PSPCL Bill Pay Online 2021: Bill Pay, History & Offers

PSPCL Bill Pay Online 2021। PSPCL Bill Pay From Paytm । How to pay PSPCL Bill Online । PSPCL Bill Kaise Bhare । PSPCL Bill Pay Online 2021। PSPCL Bill Payment in Advance । PSPCL Bill Payment Slip 2021 । pspcl bill view online payment ।

PSPCL बिल को ऑनलाइन कैसे भरें – अगर आप भी पंजाब राज्य में रहते है और PSPCL के बिजली विभाग से बिजली का उपभोग कर रहें है तो आप भी जरुर ही अपने बिल को ऑनलाइन माध्यम से भरने की सोच रहें होंगे. तो आपको ये बता दे की अब ” पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड” नें भी ग्राहकों अब ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा दे दी है . अगर आप भी अपने PSPCL Bill Pay Online 2021 का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते है तो आगे पोस्ट पढ़ें .

नमस्कार मित्रों, आज हमारे द्वारा आपको ” PSPCL Bill Pay Online 2021 ” के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है ,अगर आप भी अपने बिल को ऑनलाइन ही भरना चाहते है तो आप फ़ोन पे , गूगल पे और अन्य UPI माध्यम का उपयोग कर सकते है ,जिसके बारे में आगे की जानकारी पोस्ट में देखें-

PSPCL Bill Pay Online 2021

PSPCL पंजाब में बिजली की सप्लाई करने वाली एकमात्र इकाई है ये पंजाब राज्य के हर कोने में लाइट की आपूर्ति को बनाये रखती है . पीएसपीसीएल बिल भुगतान प्रक्रिया को और भी सरल बना रही है ,जिसके अनुसार अब आप ऑनलाइन माध्यम से भी बिल का भुगतान कर सकते है जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट , UPI APPS और इंटरनेट बँकिंग के विकल्प भी मिल जाते है .इन सभी के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है .

PSPCL Bill Pay Online 2021
PSPCL Bill Pay Online 2021

How to Pay PSPCL Bill Online

PSPCL ने अपने सभी ग्राहकों को ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए बिल डेस्क , PAYTM , फोनेपे , अमेज़न, और अन्य UPI एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. और इसके लिए आपको कुछ ऑफर भी मिल जाते है जिससे आपको कुल बिल भुगतान पर कैशबैक भी मिल जाता है .

PSPCL Bill Pay from BILLDESK

  • सबसे पहले इस लिंक से बिजली बिल भुगतान के लिए पीएसपीसीएल पोर्टल खोलें https://billpayment.pspcl.in/
  • अपना पीएसपीसीएल खाता नंबर दर्ज करें
  • यदि आपके पास अभी भी कोई बिल भुगतान बकाया है या राशि है तो भुगतान करें विकल्प पर क्लिक करें और फिर निम्नलिखित पूछे गए विवरण दर्ज करें
  • ईमेल पता,फ़ोन नंबर, Bill Amount.
  • इसके बाद भुगतान गेटवे चुनें या तो बिलडेस्क या एचडीएफसी बैंक का चयन भी कर सकते है .
  • अंत में, भुगतान पृष्ठ पर, आपको अपने पसंदीदा भुगतान विकल्प का उपयोग करना होगा यदि आपने इससे पहले बिलडेस्क विकल्प का चयन किया है और फिर अपना भुगतान आसानी से कर लिया है।
  • एक बार बिल क्लियर हो जाने के बाद, आपका पेज वापस PSPCL बिल भुगतान पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • आपको एक पावती संख्या के साथ भुगतान पुष्टिकरण पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा जिसका उपयोग आप भुगतान करते समय भविष्य के संदर्भ के लिए कर सकते हैं।

