{रजिस्ट्रेशन} बिहार डीजल अनुदान योजना 2021: आवेदन प्रक्रिया,एप्लीकेशन फॉर्म | Bihar Diesel Anudan Yojana| HOW TO APPLY IN BIHAR DIESEL ANUDAN SCHEME

BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA-2021 । बिहार डीजल अनुदान स्कीम । BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA ONLINE APPLICATION। ONLINE REGISTRATION IN BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA। HOW TO APPLY IN BIHAR DIESEL ANUDAN SCHEME

BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA-2021 प्रदेश के किसानों को कृषि और सिंचाई के लिए सब्सिडी पर डीजल उपलब्ध करवाने के लिए बने गयी योजना है । बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत कम मूल्य पर किसानों को डीजल उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि किसान कृषि और सिंचाई के लिए किसी दुविधा का सामना न करे । क्योकि बढती तेल की कीमतों और महंगाई के कारण किसानों को कृषि में काफी परेशानियों का सामना करन पद रहा है जिसके समाधान के रूप में बिहार सरकार ने BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA-2021 की शुरुवात की है।

नमस्कार मित्रों, आज हम यहाँ आपके लिए बिहार डीजल अनुदान स्कीम[BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA] में ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता , लाभ और BIHAR डीजल अनुदान योजना क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी लेकर आये है । अगर आप भी बिहार के निवासी है या फिर योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े –

BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA

बिहार डीजल अनुदान राज्य में लागु की गयी किसान मित्र योजनाओं में से एक है ,इसमें बिहार सरकार के द्वारा किसानों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सस्ते मूल्य पर डीजल उपलब्ध करवाया जाता है । प्रदेश के किसानों को कृषि और सिंचाई में काफी समस्या का सामना करना पड रहा था तो सरकार के द्वारा कम लागत मूल्य पर ही डीजल उपलब्ध करवाया जा रहा है । कृषि और सिंचाई के लिए जो डीजल सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसमे सरकार 50 रूपये प्रति लीटर सब्सिडी देती है ताकि किसान अपनी फसल की अच्छी से सिंचाई कर सके। पहले ये सब्सिडी राशि 40 रूपये प्रति लीटर थी जो की वर्तमान में 50 रूपये प्रति लीटर है ।

बिहार डीजल अनुदान स्कीम के मुख्य बिंदु

योजना का नाम बिहार डीजल अनुदान स्कीम[BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA-2021]
योजना क्षेत्र बिहार राज्य
योजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों को कृषि और सिंचाई के लिए सब्सिडी पर डीजल उपलब्ध करवाना
योजना के लाभार्थीराज्य के किसान
योजना से सम्बन्धित विभाग बिहार कृषि विभाग
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

बिहार डीजल अनुदान योजना क्या है ?

प्रदेश के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए बिहार सरकार ने BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA को संशोधित रूप से दुबारा लागु किया है। इस योजना में कुछ बड़े बदलाव करके इसे वर्ष 2021 के लिए परिवर्तित करके पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है । अब BIHAR डीजल अनुदान योजना में किसानो को 40रूपये प्रति लीटर सब्सिडी के स्थान पर 50 रूपये प्रति लीटर सब्सिडी दी जाएगी । योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को प्रति एकड़ के अनुसार 400 रूपये सब्सिडी, फसल की 4 बार की सिंचाई हेतु प्राप्त होंगे ।

BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA-2021

बिहार डीजल अनुदान योजना के मुख्य घटक

  • बिहार डीजल अनुदान के अंतर्गत सरकार किसानों को 3 बार गेहूं की सिंचाई हेतु 1200 रूपये प्रति एकड़ अनुदान के रूप में देय होगा
  • अन्य रबी की फसलों और दलहनी ,तिलहनी और मौसमी फसलों के लिए 2 बार सिंचाई हेतु 800 रूपये प्रति एकड़ सरकार द्वारा देय होगा
  • बिहार डीजल अनुदान का लाभ केवल बिहार के पंजीकृत किसानो को ही मिलेगा
  • योजना के अनुसार सहायता राशि सीधे ही लाभार्थी के बैंक खातों में दी जाएगी
  • योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन माध्यम और नजदीकी कोमन सर्विस सेंटर /वसुधा केंद्र इत्यादि कम में लिए जा सकते है

BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA-2021 के लाभ क्या है ?

