राष्ट्रपति बनने की योग्यताएं और वेतन । Rashtrapati ki Yogyata in Hindi । Rashtrapati banne ki yogyata । Eligibility for President । Salary of Indian President । राष्ट्रपति का वेतन और भत्ते ।
राष्ट्रपति योग्यताएं – जैसा की आपको पता ही होगा की , संसद के गठन में भी राष्ट्रपति को शामिल किया जाता है और राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक भी कहलाता है . और राष्ट्रपति को कुछ विशेष शक्तियाँ भी दे जाती है जो की संविधान के अनुसार ही राष्ट्रपति का आधिकार भी होती है , और इसके साथ -साथ राष्ट्रपति बनने के लिए भी योग्यता का होना जरूरी है ,जिसके आधार पर ही संविधान के तहत राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है .
नमस्कार मित्रों, आज हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट में ‘ राष्ट्रपति की योग्यता और वेतन ‘ के बारे में जानकारी दी जाएगी . अगर आप भी Rashtrapati ki Yogyata के बारे में जानने की इच्छुक है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें -:
राष्ट्रपति की योग्यताएं
अनुच्छेद 58 के तहत राष्ट्रपति के पद पर नियुक्त होने के लिए एक व्यक्ति में कुछ विशेष योग्यताओं का होना जरूरी है ,जो की नीचे बताई जा रही है -:
- वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
- वह 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूका हो ,
- लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो,
- राष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार का नाम कम से कम 50 मतदाताओं के द्वारा प्रस्तावित और 50 मतदाताओं के द्वारा अनुमोदित होना चाहिए
- राष्ट्रपति के पद के लिए जमानत राशि 15 हजार रु. है .{ कुल वैध मतों का 1/6 भाग मत नहीं मिलने पर यह राशि जब्त हो जाएगी }
- राष्ट्रपति संसद अथवा राज्य विधानमंडल की किसी भी सदन का सदस्य नही होगा
- राष्ट्रपति अपने कार्यकाल की अवधि में कोई अन्य पद धारण नही कर सकता है .
- कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए योग्य है { अनु. 57}
Rashtrapati ki Yogyata in Hindi

राष्ट्रपति बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
राष्ट्रपति भारत का प्रमुख होता है यह सर्वोच्च पद है भारत का राष्ट्रपति भारत का कार्यकारी प्रमुख होता है प्रशासन के सभी कार्यकारी कार्य राष्ट्रपति के नाम से किए जाते हैं अनुच्छेद 53 के अनुसार प्रशासन की कार्यकारी शक्ति निहित है भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च राष्ट्रपति को राष्ट्रपति कहा जाता है
राष्ट्रपति का निर्वाचन मंडल
अनुच्छेद 54 के तहत भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन ऐसे निर्वाचन मंडल के द्वारा किया जायेगा जिसमें की -,
- संसद के दोनों सदनों { लोकसभा और राज्य सभा } के निर्वाचित सदस्य और ,
- राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होंगे .
Bharat me President ka Chunav kaise hota hai
राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ? यह प्रश्न बहुत बार पूछ लिया गया है तो इसे भी यहाँ पर विस्तार से बताया जा रहा है -:
राष्ट्रपति का चुनाव ‘ अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली ‘ के द्वारा किया जाता है और इसका विवरण अनु. 55 में भी किया गया है . इस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति का निर्वाचन ‘ अनुपातिक प्रतिनिधित्त्व ‘ के अनुसार एकल स्नक्र्मनीय प्रणाली द्वारा होगा . और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होगा . राष्ट्रपति के निर्वाचन में निम्न दो सिद्धांत अपनाये जाते है ,
- समरूपता एंव समतुल्यता का सिद्धांत
- एकल संक्रमनीय मत प्रणाली का सिद्धांत
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ

राष्ट्रपति की सैलरी
अनुच्छेद 59{3} के तहत , राष्ट्रपति बिना किराया दिए शासकीय आवास को उपयोग में लेगा और भत्तों व विशेषाधिकारों को का भी हक़दार होगा . जो की संसद के द्वारा नियत किये जायेंगे . वर्तमान में राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रूपये है और यह वेतन भारत की संचित निधि से ही दिया जाता है .
