RAS Pre Syllabus 2021 । आर. ए. एस प्री सिलेब्स पीडीएफ इन हिंदी । Download RAS Pre Syllabus
RAS Pre Syllabus 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आयोग ने ” RAS Pre Syllabus” जारी कर दिया है । RPSC के द्वारा 2021 के लिए RAS भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है । आर.ए. एस प्री के लिए नया सिलेबस 22 जुलाई 2021 को rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपडेट किया गया है । अगर आपने भी RAS प्री का नया पाठ्यक्रम नही देखा है तो अपनी तेयारी को सुधारने के लिए जल्दी से नया पाठ्यक्रम डाउनलोड करे ।
नमस्कार मित्रों, अगर आप भी RAS Pre Syllabus 2021 को डाउनलोड करना चाहते है या फिर आर. ए. एस प्री सिलेब्स पीडीएफ प्राप्त करना चाहते है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है . इसके द्वारा आप RAS प्री का नया पाठ्यक्रम देख सकते है और इसका पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते है । और अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को आगे पढ़ें-:
RAS Pre Syllabus 2021
अब राजस्थान लोक सेवा आयोग बोर्ड ने आर. ए. एस भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एक नया पाठ्यक्रम जारी किया है। हमें इस पृष्ठ पर विषयवार पाठ्यक्रम विवरण यहां दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए अनुभाग से राजस्थान आर.ए. एस प्री परीक्षा के सिलेबस का पूरा विवरण देख सकते हैं।
SUBJECT 1 -: राजस्थान का इतिहास ,कला , संस्कृति , साहित्य , परम्परा एंव विरासत
SUBJECT 2 -: भारत का इतिहास
SUBJECT 3 -: विश्व एंव भारत का भूगोल
RAS क्या है ? और आर.ए.एस अधिकारी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
SUBJECT 4 -: राजस्थान का भूगोल
SUBJECT 5 -: भारतीय संविधान ,राजनीतिक व्यवस्था एंव शासन प्रणाली
SUBJECT 6 -: राजस्थान की राजनितिक एंव प्रशासनिक व्यवस्था
SUBJECT 7 -: आर्थिक अवधारणाएं एंव भारतीय अर्थव्यवस्था
SUBJECT 8 -: राजस्थान की अर्थव्यवस्था
SUBJECT 9 -: विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी
SUBJECT 10 -: तार्किक विवेचन एंव मानसिक योग्यता
SUBJECT 11 -: समसामयिक घटनाएँ
RAS Pre Exam Subject List
- राजस्थान का इतिहास ,कला , संस्कृति , साहित्य , परम्परा एंव विरासत
- भारत का इतिहास
- विश्व एंव भारत का भूगोल
- राजस्थान का भूगोल
- भारतीय संविधान ,राजनीतिक व्यवस्था एंव शासन प्रणाली
- राजस्थान की राजनितिक एंव प्रशासनिक व्यवस्था
- आर्थिक अवधारणाएं एंव भारतीय अर्थव्यवस्था
- राजस्थान की अर्थव्यवस्था
- विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी
- तार्किक विवेचन एंव मानसिक योग्यता
- समसामयिक घटनाएँ
आरएएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस
आरपीएससी ने आरएएस 2021 अधिसूचना और आरएएस प्री 2021 के लिए सिलेबस जारी किया है। यह पोस्ट आरपीएससी वेबसाइट पर उल्लिखित आरएएस प्री 2021 परीक्षा सिलेबस का विस्तार से विश्लेषण करती है। पीडीएफ प्रारूप में सिलेबस डाउनलोड करने का लिंक भी नीचे साझा किया गया है।
RAS Pre Syllabus 2021 PDF Download in Hindi
अगर आप आर. ए. एस भर्ती परीक्षा 2021 के लिए प्री परीक्षा हेतु हिंदी भाषा में पाठ्यक्रम को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करे -:
RAS Pre Syllabus PDF Download in ENGLISH
यदि आप आर. ए. एस भर्ती परीक्षा 2021 के लिए प्री परीक्षा का पाठ्यक्रम ENGLISH में डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करे :-
इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा आपको RAS Pre Syllabus 2021 PDF Download के बारे में बताया गया है . अगर आप RAS भर्ती परीक्षा के बारे में कुछ और जानने के इच्छुक है तो हमें कॉमेंट्स भी कर सकते है .
आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की योजना { RAS PRE EXAM PETTERN }
जो भी अभ्यार्थी RAS की प्री की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है उसे पहले इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए . इस पेपर में सभी प्रश्न वैकल्पिक होंगे और अन्य जानकारी निम्न है -:
- परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होगी और प्राप्त अंकों को अंतिम योग्यता में नहीं गिना जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को केवल परीक्षा पास करने की आवश्यकता है।
- समान अंकों के 150 प्रश्न बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के होंगे।
- नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
FAQs
क्या RAS PRE एग्जाम के नंबर अंतिम मेरिट लिस्ट में जुड़ेंगे ?
जी नहीं , यह परीक्षा केवल आपको मेंस परीक्षा देने के लिए योग्यता प्रदान करने के लिए ली जाती है . जिसके नंबर केवल आपको अगली परीक्षा के लिए योग्य बनायेंगे .
RAS PRE परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते है ?
RAS की प्रारम्भिक परीक्षा में 150 बहु -वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है .
RAS PRE EXAM के लिए परीक्षा में समयावधि कितनी होगी ?
आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में आपको पेपर करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है .
RAS Preliminary Examination Cut Off System ?
There will be negative marking.1/3 mark will be deducted for each wrong answer.
7 thoughts on “RAS Pre Syllabus 2021 PDF |RAS Pre Exam Syllabus Download in Hindi”