आज के वर्तमान समय में sso id एक मुख्य स्त्रोत है जिसके माध्यम से आप सरकारी फॉर्म और स्कीम में आसानी से अप्लाई कर सकते है . तो अगर अप भी mobile se sso id banana चाहते है तो इस लेख को पढ़ें :
SSO ID Kaise Banate Hai
RAJASTHAN SSO ID राजस्थान सरकार की एक योजना है जो की राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाओं से जोड़ने हेतु बनाया गया एक पोर्टल है ,इस पोर्टल पर राजस्थान की सभी सेवाओं और विभिन्न कार्यों को ऑनलाइन ही देखा जा सकता है .राजस्थान एस एस ओ पोर्टल पर सभी सरकारी विभागों की सेवाएँ ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाई गयी है ताकि राजस्थान के निवासी समस्त ऑनलाइन सेवाएँ एक ही स्थान से प्राप्त कर सकें
नमस्कार मित्रों , आज हमारे द्वारा यहाँ RAJASTHAN SSO ID REGISTRATION or SSO ID Kaise Banate Hai के बारे में जानकारी दी जा रही है . अगर आप भी राजस्थान से है या फिर RAJASTHAN SSO ID REGISTRATION से जुडी महवपूर्ण जानकारी को जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे .
SSO ID क्या है ( SSO ID kya Hoti Hai )
यह योजना राजस्थान सरकार की और से प्रदेश के नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली ऑनलाइन सुविधा के रूप में लागु की गयी है। SSO ID में बहुत सारी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से लिया जा सकता है। इसमें सरकारी जॉब और स्कॉलरशिप से जुडी सेवाओं में भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। SSO ID वर्तमान में चल रही सरकारी जॉब और जॉब आवेदनों के लिए बहुत जरूरी है इसके बिना कई जॉब्स में तो आवेदन भी नही किया जा सकता है।
SSO ID का पूरा नाम ( SSO ID ka Pura Nam Kya hai )
राजस्थान SSO ID का पूरा नाम SINGLE SIGN IN है मतलब एक ही जगह लॉग इन करके बहुत सारे काम कर लेना . यह एक ऐसा पोर्टल है जिसमे एक ही यूजर ID से बहुत सरे काम ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते है।
SSO ID Kaise Banate Hai – Details
योजना / सुविधा का नाम | राजस्थान SSO ID |
योजना का उद्देश्य | प्रदेश के नागरिकों को एक जगह पर सभी ऑनलाइन सुविधाओं उपलब्ध करवाना |
योजना का क्षेत्र | राजस्थान |
लाभार्थी वर्ग | राजस्थान के इच्छुक नागरिक |
योजना का प्रकार | केवल ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
SSO ID Banane के उद्देश्य
राजस्थान के नागरिकों को प्रगतिशील और सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुवत की गयी है . इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों ,उद्योगपतियों और विद्यार्थियों ,कर्मचारियों सभी को एक ही जगह ऑनलाइन माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाना है . इस योजना के माध्यम से अब लोग घर बेठे ही अपने SSO पोर्टल से प्रदेश में चल रही सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ही ले पाएंगे. इस पहल से सरकार और नागरिकों में उचित सामजस्य बना रहेगा .
राजस्थान एसएसओ ID की मुख्य सेवाएँ ( TOP SERVICE OF SSO )
SSO ID में सभी वर्ग को जो सुविधाएँ दी गयी है वह ऑनलाइन माध्यम से लागु की गयी है . इनमे से कुछ निम्न है –
- भामाशाह
- ई-सखी
- बैंक पत्राचार
- ई -लर्निंग ,ई आईडी ,ई एचआर
- ई -मित्रा और E-MITRA REPORT
- CHMS,DCEAPP, IFMS-RAJSSP
- IHMS
- BRSY,BSBY,BPAS[UDH]
- E-BAZAAR,E-DEVSTHAN
- E-LIBRERY ,GST HOME PORTAL,GASP CON.
