Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021: राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती योग्यता,सिलेबस और लास्ट डेट Download PDF

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती योग्यता RSMSSB Gram Sevak 2021 Update Rajasthan Gram Sevak PDF Rajasthan Gram Sevak Last Date Rajasthan Gram Sevak syllabus

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021- राजस्थान सरकार के द्वारा 3896 पदों के लिए Gram Sevak Bharti का विज्ञापन जारी कर दिया है . इस भर्ती परीक्षा के लिए 10 सितम्बर से आवेदन शुरू भी हो गये है . राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की और से इस भर्ती के लिए आवेदन 9 अक्टूबर तक ही स्वीकार किये जायेंगे. ग्राम सेवक भर्ती 2021-22 के लिए जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको sso id से लॉग इन करना होगा और इसी के माध्यम से ऑनलाइन apply करना होगा .

नमस्कार मित्रो, आज हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट के माध्यम से Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021Update और सिलेबस के बारे में जानकारी दी जाएगी. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें –

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती अधिसूचना RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 3896 पदों के लिए जारी की गई है। इस भर्ती में गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 3222 और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 674 पद रखे गए हैं. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 9 अक्टूबर 2021 तक शुरू हो गए हैं। हम यहां राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हमारे द्वारा आपको ग्राम सेवक मॉडल पेपर भी उपलब्ध करवाए गये है.

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 Highlights

भर्ती का नाम Rajasthan Gram Sevak Bharti{VDO}
साल 2021
विभाग RSMSSB
पद 3896
आवेदन की अंतिम तिथि 9/10/2021
आवेदन प्रकार Online
विज्ञप्ति पीडीएफ CLICK HERE
आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती योग्यता

  • राजस्थान ग्राम सेवक के लिए आवेदन में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को हिंदी देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
  • डीओईएसीसी से ओ स्तर या उच्चतर प्रमाणपत्र
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीओपीए / डीपीसीएस का प्रमाण पत्र।
  • कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।
  • किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस/इंजीनियर में डिप्लोमा।
  • आरएस-सीआईटी का प्रमाण पत्र।
  • उम्मीदवार के पास एसएसओ आईडी होना चाहिए।

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021

अगर आप भी राजस्थान ग्राम सेवक {VDO} का नया सिलेबस डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करे -:

click here

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021

कितनी होगी राजस्थान ग्राम सेवक की सैलरी ?

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 के अनुसार अंतिम रूप से सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार की सैलरी 20,800 [PAY MATRIX 5] होगी . जिसमे के समयानुसार वेतन वृद्धि होगी .

Rajasthan Gram Sevak All Details in Hindi

यदि आप राजस्थान ग्राम सेवक में आवेदन करना चाहते हैं और आप उम्र, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो नीचे देखें-:

Age Limit { आयु सीमा }

  • आवेदन के लिए न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदन के लिए अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आयु छुट सम्बन्धी प्रावधान { राजस्थान सरकार नियमानुसार }

Application Fee For Rajasthan Gram Sevak

  • सामान्य – 450 /-
  • ओ.बी.सी – 450/-
  • ओ.बी.सी NCL- 350/-
  • SC/ST/EWS – 250/-

PAY SCALE { वेतनमान }

राजस्थान ग्राम सेवक का वेतनमान 9300-34800 तक होगा

Selection Process { ग्राम सेवक भर्ती प्रक्रिया }

राजस्थान ग्राम सेवक की भर्ती प्रक्रिया को तिन चरणों में पूरा लिया जायेगा ,जो की निम्न है -:

  • प्रथम पेपर { Pre Exam }
  • द्वितीय पेपर { Main Exam }
  • दस्तावेज सत्यापन { Document Verification}

Gram Vikas Adhikari Form Last Date

अगर आप राजस्थान ग्राम सेवक के लिए ऑनलाइन apply करने जा रहे है तो आपको 10 अक्टूबर से पहले अपना फॉर्म भरना होगा . इसकी लास्ट डेट 10 अक्टूबर है .

Rajasthan Gram Sevak Model Paper

click here

Rajasthan Gram Sevak Old Paper Download

click here

How to Apply For Rajasthan Gram Sevak

अगर आप भी अपना ग्राम सेवक का फॉर्म ऑनलाइन ही भरना चाहते है तो आपको नीचे बताये जा रहे अनुसार की स्टेप्स को फोलो करना होगा -;

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://rsmssb.rajasthan.gov.in खोलें।
  • अब “नवीनतम अधिसूचना” के अनुभाग पर जाएं।
  • ग्राम सेवक विभिन्न रिक्ति अधिसूचना 2021 पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • पहले इसे ध्यान से पढ़ें और फिर sso.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • अगर मौजूद नहीं है तो ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से अपनी आईडी बनाएं।
  • वहां सरकारी भर्ती उपकरण खोजें और आवेदन पत्र भरने के लिए ग्राम सेवक के पद को चुनें।
  • अब एक खाली ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर प्रिंट होगा, जहां आप अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारी भर सकते हैं, मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी (10 वीं, 12 वीं, स्नातक), फोटो और साइन और अन्य अपलोड कर सकते हैं।
  • अपनी श्रेणी / आरक्षण से संबंधित आवेदन पत्र शुल्क का भी भुगतान करें।
  • अंत में याद रखें, सफलतापूर्वक सबमिशन के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।

नोट -: उपर बताये अनुसार ही आपको अपना फॉर्म भरना होगा अन्यथा आप Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 का फॉर्म ई -मित्र से भी भर सकते है .

Quick Links

Official Website Gram Sevak Update
Syllabus Model Paper
Old Paper Our Telegram
PDF in Hindi Sample Paper PDF

9 thoughts on “Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021: राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती योग्यता,सिलेबस और लास्ट डेट Download PDF”

Leave a Comment

fake watches best replica watches