Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2021 | महाराष्ट्र माझी कन्या भाग्यश्री योजना || माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम | MKBY 2021| सुकन्या भाग्यश्री स्कीम | माझी कन्या भाग्यश्री योजना -ऑनलाइन आवेदन | MKBY SCHEME ONLINE APPLICATION | मुलींसांठ योजना महाराष्ट्र सरकार| MAJHI KANYA BHAGYSHREE YOJANA
माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम – महाराष्ट्र सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक है इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2016 को हो गयी थी| यह योजना मुख्यत बालिका विकास पर आधारित है ,क्योकि देश में बालिका लिंगानुपात काफी कम हो रहा है और शिक्षा का स्तर भी निचे गिर रहा है तो लड़कियों के अनुपात और शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए इस योजना को लागु किया गया है .इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन माता पिता को सहायता राशि दी जाएगी जो की योजना की पात्रता को पूर्ण करते है|
नमस्कार मित्रों , आज हमारे द्वारा आपको इस पोस्ट की मदद से माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. अगर आप भी Majhi Kanya Bhagyashree Form डाउनलोड करना चाहते है तो ,पोस्ट को अंत तक पढ़ें-:
MAJHI KANYA BHAGYSHREE YOJANA 2021
इस योजना के अंतर्गत बालिका विकास और समाज में बालिका समानता पर अधिक ध्यान दिया गया है. योजना के अनुसार पहली कन्या के जन्म के बाद माता और पिता में से किसी ने भी परिवार नियोजन का उपाय या नसबंदी OPRETION करवाया है तो इसे माता पिता को केंद्र सरकार के द्वारा 50000 की राशि बालिका के नाम पर बैंक में दी जाएगी ,अगर किसी परिवार ने दूसरी बालिका के जन्म के बाद परिवार नियोजन अपनाया है तो भी वह इस योजना के पात्र है|
महाराष्ट्र माझी कन्या भाग्यश्री योजना हाइलाइट्स
योजना का नाम | माझी कन्या भाग्यश्री योजना |
साल | 2021 |
राज्य | महाराष्ट्र |
योजना लागुकर्ता | महाराष्ट्र सरकार |
लाभार्थी | राज्य के जरूरतमंद परिवार |
योजना का उद्देश्य | बालिका शिक्षा और जीवन स्तर में सुधार |
योजना में प्राप्त धनराशि | 50000 |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK HERE |
योजना में आवेदन के फॉर्म का PDF | CLICK HERE |
माझी कन्या भाग्यश्री योजना
MAJHI KANYA BHAGYSHREE YOJANA 2021 में दोनों बालिकाओं के बैंक खाते में 25000-25000 रूपये की राशि दी जाएगी .इस योजना के अंतर्गत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और बालिका परवरिश में भी सहायता होगी . माझी कन्या भाग्यश्री योजना के मध्यम से गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार भी अपनी पुत्रिधन को पढ़ा- लिखा पाएंगे और समाज में भेदभाव को खत्म करेंगें .
Must Read-: Mohabani Development Authority Recruitment 2021
MAJHI KANYA BHAGYSHREE YOJANA 2021 के लाभ और विशेताएँ
- योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी परिवार को होगा |
- योजना के अंतर्गत यदि बालिका के जन्म के बाद उसके माता पिता परिवार नियोजन अपना लेते है तो बालिका के नाम पर बैंक खाते में 50000 रूपये दिए जायेंगे |
- यदि दूसरी कन्या के जन्म के बाद परिवार नियोजन अपनाया गया है तो दोनों बालिकाओं को 25000-25000 रूपये मिलेंगें |
- माझी कन्या भाग्यश्री योजना से बालिका जन्म दर में सुधार होगा |
- योजना के अंतर्गत माँ और पुत्री दोनों का एक लाख का दुर्घटना बिमा भी होगा .
- बालिका शिक्षा स्तर में सुधार होगा |
- गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी |
- योजना के अंतर्गत बैंक में प्राप्त धनराशि पर दो बार ब्याज भी मिलेगा जो की लडकी के 6 वर्ष और 12 वर्ष की आयु में निकल सकते है .
- MAJHI KANYA BHAGYSHREE YOJNA से गरीब परिवार भी अपनी बालिकाओं को शिक्षित कर पाएंगे .
Read More -: TSNPDCL Bill Online Payment 2021
MKBY 2021 के उद्देश्य
इस योजना में माता पिता को प्रथम लड़की के जन्म पर एक साल के भीतर 50000 रूपये की धनराशि ,बालिका के नाम पर बैंक में दी जाती है और यदि लाभार्थी माता पिता के 2 कन्याये है तो 25000-25000 दोनों बालिकाओं के नाम पर बैंक में प्राप्त होगा .इसके लिए माता पिता को परिवार नियोजन के तहत नसबंदी करवाना आवश्यक है
Required Documents for Majhi Kanya Bhagyashree Scheme
- योजना में आवेदन करने वाले परिवार की सालाना आय 7.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए .
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका और उसकी माता का बैंक खाता ‘राष्ट्रीकृत बैंक’में जॉइंट अकाउंट होना जरूरी है
- अगर लाभार्थी परिवार में आवेदन के बाद तीसरे बच्चे का जन्म होता है तो वह परिवार योजना की पात्रता खो देगा .
- दो कन्याओं के जन्म के बाद माता या पिता में से किसी को भी परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य है जो की बालिका जन्म के 6 माह के अन्दर ही करवाना है
- योजना में आवेदन के लिए आवश्यक प्रपत्र भी होना जरूरी है,जिसमे आवेदक का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र ,आय का प्रमाण पत्र ,बैंक खाता पासबुक ,मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज़ फोटो है


माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2021 में आवेदन की प्रक्रिया[HOW TO APPLY IN MKBY SCHEME]
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा , जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
- अब आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा , इस पेज से आपको माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2021 के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा [ डाउनलोड लिंक ]
- इसके पश्चात डाउनलोड फॉर्म का प्रिंट निकलवाए और इसमें पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें जैसे :- आधार डिटेल्स , मोबाइल नंबर इत्यादि
- सब जानकारी सही से भर देने के बाद आवश्यक प्रपत्र भी अटेच करे
- जब फॉर्म भरा जाये और आवशयक प्रपत्र अटेच कर दिए जाये तो इसे नजदीक के महिला और बाल विकास कार्यालय में जमा करवा देवें
- इस प्रक्रिया के द्वारा आप माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2021 में आवेदन कर पाएंगे
Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2021 Term & Condition
- योजना में सरकार द्वारा देय धनराशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही बैंक से निकली जा सकती है
- धनराशी निकलते वक्त बालिका का कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है
- बैंक में जमा धनराशि को निकालते वक्त बालिका का अविवाहित होना अनिवार्य है
- जमा धनराशि का ब्याज बालिका के 6 वर्ष की आयु पर और 12 वर्ष की आयु पर ,केवल दो बार ही निकलवाया जा सकता है
Majhi Kanya Applicatuin Form PDF
माझी कन्या भाग्यश्री योजना ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
Quick Links
FAQs – Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2021
माझी कन्या भाग्यश्री योजना क्या है ?
माझी कन्या भाग्यश्री योजना कब शुरू हुई ?
How to apply in Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2021?
लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें .