उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 : UP Shadi Anudan Yojana Online Apply | How to Apply in UP Shadi Anudan Scheme

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022। How to Apply in UP Shadi Anudan Scheme । यूपी विवाह अनुदान योजना । उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ कैसे मिलेगा ? । विवाह अनुदान योजना एप्लीकेशन फॉर्म । UP Shadi Anudan Yojana Online Apply । Uttar Pardesh Vivah Anudan Yojana

UP Shadi Anudan Yojana- उत्तरप्रदेश सरकार की नई योजनाओं में से एक है। ये योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इसके अंतर्गत प्रदेश की गरीब कन्याओ का विवाह करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। उत्तरप्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पुत्री विवाह हेतु मदद दे रही है। UP Shadi Anudan Scheme के तहत केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, राज्य के सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को शामिल किया जाएगा।

नमस्कार मित्रों, आज हमारे द्वारा इस पोस्ट में यूपी विवाह अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन और पात्रता के बारे में जानकारी दी जाएगी । और इसके साथ -साथ विवाह अनुदान योजना एप्लीकेशन फॉर्म , उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ कैसे मिलेगा ? के बारे में भी अपडेट दी जाएगी। इसके लिए पोस्ट को आगे पढ़ें-

Quick links :-

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022

उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 51000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना में लडकियों की शादी के लिए धनराशि सीधे उनके बैंक खातो में डाली जाएगी। UP Shadi Anudan Yojana Online Apply का सीधा लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मिलेगा जिससे उन्हें अपनी पुत्रियों की विवाह में सहायता मिलेगी और पुत्रीधन को बोझ समझने वालो की मानसिकता में भी कुछ हद तक सुधार होगा।

Uttar Pardesh Vivah Anudan Yojana Highlights

योजना का नाम उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022
किनके द्वारा आरम्भ की गई मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा
योजना के लाभार्थी राज्य की जरुरतमन्द कन्याएं
योजना की सहायतार्थ राशि 51000 रूपये मात्र
आवेदन का प्रकार केवल ऑनलाइन
योजना का उद्देश्य राज्य की जरुरतमन्द कन्याओ के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग करना
आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE

UP Shadi Anudan Yojana Online Apply

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए यह योजना चला रहे हैं। शादी के लिए इस UP Shadi Anudan Yojana 2022 आवेदन में, शादी की तारीख में बेटी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए और शादी के समय लड़के की उम्र 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। इस योजना के तहत, एक परिवार की अधिकतम 2 लड़कियों के लिए एक अनुदान स्वीकार्य होगा।

यूपी विवाह अनुदान योजना के मुख्य उद्देश्य

UP Shadi Anudan Scheme के द्वारा सरकार लोगो की नकारात्मक सोच को बदलने का प्रयास कर रही है ,क्योकि कई लोग पुत्रीधन को बोझ समझते है और कन्याओ की पढाई और विवाह पर उचित ध्यान नही देते। इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गयी है। विवाह अनुदान योजना से वे लोग भी अपनी कन्याओ का सही से विवाह कर पाएंगे जो की पैसे न होने की वजह से मजबूर है और राज्य सरकार के द्वारा कन्याओ के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार योजनाये बना रही है। UP Shadi Anudan Yojana Online Apply का मुख्य उदेश्य सभी अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति औरअन्य पिछड़े वर्ग,कमजोर सामान्य वर्ग की कन्याओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ।

  • लड़की से बात कैसे करें | Ladki Se Baat Kaise Kare tips in hindi
  • यूपी विवाह अनुदान योजना में आवेदन हेतु पात्रता

    • आवेदक उत्तरप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
    • योजना के अनुसार शादी के समय लडकी की आयु 18वर्ष से अधिक और लडके की आयु 21वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
    • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर समान्य वर्ग ; इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे ।
    • ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों की वार्षिक आय 46080 होनी चाहिए ।
    • शहरी क्षेत्रों के आवेदकों के वार्षिक आय 56450 होनी चाहिए ।

    उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

    अगर आप भी UP Shadi Anudan Yojana Online Apply का लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है –

    • आवेदक का आधार कार्ड [AADHAR CARD ]
    • आवेदक का पहचान पत्र [ VOTER ID ]
    • जाति प्रमाण पत्र [CAST CERTIFICATE ]
    • आय प्रमाण पत्र [INCOME CERTIFICATE ]
    • आवेदक का शादी प्रमाण पत्र [MARRIAGE CERTIFICATE ]
    • बैंक खाता [BANK ACCOUNT ]
    • मोबाइल नंबर [MOBILE NUMBER ]
    • पासपोर्ट साइज़ फोटो [PHOTO ]

    इसे भी पढ़ें- {ऑनलाइन }PM Svamitva Yojana 2022: ऑनलाइन पंजीकरण ,पात्रता व लाभ 

    उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?

