{रजिस्ट्रेशन} कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021: Krishi Input Anudan Yojana Online Apply|Latest Bihar Scheme

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Anudan Yojana Online Apply । इनपुट अनुदान स्कीम बिहार । कृषि इनपुट अनुदान योजना  ऑनलाइन आवेदन । bihar krishi input anudan

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021: बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश के किसानों को बाढ़/ओलावृष्टि /अल्पवृष्टि से हुए फसल नुकसान हेतु सहायता राशि देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। कृषि इनपुट अनुदान योजना के माध्यम से उन सभी किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी ,जो की बाढ़ के कारण अपनी फसलों बचा नही पाए ।

नमस्कार मित्रों, अगर आप भी किसान है और बाढ़/ओलावृष्टि /अल्पवृष्टि के कारण आपकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है तो आप Krishi Input Anudan Yojana Online Apply ,bihar krishi anudan में ऑनलाइन आवेदन करें ताकि बिहार सरकार के द्वारा आपको आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये। इस पोस्ट के माध्यम से आपको Input Anudan Yojana Online Apply की जानकारी दी जाएगी –

BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA 2021

बिहार राज्य में किसानों की सहयता के लिए और इनके फसल नुकसान की भरपाई के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना की शुरुवात की गयी है । इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा अत्यधिक बरसात और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुयी फसल के लिए किसानों को सहयता राशि दी जाएगी । बिहार राज्य के जो किसान भाई-बहिन बाढ़ की वजह से अपनी खरीफ की फसलों को खो चुके है वो इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

कृषि इनपुट अनुदान योजना के मुख्य बिंदु

योजना का नाम BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA
योजना क्षेत्र बिहार राज्य
योजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों को बाढ़ से हुए फसल नुकसान हेतु सहायता प्रदान करना
योजना वर्ष 2020-21
सम्बन्धित विभाग कृषि विभाग
आवेदन का प्रकार केवल ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर 0612-2233555 OR 1800-180-1551
Krishi Input Anudan Yojana Online Apply

कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है ?

बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश के किसानों के फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु बनायीं योजना bihar krishi anudan है इसके माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा उन किसानों की आर्थिक मदद की जाएगी जिनकी फसल बाढ़ के कारण नष्ट हो गयी है । योजना के अनुसार किसानों को अधिकतम 13500 रूपये अनुदान के रूप में प्राप्त होगी [सिंचित क्षेत्र हेतु 13500 और असिंचितक्षेत्र हेतु 6800रूपये ]

bihar krishi anudan के लाभ

  • Krishi Input Anudan Yojana देश की एकमात्र ऐसी योजना है जो की किसानों को बाढ़/ओलावृष्टि /अल्पवृष्टि से हुए फसल नुकसान हेतु सहायता राशि देने के लिए ल्बिहर में लागु की गयी है ।
  • इस योजना के अनुसार किसानों को अधिकतम 13500 रूपये अनुदान के रूप में प्राप्त होगी [सिंचित क्षेत्र हेतु 13500 और असिंचितक्षेत्र हेतु 6800रूपये ]।
  • इस bihar krishi anudan का लाभ उन्ही ब्लॉक क्षेत्रों को मिलेगा जो के सरकार के द्वारा सूखाग्रस्त या बाढ़ क्षेत्र घोषित किये गये हो।
  • इस योजना में न्यूनतम सब्सिडी के रूप में 1000 रूपये प्रति हेक्टेयर देने का प्रावधान है ।
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना लागु होने से किसानों को बुरे वक्त में भी सरकारी सहायता उपलब्ध होगी ।

कृषि इनपुट अनुदान के लिए स्वीकृत जिले

बिहार सरकार के द्वारा वर्तमान में केवल 5 जिलों के 25 खंडो को इस योजना के लिए स्वीकृत क्षेत्रों की सूची में रखा है । सरकार ने यह साफ कहा है की उक्त खंडों की 235 पंचायतों को ही इस योजना का लाभ होगा । ये 5 जिले निम्न है –

1.भागलपुर
2.वैशाली
3.मधेपुरा
4.बेगुसराय
5.समस्तीपुर

इनपुट अनुदान योजना के दिशा निर्देश

बिहार सरकार की Krishi Input Anudan Yojana में आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें –

  • आवेदन की तिथि 10 मार्च से 20 मार्च 2021 तक ही है ।
  • आवेदन के समय फॉर्म में पंजीयन हेतु OTP आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर ही भेजा जायेगा , ये आवश्यक है ।
  • आवेदन किये जाने के बाद यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो उसे आवेदन के 48 घंटों में सुधार लेवें अन्यथा त्रुटि में बदलाव सम्भव नही है ।
  • BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि के लिए है ।
  • आवेदन में किये त्रुटि सुधार को पुनः जाँच लेंवे ,एक बार अपडेट हुआ फॉर्म अवश्य देखे ।
  • आवेदक किसान को स्वंय भू-धारी होने का प्रमाण देना होगा ,जिसमे -जमीन रसीद; विक्रय पत्र; जमाबन्दी; वंशावली; एल पी सी मान्य है ।
  • अगर आवेदक किसान वास्तविक खेतिहर है तो उसे स्व-घोषणा पत्र भी संलग्न करना होगा ।
  • योजना का लाभ लेने हेतु आधार से बैंक खाता जुड़ा होना चाहिए ताकि योजना सहायता राशि बैंक में प्राप्त हो सके ।

