[MNDY]Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana। राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना [MNDY]Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana। राजस्थान मुफ्त दवा योजना। राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना। Rajasthan Free Medicine List । Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana-2021
[MNDY]Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana के द्वारा प्रदेश में जेनरिक दवाइयों का मुफ्त वितरण किया जायेगा और साथ ही राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में रोगों की जाँच भी नि:शुल्क की जाएगी। इस योजना को राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री -श्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल[2011 ] में लागु किया था लेकिन सरकार बदलने की वजह से इस योजना का नाम बदलता रहा किन्तु अब वर्तमान में पुन: Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana को शुरू कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब और उन लोगों को काफी लाभ होगा जो की अत्यधिक शुल्क की वजह से अपनी बिमारियों का इलाज नही करवा पा रहे है ।
नमस्कार मित्रों, आज हम यहाँ इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बारे में जानकारी देने जा रहें है। अगर आप भी राजस्थान राज्य की इस मुफ्त दवा योजना के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें-
[MNDY]MUKHYAMANTRI NISHULK DAWA YOJANA
[MNDY]Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाइयां और नि:शुल्क जाँच की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि इनके जीवन स्तर में सुधार हो और घातक बीमारियों से भी बचाव हो सके .राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के द्वारा लोगों को उचित दवाइयां और जाँच के पश्चात ही रोगों से बाहर निकाला जाता है । इस योजना से गरीब परिवारों को काफी लाभ होगा और ये समय रहते सही से ईलाज प्राप्त कर सकेंगे और ईलाज की सुविधा मुफ्त होगी तभी बेहतर ईलाज सम्भव होगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana[राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना] |
योजना क्षेत्र | राजस्थान |
योजना का उद्देश्य | प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाइयां और नि:शुल्क जाँच की सुविधा प्रदान करना |
योजना के लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
सम्बन्धित विभाग | चिकित्सा ,स्वास्थ्य एंव प्रिवल कल्याण विभाग |
मुफ्त दवा लिस्ट PDF | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना नई अपडेट
वर्तमान में इस योजना में टेस्ट और दवा में बढ़ोतरी कर दी गयी है अब 90 प्रकार के जाँच और 712 किस्म की दवा उपलब्ध होगी।योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा उन लोगो को सहायता प्रदान की जाएगी जो की आर्थिक तंगी की वजह से स्वास्थ्य पर ध्यान नही देते और पैसे की कमी के कारण कोई बीमारी हो जाने पर ईलाज करवाने में समर्थ नही होते। राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की खास बात ये की इस योजना में पहले मुफ्त जाँच और दवाइयों की संख्या में कम थी किन्तु वर्तमान में इसे और बेहतर बना दिया गया है और जांचो को भी बढ़ाया गया है और मुफ्त दवाइयों में भी बहुत और लाई गयी है ।
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की विशेषताएं
- इस दवा योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा गरीब लोग जो की समय रहते इलाज नही करवा सकते उन्हें काफी मदद मिलेगी ।
- Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana में जाँच और परामर्श भी मुफ्त किया जायेगा।
- इस योजना का लाभ सभी सरकारी हॉस्पिटल ,मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होगा ।
- गरीबों और जरुरतमंदों का मुफ्त और समय रहते उचित इलाज सम्भव ।
- राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के माध्यम से रोग दर घटेगी और लोगो को बेहतर स्वस्थ्य हेतु प्रेरित किया जायेगा ।
- पहले की तुलना में अब इस योजना में मुफ्त टेस्ट और दवाइयों में वृद्धि की गयी है अब इस योजना में 90 प्रकार के जाँच और 712 किस्म की दवा उपलब्ध होगी ।
Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana-2021 के घटक
- नि:शुल्क दवाइयां –इसके अंतर्गत रोगियों को सामान्य उपयोग में आने वाली आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जायेगा ।
- नि: शुल्क जाँच-इसमें रोगियों का फ्री में परीक्षण किया जायेगा ।
राजस्थान मजदुर कार्ड में आवेदन कैसे करें?राजस्थान मजदुर कार्ड के लाभ | क्लिक करें |
राजस्थान रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन , मेला योजना लिस्ट | | क्लिक करें |
