RSMSSB Patwari New Update 2021। राजस्थान पटवार सिलेबस और परीक्षा तिथि । Rajasthan Patwari Exam Pattern । Patwari Exam Date । RSMSSB New Notification । rsmssb.rajasthan.gov.in
राजस्थान पटवार सीधी भर्ती 2021- राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा पर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है . इसके अनुसार अब 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के सम्बन्ध में शिफ्ट और परीक्षा के समय का विवरण दिया गया है . ये पटवारी भर्ती ,सीधी भर्ती परीक्षा है और इसकी केवल एक ही परीक्षा होगी जो की मुख्य परीक्षा ही है . इसके लिए प्रदेश में से लगभग 15 लाख युवाओ में इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया है .
नमस्कार मित्रो, आज हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती के सिलेबस, एग्जाम डेट और पेपर के पैटर्न के बारे में बतायेंगे. आहार आपने भी इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े-:
<<ग्रामसेवक भर्ती परीक्षा 2021>>
पटवारी भर्ती परीक्षा 2021
तो अगर आप अपडेटेड परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहें। इस साल RSMSSB ने राजस्थान पटवारी आवश्यकता के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इससे पहले दो परीक्षाएं एक प्रीलिम और एक मेन्स आयोजित की जाती थीं। लेकिन अब सिर्फ एक ही परीक्षा होनी है। उस खाते में, राजस्थान पटवारी के लिए परीक्षा बोर्ड ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की समय सीमा भी बढ़ा दी है। अब परीक्षा पूरी करने में 3 घंटे का समय लगेगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे जो कुल 300 अंकों के हो सकते हैं। 1/3 अंकों की नकारात्मक अंकन है।
Must Read-: TSNPDCL Bill Payment
Patwar Exam Highlights
भर्ती का नाम | पटवारी भर्ती परीक्षा |
साल | 2021 |
बोर्ड | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur |
रिक्तियां | 5340 |
एग्जाम डेट | 23 ,24 अक्टूबर |
एडमिट कार्ड | update soon |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
RSMSSB Patwari New Update 2021
RSMSSB के द्वारा एक नयी विज्ञप्ति जारी कर दी है ,जिसके अनुसार सभी अभ्यार्थियों के पेपर 23 और 24 अक्टूबर को होंगे. इसके लिए भी दो शिफ्ट निर्धारित की गयी है . और इन्ही दो शिफ्टों में लगभग 15 लाख बेरोजगार युवा, पटवारी की परीक्षा के लिए भाग लेंगे. इसके लिए एक विशेष तैयारी भी की गयी है जिसके अनुसार 23 अक्टूबर को सभी महिला अभ्यार्थियों के पेपर लिए जायेंगे क्योकि 24 को करवा चौथ का व्रत होगा . तो इसके चलते यह फैसला लिया गया है की सभी महिला अभ्यार्थियों को 23 अक्टूबर तक फ्री कर दिया जाये ताकि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे .


Rajasthan Patwar Exam Pattern
यह भर्ती परीक्षा पहले हो चुकी पटवार परीक्षाओं से काफी अलग है क्योकि इसमें पहले की भांति दो एग्जाम नहीं लिए जायेंगे बल्कि इस परीक्षा में केवल एक ही मुख्य परीक्षा होगी . जो की 300 नंबर्स की होगी. इसमें आपसे 150 प्रशन पूछे जायेंगे ,जो की वैकल्पिक ऑप्शन के साथ पूछे जायेंगे . और अधिक जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है -:
- यह पेपर ऑफलाइन लिया जा सकता है.
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे.
- पेपर हल करने के लिए आपको 3 घंटे का टाइम मिलेगा .
- परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी .
- नकारात्मक अंकन किया जायेगा ,जो की प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 होगा .
- परीक्षा में कुल 150 पूछे जायेंगे .
राजस्थान पटवारी परीक्षा का सिलेबस क्या है ?
इस परीक्षा में सभी सब्जेक्ट्स के प्रश्न पूछे जायेगे ,जिसके बारे में नीचे सब्जेक्ट अनुसार बताया गया है -:
विषय | प्रश्न संख्या | अंक |
सामान्य विज्ञान, इतिहास ,राजनीति और भारत का भूगोल , सामान्य ज्ञान,करंट अफेयर्स | 38 | 76 |
भूगोल, इतिहास , संस्कृति और राजस्थान की राजनीति | 30 | 60 |
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी | 22 | 44 |
रीजनिंग ,तर्कशक्ति और बेसिक न्यूमेरिक एबिलिटी | 45 | 90 |
बेसिक कंप्यूटर | 15 | 30 |
कुल |
Must Read-: REET Answer Key 2021
Pingback: RSMSSB Patwari New Update 2021 Exam Date, Syllabus & Exam Pattern - Government Recruitment Study Guide - Government Recruitments Help - Preparation Strategy : GovernmentRecruitments.Com
Pingback: Rajasthan Patwari Model Paper 2021 Download PDF in Hindi - informerbro.in
Sbhi part m alg alg pass hona pdega kya….plzz rply
Model paper Answer
hum ko ans bi chaye
Ans keys
Pingback: राजस्थान ग्राम सेवक ओल्ड पेपर 2021 Rajasthan Gram Sevak Old Paper PDF in Hindi Download
Pingback: {Updated} UPSC Prelims Answer Key 2021 Download IAS Exam GC, CSAT Answer Key - informerbro.in