VDO Exam Schedule 2021 Check Shift Details

VDO Exam Schedule 2021 Out Check Shift Details Now

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा – राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के द्वारा ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार परीक्षा चार शिफ्टों में ली जाएगी । यह केवल प्री परीक्षा होगी ,जो की दिसंबर 27,28 को आयोजित की जाएगी।

नमस्कार मित्रों, इस पोस्ट के माध्यम से आपको ” VDO Exam Schedule 2021″ के बारे मे जानकारी दी जाएगी,अगर आप भी परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहें है तो पोस्ट को पूरा पढ़े और शिफ्टों की जानकारी प्राप्त करें।

VDO Exam Schedule 2021

VDO Exam Schedule 2021

बोर्ड के आदेशानुसार अब आगामी 27,28 दिसंबर को प्रदेश में राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । जिसके लिए बोर्ड चार चरणों में प्री परीक्षा का आयोजन करेगी। जिसका विवरण नीचे बताया गया है ।

VDO Exam Schedule 2021 Shift Details

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की शिफ्ट डिटेल्स इस प्रकार है –

DateDayShift TimeShift
27.12.2021 सोमवार10 से 12 बजे तकप्रथम चरण
27.12.2021सोमवार2.30 से 4.30 बजे तकद्वितीय चरण
28.12.2021मंगलवार2 बजे से 4 बजे तकतृतीय चरण
28.12.2021मंगलवार2.30 बजे से 4.30 बजे तकचतुर्थ चरण

ग्राम सेवक भर्ती 2021 एग्जाम टाइम

इसके लिए 4 चरण बनाए गए है और सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जल्द ही अपलोड हो जायेंगे । शिफ्टों के हिसाब से 2 घंटे का समय मिलेगा और अन्य जानकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करे ,जिसका लिंक नीचे है ।

VDO Exam Schedule 2021 PDF

Quick Links

Mr. Admin

इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजनाओं से जुडी पोस्ट को शेयर करते है ताकि आपको अपडेट रखा जा सके और सभी योजनाओं का आपको लाभ हो . इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी योजनाओ और अन्य जरूरी जानकारी को हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाया जा रहा है

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply