SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA:2021|HOW TO APPLY IN स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना |

SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA के अंतर्गत ,यूपी सरकार के द्वारा राज्य में काम कर रहे मजदूरों और छोटे स्तर के वेतनभोगी कर्मचारियों को धार्मिक यात्रा हेतु 12000 रूपये सहायता राशि के रूप में प्रदान करेगी । इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में काम कर रहे मजदूर ,जो की पैसे की अपर्याप्तता के कारण अपनी पर्यटन जिज्ञासा को पूरा नही कर पाते ,उनकोकुछ सहयता प्रदान करना है ।

नमस्कार मित्रो, आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसका नाम स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना { SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA} है । अगर आप ही उत्तरप्रदेश {यूपी } के नागरिक है या फिर इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें । इया पोस्ट में आपको योजना से जुडी समस्त जानकारी जैसे :-आवेदन , पात्रता ,लाभ और योजना उद्देश्य के बारे में जानकारी प्राप्त होगी ।

स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना{SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA }

उत्तरप्रदेश सरकार की इस योजना में केवल राज्य के मजदूर और फेक्टरी में काम करने वाले छोटे स्तर के कर्मचारी ही आवेदन कर सकते है और इस योजना के द्वारा 12000 रूपये प्राप्त कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है । SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANAके अंतर्गत प्रदेश में फैक्ट्री ,वर्कशॉप और दुकानों में काम करने वाले मजदुर श्रमिक धार्मिक यात्रा का आनन्द ले पायेगे। इस योजना को लागु करने का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की मदद करना है ताकि वह भी अन्य लोगो की तरह घुमने -फिरने ज सकें .

SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA में कुछ धार्मिक और पर्यटन के स्थलों को भी इंगित किया गया है केवल इन्ही ऐतिहासिक स्थानों में में पर्यटन करने के लिए ही सरकार के द्वारा 12 हजार रूपये की राशि दी जाएगी । प्रदेश में कई ऐसे मजदुर है जो की पैसे की अपर्याप्तता के कारण खी भी आ- जा नहीं सकते और न ही धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे ही लोगो को एक अवसर देना है ताकि वह भी योजन असे मिल रही आर्थिक सहायता से भ्रमण कर सकें ।

स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना के मुख्य बिंदु [ HIGHLIGHTS OFSWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA]

योजना का नाम स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना[SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA]
योजना क्षेत्र उत्तरप्रदेश
योजना का उद्देश्य प्रदेश के मजदूरों और छोटे स्तर के वेतनभोगी कर्मचारियों को धार्मिक यात्रा हेतु सहायता करना
सम्बन्धित विभाग Labour Department
योजना के लाभार्थी राज्य के मजदुर वर्ग
आधिकारिक वेबसाइट click here
आवेदन का प्रकार ऑफलाइन
आवेदन फॉर्म लिंक pdf के लिए क्लिक करें

SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA सहायता राशि

स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना में 12000 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी ,जो की केवल उत्तरप्रदेश राज्य के ही श्रमिकों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को ही देय होगी . इस योजना के तहत 20500 फैक्ट्री में काम करने वाले 6.5 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा . योजना में यूपी सरकार के द्वारा सहायता राशि के रूप में वितरित किये जायेंगे . स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों को धार्मिक और ऐतिहासिक भ्रमण के लिए आर्थिक सहायता की जाएगी

स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना हेतु पात्रता [ Eligibility for apply inSWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA]

  • आवेदक उत्तरप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का पंजीकृत मजदुर होना आवश्यक है
  • केवल वही मजदुर इस योजना में आवेदन कर सकता है जो मौजूदा समय में भी मजदूरी कर रहा हो ,
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति लेबर सोसायटी में पंजीकृत होना चाहिए
  • आवेदक के पास लेबर कार्ड होना जरूरी है

स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना के धार्मिक /ऐतिहासिक स्थल SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA

इस योजना में केवल निम्न धार्मिक स्थलों में भ्रमण हेतु सहायता राशि दी जाएगी-

  • अयोध्या
  • मथुरा
  • प्रयागराज
  • गोरखपुर [ गोरखनाथ मंदिर हेतु ]
  • वाराणसी
  • हस्तिनापुर[ मेरठ ]
  • वैष्णो देवी मंदिर
  • शाकुम्भरी देवी मंदिर

स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना[SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA] में आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है-

  • आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • अन्य कोई वैध पहचान पत्र

स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना में आवेदन की प्रक्रिया { SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA]

इस योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा जो की निम्न है-

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा , इस फॉर्म को यह से आपको डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद इस डाउनलोड किये फॉर्म का प्रिंट निकलवा लेवें
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरना होगा जैसे:- नाम ,पत्ता ,आधार , फोटो इत्यादि
  • इसके पश्चात आपको इस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करना होगा
  • जब आपका फॉर्म पूरा भरा जाये और आवश्यक दस्तावेज संलग्न हो तब आपको इसे श्रम विभाग में जमा करवाना होगा
  • इस तरह आप स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना में अपना आवेदन कर पाएंगे

कुछ मतवपूर्ण प्रश्नोतर

प्रश्न 1. क्या SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA में आवेदन करने के लिए मजदुर की आयु से सम्बन्धित कोई प्रावधान है ?

उत्तर – नहीं SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA में आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नही की गयी है . अन्य प्रावधानों के अनुसार आवेदक बाल मजदुर न हो

प्रश्न 2. स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना में कितनी सहायता राशि दी जाएगी ?

उत्तर – इस योजना मे उत्तरप्रदेश सरकार योग्य आवेदक को धार्मिक यात्रा हेतु 12000 रूपये सहायता राशि के रूप में प्रदान करेगी

प्रश्न 3. क्या इस योजना में अन्य राज्यों के मजदुर भी आवेदन कर सकते है ?

उत्तर – नही, स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना में केवल उत्तरप्रदेश राज्य के मजदुर आवेदन कर सकतें है .

लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें !

1 thought on “SWAMI VIVEKANANDA ETIHASIK PARYATAN YOJANA:2021|HOW TO APPLY IN स्वामी विवेकानंद एतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना |”

Leave a Comment

fake watches best replica watches