भारतीय बैंको के मुख्यालय, स्थापना वर्ष, टैगलाइन | Indian Banks and Their Headquarters List in Hindi

भारतीय बैंक और इनके मुख्यालय । बैंकों के मुख्यालय की सूची । भारतीय बैंको के स्थापना वर्ष की लिस्ट । Indian Banks and Their Headquarters List । SBI Bank Headquarter । All Bank List of India

Indian Banks and Their Headquarters List

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आपको भारतीय बैंक और इनके मुख्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो ये पोस्ट अंत तक जरूर देखें।

बैंक एक ऐसी संस्था होती है जिसमें हमारे द्वारा वित्तीय लेनदेन किए जाते है । बैंक का कार्य मुख्य रूप से ब्याज पर राशि उधार देना होता है । वर्तमान में बैंकों का जाल बहुत बढ़ गया है क्योंकि बैंक बहुत ज्यादा हो गए है जिसके कारण वित्तीय लेनदेन भी अधिक हो रहे है ।

Must Read : भारत के सभी राज्यों के स्थापना दिवस

आपको बता दे की सबसे पहला बैंक इटली के जेनोवा में खोला गया था ,जिसका नाम सेंट जॉर्ज बैंक था । इस बैंक की स्थापना 1406 में हुई थी। भारतीय बैंकों को नीचे दो भागों में वर्गीकृत करके जानकारी दी जा रही है ।

Indian Banks and Their Headquarters

सरकारी बैंक और इनके मुख्यालय ( Government Banks and Their Headquarters list )

भारत के सभी सरकारी बैंकों की मुख्यालय की सूची निम्न है –

S.Noबैंक का नाममुख्यालयस्थापना वर्ष
1.भारतीय स्टेट बैंकमुंबई1 जुलाई 1955
2.बैंक ऑफ बड़ौदावडोदरा20 जुलाई 1908
3.केनरा बैंकबैंगलौर1 जुलाई 1906
4.बैंक ऑफ इंडियामुंबई07 सितंबर 1906
5.विजया बैंकबैंगलौर1931
6.देना बैंकमुंबई26 मई 1938
7.इंडियन बैंकचेन्नई15 अगस्त 1907
8.पंजाब नेशनल बैंकनई दिल्ली 19 मई 1894
9.इलाहाबाद बैंककोलकाता24 अप्रैल 1865
10.यूको बैंककोलकाता6 जनवरी 1943
11.यूनियन बैंक ऑफ इंडियामुंबई11 नवंबर 1919
12.आंध्रा बैंकहैदराबाद20 नवंबर 1923
13.ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्सनई दिल्ली19 फरवरी 1943
14.बैंक ऑफ महाराष्ट्रपुणे1935
15.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामुंबई21 दिसंबर 1911
16.कॉपोरेशन बैंकमेंगलोर1906
17.इंडियन ओवरसीज बैंकचेन्नई10 फरवरी 1937
18.पंजाब एंड सिंध बैंकनई दिल्ली 24 जून 1908
19.सिंडिकेट बैंकमणिपाल कर्नाटक1925
20.यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडियाकोलकाता1950

निजी बैंकों के मुख्यालय और स्थापना वर्ष

S.Noबैंक का नाममुख्यालयस्थापना वर्ष
1.आईसीआईसीआई बैंकमुंबईजनवरी 1994
2.एचडीएफसी बैंकमुंबईअगस्त 1994
3.एक्सिस बैंकमुंबई1993
4.कोटक महिंद्रा बैंकमुंबई2003
5.यस बैंकमुंबई2004
6.फेडरल बैंकअलुवा केरल23 अप्रैल 1931
7.साउथ इंडियन बैंकत्रिशूर केरल29 जनवरी 1929

सार्वजनिक बैंक और उनके स्थापना वर्ष

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना वर्ष – 1955
  • पंजाब नेशनल बैंक का स्थापना वर्ष – 1894
  • पंजाब एंड सिंध बैंक का स्थापना वर्ष – 1908
  • यूको बैंक का स्थापना वर्ष – 1943
  • आंध्रा बैंक का स्थापना वर्ष – 1923
  • इलाहाबाद बैंक का स्थापना वर्ष – 1865
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थापना वर्ष – 1908
  • बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना वर्ष – 1906
  • ओबीसी बैंक का स्थापना वर्ष – 1943

निजी बैंकों का स्थापना वर्ष

  • एचडीएफसी बैंक – 1994
  • ICICI बैंक स्थापना वर्ष – 1994
  • Axis Bank – 1993
  • कोटक महिंद्रा बैंक स्थापना वर्ष – 2003
  • फेडरल बैंक स्थापना वर्ष – 1931
  • Yes बैंक स्थापना वर्ष – 2004

Must Read -: नदियों के किनारे बसे शहरों की लिस्ट

बैंकों की टैगलाइन (Taglines of All Banks of India)

जैसे की आप जानते ही है की सभी बैंक किसी न किसी प्रकार से अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते है इसके लिए यह एक स्लॉगन का इस्तेमाल करते है जिससे की ग्राहक ओर बैंक का जुड़ाव परभावित होता है । ये कुछ मुख्य टैगलाइन निम्न है –

  • Bank of Baroda Tagline – बैंक ऑफ बड़ौदा की टैगलाइन , भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक है।

सभी बैंकों की टैगलाइन देखने के लिए यहां क्लिक करे

FAQs – कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहां है ?

मुंबई में

केनरा बैंक का मुख्यालय कहां है ?

बैंगलोर में

इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

इलाहाबाद बैंक की स्थापना 24 अप्रैल 1865 को की गई थी ।

Indian Banks and Their Headquarters

The most of Indian Banks have their headquarters in Mumbai . For more information Please visit our post.

फेडरल बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ?

अलुवा केरल में

Note -: यहां पर हमारे द्वारा ” Indian Banks and Their Headquarters ” की जानकारी दी गईं है । ये जानकारी ऑनलाइन माध्यम ओर किताबों से ली गई है। किसी भी प्रकार की अपडेट के लिए हमे कमेंट करे ।

Related Posts :

2 thoughts on “भारतीय बैंको के मुख्यालय, स्थापना वर्ष, टैगलाइन | Indian Banks and Their Headquarters List in Hindi”

Leave a Comment

fake watches best replica watches!function(t,e){"object"==typeof exports&&"undefined"!=typeof module?module.exports=e():"function"==typeof define&&define.amd?define(e):(t="undefined"!=typeof globalThis?globalThis:t||self).LazyLoad=e()}(this,function(){"use strict";function e(){return(e=Object.assign||function(t){for(var e=1;e