RAS Mains Exam New Update RAS Mains Exam Postponed 2022 आर.ए.एस मुख्य परीक्षा अब कब होगी ? आर.ए.एस मुख्य परीक्षा प्रेस नोट
RAS Mains Exam Postponed 2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग , अजमेर की और से आर.ए.एस मुख्य परीक्षा के सम्बन्ध में एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसके अनुसार अब मुख्य परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है . आपको बता दें की आयोग के द्वारा RAS की मुख्य परीक्षा को 25 फ़रवरी व 26 फ़रवरी 2022 को आयोजित करवाया जाना था ,किन्तु अभ्यर्थियों के लगातार विरोध और RAS प्री के रिजल्ट को पुन्न: जारी करने के हाई कोर्ट आदेश के कारण इस मुख्य परीक्षा को स्थगित करना ही उचित समझा गया .
आर.ए.एस मुख्य परीक्षा स्थगित क्यों की गयी है ?
राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से प्रदेश में 25 और 26 फ़रवरी 2022 को आर.ए.एस मुख्य परीक्षा आयोजित करवाई जानी थी ,जिसमें की प्रारम्भिक परीक्षा के 20 हजार उतीर्ण परीक्षार्थी भाग लेने वाले थे कित्नु तजा खबरों के मुताबिक इस परीक्षा को अब आगे कर दिया गया है . आर.ए.एस मुख्य परीक्षा स्थगित करने के पीछे के कारण :-
- RAS भर्ती परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा से जुड़े मामले में पुन: परिणाम जारी करने के आदेश , ये आदेश राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा 22 फ़रवरी 2022 को जारी किये गये .
- हाईकोर्ट नें प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम में 5 विवादित प्रश्नों पर एक विशेषज्ञ कमेटी को जाँच के आदेश दिए
- अभ्यर्थी लगातार सामूहिक आन्दोलन कर रहें है ताकि परीक्षा को आगे करने के सम्बन्ध में कोई निर्णय लिया जाये .
अब कब होगी , आर.ए.एस मैन्स की परीक्षा ?
आयोग के द्वारा इसके सम्बन्ध में कोई तिथि का निर्धारण अभी नही किया है . परीक्षा के सम्बन्ध में केवल एक प्रेस नोट जारी किया गया है ,जिसके अनुसार अब आर.ए.एस मुख्य परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है और आगामी तिथि के बारे में यथासमय अवगत करवाया जायेगा .
RAS Mains Exam Press Note
FAQs – कुछ प्रश्नोत्तर
RAS मैन्स की मुख्य परीक्षा अब कब आयोजित की जाएगी ?
इसके सम्बन्ध में कोई भी जानकारी प्रेस नोट में नही दी गयी है . आगामी परीक्षा की तिथि को यथासमय ही बताया जायेगा .
Related Posts :