शाला दर्पण राजस्थान:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,लॉगइन प्रोसेस | Shala Darpan Rajasthan Online-2021| Shala Darpan Staff Login

ShalaShala Darpan Rajasthan Online । शाला दर्पण राजस्थान । shala darpan login । शाला दर्पण राजस्थान :ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,लॉग इन प्रोसेस । शाला दर्पण राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन । Shala Darpan । integrated shala darpan। Shala Darpan Staff Login

Shala Darpan Rajasthan– राजस्थान सरकार के द्वारा बच्चों की पढाई में सुधार करने के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है । इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के छात्रों की पढाई के सम्बन्ध में सभी प्रकार की जानकारी उनके माता-पिता ऑनलाइन ही देख पाएंगे ।यह पोर्टल राजस्थान के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। अभिभावक इस पोर्टल के माध्यम से स्कूलों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। शाला दर्पण पोर्टल का कार्यान्वयन राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के पास है। शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी जैसे कि शिक्षकों से संबंधित जानकारी, स्कूलों से संबंधित जानकारी, Shala Darpan Staff Login से संबंधित जानकारी आदि, शाला दर्पण पोर्टल से भी प्राप्त की जा सकती है।

नमस्कार मित्रों , अगर आप भी राजस्थान के निवासी हो और Shala Darpan Rajasthan {शाला दर्पण राजस्थान } में ऑनलाइन पंजीयन,शिक्षक जानकारी, integrated shala darpan और अन्य प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें , इस पोस्ट में आपको शाला दर्पण पोर्टल लॉग इन, Shala Darpan Staff Login के बारे में हरेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि आपको कोई परेशानी न हो ।

Quick links :-

Shala Darpan Rajasthan Online-2021

राजस्थान शाला दर्पण एक ऑनलाइन पोर्टल है , जिसकी शुरुवात मानव संसाधन विकास मंत्रालय की और से की गयी है । इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा प्रदेश के अभिभावक [माता -पिता ] सभी स्कूलों की जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे । और साथ ही साथ स्कूल में पढाई कर रहे अपने बच्चों पर भी ऑनलाइन निगरानी रख सकते है । SHALA DARPAN PORTAL के द्वारा शिक्षा जगत में पारदर्शिता आएगी ,जिससे की शिक्षा का स्तर और भी ऊँचा उठने की सम्भावना है । शाला दर्पण के इस पोर्टल पर अभिभावक स्कूल सर्च कर सकते है , स्टाफ के बारे में जानकारी और स्टाफ रिपोर्ट , स्कूल रिपोर्ट इत्यादि को ऑनलाइन ही घर बेठे देख सकते है

शाला दर्पण राजस्थान के मुख्य हाइलाइट्स

योजना का नाम SHALA DARPAN RAJASTHAN[शाला दर्पण राजस्थान]
योजना क्षेत्र राजस्थान
योजना के उद्देश्य राज्य के स्कूलों से सम्बन्धित जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से अभिभावकों तक पहुंचना
योजना से सम्बन्धित विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय
योजना के लाभार्थी प्रदेश के नागरिक
योजना वर्ष 2021
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल के लाभ

  • SHALA DARPAN RAJASTHAN के द्वारा प्रदेश अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए विद्यालय का चुनाव करने के लिए सहायता मिलेगी ।
  • इस योजना की सहायता से अभिभावक अपनें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में कामयाब होंगे ।
  • प्रदेश के नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।
  • सरकारSHALA DARPAN RAJASTHAN से स्कूली शिक्षा और आम जनता में पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रही है ।
  • शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा से सम्बन्धित सभी विभागों का डाटा एक स्थान पर उपलब्ध होगा ।
  • इस प्रकार जब सब सुविधा ऑनलाइन प्राप्त होगी तो , प्रदेश के अभिभावकों के समय का भी सदुपयोग होगा और समय की बचत भी होगी ।

Shala Darpan Rajasthan पोर्टल पर कौन -कौनसी सुविधाए मिलेगी ?

इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाए उपलब्ध होगी जो की निम्न प्रकार से है –

  • स्कूल सर्च करने की सुविधा
  • स्कूल रिपोर्ट देखने की सुविधा
  • स्टूडेंट्स की रिपोर्ट देखने की सुविधा
  • स्कूल स्टाफ देखने की सुविधा
  • सुझाव देने की सुविधा
  • स्कूल स्कीम देखने की सुविधा
  • स्टाफ की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा
  • स्कूल के शेड्यूल देखने की सुविधा
  • प्रयास 2021
  • स्टाफ लॉग इन
  • ट्रांसफर शेड्यूल
  • know your school NIC-SD ID