ई – दाखिल पोर्टल क्या है ? ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टल | क्लिक करें |
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने वाला नागरिक राजस्था का मूल निवासी होना चाहिए इसके पास राजस्थान का निवास प्रमाण होना चाहिए ।
- लाभ उठाने वाला व्यक्ति दवा का पुन: विक्रय न करता हो ।
- Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana का लाभार्थी गरीब और जरूरतमंद होना चाहिए।
- योजना में पूर्व निर्धारित टेस्ट और दवा वितरण ही किया जायेगा ।
- योजना का लाभ निजी हॉस्पिटल में नही मिलेगा ।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के लाभ
- उच्च गुणवत्ता और कम लागत में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना ।
- प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत नि:शुल्क दवा का वितरण करना ।
- आम नागरिको के दवा पर होने वाले व्यय को कम करना ।
- जरुरतमंदों और गरीबों में मुफ्त दवा वितरण ताकि इनके जीवन स्तर में सुधार हो सके ।
- नि:शुल्क रोग जाँच केन्द्रों के माध्यम से लोगो को बिमारियों के प्रति सजग करना ।
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना लिस्ट 2021
Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana के अंतर्गत नि:शुल्क दवा का वितरण करना किया जा रहा है । इस योजना में किये जा रहे दवा वितरण की सूची में बहुत सी सामान्य दवा जैसे की खांसी ,जुखाम ,मलेरिया आदि का मुफ्त वितरण किया हा रहा है । अगर आपको इस योजना में मिल रही सभी दवाइयों की लिस्ट को देखना है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो करके देख सकता है –
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करें
- अब आपके सामने राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का होम पेज ओपन होगा , इसमें से आपको “Essential Drugs list” पर क्लिक करना है ।
- अब आपको कई विकल्प दिखेंगे इन विकल्पों में से EDL RAJASTHAN पर क्लिक करें ।
- इस प्रकार आपके सामने एक फाइल खुल जाएगी जिसमे सभी मुफ्त में मिल रही दवाइयों की सूची होगी जो की PDF में प्राप्त होगी ।
- इस प्रक्रिया के द्वारा आप Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojanaके अंतर्गत नि:शुल्क दवा का वितरण की सूची को देख पाएंगे।
Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana में उपचार की अवधि
योजनानुसार बीमार व्यक्ति को तीन से चार दिन की नि:शुल्क दवा दी जाती है और फिर बीमारी का पुनरावलोकन किया जाता है और यदि रोग सामान्य नही है या फिर परिस्थिति अनुकूल नही होने पर 7 दिनों की दवा भी दी जाती है। लम्बी बीमारी जैसे – टी.बी. और शुगर इत्यादि हेतु रोगियों को एक माह या अधिक के लिए भी दवाई परामर्श की जाती है ।
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में कुल दवाएं और टेस्ट कितने है ?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा इस योजना को एक नया रूप देकर पुन: लागु किया है । वर्तमान में Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana में 712 प्रकार की सामान्य दवाएं और 90 टेस्ट है। जो की पहले की तुलना में काफी अधिक है सरकार की और से और प्रयास किये जा रहे है ताकि और अधिक जन सहायता की जा सके ।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना दवा सूची PDF
Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana में मिलने वाली सभी दवाओ की सूची का PDF देखने के लिए क्लिक करे
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर [FAQ}
प्रश्न 1. Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana के अंतर्गत दवा कहाँ से प्राप्त करे ?
उत्तर – योजना के अनुसार आप अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या आंगनवाडी से मुफ्त दवा प्राप्त कर सकते है।
प्रश्न 2. क्या राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में सोनोग्राफी जाँच भी की जाती है ?
उत्तर – जी हाँ , योजना में वे सभी जाँच की जाती है जो की सरकार की दृष्टि में उचित है और जन हित में आवश्यक है ।
प्रश्न 3. क्या योजना में मिलने वाली दवाओं की सूची को ऑनलाइन देखा जा सकता है ?
उत्तर – जी हाँ, आप उपर बताई गयी प्रकिया के द्वारा Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana की दवा सूची को देख सकते है।
राजस्थान नि:शुल्क दवा योजना जन हितकारी योजना है और इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में मुफ्त दवा वितरित करना है ताकि कोई भी नागरिक पैसे की कमी के कारण असहाय महसूस न करें । हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से आपको Mukhyamantri Nishulk Dawa Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है अगर फिर भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है। पोस्ट को पढ़ने के लिए आभार !
आई चेक