Ration Card List Rajasthan : Check Your Name in Rajasthan Ration Card List 2023

Ration Card List Rajasthan राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट  | RAJASTHAN RATION CARD LIST  | CHECK ONLINE APL,BPL OR AAY RATION CARD  | RAJASTHAN राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे  | Ration Card List Rajasthan  | RAJASTHAN RATION CARD LIST  | APL , BPL, AAY RATION CARD LIST

नमस्कार मित्रों , आज हम यहाँ Ration Card List Rajasthan के बारे में जानकारी देने जा रहे है . अगर आप भी राजस्थान के रहने वाले है और ‘राजस्थान राशन कार्ड सूची ‘ में अपना नाम देखना चाहते है तो इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सभी जानकारी दी जा रही है.

Ration Card List Rajasthan 2023

RAJASTHAN RATION CARD LIST राजस्थान के खाद्य विभाग [ RAJ FOOD ] ने नागरिको की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए यह ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है जिसके माध्यम से राजस्थान के नागरिक इस ऑनलाइन खाद्य सूची में आपना नाम देख पायेगे की उनका नाम है अथवा नही . इस सुविधा के द्वारा सभी जिलों और गाँव कस्बों के उम्मीदवार अपना नाम घर बेठे ही चेक कर पाएंगे . राशन कार्ड सूची में वे लोग भी अपना नाम चेक कर पाएंगे जिन्होंने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है .

RAJASTHAN APL/BPL/AAY RATION CARD LIST

इस प्रकार की सभी सुविधाए राज्यों को डिजिटल बनाने की और एक महत्वपूर्ण कदम है . इस सुविधा के अन्दर राजस्थान राशन कार्डधारको को ऑनलाइन नाम चेक करने की सुविधा दी जा रही है और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी जा रही है . इस स्कीम में राशनकार्ड धारक घर बेठे ही RAJASTHAN APL/BPL/AAY राशन कार्ड ऑनलाइन सूची 2021 में रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकते है और RAJASTHAN RATION CARD LIST 2021में अपना नाम भी देख सकते है .

Must Read : April Important Days in Hindi अप्रैल माह के महत्वपूर्ण दिवस

RAJASTHAN RASHAN CARD LIST के मुख्य बिंदु

योजना का नाम राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन सूची [RAJASTHAN RATION CARD LIST]
लाभार्थी वर्ग राज्य के राशनकार्ड धारक
सम्बन्धित विभाग खाद्य एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
सूची जांचने का प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

राज्य के राशन कार्डधारकों की संख्या

RAJASTHAN RASHAN CARD LIST 2021 के अनुसार राज्य में राशन कार्ड धारको की कुल संख्या कुछ इस प्रकार है –

  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड – 8875
  • अन्तोदय राशन कार्ड – 681713
  • बी पी एल [BPL] राशन कार्ड – 2492859
  • STATE BPL राशन कार्ड – 635123
  • अन्य राशन कार्ड – 17072722

RAJASTHAN राज्य में कुल 2 करोड़ से भी ज्यादा राशन कार्ड धारक है जिसमे लगभग 1 करोड़ साठ लाख ग्रामीण कार्डधारक और अन्य शहरी क्षेत्रों के कार्डधारक से है .

Ration Card List Rajasthan 2023 me Name होने के लाभ

राजस्थान के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है इसकी मदद से ही खाद्य और आपूर्ति विभाग की और से सस्ती दर पर गेंहूँ , दाल,केरोसिनऔर अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है . जिस परिवार का RAJASTHAN RATION CARD LIST में नाम है ,केवल उसी परिवार को मासिक सामग्री का वितरण किया जायेगा . इस सूची में नाम देखने की प्रक्रिया आगे विस्तार सर बताई गयी है

SSO ID Kaise Banate Hai – Mobile se SSO ID kaise Banaye in 2023

Ration Card List Rajasthan कैसे देखे [जिलेवार ] –

यदि आप भीं RAJASTHAN RATION CARD LIST 2023 में अपना नाम घर बेठे देखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये स्टेप्स की पलना करनी होगी |

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा . |
Ration Card List Rajasthan 2023
  • अब इस पेज में आपको ‘राशन कार्ड‘ के आप्शन पर जाना है और क्लिक करने के बाद After that ‘जिलेवार राशन कार्ड विवरण ‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • नये पेज में आपको ‘राशन कार्ड‘ के आप्शन पर जाना है और क्लिक करने के बाद ‘जिलेवार राशन कार्ड विवरण ‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर आपको अपने जिले पर क्लिक करके रूरल अथवा अर्बन में राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने ब्लॉक् का चयन करना होगा ओरोर फिर आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपके पंचयत के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव /वार्ड के नाम ओपन हों जायेंगे . यह पर आपको अपने गाँव/ वार्ड का चयन करके आगे बढना है|
  • After that अब आपके सामने अपनी FPS मतलब आपकी राशन की दुकान का नाम का चयन करना होगा |.
  • अब आपके सामने आपकी राशन दुकान के सभी कार्ड धारको के नाम और कार्ड नंबर की लिस्ट होगी . जिसमे से आपको अपने नाम और नम्बर वाले राशन कार्ड पर क्लिक करना है |
  • उक्त प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर आप RAJASTHAN RATION CARD LIST में अपना राशन कार्ड देख पाएंगे और समस्त जानकारी का अपडेट भी प्राप्त कर सकेंगे .इसमें आपके राशन कार्ड का विवरण पत चल जायेगा |

FAQs : Ration Card List Rajasthan : Check Your Name in Rajasthan Ration Card List 2023

  1. क्या राजस्थान का कोई भी नागरिक अपना राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम और विवरण इत्यादि ऑनलाइन घर बेठे देख सकता है ?

    हाँ ! क्योकि राजस्थान सरकार के द्वारा यह बहुत लाभदायक सुविधा दी गयी है ,इसके द्वरा अब कोई भी व्यक्ति विशेष अपने राशन कार्ड का विवरण घर बेठे ऑनलाइनदेख सकता है चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी|

  2. क्या राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट से हम अपने इलाके की सभी राशन की दुकानों को देख पायेंगें ?

    जी हाँ ! इसमें आप अपने इलाके की सभी FPS [ राशन की दुकानों ] की list देख पाएंगे और अपनी दुकान का चयन भी कर पाएंगे

  3. क्या हम किसीभी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है ?

    हाँ ! आप अपने नजदीक की किसी भी राशन की दुकान [fps] से राशन प्राप्त कर सकते है . क्योकि अब सभी काम पूर्णत ऑनलाइन है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी उचित मूल्य राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है .

  4. RAJASTHAN RATION CARD LIST के सम्बन्ध में शिकायत कहाँ करें ?

    आप राशन कार्ड लिस्ट में किसी भी प्रकार की गडबडी पाए जाने पर टोल फ्री नंबर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है

  5. क्या RAJASTHAN RATION CARD LIST में ग्रामीण और शहरी दोनों प्रकार के राशन कार्ड का विवरण मिल जायेगा ?

    जी हाँ, इस लिस्ट में आपको ग्रामीण और शहरी [APL,BPL,AAY] सभी प्रकार के राशन कार्डों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी

  6. Rajasthan Ration Card List Online Kaise Check Kaise Kare ?

    अगर आप Rajasthan Ration Card List Online चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उपर बताये अनुसार आगे स्टेप्स को फॉलो करना होगा

लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें

1 thought on “Ration Card List Rajasthan : Check Your Name in Rajasthan Ration Card List 2023”

Leave a Comment

fake watches best replica watches