Krishi Input Anudan Yojana Online Apply के लिए जरूरी दस्तावेज

  • किसान पंजीकरण क्रमांक।
  • मोबाइल नंबर ।
  • जमीन रसीद; विक्रय पत्र; जमाबन्दी; वंशावली; एल पी सी।
  • स्वंय का घोषणा पत्र ।
  • सम्बन्धित किसान के 2 पड़ोसी किसान [गवाह ]।

कृषि इनपुट अनुदान में आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना में जो भी किसान भाईKrishi Input Anudan Yojana में आवेदन करना चाहता हो वह नीचे गये चरणों को फ़ॉलो करके इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है –

  • अब आपके सामने बिहार कृषि विभाग का होम पेज खुलेगा, जिसमें से आपको ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प में से कृषि इनपुट अनुदान योजना पर क्लिक करना है ।
  • इसके पश्चात कृषि इनपुट अनुदान योजना का पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको किसान पंजीकरण क्रमांक दर्ज करना होगा और फिर search पर क्लिक करना होगा . इसके बाद आपको इसी पेज पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढना है और search के बटन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको सम्बन्धित जानकारी को सही से भरना होगा ,जिसमे किसान नाम ,आयु ,पत्ता ,पंचायत और अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको किसान के जमीन की जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमे किसान प्रकार और फसल खराबे का करण इत्यादि जानकारी भी देनी होगी ।
  • अब आपको किसान की कुल खेती की भूमि का विवरण देना होगा और प्राप्त घोषणा पत्र को भरना होगा और मोबाइल OTPपर क्लिक करने आगे बढना होगा।
  • अब आगे आपको किसान के रजिस्टर किये मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करना होगा और आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा
  • इसके बाद आपको किसान के स्व- घोषणा पत्र को अपलोड करना होगा और साथ ही जांचना होगा की फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरी गयी अथवा नहीं ।
  • आखिर में आपको आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा जिससे की आपको एक पंजीकरण क्रमांक प्राप्त हो जाएगा इस पंजीकरण क्रमांक को सम्भाल लेंवे ।
बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन प्रक्रिया , एप्लीकेशन फॉर्म CLICK HERE
बिहार बीज अनुदान योजना 2021: आवेदन प्रक्रिया, सरकारी अनुदान CLICK HERE
सरल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन ,लाभ,पात्रता CLICK HERE

BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA के फॉर्म का प्रिंट प्राप्त करने की प्रक्रिया

जब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जाता है तो आपको इसका प्रिंट आउट प्राप्त करना पड़ता है ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फ़ॉलो करे –

  • सर्वप्रथम आपको BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए यहाँ क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा ,इसमें से आपको आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इनपुट सब्सिडी 2020-21 प्रिंट को चुनते हुए आगे बढना होगा ।
  • इस आवेदन फॉर्म को प्रिंट करने के लिए आपको इस नये पेज में रजिस्ट्रेशन id को दर्ज करना होगा ।

  • इस प्रकार अब आपको search पर क्लिक करना है जिससे की आपका आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा ।
  • खुले हुए आवेदन फॉर्म को आप print के बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है ।

कृषि इनपुट अनुदान योजना में स्वीकृत पंचायतें कैसे देखे ?

बिहार सरकार के द्वारा वर्तमान में केवल 4 जिलों के 22 खंडो को इस योजना के लिए स्वीकृत क्षेत्रों की सूची में रखा है । और इन सभी खंडों की जानकारी देखने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाये –

  • सबसे पहले आपको BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANAकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमे से आपको कृषि इनपुट अनुदान योजना के विकल्प पर जाना है ।
  • इस विकल्प से आपको पंचायते देखे पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आप अपने क्षेत्र की सभी स्वीकृत ग्राम पंचायतों की सूची को देख सकते है ।

आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

जब आपका योजना bihar krishi input anudan के अंतर्गत आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाता है तो आप इसमें चल रही विभागीय प्रक्रिया को देख सकते है जिसके चरण निम्न है –

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • इस होम पेज में आपको आवेदन की स्थिति के विकल्प का चयन करना होगा और इस विकल्प में से इनपुट सब्सिडी खरीफ 2020-21 आवेदन स्थिति को चुनें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा ,इस फॉर्म में अपना एप्लीकेशन नंबर को डालें ।
  • जब जानकारी सफलतापुर्वक भरी जाये तो search के बटन पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार आप अपने आवेदन के फॉर्म को देख पाएंगे और आवेदन की वर्तमान स्थिति को चेक कर पाएंगे ।

Important Links -:

कुछ सामान्य प्रश्नोतर

प्रश्न 1. क्या इस योजना में आवेदन की कोई अंतिम तिथि है ?

उत्तर – जी हाँ,bihar krishi input anudan ने आवेदन प्राप्ति की अंतिम दिनांक 20 मार्च 2021 है आपको 10 मार्च से 20 मार्च 2021 तक ही आवेदन करना है ।

प्रश्न 2. क्या बिहार इनपुट योजना के आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि को सुधार सकते है ?

उत्तर – जी हाँ,आवेदन हो जाने के बाद यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो उसे आवेदन के 48 घंटों में सुधार सकते है अन्यथा त्रुटि में बदलाव सम्भव नही है।

प्रश्न 3. Krishi Input Anudan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

उत्तर – क्लिक करे

प्रश्न 4. बिहार इनपुट योजना के आवेदन का स्टेट्स कैसे देखें ?

उत्तर – Krishi Input Anudan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद यहाँ से आवेदन की स्थिति के विकल्प का चुनाव करके आप यहाँ पर अपनी डिटेल्स डालकर अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है ।

Related Post’s -:

1 thought on “{रजिस्ट्रेशन} कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021: Krishi Input Anudan Yojana Online Apply|Latest Bihar Scheme”

Leave a Comment