Pradhanmantri ki Niyukti Kaun Karta Hai । Pradhanmantri ki Niyukti kaise hoti hai । प्रधानमंत्री को नियुक्त कौन करता है । Pradhan Mantri ka chunav kaun karta hai । PM ki Niyukti kaise hoti hai । भारत का प्रधानमंत्री कैसे चुना जाता है । Pradhanmantri Ki Niyukti
प्रधानमंत्री की नियुक्ति कैसे होती है – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत यह बताया गया है की प्रधानमंत्री की नियुक्ति ‘ राष्ट्रपति ‘ के द्वारा की जाती है . लेकिन राष्ट्रपति की यह शक्ति विवेकीय नहीं है और न ही राष्ट्रपति किसी भी व्यक्ति को ऐनी विवेक से प्रधानमंत्री बनाने के लिए स्वतंत्र है . भारत के राष्ट्रपति के द्वारा ही प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाती है किन्तु संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत ही यह प्रक्रिया संभव है .
नमस्कार मित्रों, आज हमारे द्वारा आपको ” प्रधानमंत्री की नियुक्ति “और इससे जुडी नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है . अगर आप भी यह जानना चाहते है की Pradhanmantri ki Niyukti Kaun Karta Hai तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर देखें –
प्रधानमंत्री की नियुक्ति
यह तो परम सत्य है की भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति अनुच्छेद 75{1} के तहत राष्ट्रपति के द्वारा ही की जाती है . राष्ट्रपति केवल उसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है को लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है . प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति को संसद के किसी भी सदन का सदस्य होना जरूरी है .
प्रधानमंत्री की शपथ
प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने से पहले उस व्यक्ति को राष्ट्रपति के द्वारा शपथ दिलवाई जाती है ,जो की गोपनीयता और पद की शपथ होती है . पद गोपनीयता की शपथ में प्रधानमंत्री नीचे बताई जा रही शपथ लेता है -:
दोस्तों, इसे पहले आपको बता दू की अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो moneyinnovate.com एक बड़ी वेबसाइट है जो ऑनलाइन पैसे कमाने का सभी तरीकों के बारे में जानकारी दे रही है और हमने कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप्स के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी है जिसमे 15+ पैसा कमाने वाला गेम ऐप्स है। अगर आपको घर बैठे पैसा कमाना है तो इसे एक बार अवश्य पढ़े।
- मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा ,
- मैं भारत की प्रभुता एवं अखंडता अक्षुण रखूंगा ,
- मैं श्रद्धापूर्वक एव शुद्ध अतरण से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करूंगा ,
- मैं भय या पक्षपात ,अनुराग ,द्वेष, के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा .
Pradhanmantri ki Niyukti Kaun Karta Hai
भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति का भार राष्ट्रपति के उपर होता है ,जो की अनु.75 में वर्णित है . आपकी बेहतर जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद 75 के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सलाह पर की जाती है। ध्यान रहे कि राष्ट्रपति उसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है जो लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है। प्रधान मंत्री के पद पर नियुक्त व्यक्ति को संसद के किसी भी सदन का सदस्य होना चाहिए। अगर छोटे शब्दों में कहा जाये तो प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा अनुछेद 75 के अधीन की जाती है

किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति अपने विवेक से प्रधानमंत्री चुन सकता है ?
ज्ञात रहे की कुछ स्थितियों में राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री की नियुक्ति में अपने विवेक से कार्य करने का अवसर मिल जाता है ,जो की निम्न है –
- जब लोकसभा में किसी भी दल या दलीय गठबंधन को स्पष्ट बहुमत न हो,
- जब बहुमत वाले दल या दलीय गठबंधन में कोई निश्चित नेता न हो,
- जब प्रधानमंत्री की अचानक मृत्यु हो जाये ,{ 1984 में इंदिरा गाँधी के हत्या के समय }
- जब राष्ट्रपति लोकसभा को भंग करने कुछ समय के लिए ,किसी को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दे ,
- जब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाये .
प्रधानमंत्री की पदावधि (Term of Office of PM)
संविधान के अनुच्छेद 75{2} के तहत मंत्रिगण राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त ही अपना पद धारण कर सकते है .यह सब कुछ प्रधानमंत्री पर भी लागु होता है . किन्तु यह व्यावहारिक नही है . व्यावहारिक रूप में यह तब तक अपने पद पर रह सकता है जब तक इसे लोकसभा का विश्वास प्राप्त हो .
- राष्ट्रपति पर महाभियोग कैसे चलाया जाता है
- राष्ट्रपति की शक्तियां और कार्य
- प्रधानमंत्री की शक्तियां और कार्य
- राष्ट्रपति की योग्यताएं और सैलरी
FAQs- Pradhanmantri ki Niyukti Kaun Karta Hai
प्रधानमंत्री की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत होती है ?
Pradhanmantri ki Niyukti अनुच्छेद 75 के तहत ही की जाती है .
प्रधानमंत्री को शपथ कौन दिलवाता है ?
भारत में प्रधानमंत्री को शपथ महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा दिलवाई जाती है .
एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री कौन रहें थे ?
एक कार्यकाल में सबसे कम दिन तक अटल बिहारी वाजपयी रहें थे . जिनका कार्यकाल 13 दिन था
PM ki Niyukti Kaise Hoti Hai?
भारत में PM की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है .
Pingback: राज्यपाल के कार्य एंव शक्तियां , राज्यपाल की नियुक्ति कैसे होती है - informerbro.in Download PDF
Pingback: मूल्यांकन की विधियाँ, तकनीक, प्रविधियाँ [Mulyankan ki Vidhiyan] इन हिंदी - informerbro.in
Pingback: CA Kya Hai : Chartered Accountant CA Kaise Bane
Pingback: (कारण और विश्वास )Karan aur Vishwas Mein Antar कारण और विश्वास में अंतर हिंदी में - informerbro.in
Pingback: बीएड हेतु Mulyankan or Pariksha me Antar मूल्यांकन और परीक्षा में अंतर - informerbro.in
Pingback: राजस्थान रोजगार मेला 2022 : Rajasthan Rojgar Mela in Hindi - informerbro.in
Pingback: 19 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download - informerbro.in
Pingback: RRB Group D Admit Card 2021, Download Now - WBCW - West Bengal Educational Blog
Pingback: 100+ नदियों के किनारे बसे शहरों की लिस्ट | Nadiyon ke Kinare Base Sahar | List of Riverside City - informerbro.in Download Pdf
Pingback: प्रधानमंत्री की शक्तियां और कार्य प्रधानमंत्री की शक्तियाँ और कार्य Pradhan Mantri ki Shaktiya or Karya in Hindi - Informerbro 2021