    शादी अनुदान के लिए, सरकार आपको एक ही जाति में शादी के लिए 51 हजार रुपये देती है और अंतरजातीय विवाह के लिए 55000 रु. पैसे दिए जाते हैं, इसी तरह अगर 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह होता है तो इस मामले में ₹ 5000 प्रति के हिसाब से दिया जाता है। सरकार यह पैसा सीधे आवेदक के खाते में भेजती है।

    यूपी विवाह अनुदान योजना में सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि

    इस योजना में सरकार के द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनकी पुत्री की शादी हेतु कुछ धनराशि दी जा रही है ताकि ये निर्धन परिवार अपनी पुत्रियों का विवाह आसानी से कर सके और उनके खुशहाल जीवन के लिए भली प्रकार से विवाह क्रिया को पूरा कर सके। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा 51000 की धनराशि आर्थिक सहयोग के रूप में दी जा रही है।

    विवाह अनुदान योजना {UP Shadi Anudan Yojana Online Apply} 2022 की शर्ते

    • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी की बैंक खाते में दी जाएगी ,इसके लिए आवेदक का एक राष्ट्रीकृत बैंक में खाता होना अनिवार्य है ।
    • ये धनराशि आवेदक शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद ही बैंक से निकाल सकता है।

    Uttar Pardesh Vivah Anudan Yojana के लाभ

    यूपी सरकार की इस योजना से गरीब और निर्धन परिवारों की कन्याओं की विवाह की क्रिया भली प्रकार से पूरी होगी और जो परिवार अपनी पुत्री के विवाह में सहयोग चाहते है उनको भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से लोगो की नकारात्मक सोच में भी सुधार लाया जा सकेगा और निम्न परिवारों की कन्याओ के जीवन स्तर में भी सुधार लाया जा सकेगा।

    इसे भी पढ़ें- e-Abhijoga:Odisha Grievance Redressal Portal 

    How to Apply in UP Shadi Anudan Scheme

    राज्य के जो भी इच्छुक व्यक्ति यूपी विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करना करना चाहते है उनको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा जिसके द्वारा आसान तरीके से आवेदन किया जा सकता है ,जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है –

    • सबसे पहले आवेदक को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए क्लिक करे
    • अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमे की आवेदन करने के विकल्प होंगे
    UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
    UP Shadi Anudan Yojana Online Apply
    • इस पेज में आपको नया पंजीकरन का विकल्प दिखेगा ,इस पर अपनी जातिनुसार क्लिक करना होगा ,जिससे एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार होगा ;
    • उक्त खुले हुए फॉर्म को सही जानकारी से भरना होगा-: जिसमें नाम ,आधार नंबर,शादी की तिथि ,इत्यादि को सही से भरना होगा .
    • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद जमा [ SUBMIT ] के बटन पर क्लिक करे, इससे आपका फॉर्म जमा हो जायेगा !

    विवाह अनुदान योजना के आवेदन प्रपत्र में संशोधन करने की प्रक्रिया

    • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
    • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
    • अब आप इस आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
    • इसके बाद आप फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते हैं।

    UP Shadi Anudan Yojana Online Apply के पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
    • यहाँ पर आपको LOGIN WINDOW बटन दिखाई देगा , उसमे आपकी केटेगरी को सलेक्ट करना है ,
    • इसके बाद आपको पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
    • अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इस प्रक्रिया के बाद आप विवाह अनुदान योजना में लॉग इन हो जाओगे ।

    Vivah Anudan Yojana के आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखे ?

    • इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म को भरना होगा और फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • फिर आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

    Helpline Number

    • सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र –18004190001
    • अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 18001805131
    • अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र – 0522-2286199

    Important Links

    • Official website- click here
    • Online Applyclick here
    • आवेदन पत्र की स्थिति click here
    • आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश – click here
    • शासनादेश – click here

    कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर {FAQs}

    प्रश्न 1. यूपी विवाह अनुदान योजना से कितनी धनराशि मिलेगी ?

    उत्तर- UP Shadi Anudan Yojana Online Apply करने से 51000 रु. की धनराशि लाभार्थी के बैंक खातों में दी जाएगी ।

    प्रश्न 2. उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

    उत्तर- इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति औरअन्य पिछड़े वर्ग,कमजोर सामान्य वर्ग की कन्याओ को दिया जायेगा ।

    प्रश्न 3. क्या UP Shadi Anudan Yojana Online Apply करने के लिए शादी का प्रमाण पत्र होना जरूरी है ?

    उत्तर- जी हाँ, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास शादी का प्रमाण पत्र होना जरूरी है ।

    प्रश्न 4. यूपी विवाह अनुदान योजना के आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

    उत्तर- इसके लिए यहाँ क्लिक करे

    Related Posts-:

    2 thoughts on “उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 : UP Shadi Anudan Yojana Online Apply | How to Apply in UP Shadi Anudan Scheme”

    Leave a Comment

    fake watches best replica watches