राष्ट्रपति का वेतन आयकर से मुक्त होता है और राष्ट्रपति को दिए जाने वाले अन्य सभी भत्ते इसकी पदावधि के दौरान कम भी नहीं किये जा सकते है . अनु. 59 {4}
FAQs- Rashtrapati ki Yogyata or Salary
राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है ?
उपराष्ट्रपति को
Rashtrapti ka Chunav kaise hota hai ?
राष्ट्रपति का चुनाव ‘ अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली ‘ के आधार पर ही किया जाता है . और इसके व्याख्या अनुच्छेद 55 व राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 में की गयी है
किस अनुच्छेद के तहत यह उपबंध किया गया है की कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए पात्र है ?
अनुच्छेद 57 के तहत
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पद की योग्यताएं निहित की गयी है ?
Rashtrapati ki Yogyata के सम्बन्ध में अनुच्छेद 58 में वर्णन मिलता है .
राष्ट्रपति पद के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 35 वर्ष आयु होनी चाहिए
भारत के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है ?
आपको बता दें की भारत के राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख रूपये है जिसके साथ ही इन्हें भत्ते भी दिए जाते है .
Pingback: राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया | Rashtrapati Par Mahabhiyog Ki Prakriya in Hindi - informerbro.in 2021
Pingback: प्रधानमंत्री की शक्तियाँ और कार्य | Pradhanmantri ki Shaktiyan or Karya in Hindi - informerbro.in 2021
Pingback: प्रधानमंत्री का वेतन और भत्ते Pradhanmantri ki Salary Kitni Hai : PM Salary Full Details - informerbro.in
Pingback: राज्यपाल के कार्य एंव शक्तियां , राज्यपाल की नियुक्ति कैसे होती है - informerbro.in Download PDF
Pingback: रेलवे स्पेशल RRB Group D Question Paper PDF | रेलवे ग्रुप डी प्रश्न पीडीएफ में - informerbro.in
Pingback: राजस्थान रोजगार मेला 2022 : Rajasthan Rojgar Mela in Hindi - informerbro.in
Pingback: प्रधानमंत्री की नियुक्ति प्रक्रिया Pradhanmantri ki Niyukti Kaun Karta Hai in Hindi - informerbro.in 2021
Pingback: 150+ साइंस के प्रश्न RRB NTPC General Science PDF in Hindi विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न - informerbro.in
Pingback: Transfer Certificate Application in hindi स्थानांतरण प्रमाणपत्र का आवेदन कैसे करें - Informerbro
Pingback: Junior Accountant Book keeping Notes PDF in Hindi Free Download - राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट बुककीपिंग नोट्स हिंदी में - Informerbro
Pingback: Junior Accountant Notes PDF in Hindi Free Download - राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार / T.R.A नोट्स पीडीएफ - Informerbro
Pingback: (free) Junior Accountant Accounting Notes PDF in Hindi – राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट लेखांकन नोट्स हिंदी में - Informerbro
Pingback: (Free) जूनियर अकाउंटेंट अंकेक्षण नोट्स पीडीएफ डाउनलोड Junior Accountant Auditing Notes PDF in Hindi – राजस्थान जूनियर अकाउंटें
Pingback: (FREE) Junior Accountant Accountancy Notes PDF in Hindi – राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट एकाउंटेंसी नोट्स हिंदी में - Informerbro
Pingback: Junior Accountant Statics Notes PDF in Hindi Free Download – राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट स्टैटिक्स नोट्स हिंदी में - Informerbro
Pingback: Junior Accountant Accounting Rules Notes PDF in Hindi Free Download – राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट लेखांकन नियम नोट्स पीडीएफ हिंदी में - Informerbro
Pingback: (RSR 1981) कनिष्ठ लेखाकार राजस्थान सेवा नियम नोट्स Junior Accountant Rajasthan Services Rules Notes PDF in Hindi Free Download – राजस्थान कनिष्ठ लेखा
Pingback: कितनी है राजस्थान की जनसँख्या 2023 Rajasthan ki Jansankhya Kitni Hai - कितनी है राजस्थान की जनसँख्या ? - Informerbro