RSMSSB Patwari New Update 2021 Exam Date, Syllabus & Exam Pattern

RSMSSB Patwari New Update 2021।  राजस्थान पटवार सिलेबस और परीक्षा तिथि ।  Rajasthan Patwari Exam Pattern ।  Patwari Exam Date ।  RSMSSB New Notification ।  rsmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान पटवार सीधी भर्ती 2021- राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा पर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है . इसके अनुसार अब 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के सम्बन्ध में शिफ्ट और परीक्षा के समय का विवरण दिया गया है . ये पटवारी भर्ती ,सीधी भर्ती परीक्षा है और इसकी केवल एक ही परीक्षा होगी जो की मुख्य परीक्षा ही है . इसके लिए प्रदेश में से लगभग 15 लाख युवाओ में इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया है .

नमस्कार मित्रो, आज हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती के सिलेबस, एग्जाम डेट और पेपर के पैटर्न के बारे में बतायेंगे. आहार आपने भी इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े-:

<<पटवारी मॉडल पेपर 2021>>

<<ग्रामसेवक भर्ती परीक्षा 2021>>

पटवारी भर्ती परीक्षा 2021

तो अगर आप अपडेटेड परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ते रहें। इस साल RSMSSB ने राजस्थान पटवारी आवश्यकता के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इससे पहले दो परीक्षाएं एक प्रीलिम और एक मेन्स आयोजित की जाती थीं। लेकिन अब सिर्फ एक ही परीक्षा होनी है। उस खाते में, राजस्थान पटवारी के लिए परीक्षा बोर्ड ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की समय सीमा भी बढ़ा दी है। अब परीक्षा पूरी करने में 3 घंटे का समय लगेगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे जो कुल 300 अंकों के हो सकते हैं। 1/3 अंकों की नकारात्मक अंकन है।

Must Read-: TSNPDCL Bill Payment

Patwar Exam Highlights

भर्ती का नाम पटवारी भर्ती परीक्षा
साल 2021
बोर्ड Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
रिक्तियां 5340
एग्जाम डेट 23 ,24 अक्टूबर
एडमिट कार्ड update soon
ऑफिसियल वेबसाइट click here
RSMSSB Patwari New Update 2021

RSMSSB Patwari New Update 2021

RSMSSB के द्वारा एक नयी विज्ञप्ति जारी कर दी है ,जिसके अनुसार सभी अभ्यार्थियों के पेपर 23 और 24 अक्टूबर को होंगे. इसके लिए भी दो शिफ्ट निर्धारित की गयी है . और इन्ही दो शिफ्टों में लगभग 15 लाख बेरोजगार युवा, पटवारी की परीक्षा के लिए भाग लेंगे. इसके लिए एक विशेष तैयारी भी की गयी है जिसके अनुसार 23 अक्टूबर को सभी महिला अभ्यार्थियों के पेपर लिए जायेंगे क्योकि 24 को करवा चौथ का व्रत होगा . तो इसके चलते यह फैसला लिया गया है की सभी महिला अभ्यार्थियों को 23 अक्टूबर तक फ्री कर दिया जाये ताकि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे .

RSMSSB Patwari New Update 2021 Exam Date
RSMSSB Patwari New Update 2021 Exam Date

Rajasthan Patwar Exam Pattern

यह भर्ती परीक्षा पहले हो चुकी पटवार परीक्षाओं से काफी अलग है क्योकि इसमें पहले की भांति दो एग्जाम नहीं लिए जायेंगे बल्कि इस परीक्षा में केवल एक ही मुख्य परीक्षा होगी . जो की 300 नंबर्स की होगी. इसमें आपसे 150 प्रशन पूछे जायेंगे ,जो की वैकल्पिक ऑप्शन के साथ पूछे जायेंगे . और अधिक जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है -:

  • यह पेपर ऑफलाइन लिया जा सकता है.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे.
  • पेपर हल करने के लिए आपको 3 घंटे का टाइम मिलेगा .
  • परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी .
  • नकारात्मक अंकन किया जायेगा ,जो की प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 होगा .
  • परीक्षा में कुल 150 पूछे जायेंगे .

राजस्थान पटवारी परीक्षा का सिलेबस क्या है ?

इस परीक्षा में सभी सब्जेक्ट्स के प्रश्न पूछे जायेगे ,जिसके बारे में नीचे सब्जेक्ट अनुसार बताया गया है -:

विषय प्रश्न संख्या अंक
सामान्य विज्ञान, इतिहास ,राजनीति और भारत का भूगोल , सामान्य ज्ञान,करंट अफेयर्स 3876
भूगोल, इतिहास , संस्कृति और राजस्थान की राजनीति 30 60
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी 22 44
रीजनिंग ,तर्कशक्ति और बेसिक न्यूमेरिक एबिलिटी 4590
बेसिक कंप्यूटर 1530
कुल

Must Read-: REET Answer Key 2021

FAQs – Rajasthan Patwari Exam 2021

राजस्थान पटवारी परीक्षा में कितने प्रश्न आयेगे?

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आयेगे. जो की वैकल्पिक होंगे और इस पेपर को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलेगा .

Rajasthan Patwar Admit Card kb Ayenge ?

राजस्थान पटवार मुख्य परीक्षा के लिए आपको एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे ,जो की 15 अक्टूबर के बाद ही अपलोड किये जायेंगे .

Rajasthan Patwar Exam men math ke kitne question puche jayenge ?

इस परीक्षा में गणित विषय से 22/23 प्रश्न पूछे जायेगे . और ये सभी प्रश्न वैकल्पिक होंगे .

क्या पटवार की मुख्य परीक्षा के बाद कोई और पेपर होगा ?

जी नहीं, इसमें मुख्य परीक्षा के बाद सीधे ही भर्ती सम्बन्धी कार्यवाही की जाएगी

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में कितने पेपर होंगे ?

RSMSSB Patwari New Update 2021 के अनुसार इस परीक्षा में केवल एक ही परीक्षा होगी जो की मुख्य परीक्षा है .

Official Website Available Admit Card
Patwari Modal Paper RSMSSB Patwari New Update 2021
RSMSSBVisit Here

8 thoughts on “RSMSSB Patwari New Update 2021 Exam Date, Syllabus & Exam Pattern”

Leave a Comment