PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021|PMKVY योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | HOW TO APPLY IN PMKVY SCHEME

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 | PM KAUSAL VIKAS YOJANA हिंदी में | PMKVY SCHEME APPLICATION FORM |पीएम कौशल विकास स्कीम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और एप्लीकेशन फॉर्म | PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA| PMKVY SCHEME हिंदी में |PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021

PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021 योजना को देश में बढ़ रही बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लागु करने का निर्णय लिया और 2015 में नवयुवकों और बेरोजगार युवको को रोजगार के प्रति प्रशिक्षण देने के लिए योजना को शुरू किया गया . इस योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है .यह योजना कौशल विकास एंव उधमता मंत्रालय की और से चलाई जा रही है . इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को उद्योगों में कम करने के बारे में ट्रेनिग दी जा रही है ताकि इन्हें रोजगार पाने में कोई परेशानी न हो . आज आपको इस पोस्ट में PMKVY स्कीम में आवेदन और अन्य सभी जानकारी के बारे में बताया जा रहा है –

क्या है PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021 –

केंद्र सरकार की और से इस योजना को 15 जुलाई 2015 को शुरू किया गया था .प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओ में से एक है इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षित और अशिक्षित युवा वर्ग ,जो की व्यापार और उद्यम में कम शुरू करना कहते है को कुशल बनाना और जरूरी प्रशिक्षण देना है . क्योंकि देश में युवा वर्ग बेरोजगारी की मार से झुझ रहा है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवा वर्ग आत्मनिर्भर और कार्य के प्रति प्रशिक्षित होंगे .

इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उन्हें तकनीकी और बिज़नस के बारे में ट्रेनिग दी जाएगी और उन्हें निजी सेक्टर में कार्य करने लिए उचित परामर्श और प्रशिक्षण दिया जायेगा .जिससे की बेरोजगारों को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे और बेहतर जीवन यापन होगा .

PMKVY के मुख्य बिंदु –

योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना [PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021]
योजना के लाभार्थी देश के बेरोजगार और जरूरतमंद युवा
योजना कब और किसके द्वारा जारी की गयी 2015 में केंद्र सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवा वर्ग को कुशल और प्रशिक्षित करना
योजना में आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ट्रेनिंग के क्षेत्रों की संख्या 40
योजना की आधिकारिक वेबसाइट click here

PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA के मुख्य उद्देश्य –

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवा वर्ग को उनकी योग्यता के अनुसार कार्यवर्ग में उचित प्रशिक्षण देना है ताकि इनका विकास हो और देश में से बेरोजगारी खत्म हो . इसके लिए केंद्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत प्रथम वर्ष में 24 लाख कर्मचारी वर्ग को शामिल किया और इन्हें अलग अलग सेक्टर में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया गया . इस योजना के माध्यम से देश के युवा वर्ग में आत्मनिर्भरता और शेक्षणिक गुणों का विकास होगा और साथ ही साथ इनकी आर्थिक स्थिति में सुधर होगा .इस योजना में कम पढ़े लिखे युवा भी प्रशिक्षित किये जाते है ताकि इनकी योग्यता में सुधार हो और बेरोजगारी कम हो सके.

इसे भी पढ़ें विवाह अनुदान योजना क्या है ,इस योजना में मिल रहा है विवाह हेतु सरकारी अनुदान और अधिक जानने के लिए क्लिक करें

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना[PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021] में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड [AADHAR CARD]
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 10 वीं की मार्कशीट

PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021 में आवेदन की पात्रता –

  • इस योजना में आवेदन करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक को कम से कम 10th पास होना जरूरी है |
  • जो आवेदक किसी कारण से अपनी पढाई जरी नही रख पाए और इस योजना से जुड़ना चाहते है उन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है |
  • ये योजना केवल उन्ही बेरोजगार युवाओं के लिए है जिनके पास आय का अन्य कोई जरिया नही है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के पाठ्यक्रमों की सूची [ LIST OF COURSE IN PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021]-

  • टेलीकॉम कोर्स और टूरिज्म कोर्स
  • टेक्सटाइल कोर्स और सिक्योरिटी कोर्स
  • रबर कोर्स और रिटेल कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  • मिडिया कोर्स और पावर कोर्स
  • लोजिस्टिक्स कोर्स और लाइफ साइंस कोर्स
  • आईटी कोर्स,भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स, ग्रीन जॉब्स कोर्स
  • जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
  • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  • फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स ,माल तथा पूंजी कोर्स
  • निर्माण कोर्स और बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • सुंदरता तथा वैलनेस कोर्स ,परिधान कोर्स
  • मोटर वाहन कोर्स, कृषि कोर्स

पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन की प्रक्रिया [HOW TO APPLY IN PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021]

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति आवेदन करने की इच्छा रखता हो तो उसे कुछ चरणों की पालना करनी होगी ,जिसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन हो सकता है ;ये चरण निम्न है –

  • सबसे पहले आवेदक को PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ;जिसके लिए क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा ,जिसमे आपको QUICK LINKS के आप्शन पर क्लिक करना होगा इससे तिन आप्शन खुलेंगे ,जिसमे से आपको SKILL INDIA पर क्लिक करना होगा |
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा .इस पेज में आपको दो आप्शन मिलेंगे ,जिसमे से आपको register as a candidate के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में आपसे जानकारी पूछी जाएगी जो की सही प्रकार भरनी होगी इसमें basic details or programme से सम्बन्धित जानकारी होगी|
  • उक्त सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको निचे SUBMIT के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • पंजीकरन फॉर्म सही दे जमा होने बाद आपका योजना के अंतर्गत पंजीकरन हो जायेगा |

इसे भी पढ़ें – लाडली योजना और योजना से जुडी समस्त जानकारी

PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA के ट्रेनिंग सेंटर जाँच करने की प्रक्रिया –

जब आपका प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पंजीयन हो जाता है तो आपको अपने आसपास में ट्रेनिग सेंटर को ढूँढना होता है इसके लिए भी योजना में एक अलग से पोर्टल है ताकि आपको असुविधा का सामना न करना पड़े . ये प्रक्रिया है –

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अबहोम पेज खुलेगा ,जिसमे से आपको find a training center पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सर्च करने के आप्शन मिलेंगे जिसमे [search by job role ] [search by sector][search by location] होंगे , आपको एक का चयन करके जानकारी को भरना होगा |
  • अब आपको SUBMIT पर क्लिक करके आगे बढना होगा |
  • आपके सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी ट्रेनिंग से जुडी समस्त जानकारी खुलकर आ जाएगी |

हेल्पलाइन नंबर –

अगर आपको PRADHAN MANTRI KAUSAL VIKAS YOJANA 2021 से जुडी कोई भी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है तो आप टोल फ्री नंबर या ई -मेल के जरिये अपनी परेशानी का समाधान पा सकते है |

  • टोल फ्री नंबर – 08800055555
  • E-mail – pmkvy@nsdcindia.org

लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें

Leave a Comment