BESL Bill Payment Online । Bharatpur Electricity Bill Payment Online । BESL Bharatpur Bill Payment Online । BESL Bill Payment । How to check BESL Bill Online । BESL Bill Print । Bharatpur Electricity Complaint Number । BESL Bill View । Bharatpur Electricity Office।
BESL Bharatpur Online Bill Payment – राज्य में अन्य बिजली कम्पनीयों की तरह ही भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड भी अपने ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करती है . BESL { भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड }, कोलकत्ता इलेक्ट्रिक कारपोरेशन इंडिया की ही सहायक कंपनी है . जिसने राजस्थान में 1दिसम्बर 2016 को भरतपुर में बिजली आपूर्ति का संचालन शुरू कर दिया .
भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड { BESL } अपने उपभोक्ताओं को सभी सुविधा को ऑनलाइन भी उपलब्ध करवा रही है जिसमे बिल का ऑनलाइन भुगतान, बिल चेक ऑनलाइन , और न्यू कनेक्शन अप्लाई इत्यादि मुख्य है . वर्तमान में लगभग 30 लाख से ज्यादा ग्राहक भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े हुए है .
नमस्कार मित्रों, आज हमारे द्वरा आपको इस पोस्ट की मदद से Bharatpur Electricity Bill Payment Online के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी . अगर आप भी BESL में एक न्य बिजली का कनेक्शन लेना चाहते है या फिर Bharatpur Electricity Complaint Number के बारे में और अधिल जानने के इछुक है तो पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें -:
Bharatpur Electricity Bill Payment Online
{भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड } सीईएससी लिमिटेड यानी कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। बीईएसएल भरतपुर ने 1 दिसंबर 2016 को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बिजली वितरण फ्रेंचाइजी के रूप में भरतपुर, राजस्थान में बिजली वितरण और आपूर्ति संचालन शुरू किया। राजस्थान सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के आधार पर अन्य बिजली वितरण कंपनियों के बीच सीईएससी को फ्रेंचाइजी के रूप में चुना था। कंपनी फ्रैंचाइजी के रूप में अपने अखिल भारतीय विस्तार को धीरे-धीरे बढ़ाना चाहती है।
BESL Electricity Highlights
Board Name | BESL |
Department | Electricity |
Beneficiaries | All Electricity Users |
Mode of Bill Payment | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
Helpline Number | 0141-3532000 |
Post Category | Bill Pay |
Official Website | CLICK HERE |
BESL Bharatpur के द्वारा ऑनलाइन दी जाने सेवाओं की सूची
वर्तमान समय में लगभग सभी कम ऑनलाइन किये जा रहे है जिससे देखते हुए भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड ने भी अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन रूप से सेवा देने का निर्णय लिया है . वर्तमान में BESL द्वारा दी जाने वाली मुख्य सेवाए निम्न है -:
- ऑनलाइन बिल भुगतान
- ऑनलाइन बिल चेक
- पेमेंट स्टेटस
- टैरिफ प्लान
- व्यू/प्रिंट बिल ऑनलाइन
- Quick Bill Pay
- BESL Login
- New Connection
- Complaint or Request
- Consumer Helpline
- Planned Outage
- Bharat Bill Pay
- Download BESL Bill Online
- Report Supply Off
- Report Power Theft
- Power Consumption Guide
Must Read -: TSNPDCL Bill Desk Payment Online 2021
BESL Bill Payment Online
BESL के द्वारा आपको अपने बिजली के बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है जिसमें की आपको आधिकारिक वेबसाइट , फ़ोन पे , गूगल पे और नेट बैंकिंग इत्यादि कई विकल्प मिल जाते है . अगर आप BESLके आधिकारिक वेबसाइट से बिल का भुगतान करते है तो आपको नीचे बताये जा रहे विकल्प मिल जाते है .
- Quick Bill Pay Online
- Online Bill Payment Through NEFT/RTGS
- Online Bill Payment Through Bharat Bill Pay
Must Read -: JVVNL Bijli Mitra Bill Pay Online
BESL Quick Bill Payment Process
यदि कोई व्यक्ति भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना बीईएसएल भरतपुर ऑनलाइन बिल भुगतान or BESL Bharatpur Quick Bill Payment करना चाहता है, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-:
- सबसे पहले भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर नेविगेशन मेन्यू में क्विक बिल पे का विकल्प दिखाई देगा। इस ‘क्विक बिल पे’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इस Quick Bill Pay पर क्लिक करने पर क्विक बिल व्यू/पे के नाम से एक नया डिस्टिंक्शन खुल जाएगा, जहां क्विक बिल व्यू और क्विक बिल पे के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- त्वरित बिल भुगतान विकल्प का चयन करें और त्वरित बिल भुगतान अनुभाग में K. संख्या/संख्या कॉलम में अपना 12 अंकों का K. नंबर दर्ज करें। यदि आप K नंबर भूल गए हैं, तो इसे अपने BESL बिजली बिल में जांचें।
- सुरक्षा कोड के रूप में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां आप दिए गए कॉलम में अपने बीईएसएल बिजली बिल भुगतान की राशि भरें।
- पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही पेमेंट गेटवे खुल जाएगा। जहां दिए गए विभिन्न भुगतान मोड में से अपना भुगतान मोड चुनें और दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करके आगे बढ़ें।
- इस तरह आप अपना बीईएसएल बिल भुगतान ऑनलाइन सफलतापूर्वक कर सकते हैं। पेमेंट सक्सेसफुल होने पर आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
इस प्रकार आप अपने besl bill को ऑनलाइन जमा करवा सकते है .
