते है ,इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फ़ॉलो करे –

🌟 इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे

🌟अब आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा ।

 PM Jan Arogya Hospital List 2021

🌟 यहाँ पर आपको हॉस्पिटल की लिस्ट देखने के लिए कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा ,जिसमें State, District , Hospital Type ,Hospitals Name, Speciality इत्यादि को चुनना होगा ।

🌟 जब आपकी इच्छा के अनुसार सभी जानकारी सेलेक्ट कर ली जाये तो आप search के बटन पर क्लिक कर सकते है ।

🌟 इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर PM Jan Arogya Hospital List 2021 ओपन हो जाएगी ।

🌟 इस PM Jan Arogya Hospital List 2021 में आपको सम्बन्धित हॉस्पिटल के मोबाइल नंबर, ईमेल ,पत्ते और मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी भी मिल जाएगी ।

पीएम जन आरोग्य सस्पेंडेड हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें?

कुछ अस्पतालों को उनमें मिलने वाली कम सुविधाओं के कारण PM Jan Arogya Hospital List से सस्पेंडेड कर दिया है ताकि आम जनता को ईलाज में कोई परेशानी न हो । इस लिस्ट को ऑनलाइन ही देखने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करे-

🌟 सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे

🌟 इसके बाद एक होम पेज ओपन होगा ।

🌟 यहाँ पर आपको Suspended Hospital के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

🌟 अब एक नया पेज ओपन होगा ,जिसमे की आपको राज्य , जिले, हॉस्पिटल name ,इत्यादि को भरना होगा और दिए गये केप्चा कोड को भी भरना होगा ।

🌟 इसके बाद search बटन पर क्लिक करे ।

🌟 आपके सामने सम्बन्धित हॉस्पिटल की सारी जानकारी ओपन हो जाएगी ।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आप योजना से सम्बन्धित या फिर PM Jan Arogya Hospital List 2021 के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप दिए जा रहे नंबर से बात कर सकते है ,यहाँ पर आपके बेहतर मदद की जाएगी ।

  • टोल फ्री नंबर -1800111565
  • Address:- 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001

Important Links

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. क्या PM Jan Arogya Hospital List 2021 में सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों की जानकारी मिलेगी ?

उत्तर- जी हाँ, इस सूची में आपको दोनों प्रकार के हॉस्पिटल के बारे में जानकारी मिल जाएगी ।

प्रश्न 2. PM Jan Arogya Hospital List 2021 देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

उत्तर- यहाँ क्लिक करे

प्रश्न 3. क्या PM Jan Arogya Hospital List 2021 में से राज्यवार हॉस्पिटल सूची को देखा जा सकता है ?

उत्तर-जी हाँ , इस सूची में आप किसी भी राज्य, जिले के हॉस्पिटल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा आपको आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट के बारे में सभी जानकरी दे दी गयी है इसकी मदद से आप PM Jan Arogya Hospital List 2021 को ऑनलाइन ही देख सकते है ,अगर आप कुछ और जानने के इच्छुक है तो आप हमें कमेंट्स भी कर सकते है । पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Related Posts-:

fake watches best replica watches