JMS Classes Raisinghnagar Details : जय माँ सरस्वती क्लासेज IBPS, RRB,SBI,RBI की तैयारी का बेहतर विकल्प

JMS Classes Raisinghnagar Details 2022 । JMS Classes Address in Raisinghnagar । JMS Classes Raisinghnagar New Batch Jai Maa Saraswati Bank Coaching । जय माँ सरस्वती क्लासेज कांटेक्ट नंबर । दीपक गौड़ बैंक कोचिंग रायसिंह नगर ।

JMS Classes Raisinghnagar

नमस्कार मित्रो, आज हमारे द्वारा आपको श्री गंगानगर क्षेत्र के एक ऐसे कोचिंग सेंटर के बारे में जानकारी देने जा रहें है जो की बैंकिंग सेक्टर की सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए छात्रों की पहली पसंद है . जी हाँ , हम बात कर रहें है – जय माँ सरस्वती क्लासेज , रायसिंह नगर की . यह कोचिंग संस्थान श्री दीपक गौड़ के द्वारा चलाया जा रहा है . जो की खुद मैथ्स की क्लास लेते है . और प्रत्येक बैंकिंग की प्रतियोगी परीक्षा में यहाँ से कई सिलेक्शन दिए जाते है ,जो की इस संस्थान को अन्य संस्थानों से खास बनाती है .

JMS Classes New Batch

jms में न्य बैच 20 अप्रैल को शुरू होंने जा रहा है ,अगर आप भी किसी भी प्रकार की परीक्षा की तयारी में जुड़े है तो एक बार यहाँ पर जरुर आये और अपनी सफलता की नई किताब लिखें . JMS में आपको दीपक सर के द्वारा बहूत ही विस्तार से पढ़ाया जायेगा .

JMS Classes New Batch 2022 For Banking

JMS Classes RaisinghNagar के द्वारा जुलाई माह के अंत में बैंकिंग की तैयारी हेतु एक नया बैच स्टार्ट किया जा रहा है । अगर आप इसमें शामिल होना चाहते है तो संस्थान से जल्द जुडें

JMS Classes Raisinghnagar में बहुत से ऐसे भी छात्र एडमिशन लेते है जो की लोकल के न होकर बहुत दूर से यहाँ पर बैंक जॉब की तैयारी के लिए आते है और दीपक सर से ट्रिकी मैथ और अन्य विषयों में निपुण होकर अपने लिए एक अच्छी नौकरी पा ही लेते है . अगर आप भी इस कोचिंग से जुडी जानकारी जैसे : – एड्रेस, कांटेक्ट नंबर , नये बैच की जानकरी, फीस, इत्यादि के सम्बन्ध जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें –

जय माँ सरस्वती क्लासेज किसके द्वारा चलाई जा रही है ?

यह कोचिंग संस्थान बैंकिंग से सम्बन्धित जॉब्स की तैयारी करवाता है जिससे श्री दीपक गौड़ जी द्वारा संचालित किया जा रहा है . आपको बता दे की इन्हें बैंक जॉब का बहुत अनुभव है और वर्तमान में यह रायसिंह नगर क्षेत्र के सरकारी बैंक में अपनी सेवाए दे रहें है . ऐसे बहुत से छात्र है जो आज दीपक सर से ज्ञान लेकर बैंक में अच्छी जॉब कर रहें है . इसके उदाहरण देने में हम समर्थ नहीं है क्योकि दीपक सर से पढ़ कर जॉब लगने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है और अगला नंबर आपका ही है .

JMS Classes Raisinghnagar Details 2022

JMS Classes Raisinghnagar Details 2022

जय माँ सरस्वती बैंकिंग क्लासेज के बारे में हमारे द्वारा सभी जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है , अगर आप बैंकिंग जॉब्स की तैयारी कर रहे है तो एक बार जरुर JMS Classes से जरुर जुड़ें .