BESL Bill View Online { BESL का बिल ऑनलाइन कैसे देखें }
यदि कोई व्यक्ति भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने बीईएसएल ऑनलाइन बिल की जांच करना चाहता है, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-:
- सबसे पहले भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर नेविगेशन मेन्यू में क्विक बिल पे का विकल्प दिखाई देगा। इस ‘क्विक बिल पे’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इस क्विक बिल पे पर क्लिक करने पर क्विक बिल व्यू/पे के नाम से एक नया डिस्टिंक्शन खुल जाएगा, जहां क्विक बिल व्यू और क्विक बिल पे के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- इस क्विक बिल पे पर क्लिक करने पर क्विक बिल व्यू/पे के नाम से एक नया डिस्टिंक्शन खुल जाएगा, जहां क्विक बिल व्यू और क्विक बिल पे के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- क्विक बिल व्यू का विकल्प चुनें और K. नंबर के कॉलम में अपना 12 अंकों का K. नंबर डालें।
- जैसे ही आप निर्धारित कॉलम में 12 अंकों का K. नंबर दर्ज करते हैं, आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर आपके सिस्टम की स्क्रीन पर बिल विवरण खुल जाएगा।
यदि आप बिल विवरण का प्रिंट आउट लेना चाहते हैं, तो आप प्रिंट विकल्प का उपयोग करके इस विवरण का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
BESL Bharatpur Online Bill Payment 2022
अगर आप BESL Bill Payment Online करना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत से विकल्प मिल जाते है . इन विकल्पों में आपको गूगल पे, paytm , फ़ोन पे , amazon इत्यादि जैसे मोबाइल app मिल जाते है . इनके द्वारा आप आसानी से अपना बिजली का बिल जमा करवा सकते है .
- BESL BILL Pay From PAYTM
- BESL BILL Pay From Amazon
- BESL BILL Pay From Phone Pay
- BESL Bill Pay From Google Pay
- Other UPI Apps
BESL के बिजली को बिल पेटीएम से कैसे भरे ?
अगर आप भरतपुर के बिजली के बिल को ऑनलाइन माध्यम से PAYTM से भरने की सोच रहें है तो इसके लिए आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को अपनाना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में से paytm app को ओपन करना होगा ,
- इसके बाद रिचार्ज और बिल पेमेंट के विकल्प में जाना होगा .
- इस विकल्प में से बिजली बिल को क्लिक करे
- अब आपके सामने सभी राज्यों के नाम आ जायेंगे [ यहाँ से राजस्थान को क्लिक करे ].
- इसके बाद राजस्थान के सभी बिजली बोर्ड के नाम आ जायेगें , यहाँ से भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड को सेलेक्ट करे ,
- आब आगे आपसे के नंबर पुचा जायेगा , जिसको निश्चित बॉक्स में डालें
- अब proceed पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके बिल से सम्बन्धित सभी डिटेल्स आपके स्क्रीन पर आ जाएगी ,जिसमें आपका नाम ,पता , बिल नंबर , राशि इत्यादि का विवरण होगा .
- अब आपको बिल pay के विकल्प पर क्लिक करना होगा .
- नये पेज पर आपको बिल के भुगतान के लिए कई ऑप्शन मिल जायेंगे ,यहाँ से किसी भी एक का चयन करते हुए आपको बिल का भुगतान कर देना है ,
- ध्यान रहें की बिल भुगतान का स्क्रीनशॉट जरुर लेवें .
BESL बिजली बिल का अमेज़न से भुगतान कैसे करे ?
भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड के बिजली के बिल का भुगतान अमेज़न के माध्यम से करने के लिए आपको नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने मो बिले में अमेज़न application को ओपन करना होगा .
- इसके बाद आपको amazon pay के विकल्प में जाना होगा
- यहाँ से बिल pay के ऑप्शन में जाएँ
- अब आपको electricity बिल pay के आइकॉन पर क्लिक करना है
- बिल भरने के लिए यहाँ पर अब आपको राज्य का चुनाव करना होगा और इसके बाद भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड को भी सेलेक्ट करे .
- इसके बाद आपको अपने के नंबर भी बॉक्स में fill करने होंगे
- अब fetch bill पर क्लिक करे ताकि आपका बिल स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सके .
- इसके बाद आपके सामने आपके बिल का सारा विवरण आ जायेगा और यहाँ से आपको pay now के बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद यहाँ से आपको अपने बिल की रकम का भुगतान करना होगा ,जिससे की आपका बिल जमा हो जाये .
- इसके लिए आपको UPI , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के विकल्ल्प मिल जायेगें . आप किसी एक का चयन करते हुए अपने बिल का भुगतान करे .
- बिल भरने के बाद अपनी भुगतान का स्क्रीनशॉट जरुर लेंवें .
BESL Bharatpur Helpline Number
अगर आप किसी भी परेशानी या Bharatpur Electricity Complaint Number से कुछ जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप नीचे दिए जा रहें नंबर पर संपर्क कर सकते है –
मोबाइल नंबर : 0141-3532000
Quick Links
Related Posts :
2 thoughts on “BESL Bill Payment Online भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड बिल कैसे भरें”