High Quality Backlink Kaise Banaye: Backlink किसी भी आर्टिकल को रैंक करवाने और गूगल सर्च इंजन में सबसे उपर बने रहने के लिए बहुत जरुरी है . सामान्य रूप में देखा जाये तो Backlink किसी भी वेबसाइट के लिए उतनी ही जरुरी होती है जितना की हमारे लिए साँस लेना .
Backlink बनाने से आपकी वेबसाइट अच्छी रैंक करती है नार इसका DA PA भी बढ़ जाता है जिससे की आपकी वेबसाइट ऑथोरिटी बनती है और इसके आधार पर ही ट्रैफिक भी बढ़ जाता है .
तो दोस्तों, अगर आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality Backlink बनाना चाहते है या फिर High Quality Backlink बना कर किसी पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें ,इसमें हमने आपको 10 से भी अधिक प्रकार के तरीके बताये है जिनसे की आप High Quality Backlink बना सकते है .
Backlinks क्या होती है ?
बैकलिंक एक प्रकार का लिंक होता है जिससे हम एक वेबपेज को दूसरे वेबपेज से जोड़ सकते हैं।और एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाया जा सकता है . उदाहरण के लिए यदि किसी वेबपेज पर HTTPS ब्लॉग की लिंक लगी है जिस पर क्लिक करके पाठक आसानी से HTTPS ब्लॉग पर आ सकते हैं तो HTTPS को वह बैकलिंक उस वेब पेज के द्वारा मिली कहलाती हैं।
सर्च इंजन अधिक बैकलिंक वाले वेबपेज को अच्छी रैंकिंग प्रदान करता है इसलिए सभी ब्लॉगर और वेबमास्टर अधिक से अधिक और अच्छी गुणवत्ता वाले बैकलिंक बनाने की कोशिश करते हैं। क्योकि इस तरह किसी भी पोस्ट को आसानी से रैंक करवाया जा सकता है और अपनी पोजीशन को और बेहतर किया जा सकता है .
अगर सरल शब्दों में देखें तो बेकलिंक से किसी भी पोस्ट की रैंक को सुधारा जा सकता है और जितनी ज्यादा बैकलिंक होगी उससे पोस्ट अच्छी रैंक करेगी .
Backlink कितने प्रकार की होती है?
बैकलिंक दो प्रकार की होती है पहला DO FOLLOW BACKLINKS और दूसरा NO FOLLOW BACKLINKS लेकिन गुणवत्ता के आधार पर ये अलग-अलग तत्वों में जुड़ते हैं जिसके बारे में हम नीचे जानेंगे। ये दोनों प्रकार की Backlinks अलग अलग प्रकार के काम करती है . पर देखा जाये तो इनमें से DO FOLLOW BACKLINKS एक बेहतर विकल्प है .
High Quality Backlink Kaise Banaye
इस लेख में हमारे द्वारा आपको ये बताया गया है की अप किस प्रकार High Quality Backlink बना सकते है और इससे गूगल में रैंक भी कर सकते है . High Quality Backlink बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक चीजों के बारे में ध्यान रखना होगा ,जैसे की किसी साईट का SPAME स्कोर, DA और PA .
ये ऐसे फेक्टर होते है जिनसे High Quality Backlink पर सीधा असर पड़ता है . अगर आप अपनी वेबसाइट के एक अच्छे ब्लॉग से लिंक लेना चाहते है तो इन चीजों पर ध्यान दें नही तो ये High Quality Backlink आपके किसी भी कम की नही होगी .
High Quality Backlink बनाते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए
- सबसे पहले ये ध्यान में रखे की उस डोमेन का SS (SPAME SCORE ) कम ही होना चाहिए
- डोमेन अथॉरिटी (DA) अच्छा हो ,
- पेज अथॉरिटी (PA ) अच्छी हो .
ये हमेशा ध्यान रखें की आपको High DA और PA वाली वेबसाइट और कम SPAME SCORE वाली वेबसाइट से ही High Quality Backlink बनानी है .
#1. Wikipedia से Backlink बनाये
Wikipedia एक ऐसा ज्ञान का स्त्रोत है जो की गूगल के बाद आता है और Wikipedia एक बहुत बड़ा सर्च इंजन भी है . अगर आपको Wikipedia से कोई भी Backlink मिल जाये तो आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल जायेगा और आपकी वेबसाइट की visibility भी बढ़ जाएगी .