  • इस योजना से प्रदेश के किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • BIHAR डीजल अनुदान योजना से किसानों को डीजल हेतु 50 रूपये प्रति लीटर का सरकारी अनुदान मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को प्रति एकड़ के अनुसार 400 रूपये सब्सिडी ,फसल की 4 बार की सिंचाई हेतु प्राप्त होंगे ।
  • DIESEL ANUDAN YOJANAमें बिजली विभाग द्वारा भी किसानों की मदद की जाएगी ।
  • योजना के अनुसार यदि किसी किसान का ट्रांसफार्मर खराब पाया जाता है तो 72घटों में सही करने का प्रावधान है किन्तु इस योजना में केवल 48घटों में सही किया जायेगा ।
  • कृषि विभाग की और से किसानों को 4 बार सिंचाई हेतु 400रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी ।

बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • किसान का कृषि प्रमाण पत्र
  • डीजल क्रय की रसीद

BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA की पात्रता

  • जो किसान इस योजना में आवेदन कर रहा है वो बिहार एक स्थाई निवासी होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के पंजीकृत किसानो को ही मिलेगा ,जिसके अंतर्गत डीजल हेतु दी जाने वाली सहायता राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी
  • सरकार के द्वारा BIHAR DIESEL ANUDAN YOJANA-2021 में रबी और खरीफ दोनों फसलों हेतु सिंचाई अनुदान मिलेगा जो निम्न प्रकार से होगा –
गेंहू की 3 सिंचाई करने के लिए 1200रूपये अधिकतम प्रति एकड़
अन्य रबी फसलों और मौसमी सब्जी सिंचाई करने के लिए 800रूपये अधिकतम प्रति एकड़

बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन प्रक्रिया

बिहार राज्य के किसान जो की योजना की पात्रता को पूरा करते हो ,इस योजना में आवेदन कर सकते है । इसके लिए दो चरण बनाये गये है,जिसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फ़ॉलो करे –

प्रथम चरण –

  • सबसे पहले आपको योजना की Official वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा ,जिसमे की योजना में ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा अन्यथा आप डीजल खरीफ अनुदान पर भी क्लिक कर सकते है
  • जब आप ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको सब जानकारी भरनी होगी जैसे :- अनुदान प्रकार, पंजीकरण इत्यादि
  • अगर आप पहले से इस योजना में पंजीकृत नही है ,तो आप यहाँ से अपना पंजीकरण भी कर सकते है । अब आपके सामने निर्देश आएगा जिसमे आप बटाईदार एवं स्वयं बटाईदार स्थिति के आवेदन करेंगे
  • अब आपको नीचे फॉर्म डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है ,यदि आप बटाईदार है तो आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करके और भरकर पुनः अपलोड करना होगा
  • इसके पश्चात आपको नीचे close butten पर क्लिक करना है । सभी जानकारी भरने के बाद आप search पर जाकर अपनी जानकारी देख सकते है ।

द्वितीय चरण –

  • जब उपर की प्रक्रिया पूर्ण हो जाये तब मत्वपूर्ण सुचना के अंतर्गत डीजल अनुदान आवेदन की रसीद 1-06 से 30-10 तक ही मान्य होगी ।
  • प्राप्त रसीद को आपको ऑनलाइन ही अपलोड करनी होगी । इसके साथ ही आपको अपनी जमीन का विवरण , डीजल क्रय विवरण , और अन्य दस्तावेजों को सही से भरना होगा ।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको validate पर क्लिक करना होगा । यही पर आपको डीजल क्रय रसीद अपलोड करनी होगी
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है ,इस प्रकार आप इस योजना के अन्दर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे ।

जरूरी सुचना

बिहार डीजल अनुदान योजना पिछले 10 वर्षों से लगातार चल रही थी ,किन्तु बिहार सरकार ने गत वर्ष में इसे बंद कर दिया है । किसानों को इस कारण बहुत परेशानी हो रही है और सरकार के द्वारा भी कोई संतोषजनक जवाब नही मिल रहा है । बिहार कृषि मंत्री के अनुसार इसका कारण प्रचुर मात्र में बिजली उपलब्धता है ।

हमारे द्वारा उपर दी गयी जानकारी आपको ज्ञान उद्देश्य से बताई गयी है ताकि आप हर एक प्रादेशिक और अन्य सरकारी योजना से अपडेट रहे । पोस्ट पूरी पढने के लिए धन्यवाद ।

1 thought on “{रजिस्ट्रेशन} बिहार डीजल अनुदान योजना 2021: आवेदन प्रक्रिया,एप्लीकेशन फॉर्म | Bihar Diesel Anudan Yojana| HOW TO APPLY IN BIHAR DIESEL ANUDAN SCHEME”

Leave a Comment