RAS Officer Kaise Bane । RAS Kya hai । RAS Officer बनने के लिए क्या करे । How to Become a RAS Officer in hindi । Eligibility for RAS 2021 । आर. ए. एस क्या है । RAS FULL FORM । Qualification for RAS 2021 । RAS Officer Kaise Bane in 2021
RAS Officer Kaise Bane in 2021- आर. ए. एस राज्य की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा है . राजस्थान राज्य की इस प्रशासनिक सेवा के लिए RPSC के द्वारा विज्ञापन देकर परीक्षा को करवाया जाता है और RAS के रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है . एक RAS अधिकारी के पास राज्य में शांति और उचित क़ानूनी व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुछ विशेष शक्तियाँ भी होती है ,जिनके द्वारा वह राज्य में क़ानूनी व्यवस्था को बनाये रखता है . RAS का पद सिविलियन केटेगरी में आता है . आर. ए. एस का पद हासिल करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना पड़ता है .
नमस्कार मित्रों, आज हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान आर. ए. एस के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी जाएगी . अगर आप भी RAS Officer बनना चाहते है या फिर जानना चाहते है की RAS Officer Kaise Bane in 2021 ,तो इस पोस्ट में आपको इन सबके बारे में विस्तार से बताया जायेगा ।
अगर आप भी जानना चाहते है की आप RAS के पद पर नौकरी करे या फिर आपको RAS के सम्बन्ध में फुल डिटेल्स प्राप्त करनी है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है । इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें -:
RAS Officer Kaise Bane in 2021
यदि आप आर. ए. एस के पद पर रहकर राज्य की सेवा करना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले प्रतियोगी परीक्षा को पास करना होगा और इसके बाद साक्षात्कार को भी उतीर्ण करना होगा ,इसके बाद ही आप राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो सकते है । क्योकि RAS एक सम्मानजनक पद होता है जिसके लिए सीधी भर्ती नही की जा सकती अपितु इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किये गये नियमों के तहत ही भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है । RPSC के द्वारा एक निश्चित समय अन्तराल में RAS के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकली जाती है और भर्ती सम्बन्धी कार्यवाही की जाती है ।
RAS Kya hai ?{ आर. ए .एस क्या होता है }
यह एक उत्कृष्ट पोस्ट है। IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के बाद RAS एक बहुत ही सम्मानजनक पद है। आरएएस अधिकारी के पास बहुत शक्ति होती है। राज्य स्तर पर सबसे बड़ा पद आरएएस का होता है। एक आरएएस अधिकारी की कई जिम्मेदारियां होती हैं।
यह राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसके पूरा होने पर राज्य प्रशासन में एक पद पर नौकरी मिल जाती है। इसके अंतर्गत कई उच्च और निम्न पद होते हैं।
RAS के पद पर रहकर आपको राज्य के कानून सम्बन्धी सभी जिम्मेवारियो को उचित और क़ानूनी व्यवस्था को बनाये रखकर ही पूरा करना होगा . इसके लिए एक RAS अधिकारी को विशेष पॉवर दी जाती है ,जिसके द्वारा राज्य की सेवा की जाती है ।
RAS FULL FORM KYA HAI ?
आर.ए.एस की फुल फॉर्म – “राजस्थान प्रशासनिक सेवा है” ,जो की ENGLISH में ” Rajasthan Administrative Service ” है ।
RAS के कितने पेपर होते है ?