Wikipedia एक ऐसा सर्च इंजन भी है जिस पर महीने के 20 मिलियन से भी अधिक पेज व्यूज आते है और इसकी डोमेन ओथोरिटी 98 है . अगर आपको यहाँ से बैकलिंक मिल जाता है तो बहुत ही अच्छा होगा .
#2. Pinterest से Backlink बनाये
Pinterest एक ऐसी वेबसाइट है जिसको की हर एक ब्लॉगर भली प्रकार से जनता है क्योकि ये ब्लॉगिंग की दुनिया में सबसे लोकप्रिय और ट्रैफिक से भरपूर वेबसाइट है . अगर अप यहाँ पर अपना कोई भी आर्टिकल शेयर करते है तो आपको अच्छा ट्राफिक मिल सकता है .
Pinterest की वेबसाइट से बच्क्लिंक बनाने के लिए ज्यदा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस एक प्रोफाइल बनाईये और Pinterest पर आपकी वेबसाइट से पोस्ट्स और आर्टिकल या फोटो को यहाँ पर शेयर करे जिसमे की आपकी साईट का लिंक दल दें ,इससे आपको एक अच्छी और पॉवर फुल Pinterest Backlink मिल जाएगी .
Also Read : Blogging Se Paise Kaise Kamaye
#3. Comment करके Backlink बनायें
जी, हाँ, सही सुना अपने क्योकि आप Comment करके Backlink बना सकते है और ये एक सरल और सबसे ज्यादा use में लिया जाने वाला तरीका है क्योकि इससे आपको बेहतरीन और निम्न दोनों क्वालिटी की Backlink मिल जाएगी .
इसमें आपको अपने niche के जैसी ही किसी वेबसाइट को देखना होगा और उस वेबसाइट की किसी आर्टिकल में कमेंट करके उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक दे देना होगा . इससे आपको Backlink मिल जायेगा .
Comment करके जो Backlink बनाई जाती है वो Nofollow बैकलिंक होती हैं, पर कमेंट बैकलिंक से वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है और आपकी वेबसाइट की visibility बढती है .
#4. Guest Post करके Backlink बनायें
Guest Post करके Backlink बनाने का तरीका काफी पुराना और सरल है और काफी टाइम से चला भी आ रहा है . इसके द्वारा आप किसी भी वेबसाइट से Backlink ले सकते है और बदले में आपको इउसकी वेबसाइट पर आपको एक गेस्ट पोस्ट करना होगा .
अगर आपको High Quality Dofollow Backlink लेना है तो इसके लिए आपको वेबसाइट के एडमिन से कांटेक्ट करना होगा और फिर आप इससे गेस्ट पोस्ट के बारे में पूछ सकते है और उसकी वेबसाइट पर अच्छा सा पोस्ट कर dofollow Backlink प्राप्त कर सकते है .
#5. Profile Backlink बनायें
High Quality Backlink बनाने के लिए आपके पास आप्शन ये भी है की आप प्रोफाइल बनाये वो भी अलग अलग वेबसाइट पर जाकर . आपको बता दें की कुछ ऐसी साईट होती है जो की प्रोफाइल बना लेने के बदले में dofollow backlink प्रदान करती है .
Profile Backlink बनाने के लिए सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर sign up करना होगा और उस वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का url दाल देना होगा साथ ही कुछ सामान्य जानकारी को भर कर सबमिट कर देना होगा . इससे आपको Profile Backlink मिल जायेगा .
Profile Backlinkके जरिये आपको एक अच्छे da और pa वाली वेबसाइट से backlink मिल जाता है जिससे की आपकी वेबसाइट को अच्छा सपोर्ट मिलता है और रैंकिंग में मदद भी मिलती है .
#6. Forum Website से Backlink बनाये
आपको बता दें की Forum Website ऐसी वेबसाइट होती है जिन पर लोग सवाल पूछ सकते है और इन सभी सवालों के जवाब भी उन लोगो के द्वारा दिए जाते है जो की जानकारी रखते है . यहाँ पर भी आप अपना एक अकाउंट बना सकते है और लोगों के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दे सकते है .
