e Disha Form । ई-दिशा हरियाणा 2021 । e disha Portal । ई-दिशा एप्लीकेशन स्टेट्स । ई-दिशा पोर्टल क्या है इन हिंदी । e disha Marriage Registration । e Disha Registration
e Disha Haryana – ई-दिशा पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया है इस ऑनलाइन पोर्टल में Marriage Registration, Death Certificate , Birth Certificate इत्यादि डॉक्यूमेंट ऑनलाइन आवेदन करके ही बनाये जा सकेंगे और e disha Portal से आसानी से प्राप्त भी कर पाएंगे ।
नमस्कार मित्रों, आज हम यहाँ इस पोस्ट में आपके लिए e Disha Marriage Registration, और ई-दिशा पोर्टल के बारे जानकारी लेकर आये है अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है या e Disha क्या है ? ई-दिशा हरियाणा के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें –
ई-दिशा पोर्टल क्या है ?
हरियाणा सरकार की और से डिजिटल इण्डिया योजना के तहत ई- दिशा पोर्टल को बनाया गया है । इस पोर्टल पर प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से ही कई प्रकार के प्रमाण पत्रों जैसे -: विवाह प्रमाण पत्र, जन्म का प्रमाण , मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है । ई- दिशा पोर्टल का लाभ हरियाणा के सभी नागरिक ले सकते है और विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपको ई-दिशा एप्लीकेशन स्टेट्स कैसे चेक करे?, ई दिशा फॉर्म? के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने जा रहें है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें .
e Disha Registration Highlights
पोर्टल का नाम | ई-दिशा पोर्टल |
सम्बन्धित राज्य | HARIYANA |
पोर्टल के उद्देश्य | इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन { डिजिटल } भारत की और लेकर जाना है |
लाभार्थी | प्रदेश के नागरिक |
माध्यम | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
सुविधाएँ | जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह , जाति प्रमाण पत्र इत्यादि ऑनलाइन आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
हरियाणा ई-दिशा पोर्टल के मुख्य उद्देश्य
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन { डिजिटल } भारत की और लेकर जाना है इसके लिए ही ई-दिशा पोर्टल की शुरुवात की गयी है। ये एक पूर्णत : ऑनलाइन पोर्टल है जिसमे वें सभी कार्य ऑनलाइन ही किये जाते है जो की किसी सरकारी विभाग या ऑफिस में चक्कर लगाकर किये जाते है । e Disha Registration में नागरिकों को जन्म -मृत्यु प्रमाण , विवाह इत्यादि के प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगे,जिससे समय की बचत के साथ -साथ सरकारी विभागों में कार्यप्रणाली को भी कुछ आराम मिला है।
ई-दिशा पोर्टल पर क्या- क्या सुविधा मिलेगी ?
हरियाणा राज्य के इस ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिकों को ऐसी बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलेगा जिसके लिए उन्हें पहले सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे और समय भी बहुत लगता था । किन्तु अब इस पूरी कार्य प्रणाली को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसके लिए एक ई-दिशा पोर्टल बनाया है जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है और प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन ही बनाया जाता है । ई-दिशा पोर्टल पर निम्न सुविधा उपलब्ध है –
- जन्म प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Haryana e Disha Portal in Hindi
हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन के माध्यम से हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि जैसी ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करके इस पोर्टल को शुरू किया है।
अब राज्य के नागरिकों को किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। राज्य का कोई भी नागरिक सभी प्रमाण पत्रों के लिए घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
ई-दिशा पोर्टल के क्या लाभ है ?
- इस पोर्टल पर आप घर से ही किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है ।
- सरकार द्वारा सभी प्रमाण पत्रों में आवेदन के लिए एक ही जगह पोर्टल बनाया गया है ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो ।
- नागरिकों को सरकारी ऑफिसों के अनावश्क चक्कर नही लगाने पड़ेंगे ।
- समय की बचत ,क्योकि सभी कार्य एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगे ।
- आगे आपने इस पोर्टल पर कोई प्रमाण पत्र बनाया है तो आप उसका स्टैट्स भी ऑनलाइन देख पाएंगे ।
- ई-दिशा पोर्टल पर आप जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण और विवाह प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन से कर सकेंगे ।
- हरियाणा के इस ई-दिशा पोर्टल पर आप ऑनलाइन माध्यम से कहीं से भी आवेदन कर सकते है क्योकि प्रत्येक जिले के लिए भी अलग से links उपलब्ध है ।
e Disha Registration
ई-दिशा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास एक ID का होना जरूरी है ,इसी ID के मदद से आप ई-दिशा पोर्टल पे लॉग इन और रजिस्ट्रेशन कर सकते है। e Disha Registration ID से प्राप्त करने के लिए आपको अपने जिले के DISTRICT MANAGER से सम्पर्क करना होगा और सत्यापन के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होगा ताकि आपको e Disha Registration IDप्राप्त हो जाये और आप पोर्टल पर आसानी से सभी आवश्यक सुविधाओं का लाभ ले सके ।
नोट-: ई-दिशा पोर्टल पर आपको लॉग इन करने के लिए भी अपनी CSC ID की आवश्यकता होगी अगर आपके पास अपनी CSC ID नही है तो आप SARAL ID से भी लॉग इन कर सकते है ।
ई दिशा रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौनसे है ?
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- निवास का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
How To Login Haryana e Disha Portal
अगर आप भी ई दिशा पोर्टल को लॉग इन करना चाहते है तो आप नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फ़ॉलो करने के बाद लॉग इन हो सकते है-
👉 सबसे पहले आपको Haryana e Disha Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
👉 इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा ।
👉 इस पेज पर आपको User Login का विकल्प मिलेगा ,जिसमे आपको अपना username और पासवर्ड भरना होगा ।
👉 जब सब डिटेल्स भर दी जाये तो लॉग इन के बटन पर क्लिक करे ।
👉 इस प्रकार आप हरियाणा ई-दिशा पोर्टल में लॉग इन हो जाओगे ।
How To Check Status Of Application On Haryana e Disha Portal
हरियाणा ई-दिशा पोर्टल में आप अपने किसी भी प्रमाण पत्र का स्टेट्स ऑनलाइन ही चेक कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये जा रहे आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा –
👉 सबसे पहले आपको Haryana e Disha Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
👉 इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा।
👉 इस होम पेज में आपको ” Status Of Application” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
👉 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ,जिसमे की आपको अपनी e Disha id और मोबाइल नंबर, या सिटीजन id भरनी होगी ।
👉 जब सब जानकारी को आप सही से भर लें तो search के बटन पर क्लिक करे ।
👉 इस प्रकार आप Haryana e Disha Portal में अपना Status Of Application घर बैठे ही देख सकते है ।
e Disha Portal verification of certificate
👉 सबसे पहले आपको Haryana e Disha Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
👉 इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा ।
👉 इस पेज में से आपको verification of certificate के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
👉 यहाँ पर एक नया पेज ओपन होगा ,जिसमे से आपको select एप्लीकेशन के विकल्प में से अपना certificate चुनना होगा जो की वेरीफाई करना है
👉 और इसके बाद अपनी Edisha Transaction Idऔर CIDR ID or FamilyID को भी दिए गये बॉक्स में भरना होगा
👉 जब सभी जानकारी सही से भर दी जाये तो आप सत्यापन के लिए print certificate पर क्लिक करे
👉 यहाँ से आप अपने certificate को प्रिंट भी कर सकते है
👉 इस प्रकार आप बताई गयी जानकारी से अपने certificate को e Disha Portal से वेरीफाई करवा सकते है और प्रिंट भी प्राप्त कर सकते है ।
e Disha Form { ई -दिशा फॉर्म }
ई -दिशा ऑनलाइन पोर्टल पर आप जाति ,जन्म ,मृत्यु, निवास इत्यादि जैसे बहुत से प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है ,जिसके लिए आपको खली फॉर्म {Blank Form} की आवश्यकता पडती है जो की आपको इसी वेबसाइट पर मिल जायेगा. नीचे हमारे द्वारा एक लिंक दिया जा रहा है जिसके मदद से आप सीधे ही अपने इच्छा के अनुसार फॉर्म डाउनलोड कर सकते है –
Important Links
- आधिकारिक वेबसाइट -: click here
- Login -: click here
- Application Status -: click here
- Form Download -: click here
- verification of certificate -: click here
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर { FAQs }
प्रश्न 1. e Disha Portal पर लॉग इन के लिए कौनसी id की जरूरत होती है ?
उत्तर- इस पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपके पास e दिशा की ही यूजर id होना जरूरी है अन्यथा आप सरल पोर्टल की id का उपयोग करके भी e Disha Portalमें लॉग इन कर सकते है ।
प्रश्न 2. ई – दिशा पोर्टल पर कौन -कौनसे प्रमाण पत्र बन सकते है ?
उत्तर- इस ऑनलाइन पोर्टल पर बहुत से प्रमाण पत्र जैसे -: विवाह प्रमाण पत्र , जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , आय का प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है ।
प्रश्न 3. हरियाणा ई दिशा पोर्टल क्या है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?
उत्तर- ये एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस्मी मदद से हरियाणा के नागरिक अपने प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है और इसका स्टेट्स भी ऑनलाइन ही देख सकते है इसकी आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करे
इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा आपको हरियाणा के e disha portal के बारे में पूरी जानकारी दी है ,अगर आप कुछ अन्य जानकारी लेना चाहते है तो आप हमें कमेंट्स कर सकते है
3 thoughts on “ई-दिशा हरियाणा 2021: e Disha Registration,Form, Application Status e disha.gov.in”