इसे भी देखें – धींगड़ा क्लासेज ,रायसिंह नगर

JMS Classes Raisinghnagar Contact Number

रायसिंह नगर के इस संस्थान में वें सभी स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकते है जो की SBI, IBPS, LIC, इत्यादि में जॉब की तैयारी कर रहें है . यहाँ पर PO , CLERK , SO और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा से सम्बन्धित बैच चलाये जाते है . जय माँ सरस्वती क्लासेज से जुड़ने के लिए पहले नये बैच और टाइम के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त कर ले , जिसके लिए नंबर नीचे दिए जा रहें है –

Mobile No. 96670 – 70111

जय माँ सरस्वती कोचिंग सेण्टर एड्रेस

पत्ता : माँ की छाया मंदिर के पास

वार्ड नंबर 1 , शास्त्री कॉलोनी ,

रायसिंह नगर

श्री गंगानगर

Discipline and punctuality must be followed by all the candidate ……as it’s the culture of JMS

JMS Classes Raisinghnagar Official Website

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए JMS Classes की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ना चाहते है तो हमारे द्वारा आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी नीचे दी जा रही है –

ऑफिसियल वेबसाइट :- http://www.jmsclasses.com/

YouTube & Telegram Links of JMS Classes Raisinghnagar

जय माँ सरस्वती सेण्टर अधिकतर ऑफलाइन बैच में छात्रों को बैंक की कोचिंग उपलब्ध करवाता है और ऑफलाइन बैच में भी यहाँ पर नए नए बैच लगातार चलाये जाते है . JMS Classes Raisinghnagar के टेलीग्राम और यूट्यूब से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर जाएँ –

JMS Classes Staff Details

इस कोचिंग संस्थान में सभी सब्जेक्ट्स के लिए अलग अलग फैकल्टी उपलब्ध है

सब्जेक्ट्स फैकल्टी
मैथ्स दीपक गौड़
मानसिक योग्यता दीपक गौड़
अंग्रेजी अमित ग्रोवर
सामान्य ज्ञान मनोज सर
मेनेजमेंट और अन्य JMS टीम

JMS कोचिंग सेण्टर में किन -किन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है ?

यहाँ पर बैंकिंग से जुडी सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है ,जिसमें मुख्यत: –

  • आईबीपीएस पीओ, क्लर्क , SO
  • SBI PO & CLERK ,SO
  • RRB
  • LIC
  • ESIC
  • RAILWAY
  • SSC
  • EPFO
  • AND MANY MORE

यहाँ पर बैंक जॉब्स से सम्बन्धित परीक्षाओं के प्री और मैन्स बैच के साथ साथ साक्षात्कार की भी क्लासेज लगाई जाती है.

बैंक कोचिंग के लिए JMS ही क्यों ?

क्योकि आजकल कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा है की बैंक जॉब्स लगना बहुत कठिन सा हो गया है किन्तु JMS में अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपका उचित व सही ढंग से मार्गदर्शन किया जायेगा इसके आलावा दैनिक टेस्ट , सप्ताहिक टेस्ट्स, मासिक टेस्ट्स से आपकी प्रेक्टिस को तेज किया जायेगा ,ताकि आप इस प्रतियोगी दौड़ में सफल हो सकें .

JMS Classes Raisinghnagar FEES Details

हमारे द्वारा यहाँ पर आपको केवल इस संस्थान के बारे इस जानकारी दी गयी है . अन्य जानकरी जैसे FEES Details , न्यू बैच, इत्यादि के लिए आपको ऑफिस पर विजिट करना होगा अन्यथा आप कांटेक्ट नंम्बर का उपयोग भी कर सकते है .

FAQs

JMS कोचिंग सेण्टर कहाँ पर है ?

यह कोचिंग सेण्टर बैंक की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है , जो की रायसिंह नगर के वार्ड 1 में माँ की छाया मंदिर के पास है

क्या JMS कोचिंग सेण्टर की ऑनलाइन क्लासेस भी लगती है ?

जी नहीं , यह कोचिंग संस्थान केवल ऑफलाइन बैच ही चलता है .

JMS Coaching Center mein fees kitni hai ?

यहाँ पर फीस उचित और वाजिब है जिसका की विद्यार्थी पर अधिक बोझ नहीं बनता है. अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र जांचें.

JMS CLASSES NEW BATCH TIMING FOR BANKING

MORNING 7:30 AM

नोट : – यह लेख केवल आपको जानकरी देने के लिए ही है . इसका किसी भी प्रकार के विज्ञापन से सम्बन्ध नहीं है . अगर फिर भी आपको किसी टॉपिक से शिकायत है तो आप हमे कॉमेंट्स में बता सकते है . इसमें जल्द ही बदलाव किया जायेगा .

Related Posts :

गंगा किनारे बसे शहर

GK के टॉप 100 प्रश्नों का पीडीएफ

राजस्थान बजट पर एक नजर

3 thoughts on “JMS Classes Raisinghnagar Details : जय माँ सरस्वती क्लासेज IBPS, RRB,SBI,RBI की तैयारी का बेहतर विकल्प”

Leave a Comment

fake watches best replica watches