Forum Website के द्वारा जब आप सवालों के जवाब देते है तो साथ में अपनी वेबसाइट का URL भी दे सकते है जिससे की आपको NOFOLLOW BACKLINK मिल जाएगी .
इस प्रकार आपको nofollow backlink मिलेगी किन्तु यहाँ से अच्छा ट्राफिक मिल जायेगा जो की आपके ब्लॉग के लिए अच्छा है . Forum Website के रूप में आप इन्हें चुन सकते है :
- Google Question Hub
- Quora
#7. PDF Website से Backlink बनाये
कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जो की केवल पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए बनाई जाती है और in वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है तो अगर आप यहाँ से nofollow backlink भी बनाते है तो आपको अच्छा ट्रैफिक मिल जायेगा .
PDF Website से Backlink बनाने के लिए आपको उस वेबसाइट में पीडीएफ अपलोड करने होंगे और इसके साथ में आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी लगा सकते है जिससे की आपको backlink मिल जायेगा .
#8. Blog Submission से Backlink बनाये
High Quality Backlink बनाने के लिए आप इस आप्शन को भी चुन सकते है इसके लिए आपको उन वेबसाइट को चुनना होगा जो की अपने प्लेटफार्म पर आपके ब्लॉग को स्वीकार करती है .
Blog Submission वाली वेबसाइट को सर्च करने का एकमात्र विकल्प गूगल ही है यहाँ पर आप अपने niche से सम्बन्धित वेबसाइट सर्च कर सकते है और अकाउंट बना कर यहाँ पर अपने ब्लॉग का url लगा सकते है . इससे आपको high da और pa वेबसाइट से backlink मिल जायेगा .
#9. इमेज Submission से Backlink बनाये
इमेज Submission से Backlink बनाने के लिए आपको उन सभी वेबसाइट को देखना होगा जो की अपने प्लेटफार्म पर इमेज को सबमिट करवाती है और आपको nofollow या dofollow backlink देती है . इस प्रकार की वेबसाइट में जाकर आपको sign in करना होगा और इसके बाद इमेज को सबमिट कर देना होगा .
Image Submission से Backlink बनाने के लिए आपको एक इमेज की जरुरत होगी और इसके साथ अप अपनी वेबसाइट का url लगा कर backlink बना सकते है .
#10. Social Bookmarking करके backlink बनाये
इस तरीके के द्वारा भी आप अच्छे da और pa वाली वेबसाइट से backlink बना सकते है जिसे की आपके पास ट्राफिक बढ़ जायेगा और आपकी वेबसाइट की इम्प्रोव्मेंट होगी . सोशल मिडिया से आपको एक अच्छा ट्राफिक मिल सकता हिया ,इसके लिए आप जो भी आर्टिकल अपने ब्लोफ़ पर पोस्ट करे उनको सोशल मिडिया पर भी अपलोड करे . जिससे की आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा .
Social Bookmarking करके backlink बनाने के लिए आप फेसबुक, टेलीग्राम, whatsapp इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है .
High Quality Backlink बनाने के फायदे क्या है ?
High Quality Backlink बनाने से आपकी वेबसाइट को अनेकों ही फायदे मिल जाते है जिसको हमारे द्वारा निचे बताया जा रहा है :-
- इससे आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ जाती है
- रैंकिंग में सुधार होता है
- आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आएगा ,जिससे की आपकी इनकम भी बढ़ जाएगी .
- आपकी वेबसाइट के पेज अथॉरिटी भी बढ़ जाएगी
- आपके पास backlink देने के ऑफर आयेंगे जिससे की आप पैसा बना सकते है .
- आपकी वेबसाइट की visibility बढ़ेगी .
- किसी भी कीवर्ड पर आसानी से रैंक कर सकते है .
Conclusion : High Quality Backlink Kaise Banaye
इस लेख में हमारे द्वारा आपको High Quality Backlink Kaise Banaye के बारे में विस्तार से बताया है . अगर ये आर्टिकल आपको फायदेमंद लगा हो और आप backlink बनाना सिख गये हो तो ऐसे मित्रों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करे जो की अभी भी High Quality Backlink नही बना पा रहें है. अगर कोई सुझाव या प्रश्न हो तो हमें कॉमेंट्स में जरुर पूछें .
आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद