Transfer Certificate Application in hindi स्थानांतरण प्रमाणपत्र का आवेदन कैसे करें

Transfer Certificate Application in hindi 10 वीं के बाद TC कैसे लें। Tansfer certificate application in hindi । How to apply for TC in Hindi। 10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें।

स्थानांतरण पत्र (Tansfer certificate) के लिए आवेदन लिखने का प्रारूप हिंदी में – TC के लिए application लिखने के लिए अगर आप कोई प्रारूप या TC Application लिखने का तरीका खोज रहें है तो ये पोस्ट केवल आपके लिए ही है। इसमें हमारे द्वारा आपको 10 वीं TC Application PDF , 12 वीं Class TC Application Format और How to apply for TC in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

टीसी एक ऐसा एप्लीकेशन होता है जिसकी जरूरत आपको एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाने या किसी विशेष परिस्थिति में स्कूल को छोड़ने के लिए पड़ती है। तो इसके लिए आपको संबंधित विद्यालय में एक एप्लीकेशन लिख कर देनी पड़ती है जो की (TC Application) स्थानांतरण पत्र के नाम से जानी जाती है।

बहुत से ऐसे छात्र होते है जो की TC Application Hindi में लिखना नहीं जानते या फिर उन्हे TC Application Formate का पता नही होते तो इसी वजह से वें छात्र ऑनलाइन TC Application PDF in Hindi search करते है और जानकारी को प्राप्त करते है ।

लेकिन हम यहां पर आपको सरल प्रकार से स्थानांतरण पत्र कैसे लिखते है और टीवी एप्लीकेशन पीडीएफ डाउनलोड करने केलिए भी देंगे ताकि आप भी Transfer Certificate Application in hindi को आसानी से लिख सकें ।

स्थानांतरण पत्र (Transfer Certificate Application in hindi)

स्थानांतरण पत्र या TC Application केवल किसी छात्र के स्कूल छोड़ने या किसी कारण से अपना स्कूल बदलने की स्थिति में उस छात्र के द्वारा स्वयं लिखा जाता है ।

इस एप्लीकेशन में स्कूल को क्यों छोड़ रहें है इसका कारण लिखना होता है ओर प्रधानाध्यापक से विनती की जाती है की वो स्कूल छोड़ने के इस एप्लीकेशन पर हस्ताक्षर कर देने। ताकि विद्यार्थी आगे कई पढ़ाई को दूसरी जगह जारी रख सकें ।

ये स्थानांतरण पत्र या Transfer Certificate Application आप हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी भी प्रकार से लिख सकते है।

tc application kaise likhe (TC एप्लीकेशन कैसे लिखें)

tc application लिखने के लिए आपको बहुत ज्यादा विद्वान् होने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको बेसिक शिक्षा का ज्ञान होना चाहिए । इसके लिए आपको tc application formate की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही साथ लेखन कला का थोड़ा ज्ञान जरूरी है। इन सबके साथ आप आसानी से tc application in Hindi लिख सकते है और स्कूल में जमा भी करवा सकते है।

tc application को आप हिंदी , इंग्लिश में लिख सकते है । इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं है। बस आप जिस भी भाषा का चयन करे उसमें आपको कोई भी गलती नही करनी है।

टीसी को हिंदी में कैसे लिखें (Transfer Certificate Application in hindi)

इसके लिए आपको अरे द्वारा नीचे की और पूरा प्रारूप दिया जा रहा है ,जिसमें आपको अपने स्कूल से संबंधित जानकारी को अपडेट करना है और आपने खुद की जानकारी को भी अपने हिसाब से लिखना है । ओर बस इस तरह आपकी tc application ready हो जायेगी।

10 वीं क्लास की टीसी (10th class transfer certificate)

अगर आप 10th के स्टूडेंट है और स्थानांतरण प्रमाणपत्र लिखना चाहते है तो ये प्रारूप देखें :

सेवा में,

श्री मान प्रधानाध्यापक जी,

आदर्श सी. सै. स्कूल,

मिर्जापुर (यूपी)

विषय: स्थानांतरण प्रमाणपत्र लेने हेतु।

महोदय ,

सविनय निवेदन है की मैं मुन्ना त्रिपाठी पुत्र श्री अखंडानन्द त्रिपाठी आपके स्कूल के ही कक्षा 10 वीं का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट है और इनका यहां से ट्रांसफर हो गया है ,जिसके कारण अब हमारी सारी फैमिली को इनके साथ ही कानपुर में शिफ्ट होना पड़ेगा । मुझे भी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कानपुर जाना होगा ।

आपसे निवेदन है कि कृप्या करके मुझे मेरा Transfer Certificate देवें ताकि में अपनी आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकूं। मुझ पर विद्यालय का कोई प्रभार बकाया नही है।

स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी सार्टिफिकेट)का निर्धारित शुल्क जमा करा दिया है और इसके साथ ही पिताजी के स्थानांतरण पत्र की प्रतिलिपि अवलोकनार्थ संलग्न है।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

मुन्ना त्रिपाठी

कक्षा 10

दिनांक : 01/01/2000

2 thoughts on “Transfer Certificate Application in hindi स्थानांतरण प्रमाणपत्र का आवेदन कैसे करें”

Leave a Comment