DELHI LADLI YOJANA :2021 |दिल्ली लाडली योजना में आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म | HOW TO APPLY FOR LADLI YOJANA IN DELHI |

लाडली योजना 2021।  DELHI LADLI YOJANA APPLICATION FORM ।  APPLY IN DELHI LADLI SCHEME । दिल्ली लाडली योजना में आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म । DELHI YOJANA । DELHI LADLI SCHEME 2021।

DELHI LADLI YOJANA देश में बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव और असुरक्षा को देखते हुए बनाई गयी योजनाओं में से एक है।  देश की राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार के द्वरा एक नई योजना को चलाया जा रहा है । जिसमे दिल्ली सरकार राज्य के लिंगानुपात को बेहतर स्तर पर लाने और लडकियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ही लाडली योजना को लागु किया है। इस योजना में बच्चियों की जन्म और पढाई के लिए सरकार के द्वारा कुछ चरणों में सहायता राशि दी जाएगी ताकि पुत्री शिक्षा को बढ़ावा मिल सके ।

DELHI LADLI YOJANA का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रही असंगतता को दूर करना और पुत्री महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है. दिल्ली लाडली योजना 2021 से बच्चियों को सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा मिलेगी जो की देश विकास में एक अच्छा कदम है । आज हम आपको इस पोस्ट में लाडली योजना में आवेदन और एप्लीकेशन फॉर्म से जुडी जानकारी बताने जा रहे है ….

DELHI LADLI YOJANA :2021

DELHI LADLI YOJANA :2021 के अंतर्गत राज्य सरकार का उद्देश्य लड़कियों के शिक्षा के स्तर को और उपर लाने और समाज में इनके प्रति एक नई सोच लाने का प्रयास कर रही है . इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा प्रदेश में जन्म लेने वाली लड़किओं को एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी जो की इनके उज्जवल भविष्य को सवारने में काम आएगी . इस योजना में बच्चियों की जन्म और पढाई के लिए सरकार के द्वारा कुछ चरणों में सहायता देगी

दिल्ली लाडली योजना

लाडली योजना[DELHI LADLI YOJANA] में लड़की के जन्म से ही योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है जो की उच्च माध्यमिक की शिक्षा तक मिलता रहेगा . इस स्कीम के अंतर्गत 35000 से 36000 की राशि कुछ चरणों में देय होगी जो की बालिका के बैंक खाते में प्राप्त होगी . बालिका शिक्षा और समाज में बालिका महत्व बढ़ाने के लिए दिल्ली लाडली योजना शुरू की गयी है ।

दिल्ली लाडली योजना के मुख्य बिंदु –

योजना का नाम दिल्ली लाडली योजना 2021 [DELHI LADLI YOJANA]
योजना क्षेत्र दिल्ली
योजना के लाभार्थीप्रदेश की बालिकाएं
योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा
योजना में देय धनराशि 35000-36000[ चरणों में ]
योजना के आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
योजना का एप्लीकेशन फॉर्म क्लिक करें

दिल्ली लाडली योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria –

  • आवेदक बालिका और उसका परिवार दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए [पिछले 3 वर्षों से ]।
  • बालिका का जन्म भी दिल्ली में ही हुआ होना चाहिए [जन्म प्रमाण पत्र पर ]।
  • परिवार की सालाना आय एक लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए ।
  • योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो ही बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा ।
  • बालिका जिस विद्यालय में अध्ययन कर रही है वो दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय होना चाहिए ।

DELHI LADLI YOJNA में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र ।
  • बालिका और माता- पिता का आधार कार्ड ।
  • आवेदक परिवार का पारिवारिक फोटो [बालिका के साथ ]।
  • आवेदक परिवार का आय प्रमाण पत्र ।
  • मता- पिता का जाति प्रमाण पत्र [ अगर आवेदनकर्ता SC/ST/OBC जाति से है ]।
  • पत्ते का प्रमाण [निवास प्रमाण पत्र /बिजली बिल ]पिछले तीन साल का ।
  • राशन कार्ड ।

इसे भी पढ़ें क्या है मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ? स्कॉलरशिप की पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया [click here]

लाडली योजना के अंतर्गत धनराशि का आबंटन –

योजना में देय धनराशि के चरण स्वीकार्य धनराशि
नेशनल हॉस्पिटल / नर्सिग होम में जन्म लेने वाली बालिका के लिए 11000/-रूपये
घर /नजदीकी अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिका के लिए 10000/- रूपये
बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश पर 5000/- रूपये
बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश पर5000/- रूपये
बालिका के नोवीं कक्षा में प्रवेश पर5000/- रूपये
बालिका के 10 वीं कक्षा पास करने पर 5000/- रूपये
बालिका के 12 वीं कक्षा में प्रवेश पर 5000/- रूपये

