UDHYOG SSO ID REGISTRETION-2021| उद्योग एस एस ओ बनाने की प्रक्रिया | what is udhyog sso id | How to make sso

UDHYOG SSO ID REGISTRETION-2021। उद्योग एस एस ओ। SSO ID RAJASTHAN। एस एस ओ ID। UDHYOG SSO ID REGISTRETION IN हिंदी

UDHYOG SSO ID की सुविधा राजस्थान सरकार के द्वारा उद्योगों , दुकानों,स्कूलों आदि हेतु लागु की गयी है। ये SSO id उसी प्रकार कार्य करती है जैसे व्यक्तिगत SSO कार्य करती है।उद्योग SSO के द्वारा पुरे बिजनेस के लिए एक ही SSO id बनाई जाती है न की हर व्यक्ति के लिए अलग अलग । UDHYOG SSO ID के माध्यम से राज्य सरकार उद्योगों से सम्बन्धित नई योजनाओं ऑनलाइन उपलब्ध करवाती है और योजना का लाभ लेने के लिए उद्योग विशेष को इस id में REGISTRETION करना पड़ता है ।

नमस्कार मित्रों ,आज हम आपके लिए राजस्थान उद्योग SSO id के बारे में जानकारी देने जा रहे है।अगर आप भही राजस्थान के निवासी है और उद्योग हेतु SSO id बनाने जा रहे है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है। इसमें आपको UDHYOG SSO ID kya haiऔर UDHYOG SSO ID REGISTRETION के बारे में जानकारी ,SSO बनाने की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया जायेगा

UDHYOG SSO ID kya hai [उद्योग SSO ID क्या है ]

उद्योग एस एस ओ एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर राजस्थान सरकार के द्वारा समयानुसार योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी जाती है । अगर कोई इच्छुक नागरिक जो की लघु या कुटीर,सूक्ष्म उद्योग चलता हो और सरकारी योजनाओं से जुड़ना चाहता हो वह इसमें अपनी यूजर id बना सकता है और उद्योग विकास से जुडी योजनाओं का लाभ उठा सकता है । udhyog sso में कोई स्कूल,NGO ,कम्पनी या छोटे स्तर के udhyog अपनी id बना सकते है . क्योकि इस पोर्टल पर सब्सिडी और लोन सुविधा भी उपलब्ध है।

उद्योग sso के मुख्य बिंदु [highlights of udhyog sso ]

योजना /सुविधा का नाम UDHYOG SSO
क्षेत्र राजस्थान
लाभार्थी वर्ग क्षेत्र के उद्योग ,स्कूल और NGO इत्यादि
रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

उद्योग एस एस ओ बनाने के विकल्प[OPTIONS OH UDHYOG SSO ID ]

राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश के उद्योगों और संस्थाओ को sso बनाने के लिए विकल्प भी दिए है इन विकल्पों में से किसी एक का चयन करके SSO को बनाया जा सकता है। ये ऑप्शन निम्न है –

  1. udhyog AADHAAR द्वारा ।
  2. BRN द्वारा ।

UDHYOG SSO ID REGISTRETION [उद्योग एस एस ओ बनाने की प्रक्रिया]

  • सबसे पहले आपको UDHYOG SSO ID REGISTRETION की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और REGISTRETION पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे sso बनाने के कई आप्शन मिलेंगे ,इसमें से आपको udhyog पर क्लिक करना है।
  • UDHYOG पर क्लिक करने पर अब आपके सामने उधोग SSO बनाने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे , आपको किसी एक का चयन करके आगे बढना है ।
उद्योग sso
  • UDHYOG AADHAAR और BRN में से एक का चयन करने के बाद अब आपके सामने फॉर्म आएगा ,इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरने के बाद लॉग इन पर क्लिक करे ।
  • इस चरण में आपको USERNAME और PASSWORD सेट करना होगा ,जो के आगे लॉग इन करने में काम आएगा ।
  • इस प्रकार आपकाUDHYOG SSO ID REGISTRETION हो जायेगा ।

राजस्थान sso id REGISTRETION की प्रक्रिया , SSO id बनाने के लाभ

UDHYOG SSO में लॉग इन कैसे करे [ HOW TO LOGIN IN UDHYOG SSO]

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए क्लिक करे
  • आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा ,इसमें आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड लगाना है ,जो कीUDHYOG SSO ID REGISTRETION में आपके द्वारा बनाया गया था ।
  • इसी पेज में आपको CAPCHA लगाना होगा ,जो की यही अंकित नम्बर होता है ।
  • अब आप लॉग इन पर क्लिक करे और आपकी id बन जाएगी ।

सम्पर्क सूत्र

  • हेल्पलाइन नंबर – 0141-5153-222/ 0141-5123-717

लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें !

1 thought on “UDHYOG SSO ID REGISTRETION-2021| उद्योग एस एस ओ बनाने की प्रक्रिया | what is udhyog sso id | How to make sso”

Leave a Comment