- कारीगर पंजीयन ,E -TULAMAN
- बिज़नेस पंजीयन
- नौकरी मेला , स्थानीय स्व रोजगार
- श्रम विभाग प्रबंध प्रणाली ,बालक
- ITI ,IHMS
- में शुरू करता हूँ
- चिकित्सा शिक्षा ,उच्च तकनीक
- परिवर्तन चुनोती
- शस्त्र लाइसेंस
- उपस्थिति MIS
- IRGY
SSO ID Kaise Banate Hai
अगर आप भी गूगल पर बार बार ये सर्च कर रहें है की SSO ID Kaise Banate Hai तो निचे आपको इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा है –
SSO ID RAJASTHAN में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
राजस्थान राज्य के वे इच्छुक नागरिक जो की इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह कुछ स्टेप्स से घर बेठे ही इसमें पंजीयन करवा सकते है जो निम्न है-
- सबसे पहले आपको SSO ID RAJASTHAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , क्लिक करें
- आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमे आपको REGISTRETION का आप्शन देखेगा , इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा .
- इस पेज पर आपको कुछ नये आप्शन मिलेंगे जैसे ; CITIZEN ,उद्योग, GOVT. EMPLOYEE. अगर आप केवल CITIZEN है तो इन सभी में से आपको CITIZEN पर क्लिक करना है
- इसी पेज पर नीचे आधार कार्ड,भामाशाह कार्ड, FACEBOOK और GOOGLE . ये सब आप्शन होंगे ,जिनमे से आपको उसी आप्शन चुनना है जिसकी सहायता से आप SSO ID बनाने जा रहे है
- जैसे ही आप उक्त ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसको भली प्रकार से भरना होगा
- SSO ID बनाते समय आपको अपने आप ही एक यूजर नाम और पासवर्ड बनाना होगा ,जिसकी सहायता से आप बाद में इसमें लॉग इन हो सकते है . इस चरण को सावधानी से पूरा करे
- सभी जानकारी को सही से FILL करने के बाद आपको अपडेट पर क्लिक करना है ;इस प्रकार आप SSO ID में पंजीकृत हो जायेंगे .
एस एस ओ ID RAJASTHAN में लॉग इन कैसे करें
- जब आप इस योजना में पंजीकृत हो जाये तो आपको लॉग इन करना होगा . इसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको LOGIN पर क्लिक करना है
- इस आप्शन पर आने के बाद आपको अपना USERNAME और PASSWORD को रिक्त स्थानों में लगाना है,और CAPTCHA लगाकर लॉग इन क्लिक करना है
- इस प्रकार आप पुनः SSO ID में लॉग इन हो जायेंगे
एस एस ओ ID से LOG OUT कैसे करे
SSO ID में जब आप लॉग इन हो गये है और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेवें तो इसे LOG OUT करना जरूरी होता है . ये बहुत सरल है इसके लिए आपको SSO के होम पेज पर ही आप्शन मिलता है जो की गलत [×] का निशान होता है . इस पर क्लिक करते ही अप लोग आउट हो जाओगे .
RAJ SSO हेल्पलाइन नंबर –
- हेल्पलाइन नंबर – 0141-5153-222 OR 0141-5123-717
- E -MAIL सपोर्ट – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/
लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें !
FAQs : SSO ID Kaise Banate Hai
Mobile se SSO id Kaise Banate hai ?
अगर आप मोबाइल से sso id बनाना चाहते हैतो इसके लिए आपको उपर बताई गयी प्रक्रिया को पूरा करना होगा अपनी sso id को बना लेना होगा . ये प्रक्रिया आप मोबाइल में ही पूरा कर सकते है
SSO ID Kya kam aati hai ?
SSO ID बहुत ज्यादा कम आती है इसके द्वारा आप सभी प्रकार के फॉर्म भर सकते है और राजस्थान सर्कार द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीम का लाभ भी ले सकते है
sso id kaise banate hain ?
sso id banana koi mushkil kam nahi hai isko aap apne mobile se hi bna sakte hai or kam me le sakte hai
Mobile se sso id kaise banaye ?
agr apke pass ghr men koi computer ya pc nahi hai to aap sso id ko aasani se mobile par bhi bhna sakte hai. iske liye upr btaye gye steps ko follow kare .
Must Read :
If we forget password and I’d?