लाडली योजना के लाभ और उद्देश्य –

DELHI LADLI YOJNA 2021 योजना के माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और समाज में चल रही बालिका के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने के लिए सहायता मिलेगी । दिल्ली की इस लाडली योजना के तहत बालिका को जन्म से ही धनराशि दी जा रही है जिस कारण बालिका को गर्भ में ही नष्ट करने जैसी बुराइयों को खत्म किया जा रहा है ।इस योजना के माध्यम से बालिका को समाज में समानता और भेदभाव रहित वातावरण मिलेगा ।

DELHI LADLI YOJANA :2021 SCHEME मेच्योरटी क्लेम प्रक्रिया –

  • The girls registered DELHI LADLI YOJANA :2021 shall file maturity claim after passing 10th standard if they are 18 yrs old or have passed 12th standard.
  • Students are required to submit an application along with the acknowledgement letter received from SBIL; residential address; mark sheet of 10th or 12th (whichever is applicable); copy of the Bank Passbook showing the account number; mobile/landline number.
  • Beneficiary girls are required to open a ZERO BALANCE SAVING ACCOUNT with the State Bank of India by showing the acknowledgement letter received from the bank.
  • Prior to this stage, money is transferred to the Unique ID number of the beneficiary girl child, allotted by the State Bank of India.

लाडली योजना [DELHI LADLI YOJANA]का लाभ के लिए किससे सम्पर्क करना होगा –

  1. सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से।
  2. महिला एंव बल विकास कार्यालय से ।
  3. भारतीय स्टेट बैंक से ।

DELHI LADLI YOJANA :2021 में आवेदन की प्रक्रिया –

  • योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,जिसके लिए यहाँ क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा इसमें से आपको ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा . फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करे
  • इस फॉर्म की एक कॉपी निकलवाकर इसे भरना होगा ,जिसमे नाम पता और आवश्यक दस्तावेज लगाकर महिला एंव बाल विकास कार्यालय में जमा करवाना होगा .
  • उक्त फॉर्म को बालिका के जन्म के समय आंगनबाड़ी या नर्सिग होम से भी भरा जा सकता है और बालिका शिक्षा के समय स्कूल से भी भरा जा सकता है .

एप्लीकेशन फॉर्म PDF

DELHI LADLI YOJANA :2021 में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करे

मदद केंद्र और हेल्पलाइन नंबर –

  • SBIL Toll Free Number :- 1800229090
  • Delhi Ladli Scheme 2008 :- 011-23381892.

Assistant Director LADLI,

Delhi Ladli Scheme 2008

Department of Women and Child Development.

Government of NCT of Delhi.

01 Canning Lane,Pandit Ravi Shankar Shukla Lane,

Kasturba Gandhi Marg, Delhi 110001. Contact No:- 011-23381892.

कुछ सम्बन्धित प्रश्नोतर

प्रश्न 1. दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा कितनी सहायता राशि दी जाती है ?

उत्तर – दिल्ली सरकार के द्वारा इस योजना में सहायता के रूप में 35000 -36000 तक की राशि कुछ चरणों में दी जाती है ।

प्रश्न 2. क्या लाडली स्कीम का सर्वे गवर्नमेंट करवा रही है क्या?

उत्तर -जी हाँ , किन्तु इस योजना में लाभार्थी को अपने विवेक और समय रहते इसमें पंजीयन करवाना उचित रहेगा , इसके साथ साथ आप बच्ची के जन्म पर सम्बन्धित नर्सरी या जननी स्वास्थ्य केंद्र में पता भी कर सकते है।

प्रश्न 3. DELHI LADLI YOJANA में मेच्योरिटी क्लेम कब की जा सकती है ?

उत्तर – इस योजना में घोषित धनराशि कुछ चरणों में देय होती है जिसके पूरा क्लेम लेने की अवधि लडकी के 18 वर्ष पूर्ण होने और 10 वीं क्लास उतीर्ण पर होती है ।

प्रश्न 4. DELHI LADLI YOJANA में योजना में आवेदन कहाँ से करना होगा ?

उत्तर- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय,महिला एंव बल विकास कार्यालय से,भारतीय स्टेट बैंक से सम्पर्क कर सकते है ।

लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा योजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ आदि से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी योजनाओ की बारे में अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य देख लेवें

Leave a Comment

fake watches best replica watches