Rajasthan Patwari Exam 2021 New Update

Rajasthan Patwari Exam All Updates राजस्थान पटवारी भर्ती पर एक नजर Important Notice For RSMSSB Patwari Exam RSMSSB Exam 2021

Rajasthan Patwari Exam 2021 New Updateराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा-2021 का आयोजन प्रदेश के 10 जिलों में नहीं होगा। इनमें शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का गृह जिला भी शामिल है। बोर्ड का तर्क है कि इन जिलों में परीक्षा नहीं कराए जाने के पीछे कई कारण हैं। वहीं बोर्ड पटवारी भर्ती की बड़े स्तर पर परीक्षा तो करवा रहा है, लेकिन कटऑफ पर कोई फॉर्मूला अभी तक तय नहीं किया है।

आपको ये बता दें की इस परीक्षा में 15.63 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 23 जिलों में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट को बुलाने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि 5 लाख से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों को राहत देते हुए 23 अक्टूबर को ही उनकी परीक्षा करवाने का फैसला लिया है।

जानिए कहाँ -कहाँ पटवारी एग्जाम नहीं होंगे

RSMSSB के द्वारा कई नये निर्णय लिए गये है जो की पटवार भर्ती परीक्षा में नक़ल पर लगाम लगाने के लिए जारी किये गये है . इसके अनुसार अब प्रदेश के 10 जिलों में पटवार भर्ती परीक्षा के एग्जाम नहीं होंगे . ये एग्जाम in जिलों के नजदीक के जिलों में आयोजित किये जायेगे . ये 10 जिले निम्न है -:

S.NODistrict Name
1.बाड़मेर
2.चुरू
3.धौलपुर
4.जैसलमेर
5.जालौर
6.झुंझुनू
7.करौली
8.पाली
9.प्रतापगढ़
10.सीकर

कैसे निकलेगी फ़ाइनल कट ऑफ ?

क्योकि परीक्षा चार चरणों में ली जा रही है तो जाहिर सी बात है की पेपर भी अलग -अलग ही आएगी और इसमें कोई भी आसन या कठिन हो सकता है . इस पर लिया गया निर्णय – पटवारी भर्ती परीक्षा पूरी होने के बाद परिणाम आने पर उसके आधार पर निर्णय होगा । अगर चारों प्रश्नपत्र का एवरेज लगभग बराबर आ रहा है, तो फिर हम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सॉफ्टवेयर के आधार पर कटऑफ निकालेंगे। इसके साथ ही विशेषज्ञों से भी इसका आकलन करवाएंगे। ऐसे में अगर जरूरत पड़ती है तो स्केलिंग फॉर्मूला भी अपनाएंगे। एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव पर ही निर्णय लेंगे।

Rajasthan Patwari Exam 2021 New Update

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में बारे में आपको सभी जानकारी जल्द से जल्द दी जा रही है . इसके लिए पोस्ट को आगे देखें -:

इसे भी पढ़ें- राजस्थान पटवारी मॉडल पेपर पीडीएफ

नि:शुल्क यात्रा की सुविधा

पटवारी भर्ती परीक्षा प्रदेश के 23 जिलों में आयोजित हो रही है। सिर्फ 10 जिलों में आयोजित नहीं हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गृह जिले के नजदीकी अभ्यर्थियों को सेंटर भी अलॉट किए गए हैं। ऐसे में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के परिवहन में कोई भी असुविधा नहीं आएगी। परिवहन विभाग जरूरत पड़ने पर निजी बसों का उपयोग भी कर सकता है

Rajasthan Patwari Exam 2021 New Update
Rajasthan Patwari Exam 2021 New Update

इंटरनेट सबंधी निर्णय

क्या पटवारी परीक्षा में नेट बंद रहेगा ? इसके लिए चर्चा चल रही है . इसका फैसला जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे इंटरनेट बंद को लेकर निर्णय जिला स्तर पर लिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इसको लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है .बोर्ड का कार्य परीक्षा का सफल आयोजन करवाना है। इसलिए जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों को पहले से ही लिखा जाता है। इंटरनेट बंद करने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर जरूरत पड़ने पर संभागीय आयुक्त को पत्र लिखते हैं या फिर संभागीय आयुक्त स्वविवेक से निर्णय ले सकते हैं

नक़ल रोकने सबंधी निर्णय

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था की है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के उड़न दस्तों के साथ ही पुलिस की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की धांधली और बेईमानी को रोका जा सके।

क्या चीजें परीक्षा में नहीं लेकर जानी ?

Rajasthan Patwari Exam 2021 New Update के अनुसार आपको पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री,-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी।

Quick Links

एडमिट कार्ड RSMSSB
Rajasthan Patwari Exam 2021 New UpdateModel Paper

2 thoughts on “Rajasthan Patwari Exam 2021 New Update”

Leave a Comment

fake watches best replica watches