PSPCL Bill Pay from PAYTM

पीएसपीसीएल बिल भुगतान के लिए अब आपके लिए PAYTM का विकल्प भी है ,जिससे की आप अपने PSPCL Bill का भुगतान का सकते है और इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपके पास PAYTM APP का होना जरूरी है. और APP को लॉग इन करे .
  • अब Recharge & Bill Payment के ऑप्शन पर जाएँ और यहाँ से Electricity Bill के विकल्प का चयन करे .
  • नये पेज में से आपको पंजाब राज्य का चुनाव करना होगा . और अपने अकाउंट नंबर को भी भरना होगा
  • जब सब जानकारी भर लें तब proceed पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने बिल का पूरा विवरण आ जायेगा ,जिसमे बिल की रकम और ,क्रमांक व अन्य सभी जानकारी होगी.
  • इसके बाद next पर क्लिक करे और पेमेंट के विकल्प को चुनकर भुगतान प्रक्रिया को पूरा करे .

PSPCL Bill Pay from Amazon

Amazon से PSPCL Bill Paymentकरने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करे –

  • इसके लिए सबसे पहले अमेज़न एप्प या वेबसाइट पर जाये .
  • इसके बाद होम पेज पर से आपको amezon pay के विकल्प का चुनाव करना है .
  • इस प्रकार आप amezon pay के पेज पर आ जायेगे .
  • यहाँ पर आपको bill pay ले विकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा ,जिसमे आपको पंजाब राज्य को सेलेक्ट करना होगा और अपने अकाउंट नंबर को fill करना होगा , इसके बाद fetch bill पर क्लिक करे .
  • इस प्रकार आपके बिल का विवरण आपके सामने ओपन हो जायेगा .
  • अब बिल पे पर क्लिक करे और पेमेंट के विकल्प का चुनाव करके अपने बिल का भुगतान सम्पन्न करे .

PSPCL Bill Pay from Phone Pay

Phone Pay से बिल का भुगतान करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले फ़ोन pay एप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाये .
  • इसके बाद होम पेज पर ही आपको ” Recharge or Pay Bills “ के विकल्प में से Electricity के विकल्प को चुनना होगा .
  • अब आपको all Billers के विकल्प में से ” Punjab State Power Corporation Ltd. “ को चुनना होगा .
  • इसके बाद नये पेज पर आपको अपने अकाउंट नंबर भरना होगा और next पर क्लिक करना होगा ,जिससे आपका बिल विवरण स्क्रीन पर खुल जायेगा .
  • जानकारी चेक करने के बाद नीचे के Proceed बटन पर क्लिक करे .
  • अब आपके स्क्रीन पर बिल के भुगतान के विकल्प आ जायेंगे ,जिसमे से किसी एक का चयन करे और बिल की पेमेंट करे .

Quick Links

Official Website
PSPCL Bill Desk
Pay via PAYTM
Pay Via Amazon
Pay Via Phone pay
Home

FAQs- PSPCL Bill Pay Online 2021

क्या मैं सीधे पीएसपीसीएल बिल का भुगतान करने के लिए पेटीएम का उपयोग कर सकता हूं?

हां, आप बस इस लिंक का अनुसरण कर सकते हैं https://paytm.com/electricity-bill-payment/punjab ब्राउज़र से या ऐप से पंजाब के पीएसपीसीएल बिजली बोर्ड का चयन करें, और फिर अपना खाता नंबर दर्ज करें, देय राशि की पुष्टि करें और फिर अपनी राशि का भुगतान सीधे PayTM के माध्यम से भी करें।

क्या मुझे पीएसपीसीएल के लिए भुगतान करने के लिए एक खाता बनाने की आवश्यकता है?

नहीं, पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर खाता बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने जो उपरोक्त प्रक्रिया दिखाई है, उसके लिए पीएसपीसीएल बिल का भुगतान करने के लिए किसी खाता निर्माण, पंजीकरण या लॉगिन प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है।

बिल का भुगतान करने के लिए मुझे पीएसपीसीएल खाता संख्या कहां मिल सकती है?

यदि आप पीएसपीसीएल के साथ किए गए बिलों के भुगतान की जांच करना चाहते हैं तो आपको उनकी वेबसाइट पर एक खाता बनाना होगा, जिसके बाद आप हर महीने के लिए बिल भुगतान इतिहास, रसीदें और सभी पावती जानकारी की जांच कर सकेंगे।

Related Posts-

fake watches best replica watches