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल

Gyan Sankalp Portal { ज्ञान संकल्प पोर्टल }

ज्ञान संकल्प पोर्टल राजस्थान सरकार का ऑनलाइन पोर्टल है। इस ऑनलाइन पोर्टल में, शिक्षा का स्तर बढ़ाने और राज्य के स्कूलों को विकसित करने के लिए एक वित्तीय कोष बनाया जाएगा। इस योजना के तहत, राज्य के कई सरकारी स्कूलों के बच्चों की व्यवहारिक आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सार्वजनिक धन एकत्र किया जाता है। राजस्थान में स्थित सभी राजकीय विद्यालयों की संरचना को ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से मजबूत किया जाएगा। ज्ञान संकल्प पोर्टल की मदद से अब कोई भी स्कूल को गोद ले सकता है और किसी भी स्कूल को बाहरी सहायता भी दे सकता है।

👉👉 Shala Darpan Rajasthan पर अब ज्ञान संकल्प पोर्टल ;समग्र शिक्षा ; DELED EXAMS ; प्राइवेट स्कूल पोर्टल इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध है ।

शाला दर्पण राजस्थान के ताजा आंकड़े

स्कूल 66044
स्टूडेंट्स 8583572
स्कूल स्टाफ 437255

शाला दर्पण पोर्टल के उद्देश्य क्या है ?

माता-पिता के लिए सभी स्कूलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शाला दर्पण पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से, सभी अभिभावक घर बैठे स्कूलों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से, माता-पिता को अब बार-बार स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से प्रणाली में पारदर्शिता होगी और समय की भी बचत होगी।

SHALA DARPAN RAJASTHAN LOGIN

  • इस होम पेज में से आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसक बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इस फॉर्म में आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड लगाना होगा, केप्चा कोड को भी डालना होगा ।
  • इसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना है , इस प्रकार आप SHALA DARPAN RAJASTHAN में लॉग इन कर पाएंगे और अपने स्कूल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Shala Darpan Rajasthan Download Formats

विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 14
विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 15
विद्यालय प्रोफाइलप्रपत्र 11
विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्रप्रपत्र 12
विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)प्रपत्र 1
विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचनाप्रपत्र 13
विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्रप्रपत्र 9
विद्यालय समेकित सूचनाप्रपत्र 2
बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरणप्रपत्र 3A
विद्यालय के अन्‍य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्‍वीकृत पद के अलावा)प्रपत्र 3B
कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकनप्रपत्र 4
कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टीप्रपत्र 5
विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयनप्रपत्र 6
11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयनप्रपत्र 7
विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधाप्रपत्र 8
“व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)प्रपत्र 10
शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश
Shala Darpan Rajasthan

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में अभिभावक जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

इस पोर्टल में अभिभावकों के द्वारा स्कूल सर्च, स्कूल स्टाफ,स्टूडेंट्स की रिपोर्टके सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए दी गयी प्रोसेस को फ़ॉलो करें –

  • सबसे पहलेअभिभावकों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए क्लिक करें
  • अब आपके समे एक होम पेज खुलेगा , इस पेज में से आपको CITIZEN WINDOW ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे कई विकल्प होंगे जैसे :- SEARCH SCHOOL , STUDENTS REPORT, STAFF REPORTS
  • उक्त सभी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है । और इस प्रकार आप अपने बच्चों के स्कूल और स्टाफ की जानकारी घर बेठे प्राप्त कर सकते है ।

ई – दाखिल पोर्टल क्या है ? ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टल में शिकायत करने की प्रक्रिया

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल पर जिलेवार स्कूलों की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना होगा , जिसके लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा ।
  • इस पेज पर आपको THREE LINE पर क्लिक करना है जो की बाएं उपर है जिसमे से आपको SCHOOL IN RAJASTHAN पे विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • इसके पश्चात अब आपको स्कूल टाइप को सलेक्ट करने के विकल्प मिलेंगें ,इनमे से किसी का भी चुनाव करना होगा ।
  • अब आपके सामने जिलेवार स्कूल की सूची ओपन हो जाएगी ,यह से आपको अपने जिले पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आपके सामने अपने ब्लॉक के स्कूलों की सूची खुल जाएगी इसमें से अपने ब्लॉक का चयन करें ।
  • जैसे ही आप अपने ब्लॉक नाम पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी स्कूलों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी ।

Shala Darpan Mobile App कैसे डाउनलोड करे ?

