Dhingra Classes Online Dhingra Classes Official Website DC Test Series Dhingra Classes Address Dhingra Classes Contact Number Dhingra Classes Mobile APK www.dhingraclasses.in
Dhingra Classes Raisinghnagar – धींगड़ा क्लासेज बैंकिंग और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए एक विश्वसनीय कोचिंग संस्थान है ,जो की श्री गंगानगर जिले के रायसिंहनगर में स्थित है . वर्तमान में रायसिंहनगर, बैंक और बैंकिंग से जुडी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें युवाओं की पहली पसंद है क्योकि प्रदेश में यहाँ के ही कोचिंग संस्थान लोकप्रिय है और इन सभी में से धींगड़ा क्लासेज मुख्य है क्योकि ये लगातार अच्छे परिणाम दे रहा है .
नमस्कार मित्रो, आज हमारे द्वारा आपको ” धींगड़ा क्लासेज ” के बारे में बताया जा रहा है . अगर आप भी टेस्ट सीरीज और कोचिंग फीस , नया बैच के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें –
Dhingra Classes Raisinghnagar
धींगड़ा क्लासेज , रायसिंह नगर का नंबर 1 कोचिंग सेण्टर है जो की मुख्यत बैंकिंग सेक्टर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्तम है . यहाँ पर स्टाफ अनुभवी और शिक्षा को ही समर्पित है . अगर देखा जाये तो पिछले कुछ परीक्षा परिणामों में Dhingra Classes Raisinghnagar ने सबसे अधिक प्रतिभागियों को सरकारी नौकरी में स्थान दिलवाया है . यहाँ पर मुख्यत: IBPS [ PO, Clerk, SO ] , SBI [ PO, Clerk] RRB, SO, LIC की तैयारी अनुभवी स्टाफ के द्वारा करवाई जाती है .
यहाँ पर पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें 14+ बुक्स और नोट्स होते है ,जिसमें सभी विषय सम्मिलित होते है जैसे – गणित, अंग्रेजी, तार्किक क्षमता इत्यादि. अब आपके मन में एकोन प्रश्न होंगे जैसे – बैंकिंग जॉब्स के लिए धींगडा क्लासेज ही क्यों ? सिलेबस , फीस और एड्रेस . ये सभी भी आगे बताये जा रहें है .
Dhingra Classes Address
Dhingra Classes Raisinghnagar Address –
Near City Park {Romania Park}
New Building , Raisinghnagar
Dist. Sri Ganganagar
Dhingra Classes Official Website
धींगड़ा क्लासेज की आधिकारिक वेबसाइट www.dhingraclasses.in है . आप यहाँ से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है .
Dhingra Classes Online Test Series
धींगड़ा क्लासेज रायसिंह नगर के द्वारा ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध करवाई जा रही है जो की आप ऑनलाइन ही खरीद सकते है . इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और अपना नामांकन करना होगा . अन्यथा आप ऑफिस विजिट भी कर सकते है .
Dhingra Classes New Batch Details
यहाँ पर बैंकिंग सेक्टर की प्रत्येक भर्ती के लिए नये बैच प्रारम्भ किये जाते है इसके साथ साथ साक्षात्कार के लिए भी अलग से प्रशिक्षण दिया जाता है . अगर आप भी किसी भी प्रकार के नये बैच जैसे – { IBPS P.O New Batch Or RRB New Batch etc} से जुड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑफिस में विजिट करना होगा . क्योकि यहाँ पर सीटें सिमित ही रखी जाती है .
Dhingra Classes Contact Details
ऑफिस मोबाइल नंबर – 99822-34596 or 98287101134
Dhingra Classes All Courses List
- IBPS – PO & Clerk, SO
- SBI – PO & Clerk, SO
- RRB
- SSC
- Railway
- LIC
- Steno
- Many More
Dhingra Classes Facility & Candidate Review
अगर आप भी Dhingra Classes Raisinghnagar ज्वाइन करने की सोच रहें है तो नीचे दी जानकारी आपके लिए जानना जरूरी है –
- हर रविवार को करियर सेमिनार, जिसमे मिलती है- नई भर्तियों की जानकारी.
- सेल्फ स्टडी जोन – जिसमे आप self study कर सकते हैं.
- एग्जाम डिस्कशन क्लास- जिसमे पेपर हैंडल करना सिखाया जाता है।
- संस्थान की अपनी कंप्यूटर लैब- जिसमे परीक्षा जैसे माहौल में टेस्ट दे सकते हैं.
- रोजाना का GK उसी दिन उपलब्ध अर्थात पहले दिन से ही mains लेवल की तैयारी.
- निःशुल्क मासिक डिजिटल मैगज़ीन
- हर स्टूडेंट पर व्यक्तिगत ध्यान
- नियमित रूप से प्रदर्शन का मूल्यांकन (ऑनलाइन एवं OMR दोनों)
- अनुसंधान के बाद तैयार अपडेटेड स्टडी मैटीरियल
- व्यक्तिगत परामर्श सत्र
- अच्छी तरह से योग्य और अनुभवी स्टाफ
- नियमित रूप से कक्षाओं में मोटिवेशनल सैशन
- प्रश्न पत्रों की ट्रेंड एनालिसिस
- नियमित रूप से होम वर्क
Dhingra Classes Telegram Channel
Dhingra Classes Raisingh nagar Fees Details
हमारे द्वारा यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की बैच की जानकारी नही दी सकती है और न ही हम फीस या अन्य जानकारी को यहाँ पर पब्लिश कर सकते है . क्योकि प्रत्येक बैच कुछ निर्धारित समय और छात्रों की उपस्थिति पर ही स्टार्ट किया जाता है और फीस की जानकारी के लिए आपको ऑफिस पर आना ही होगा . जानकारी केआभाव से हमें खेद है .
Quick Links
FAQs- Dhingra Classes Raisinghnagar
How to contact with Dhingra Classes Raisinghnagar ?
अगर आप धींगड़ा क्लासेज के साथ जुड़ना चाहते है तो आप 99822-34596 पर बात कर सकते है
क्या धींगड़ा क्लासेज ऑनलाइन कोर्सेज भी देती है ?
जी हाँ , इसके लिए आपको ऑफिस के नंबर पर बात करनी होगी .
क्या धींगड़ा क्लासेज पर स्टेनो की तैयारी भी करवाई जाती है ?
जी हाँ , यहाँ पर स्टेनोग्राफर के लिए नया बैच प्रारंभ होने वाला हिया जो की दिसंबर 18 ,2021 को स्टार्ट होगा .
Dhingra Classes Raisinghnagar में किस -किस परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है ?
यहाँ पर मुख्यत: बैंकिंग से जुडी सभी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है और साथ ही साथ ssc और रेलवे के बैच भी चलाये जाते है
नोट – हमारे द्वारा यहाँ पर किसी भी प्रकार के सुझाव या भ्रामक जानकारी का विवेचन नही किया गया है , अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट भी देखें . |
3 thoughts on “Dhingra Classes Raisinghnagar all Details and Reviews”