यूपी जनसुनवाई पोर्टल मोबाइल ऐप 2021 How to Download UP Jansunwai Portal App in Mobile

यूपी जनसुनवाई पोर्टल मोबाइल ऐप  । Jansunwai Portal App। jansunwai portal up । Jansunwai Portal APK  । How to Download Jansunwai Portal App in Mobile । उत्तरप्रदेश जन सुनवाई मोबाइल ऐप jansunwai app up

UP Jansunwai Portal App- अगर आप भी उतरप्रदेश राज्य के स्थायी निवासी है और आपको किसी भी सरकारी विभाग से संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप अपनी शिकायत यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपी जनसुनवाई पोर्टल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा और शिकायत को ऑनलाइन ही दर्ज करना होगा ।

यूपी जनसुनवाई पोर्टल मोबाइल ऐप

उतरप्रदेश सरकार की और से नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक एंड्राइड ऐप लांच किया है किसका नाम Jansunwai Portal App है इसकी मदद से प्रदेश का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत को ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकता है।और इस ऐप पर शिकायत की स्थिति की जांच कर सकते हैं। सरकार ने इस जन सुनवाई सुविधा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 शुरू किया है।

Jansunwai Portal App Highlights

Name of APK UP Jansunwai Portal App
APK Size24 MB
Version4.1.9
Released On 1 oct 2016
Offered By CM Of Uttar Pradesh
Helpline Number 1076
Download Link click here
Rating & Reviews 3.5

इसे भी पढ़ें – उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ कैसे उठायें ?

How to Download Jansunwai Portal App in Mobile

अगर आप भी उत्तरप्रदेश सरकार की और से जन सहायता के लिए चलाये जा रहे Jansunwai Portal App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फ़ॉलो करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर {Google Play Store} में जाएँ
  • ऊपर search बार में Jansunwai Portal App को सर्च करे
  • अब आपके सामने जनसुनवाई मोबाइल ऐप का पेज खुल जायेगा ,इसमें आपको install पर क्लिक करना है
UP Jansunwai Portal App
  • install पर क्लिक करते ही Jansunwai Portal App आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जायेगा
  • जब ऐप डाउनलोड हो जाये तो Open पर क्लिक करे और इस प्रकार यूपी जनसुनवाई पोर्टल मोबाइल ऐप खुल जायेगा

उत्तरप्रदेश जन सुनवाई मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे

UP Jansunwai Portal

राज्य के वे लोग जो किसी भी सरकारी विभाग से संबंधित कोई काम नहीं कर रहे हैं और काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो वे अपनी शिकायत यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। संबंधित विभाग कम से कम समय में आपकी समस्या का समाधान करेगा और जब तक आपकी शिकायत का समाधान नहीं हो जाता तब तक आप ऑनलाइन के माध्यम से UP Jansunwai Portal Online शिकायत की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

How to Complaint in UP Jansunwai Portal App

UP Jansunwai Portal App में शिकायत करने के लिए आपके पास मोबाइल में जनसुनवाई ऐप डाउनलोड होना चाहिए और इसके बाद आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है –

🌟 सबसे पहले अपनी जनसुनवाई मोबाइल ऐप को ओपन करे

🌟 फिर इसमें अपना नाम ,पिता का नाम ,ईमेल ,और मोबाइल नंबर लगाकर लॉग इन करे

🌟 इसके बाद दिए गये मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ,इसे लगाकर आप app में पहुंच जाओगे

🌟 अपनी भाषा का चयन करे

🌟 अब आप जनसुनवाई मोबाइल ऐप के होम पेज पर कई विकल्प देख सकते है जिसमे -: आपको REGISTER GRIEVANCE के विकल्प पर क्लिक करना है

🌟 अब आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है जिसके लिए आपको यहाँ आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम , पिता का नाम डालना होगा और फिर NEXT पर क्लिक करे

🌟 नये पेज में आपको सम्बन्धित विभाग का चयन करना होगा और शिकायत के प्रकार का चयन करे और नीचे अपनी शिकायत को 300 शब्दों में लिखे और NEXT पर क्लिक करे

🌟 इसके बाद एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना विवरण भरना होगा जैसे-: जिला, तहसील , थाना , ब्लॉक , गाँव और पंचायत और सब सेलेक्ट करने के बाद अपना पत्ता भरे और NEXT पर क्लिक करे

🌟 जब सभी जानकारी सही से भर दी जाये तो आपको सबूत के रूप में फोटो, या pdf भी डालना होगा और SAVE पर क्लिक करे

🌟 इस प्रकार आप UP Jansunwai Portal App पर शिकायत दर्ज कर पायेगें

Important Links

Jansunwai Portal App FAQs

प्रश्न 1. जनसुनवाई मोबाइल ऐप पर शिकायत दर्ज करने का कोई चार्ज है ?

उत्तर- जी नही , यह एक फ्री मोबाइल ऐप है ,जिसका उद्देश्य नागरिकों की मदद करना है तो यह बिलकुल फ्री है ।

प्रश्न 2. UP Jansunwai app को कहाँ से डाउनलोड करे?

उत्तर- इस मोबाइल app को आप अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है अन्यथा यहाँ क्लिक करके भी आप UP Jansunwai app को डाउनलोड कर सकते है ।

प्रश्न 3. UP Jansunwai Portal App में ऑनलाइन शिकायत करने के लिए क्या करना होगा ?

उत्तर- इस मोबाइल एप्प पर ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा और मांगी गयी जरूरी जानकारी को भरना होगा तथा शिकायत को ऑनलाइन ही दर्ज करवाना होगा ,जिसके बारे में जानकारी लेने के लिए यहाँ क्लिक करे

प्रश्न 4. UP Jansunwai Portal App में दर्ज की गयी शिकायत के निवारण में कितना समय लगेगा ?

उत्तर- यह एक सरकारी पोर्टल है जिस पर पुरे प्रदेश में से बहुत सी शिकायते दर्ज की जाती है इसी कारण से आपकी शिकायत का निवारण होने में थोडा विलम्ब हो सकता है जो की 15-20 दिन अधिकतम होगा । आपसे अपील है की धेर्य बनाये रखे उत्तरप्रदेश सरकार आपके हित के लिए ही है ।

प्रश्न 5. क्या जनसुनवाई मोबाइल ऐप पर दर्ज की गयी शिकायत का स्टेट्स देखा जा सकता है ?

उत्तर- जी हाँ, आप UP Jansunwai Portal App पर अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी अपनी शिकायत का स्टेट्स ऑनलाइन ही देख सकते है ।

प्रश्न 6. क्या UP Jansunwai App पर Agriculture Office की शिकायत की जा सकती है ?

उत्तर- जी हाँ , आप इस जनसुनवाई पोर्टल पर आपको हुई असुविधा के खिलाफ किसी भी सरकारी विभाग की शिकायत कर सकते है ।

प्रश्न 7. How to delete a complaint from the jansunwai portal of UP government?

उत्तर- अगर आप किसी कारण से अपनी की गयी शिकायत को रद्द करना चाहते है तो इसके लिए आपको जनसुनवाई के मोबाइल ऐप में जाना होगा और शिकायत को ऑनलाइन ही डिलीट करना होगा ।

प्रश्न 8. Jansunwai पर किस प्रकार को शिकायत दर्ज की जा सकती है ?

उत्तर- UP Jansunwai Portal App पर आप सरकारी विभागों की धोखाधड़ी , भ्रष्टाचार , अपराध इत्यादि की शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

प्रश्न 9. यूपी जनसुनवाई का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर- UP Jansunwai Portal App हेल्पलाइन नंबर 1076 है ।

इस पोस्ट की मदद से हमारे द्वारा आपको UP Jansunwai Portal App और How to Download UP Jansunwai Portal App in Mobile के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है ,अगर इसके आलावा आप कुछ और जानना चाहते है तो हमें कमेंट्स कर सकते है।

Related Posts-

1 thought on “यूपी जनसुनवाई पोर्टल मोबाइल ऐप 2021 How to Download UP Jansunwai Portal App in Mobile”

Leave a Comment

fake watches best replica watches