अब अगर आपके मन में भी यही सवाल है की RAS Officer Kaise Bane in 2021 ? तो यह आपको सभी जानकारी मिलेगी . RAS बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा को पास करना होता है और इसके बाद आपको 4 सब्जेक्ट के पेपर देने होगे . ईसके बाद आपका साक्षात्कार होगा . इनके बाद मेरिट के आधार पर ही परिणाम घोषित किया जाता है . प्रारम्भिक परीक्षा के number मेरिट में नही जुड़ते है
आर.ए.एस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
आर.ए.एस बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए, तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो की आगे बताई जा रही है -:
- किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास
- ग्रेजुएशन पास करें { किसी भी संकाय से }
- आपकी आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए
RAS ki Salary Kitni Hoti Hai
आर.ए.एस की सैलरी बहुत अच्छी है लेकिन एक बात बता दें कि सरकारी नौकरी की सैलरी बढ़ती रहती है.। RAS की स्टार्टिंग की सैलरी 16000 से 40000 हजार तक है .
How to Apply for RAS ?
इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान SSO ID ओपन करनी होगी . इसके बाद आपको यहाँ से भर्ती के विकल्प को चुनना होगा और इसमें से RAS के लिए आवेदन करना होगा . ध्यान रहें की आवेदन के लिए आपको SSO ID अपडेट करना होगा ,ताकि आपका डाटा सही से फिल हो जाये . इसके बाद सभी अन्य जानकारी को सही से भरना होगा और लास्ट में निर्धारित पेमेंट को जमा करे ताकि आपको आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाये .
RAS के लिए आयु सीमा
RAS बनने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गयी है जिसके आधार पर ही आप आर.ए.एस के लिए आवेदन कर सकते है . इस आयु सीमा के अनुसार आवेदन के लिए आपकी आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल ही होनी चाहिए .
आर.ए.एस एग्जाम प्रोसेस { RAS Exam Process }
यह एक स्टेट लेवल की भर्ती परीक्षा है को की तीन चरणों में सम्पन्न होती है . ये तीनो चरण पूरा करने के बाद ही आप एक RAS बन पाएंगे . ये तीनो लेवल की परीक्षा निम्न होगी -:
- प्रारम्भिक परीक्षा { Preliminary Exam }
- मुख्या परीक्षा { Main Exam }
- साक्षात्कार { Interview }
RAS pre SYLLABUS के लिए यहाँ क्लिक करे
RAS Preliminary Exam { प्रारंभिक परीक्षा }
यह एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा . जिसमे की वे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते है जिन्होंने की RAS के लिए आवेदन किया है . ये परीक्षा 200 NUMBERS की होगी ,जिसमे सभी प्रश्न वैकल्पिक होंगे . यह परीक्षा केवल आपको मुख्य परीक्षा के ले QUALIFY [ योग्य } करने के लिए ली जाती है . इसके नंबर्स मेरिट list में शामिल नही किये जाते है . RAS PRE सिलेबस के लिए यहाँ क्लिक करे
RAS Mains Exam { मुख्य परीक्षा }
इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको प्रारम्भिक परीक्षा को उतीर्ण करना होगा . जिस अभ्यर्थी ने ras pre में Qualify किया है वें ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते है . मुख्या परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी बैठ सकते है जिन्होंने प्रारम्भिक परीक्षा निर्धारित नंबर से पास की है
मुख्य परीक्षा में आपके 4 पेपर होंगे . प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होगा . और यह परीक्षा लिखित रूप में होगी . मतलब आपको इसमें प्रश्न पत्र दिया जायेगा और उत्तर दी गयी उत्तर पुस्तिका में लिखने होंगे . इन सभी पेपर के नंबर आपके मेरिट list में जुड़ेंगे .
RAS Interview { साक्षात्कार }
इस परीक्षा के लिए वें सभी अभ्यर्थी योग्य होगे ,जिन्होंने मुख्य परीक्षा दी है . इस परीक्षा के लिये आपको मुख्य परीक्षा देना जरूरी है और इसके बाद ही आप साक्षात्कार के लिए योग्य हो सकेंगे . यह परीक्षा 100 नंबर्स की होगी ,जिसके लिए आपको निर्धारित सेण्टर पर बुलाया जायेगा और आपका साक्षात्कार लिया जायेगा .
इन सभी परीक्षाओ के बाद एक मेरिट list बनाई जाएगी ,जिसमें की आपके मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के नंबर ही जोड़े जायेंगे .
RAS KAISE BANE in HINDI { आर.ए.एस कैसे बने }
RAS एक स्टेट लेवल की जॉब है ,जिसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आवेदन पत्र निकले जाते है और इसके तहत ही आवेदन स्वीकार किये जाते है . अब आपके मन में यह सवाल होगा की RAS KAISE BANE ? तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट में आगे मिल जायेगा . RAS बनने के लिए आपको सबसे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा और इसके बाद आपको आयोग की और से करवाई जाने वाली परीक्षाओ को पास करना होगा . परीक्षाओ के अंत में आयोग के द्वारा एक मेरिट list बनाई जाएगी ,जिसमे की सभी अभ्यर्थियों के नंबर होंगे . और जिसने भी परीक्षा उतीर्ण की HAI वह इस पोस्ट के लिए योग्य माना जायेगा .
RAS Syllabus in Hindi
RAS के लिए आपको कड़ी म्हणत और लगन से पढाई करनी होगी ,जिसके लिए आपको RAS के सिलेबस के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए . आर.ए.एस सिलेबस के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे –
RAS Selection Process
आर.ए.एस की चयन प्रक्रिया के आधार पर ही अभ्यर्थियों को इस पोस्ट पर जॉब का मौका मिल पता है . इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा जो मेरिट list निकली जाती है केवल उन्ही अभ्यर्थियों को ras की जॉब मिलपाती है . ये सभी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में अव्वल आते है . इसके बाद केवल मेडिकल की प्रक्रिया ही शेष रह जाती है . जिसके लिए केवल मेरिट list वाले अभ्यर्थियों ही योग्य होते है . जो अभ्यर्थियों मेडिकल में भाग लेते है उन्ही को इस पद के लिए योग्य मन जाता है .
आर.ए.एस के कार्य { RAS work }
एक आर.ए.एस अधिकारी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करता है। इसके लिए वह अपने से नीचे के अधिकारियों की निगरानी करता है और सरकार की इच्छा के अनुसार सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारी को सौंपता है. इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे की योजनाओं पर चर्चा करती है
Important Links
आशा करते है हमारे द्वारा इस पोस्ट में आपको RAS Officer Kaise Bane in 2021 और RAS KAISE BANE के बारे में सभी जानकारी दे दी गयी है . अगर आप कुछ और जानना चाहते है तो हमें कॉमेंट्स करे -:
RAS Related FAQs
RAS के फॉर्म कब भरे जायेंगे ?
राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा साल 2021 के लिए आवेदन मांगे जा रहें है जो की अगस्त माह से भरे जा रहें है .
आर.ए.एस 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा कब होगी ?
इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा विचार किया जा रहा है . RAS PRE एग्जाम नवम्बर माह में होने की सम्भावना है . अधिक जानकारी के लिए RPSC की ताजा रिपोर्ट जरुर देखें
क्या RAS के लिए बी.ए अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते है ?
जी हाँ, RAS के लिए बी.ए अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते है किन्तु इनकी आयु 21 साल से अधिक ही होनी चाहिए .
RAS के पिछले सालों पेपर के प्रश्न कहाँ मिलेंगे ?
अगर आप भी RAS LAST YEAR QUESTION प्राप्त करना चाहते है तो ये आपको आसानी से मिल जायेंगे . इसके लिए आपको अपने नजदीक के बुक स्टोर या फिर ई-मित्रा से सम्पर्क करना होगा
RAS FULL FORM in Hindi
Rajasthan Administrative Service
RAS के लिए मेडिकल जाँच कब होगी ?
RAS के लिए मेडिकल की जाँच सभी परीक्षा के बाद होती है . जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट list में आता है केवल उन्ही को मेडिकल की जाँच करवानी होती है .
10 thoughts on “RAS Officer Kaise Bane in 2021 RAS Full Details in Hindi”