[लिस्ट]किसान कर्ज माफ़ी योजना 2021|RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANA |HOW TO CHECK KISAN KARJ MAFI YOJANA LIST

RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANA राजस्थान कर्ज माफ़ी योजना – आवेदन ,पात्रता । HOW TO APPLY IN KISAN KARJ MAFI YOJANA । किसान कर्ज माफ़ी सूची जिलेवार किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट । RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANA ONLINE APPLY ।

RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANA की घोषणा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा की गयी थी । इस योजना के तहत राज्य के किसानों का 2 लाख तक का कृषि ऋण सरकार के द्वारा माफ़ कर दिया जायेगा ।अन्यथा इस किसान कर्ज माफ़ी योजना में किसानों को 2 लाख तक की गिरवी बैंक सम्पति वापस मिल जाएगी । राजस्थान सरकार के द्वारा योजना के लायक किसानों की सूची बनाने के लिए सहकारी समितियों और ग्राम सेवा सदनों को आदेश दिए है और इन समितियों द्वारा अपने स्तर पर काम किया जा रहा है।

नमस्कार मित्रों , अगर आप भी राजस्थान के मूल निवासी हो या फिर आप RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANAके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट में आपको इस योजना के बारे में जानकारी और लिस्ट से सम्बन्धित अपडेट जानकारी दी जाएगी ,जो की आपके लिए जरूरी होगी । इस लिए इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ें –

KISAN KARJ MAFI YOJANA 2021

KISAN KARJ MAFI YOJANA 2021 के तहत किसानों को ऋण माफ़ करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा एक सूची जारी की गयी है ,जिसमे चयनित किये गये किसानों को 2 लाख तक का कर्ज माफ़ होगा या फिर बैंक में गिरवी 2 लाख तक की सम्पति मुक्त कर दी जएगी राजस्थान कर्ज माफ़ी योजना में अगर किसी किसान का नाम मिल जाता है तो इसका मतलब होगा की उस किसान का कर्ज माफ़ किया जा चूका है . इस लिस्ट को जिलेवार सूची में जारी किया गया है ,जिसमे प्रत्येक जिले के किसान अपना अपना नाम चेक कर सकते है।राजस्थान के जिन किसानों ने कृषि सम्बन्धित कार्यों हेतु बैंक से ऋण लिया था वह अब दो लाख रूपये तक माफ़ किया जा रहा है।

किसान कर्ज माफ़ी योजना के मुख्य बिंदु

योजना का नाम KISAN KARJ MAFI YOJANA,राजस्थान
योजना क्षेत्र राजस्थान
योजना के उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों के लिए गये ऋण को माफ़ करना
योजना के लाभार्थी प्रदेश के किसान
योजना से सम्बन्धित विभाग सहकारिता विभाग,राजस्थान
योजना में कितना ऋण माफ़ होगा 2 लाख तक का कृषि ऋण
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

KISAN KARJ MAFI YOJANA न्यू अपडेट

KISAN KARJ MAFI YOJANA के सम्बन्ध में सरकार के द्वारा नई अपडेट निकली गयी है जिसके अनुसार अब किसानों का 2 लाख तक का कृषि ऋण माफ़ किया जा रहा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए । इस योजना से सरकार पर लगभग 18हजार करोड़ रूपये का अतिरिक भर बढ़ जायेगा कितु क्षेत्र के किसान भी ऋण मुक्त हो जायेंगे ।

किसान कर्ज माफ़ी योजना के मुख्य उद्देश्य

राजस्थान सरकार की और चलाई जा रही इस KISAN KARJ MAFI YOJANA में प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए गये ऋण को माफ़ किया जायेगा ताकि इन किसानों के जीवन स्तर में कुछ सुधार हो और ये साधारण जीवन यापन कर सके। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा एक लिस्ट जारी की गयी है जिस में उन किसानों के नाम है जिनका सरकार की और से 2 लाख तक का ऋण माफ़ हो चूका है और वे लोन मुक्त हो गये है । अगर आप भी घर बेठे इस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो पोस्ट को आगे पढ़ते रहें । इस योजना का उद्देश्य किसानों को ऋण मुक्त करना और अधिक कृषि हेतु अभिप्रेरित करना भी है ।

|RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANA

राजस्थान KISAN KRJ MAFI YOJANA हेतु पात्रता

  • किसान राजस्थान का मूल निवासी हो,
  • किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयेर की कृषि योग्य भूमि हो ,
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे :- आधार कार्ड, वोटर आईडी ,मूल निवास, बैंक पासबुक और जिन की खतौनी होने आवश्यक है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :ऑनलाइन आवेदन,पात्रता [CLICK HERE ]

KISAN KRJ MAFI YOJANA के लाभ क्या है ?

  • इस योजना से प्रदेश के छोटे और सीमांत किसान ऋण मुक्त हो जायेंगे ।
  • KISAN KRJ MAFI YOJANA से किसानो को खेती करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इसके अतिरिक किसान कर्ज मुक्त होकर एक अच्छा जीवन जी पायेंगें ।
  • किसान कर्ज के बोझ में आत्महत्या कर रहें है ,ऐसी अप्रिय घटनाएँ खत्म होगी।
  • राजस्थान कर्ज माफ़ी योजना से किसान भाई आत्मनिर्भर बनेगें।
  • इस योजना के तहत अब किसानों को 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर भी प्राप्त होगा ।
  • किसान और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा ।

किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2021

KISAN KRJ MAFI YOJANA के आधार पर सरकार के द्वारा एक सूची का निर्माण किया गया है जिसके तहत ही किसानों के 2 लाख तक के कृषि ऋण माफ़ होंगे । यह एक ऑनलाइन लिस्ट ही है जो की आप जिलेवार देख सकते है । इस लिस्ट को प्रदेश के सभी किसान एक बार जरुर चेक करें क्योकि अगर आपका भी नाम इस लिस्ट में है तो आपका ऋण भी माफ़ किया जा सकता है । KISAN KRJ MAFI YOJANA की लिस्ट आप जिलेवार भी देख सकते है इसके लिए पोस्ट को आगे पढ़ते रहें ।

KISAN KRJ MAFI YOJANA लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप भी राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपके सामने योजना का होम पेज खुलेगा ,यहाँ पर आपको SEARCH के विकल्प पर क्लिक करना होगा ,जो की बाये और तीन लाइन में होगा ।
  • SEARCH पर क्लिक के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट करनी होगी जैसे:- बैंक नाम ,ब्रांच नाम पेक्स का नाम इत्यादि।
|RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANA
  • जब आप सभी जानकारी को सही से भर दे तो अप नीचे SUBMIT पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र की कर्ज माफ़ी सूची आ जाएगी और इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है।

FEEDBACK देने की प्रक्रिया

  • इसके लिए पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपके सामने योजना का होम पेज खुलेगा ,यहाँ पर आपको FEEDBACK के विकल्प पर क्लिक करना होगा ,जो की बाये और तीन लाइन में होगा ।
|RAJASTHAN KISAN KARJ MAFI YOJANA
  • इस प्रकार आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गयी सभी जानकारी को सही से भरना होगा जैसे:- विषय, संस्था ,नाम ,ई मेल ,मोबाइल नंबर, संदेश ,और केप्चा कोड इत्यादि ।
  • जब ये सभी जानकारी सही से भर दी जाये तो आप SUBMIT पर क्लिक कर सकते है ,इस प्रकार आपका फीडबैक जमा हो जायेगा ।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Leave a Comment

fake watches best replica watches