Shala Darpan Rajasthan का मोबाइल app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने google प्ले स्टोर में जाएँ । यहाँ पर search बार में Shala Darpan टाइप करे और search पर क्लिक करे । अब आपके सामने app खुल जायेगा ,यहाँ पर install पर क्लिक करे और app डाउनलोड हो जायेगा । सीधे ही डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

शाला दर्पण पोर्टल की Staff Window

SHALA DARPAN RAJASTHAN में स्टाफ के बारे में समस्त जानकारी मिलती है और साथ ही साथ इस window पर स्कूल के स्टाफ का रजिस्ट्रेशन और स्टाफ के बारे में डिटेल्स , Know School NIC-SD ID, User Manual , Staff Transfer Orders इत्यादि की जानकारी भी प्राप्त होती है। ये एक स्टाफ पोर्टल विंडो है जो की स्कूल के ही स्टाफ के द्वारा ओपन की जा सकती है । यहाँ पर स्कूल के प्राचार्य और अध्यापक के ट्रांसफर की डिटेल्स भी उपलब्ध होती है ।

Shala Darpan Staff Registration Process / Register For Staff Login

अगर आप भी शाला दर्पण के पोर्टल पर स्टाफ रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको ” staff Window “के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद बायीं तरफ के ” Register for Staff ” के विकल्प का चयन करना होगा
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जायेगा ,जिसमे की आपको employee id, staff NIC , staff name ,date OF BIRTH ,mobile नंबर इत्यादि को भरना होगा
  • इसके साथ साथ केप्चा भी लगाये और फिर submit के बटन पर क्लिक कर दे
  • इसके बाद आपके डाले गये मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे वेरीफाई कर लेंवें
  • इस प्रकार आपका “staff Window” में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा

Know School NIC-SD ID /

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको स्टाफ विंडो की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद बायीं तरफ के “Know School NIC-SD ID “के विकल्प का चयन करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको id देखने के लिए दो विकल्प मिलेंगे{ BY BLOCK ,BY SCHOOL NAME }
  • इनमे से किसी एक का चुनाव करे और DISTRICT ,और BLOCK का चयन करे ।
  • जब सभी जानकारी सही से भर दी जाये तो नीचे दिए केप्चा को लगाये और फिर GO के बटन पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार Shala Darpan Rajasthan पर आप किसी भी स्कूल की NIC-SD ID ऑनलाइन ही देख पाएंगे ।

शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ डिटेल्स कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको स्टाफ विंडो की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद बायीं तरफ के “Know Staff Details “के विकल्प का चयन करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे की आपको SCHOOL की NIC-SD ID डालनी होगी और फिर दिए गये केप्चा को भी भर देवें ।
  • इस प्रकार आप शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल के सभी स्टाफ की डिटेल्स ऑनलाइन ही देख सकते है ।

शाला दर्पण पोर्टल की Staff Window से Apply Award Application कैसे करे ?

अगर आप प्राइवेट स्कूल के स्टाफ से है तो आप शालादर्पण पर Award Application के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। इसके लिए नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फ़ॉलो करे –

  • सबसे पहले आपकोशाला दर्पण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको स्टाफ विंडो की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद बायीं तरफ के “Apply Award Application”के विकल्प का चयन करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे शिक्षक का नाम,प्रबन्धन , जन्म तिथि , ब्लॉक, जिला, इत्यादि की जानकारी इस फॉर्म में भरनी होगी ।
  • इसके सात साथ विद्यालय का नाम और पता भी भरे।
  • जब सभी जानकारी सही से भर दी जाये तो नीचे submitके बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप Shala Darpan Rajasthan की Staff Window पर Apply Award Application की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है ।

Shala Darpan Portal Citizen Window

शाला दर्पण पोर्टल की इस विन्डो में अभिभावक अपने बच्चों के लिए एक अच्छे स्कूल को search कर सकते है और अपने प्रदेश के सभी स्कूल की रिपोर्ट भी ऑनलाइन ही देख सकते है । यहाँ पर अभिभावक अपने बच्चों की रिपोर्ट्स भी प्राप्त कर सकते है और स्कूली स्टाफ के बारे में भी जानकारी ऑनलाइन ही ले सकते है ।

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल पर स्कूल सर्च कैसे करे ?/ School Search Process

  • इसके लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • इस प्रकार अब एक होम पेज खुलेगा ,जिसमे से आपको Citizen Window के विकल्प पर क्लिक करें और आगे बढ़ें .
  • अब आपको नये पेज में से search school के विकल्प को चुनना होगा ।
  • यहाँ पर आपको बहुत से विकल्प मिलेगें जिनमे आप अपने स्कूल का चुनाव करे जैसे :- मोडल स्कूल ,संस्कृत स्कूल इत्यादि ।
  • जब आप स्कूल का चुनाव कर लें तो उस पर क्लिक करे और all पर क्लिक करते हुए search बटन पर क्लिक करे ।
  • search पर क्लिक करते ही आपके क्षेत्र के सभी स्कूल की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी
  • स्कूल के नाम पर क्लिक करे और फिर view more पर जाये जिससे की अब स्कूल की सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी ।

शाला दर्पण में School Reports कैसे देखें ?

अगर आप शाला दर्पण के माध्यम से स्कूल रिपोर्ट्स देखना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से CITIZEN WINDOW के विकल्प में जाना होगा । और अब आगे “School Reports” विकल्प से आप जो भी जानकारी लेना चाहते है उसके लिए नीचे फ़ास्ट लिंक दी जा रही है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए क्लिक करे

👉 School in Rajasthan👉 Under Utkristh Scheme Schools
👉 Star Rating wise School👉 Schools For CWSN
👉 Modal Schools 👉 KGBVS in Schools
👉 English Medium Schools 👉 Residential School
👉 Under Adarsh Scheme Schools
Shala Darpan Rajasthan

शाला दर्पण में Student Reports कैसे देखें ?

Shala Darpan Rajasthan के इस पोर्टल पर अभिभावक अपने बच्चों की स्कूल की गतिविधि भी ऑनलाइन ही देख सकते है । जिससे की समय की बचत के साथ साथ बच्चों की पढाई सम्बन्धी गतिविधि में भी सुधार हुआ है । इस window पर आप नीचे बताई जा रही जानकारी को ऑनलाइन ही पाप्त कर सकते है । और यहाँ पर आपको फ़ास्ट लिंक दी जा रही है जिससे की आप केवल अपनी मनचाही जन्कारती को सीधे ही देख पाएंगे ।

👉 Class Group/Category Wise Enrollment👉 Minority Enrollment
👉 Class Group/Gender Wise Enrollment 👉 CWSN Students Enrollment
👉 Class Wise Enrollment

Shala Darpan Rajasthan में Staff Reports कैसे देखें ?

अगर आप शाला दर्पण के माध्यम से स्कूल रिपोर्ट्स देखना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से CITIZEN WINDOW के विकल्प में जाना होगा । और यहाँ से” Staff Reports” को चुने और जानकारी प्राप्त करे । सभी जानकारी नीचे बताई जा रही है –

👉 Sanctioned and Working Status👉 Headmaster in Elementary Schools
👉 Level Wise Teachers in Schools👉 PTI in Schools
👉 Principal/HM in Secondary Schools
Shala Darpan Rajasthan

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपकोShala Darpan Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सिटीजन विंडो की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें सेआपको सजेशन फ्रॉम सिटीजन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी जैसा कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस आदि भर कर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे पाएंगे।

Shala Darpan Rajasthan हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर – +911412700872 0141-2711946

EMAIL ID – rmsaccr@gmail.com और rajssashaladarshan@gmail.com

कुछ सामान्य प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. क्या SHALA DARPAN RAJASTHAN पोर्टल पर निजी स्कूलों की जानकारी भी प्राप्त होगी ?

उत्तर- जी हाँ , शाला दर्पण के इस ऑनलाइन पोर्टल पर आपको अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों की जानकारी प्राप्त होगी चाहे वह निजी स्कुल हो या सरकारी स्कुल

प्रश्न 2 . क्या SHALA DARPAN RAJASTHAN पोर्टल पर शाला के स्टाफ की भी जानकारी मिलेगी ?

उत्तर – जी हाँ , इस पोर्टल पर आपको शाला में कार्यरत सभी स्टाफ और अन्य कर्मचारियों का विवरण मिल जायेगा।

प्रश्न 3. क्या अभिभावकों को भी जानकारी लेने के लिए Shala Darpan Rajasthanपर लॉग इन करना होगा ?

उत्तर – नही , लॉगइन की प्रक्रिया को केवल स्कूल और स्टाफ के लिए बनाया गया है , अभिभावक बिना लॉग इन के ही स्कूलों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

प्रश्न 4. क्या इस पोर्टल पर अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा प्रगति पर नजर रख सकते है ?

उत्तर – हाँ ,Shala Darpan Rajasthan पोर्टल पर अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा प्रगति के साथ साथ स्कूल रिपोर्ट भी देख सकते है ।

प्रश्न 5. Shala Darpan Rajasthan में ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है क्या ?

उत्तर – जी हाँ , ऑनलाइन शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है ।

प्रश्न 6 . क्या शाला दर्पण पर स्कूल गोद ले सकते है ?

उत्तर- जी हाँ , Shala Darpan Rajasthan में से आप ज्ञान सकल्प पोर्टल पर जाकर स्कूल गोद ले सकते है और दान भी दे सकते है ।


प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें !

3 thoughts on “शाला दर्पण राजस्थान:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,लॉगइन प्रोसेस | Shala Darpan Rajasthan Online-2021| Shala Darpan Staff Login”

Leave a Comment

fake watches best replica watches